खबरें अब तक...

समाचार

जाम से नागरिक हुए परेशान1 18 |
मुजफ्पफरनगर। उ.प्र.पुलिस भर्ती परीक्षा व डीएलएड परीक्षा के कारण नगर मे हर और जाम की स्थिती बनी रही। जाम खुलवाने के लिए आज दिनभर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी।
नगर मे जाम के झाम के कारण लोगो कापफी परेशानी का सामना करना पडा। टै्रपिफक नियमो की अनदेखी जाम का मुख्य कारण होने के साथ नगर के बाजारों व मुख्य चौराहो के आसपास बेतरतीब तरीके से वाहन खडा करना भी जाम का एक मुख्य कारण है। पुलिस भर्ती परीक्षा व डीएलएड परीक्षा के कारण कारण भी शहर मे हर और अभ्यर्थियो की भीड नजर आई। पुलिस परीक्षा मे कई जनपदो के अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया। पुलिस व टै्रफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी।

 

सांसद ने किया डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ3 13 |
मुजफ्फरनगर। पासपोर्ट के लिए अब बरेली गाजियाबाद जाने की जरूरत नही होगी। अब मुजफ्फरनगर मे ही पासपोर्ट प्रक्रिया पूरी होने पर पासपोर्ट तैयार हो सकेगे। शिव चौक स्थित डाकघर मे पासपोर्ट सेवा के लिए डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र,का उदघाटन किया गया। डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र,मुजफ्फरनगर के उदघाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा.संजीव बालियान ने पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उदघाटन किया। इस अवसर पर खतौली विधायक विक्रम सैनी, आयुष चेयरमैन डा.सुभाष चन्द शर्मा, पूर्व विधायक अशोक कंसल,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल,वरिष्ठ नेत्री गीता जैन, भाजपा नेता राजीव गर्ग, शरद शर्मा,अतुल शर्मा आदि भाजपाई तथा डिप्टी पासपोर्ट अधिकारी सुभ्रतो हजारा, निदेशक डा.वी.के.सिह, सीनियर पोस्ट मास्टर वीर सिह सहित डाकघर व पासपोर्ट अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

शराब सहित कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर उ0नि0 भूपेन्द्र शर्मा द्वारा अभियुक्त सन्दीप पुत्र नरेन्द्र कश्यप निवासी म0नं0 202 गाजे वाले थाना सिविल लाइन मु0नगर को पीनना जाने वाले रास्ते पर समाधि के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। वहीं थाना को0नगर पर उ0नि0 कपिल देव मय हमराहीगणों द्वारा अभियुक्त फारूक उर्फ बारू पुत्र नसीम निवासी मुस्तफा कालोनी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर को मेरठ रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 52 पव्वे क्रेजी रोमियो व्हीस्की शराब गैर जनपदीय बरामद किया गया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर उ0नि0 श्री चन्द्रसेन सैनी मय हमराहीगणों द्वारा अभियुक्तगण 1-ओमवीर पुत्र जयपाल 2-तेजपाल पुत्र दंगल सिंह निवासीगण जनकपुरी थाना सिविल लाइन मु0नगर को रूडकी रोड सहारनपुर बस अडडे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 08 लीटर शराब खाम एवं 30 पव्वे देशी शराब तोहफा मार्का बरामद किया गया। वहीं थाना छपार पर उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह मय हमराहीगणों द्वारा अभियुक्तगण 1-बहाव पुत्र फजल 2-लुकमान पुत्र हुसैन अहमद निवासीगण ग्राम कासमपुर थाना छपार को ग्राम कासमपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 08-07 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।वहीं थाना चरथावल पर उ0नि0 श्री सुनील कुमार मय हमराहीगणों द्वारा अभियुक्त प्रहलाद उर्फ फौलाद पुत्र कॅवरपाल निवासी सैद नंगला थाना चरथावल मु0नगर को संदीप मलिक के भटटे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 17 पव्वे देशी शराब बरामद किया गया।इसके अलावा थाना भोपा पर उ0नि0 वीर सिंह द्वारा अभियुक्त रूपेश पुत्र कूडे सिंह निवासी बरूकी थाना भोपा मु0नगर को प्राईमरी स्कूल ग्राम बरूकी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया।

