News
खबरें अब तक...

समाचार

मां-बाप ने ही दे डाली नाबालिग बेटी की बलि, चार गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के भौराकलां थाना क्षेत्र के कपूरगढ़ गांव में अंधविश्वास के चलते मां-बाप ने ही अपनी नाबालिग लड़की की बलि दे दी। पुलिस ने गुरुवार को मंदिर के पुजारी समेत परिवार के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शरू कर दिया है। घटना भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव कपूरगढ़ गांव से तीन दिन पहले 12 साल की एक किशोरी हिमांशी पुत्री संजय प्रजापति संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। संजय ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। गुरुवार सुबह पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए संजय के घर से हिमांशी का शव बरामद कर लिया।
एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हिमांशी की हत्या तांत्रिक कार