कई वांछितां को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त नदीम उर्फ सोनू उर्फ पन्नी पुत्र नईम निवासी किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर को पान का खोखा कादिर राणा की कोठी से पहले से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना को0नगर पर उ0नि0 श्री विनय शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1-पंकज पुत्र करणपाल निवासी बडकली थाना को0नगर मु0नगर 2-जितेन्द्र पुत्र मदन निवासी ग्राम मथुरा थाना चरथावल मु0नगर को बडकली मोड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ पर उ0नि0 अफसर अली द्वारा वांछित अभियुक्त मौ0 उमर पुत्र सत्तार निवासी कस्बा व थाना जानसठ मु0नगर को खतौली रोड से गिरफ्तार किया गया।
वहीं थाना जानसठ पर व0उ0नि0 राजकुमार राणा द्वारा वांछित अभियुक्त शुभम पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी बेहडा सादाब थाना ककरौली मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर उ0नि0 महेन्द्र त्यागी द्वारा पाक्सो अधि0 में वारण्टी अभियुक्त अजय पुत्र ईश्वर पाल निवासी कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रामराज पर उ0नि0 मान सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त धर्मवीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रामराज मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फरनगर। उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह मय हमराहीगणों द्वारा वांछित अभियुक्त नदीम उर्फ सोनू उर्फ पन्नी पुत्र नईम निवासी किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर को पान का खोखा कादिर राणा की कोठी से पहले से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना को0नगर पर उ0नि0 श्री विनय शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1-पंकज पुत्र करणपाल निवासी बडकली थाना को0नगर मु0नगर 2-जितेन्द्र पुत्र मदन निवासी ग्राम मथुरा थाना चरथावल मु0नगर को बडकली मोड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना जानसठ पर उ0नि0 अफसर अली द्वारा वांछित अभियुक्त मौ0 उमर पुत्र सत्तार निवासी कस्बा व थाना जानसठ मु0नगर को खतौली रोड से गिरफ्तार किया गया।
वहीं थाना जानसठ पर व0उ0नि0 राजकुमार राणा द्वारा वांछित अभियुक्त शुभम पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी बेहडा सादाब थाना ककरौली मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना शाहपुर पर उ0नि0 महेन्द्र त्यागी द्वारा पाक्सो अधि0 में वारण्टी अभियुक्त अजय पुत्र ईश्वर पाल निवासी कस्बा व थाना शाहपुर मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रामराज पर उ0नि0 मान सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त धर्मवीर पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रामराज मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

4 16 |
अलंकरण समारोह में हुआ सम्मान
मुजफ्फरनगर। पंचमुखी स्थित वेदपाठी भवन में अभिनव भरत आचार्य पंडित सीताराम चर्तुवेदी के जन्मदिवस पर सर्जन मनीषी अलंकरण समारोह के बारहवें वर्ष में इस बार भोपाल निवासी कवि शिवकुमार अर्चन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ रतन गुरू ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन कीर्ति भूषण ने किया। इस अवसर पर लाला मूलचंद सर्राफ, नरेंद्र बोस आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। आयोजित कवि सम्मेलन में विजय शर्मा, ओमकार गुलशन, संजीव भ्रमर, यशपाल, प्रदीप जैन, नेमपाल प्रजापति, रिषीराज राही, सुशीला शर्मा, संतोष शर्मा एडवोकेट, अशोक साहिल, वीके मिश्रा आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के संयोजन में सुशील बंटी, दीपक बंसल, संजय सक्सेना, सुनील बंसल, कुक्कन, राहुल जैन, सुनील जैन, प्रदीप शर्मा, सुरेंद्र अग्रवाल, राकेश मित्तल आदि मौजूद रहे।

श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। श्रीमद भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे अनेक श्रृधालुओ ने हिस्सा लिया। जानसठ रोड स्थित महालक्ष्मी एन्कलेव कालोनी मे 28 फरवरी से शुरू हो रही श्रीमद भागवत कथा से पूर्व आज कालोना स्थित मंदिर प्रागण से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के दौरान 108 श्रृद्धालु महिलाएं सिर पर कलश रख यात्रा मे सम्मलित हुई। इस अवसर पर कथा व्यास मृदुल जी महाराज सहित कथा आयोजन समिति से जुडे पदाधिकारी व श्रृद्धालु महिला पुरूष उपस्थित रहे।

पुलिसभर्ती परीक्षा आयोजित
मुजफ्फरनगर। उ.प्र.पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के दूसरे दिन आज दो पारियो मे परीक्षा आयोजित हुई। यह परीक्षा नगर के 13 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान आला अधिकारियो ने परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्थाओ सम्बन्धी जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नगर के लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज,ग्रैन चैम्बर इ.कॉलेज, डीएवी इण्टर कॉलेज, डीएवी डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कालेज, एसडी इंटर कॉलेज, अजमत अली गर्ल्स इण्टर कॉलेज आदि परीक्षा केन्द्रो पर पुलिस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी यातायात बीबी चौरसिया ने सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नकल करते तीन मुन्नाभाई दबोचे
मुजफ्फरनगर। जनपद में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केन्द्र पर किसी और के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे तीन मुन्ना भाईयों को जांच के दौरान पुलिस ने पकड लिया। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि नगर क्षेत्र के 17 स्कूल कॉलेजो को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाया गया। दो पारियो में आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा मे विभिन्न जनपदो के अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। जनपद मे आयोजित होने वाली इस दो दिवसीय भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उददेश्य से जिला व पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा के दौरान कडे सुरक्षा प्रबन्ध एवं परीक्षा सम्बन्धी अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता बंदोबस्त कये गए हैं। आज परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे गुरु रामराय पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने आये तीन मुन्ना भाईयों को पुलिस ने जांच के दौरान पकड लिया। शहर कोतवाल अनिल कप्परवान ने बताया कि गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में प्रवेशपत्र की जांच के दौरान तीन ऐसे युवक पकडे गए है जो किसी और के स्थान पर परीक्षा देने के लिये आए थे। शहर कोतवाल ने बताया कि आरापी मनीष निवासी बागपत, सोनू व दीपक राठी निवासी मेरठ हैं। पुलिस पकडे गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से की जा रही पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

बेबी शो का आयोजन6 10 |
मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में एक बेबी शो का आयोजन किया गया जिसमें एक साल से लेकर चार वर्ष तक के बच्चो ने भाग लिया।प्रतिभागी बच्चो को विभिन मापदण्डों के अनुसार उपस्थित निर्णायक गन ने देखा व उनके साथ उनकी माताओं ने भी सूंदर प्रस्तुतियां दीं।प्रतियोगिता में पहले वर्ग में रूद्राक्ष, नेहल , कुंज आदि मोस्ट हेल्थी , सुन्निएस्ट स्माइल , मोस्ट अट्रैक्टिव आदि चुने गए और जप्सीमर अद्विका,प्रणव बंसल, मानवी , अपूर्व, अक्कू आदि चुने गए। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप मे एस डी पब्लिक स्कूल की इन्चार्ज प्रिंसिपल ह्यद्वह्ल रेणू गोयल, व समाज सेवी कृष्ण गोपाल अग्रवाल, अनुज स्वरूप बंसल,असद फर्रूकी, प्रीति भारद्धाज, विदुषी, अंशु स्वरूप ,ऋतू मित्तल, सिल्की अरोरा, डॉ विवेक आदि उपस्थित रहे।इसी कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रसतुत कीया। स्कूल की डारेक्टर डॉ रिंकू स गोयल ने बताया कि बेबी शो के द्वारा हमारा लक्ष्य समाज मे स्वस्थ बच्चो के लिए जरूरी जानकारी उपलब्ध कराना है ताकि हमारा देश, भविष्य सुरक्षित रहे।

जयंती पर किये श्रद्धासुमन अर्पित
मुजफ्पफरनगर। देश की आजादी मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महान स्वतन्त्रता सैनानी पंजाब केसरी लाला लाजपतराय की जयन्ति पर अनेक गणमान्य लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान सभी वक्ताओं ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय द्वारा आजादी के दौरान निभाई गयी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए वीर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, समाजसेवी इं. अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सिंघल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ8 10 |
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा वार्ड संख्या ४४ एवं ८ एवं १३ एवं ३१ निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उनके साथ माननीय सभासद श्रीमती पूनम शर्मा अरविंद धनकर मोहम्मद वाजिद मोहम्मद आबिद एवं क्षेत्र की जनता के साथ-साथ पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे निरीक्षण में वार्ड संख्या ४४ एवं ३१ में सड़क निर्माण का कार्य का शुभारंभ किया गया तथा सफाई का भी निरीक्षण किया गया पालिका अध्यक्ष द्वारा सभासदों के साथ साथ वार्ड ३१ फ्रेंड्स कॉलोनी में नलकूप रिबोरिंग तथा वार्ड ८ में वार्ड ८ में हैंड पंप रिपेयरिंग का निरीक्षण भी किया गया ठेकेदार को गुणवत्ता री बोरिंग करने के निर्देश दिए गए में अरविंद कुमार अरविंद कुमार जेई विजेंद्र सिंह एवं मनोज कुमार लिपिक गण के अलावा ठेकेदार जहीर अहमद राजीव कुमार मांगेराम मुदित कुमार तथा क्षेत्र के नागरिक मनोज शर्मा श्री कैलाश पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि लोग उपस्थित रहे।

 

फैक्ट्री से सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक चोरी
जानसठ। जानसठ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम सलारपुर में स्वरूप रोलिंग मिल्स फैक्ट्री से सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक रात्रि में चोरी हो गई। सिक्योरिटी गार्ड बाबूराम निवासी उन्नाव जो कि स्वरूप रोलिंग मिल्स फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता है, उसने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह रात्रि में फैक्ट्री में ऊपरी तल पर अपनी बंदूक रखकर नीचे तल पर पानी पीने गया था, जैसे ही वह ऊपरी तल पर पहुंचा, तो वहां पर बंदूक नहीं मिली और सिक्योरिटी गार्ड के होश उड़ गए। उसने बंदूक को काफी तलाश करने के बाद थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर बंदूक बरामद करने की गुहार लगाई। पुलिस ने फैक्ट्री में काम करने वाले वर्करों को शक के आधार पर उठा कर पूछताछ शुरू कर दी है, परंतु अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं और बंदूक का कोई सुराग नहीं लग पाया। इंस्पेक्टर आरवी कॉल से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। सुराग लगने पर जल्द ही बंदूक बरामद कर ली जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कसौली में लेपर्ड की दस्तक, दहशत
ग्रामीणों की जानकारी के बाद भी वन विभाग उदासीन, नहीं लगवाया पिंजरा, वन विभाग रहा किसी हादसे का इंतजार
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव कसौली में हाल ही में एक लेपर्ड ने अपनी दस्तक दी है। अनेक स्थानों पर उसके पंजे के निशान देखे गये हैं। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का मौहाल व्याप्त है। उनके द्वारा जंगलों में जाना भी छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में वन विभाग को सूचना दी है, लेकिन वन विभाग उसे लेपर्ड मानने को तैयार नहीं है। उसे वह फिसिंग कैट मान रहा है। अभी तक पिंजरा नहीं लगाने के चलते ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति तीव्र रोष है। चरथावल क्षेत्र के गांव कसौली के ग्रामीणों ने वर्तमान में जंगलों में खेतों पर जाना छोड़ दिया है। वह भी वन विभाग की लापरवाही के कारण न कि बदमाशों के कारण। गांव के जंगल में हाल ही मेंं एक लेपर्ड (तेंदुआ) दिखाई दिया है। कापफी स्थानों पर उसके पैरों के निशान भी मिले हें। किसी अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने इस संबंध में वन विभाग को सूचित किया, लेकिन वन विभाग ने इसे हल्के में लिया। ग्रामीणों ने भय के चलते जंगलों में खेतों पर जाना छोड़ दिया। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति तीव्र रोष है। उनका कहना था कि बार-बार वन विभाग को सूचित करने पर भी लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया गया। वन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि भय के चलते बच्चों ने घरां निकलना भी छोड़ दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि लेपर्ड बच्चों को आसानी से अपना शिकार बना सकता है। जब इस संबंध में जिला वनाधिकारी सूरज से वार्ता की गयी, तो उन्हांने उसे लेपर्ड मानने से इंकार कर दिया। कहा कि वह एक फिसिंग कैट लगती है। कल (आज) उसकी मोनीटरिंग की जाएगी। टीम को मौके पर भेजा गया। उनका कहना था कि पंजों के निशान लगभग दो-ढाई इंच के हैं, लेपर्ड के लगभग पांच इंच के होते हैं। यह पूछने पर कि वह (जिसके पैरों के निशान मिले हैं) लेपर्ड का बच्चा भी हो सकता है, वह किसी छोटे बच्चे या जानवर को अपना निशाना बना सकता है, तो जिला वनाधिकारी का कहना था कि बच्चा बिन मां के नहीं आ सकता। वहीं दूसरी ओर स्थानीय वन दारोगा धनीराम की उदासीनता के चलते इस गंभीर प्रकरण में कोई भी सूचारू कार्यवाही नहीं की जा रही है। वन दारोगा धनीराम तेंदुए के उपस्थिति को महज एक मजाक मान कर चल रहा है। जो कि उसकी कर्तव्यनिष्ठा को संदिग्ध बना रही है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =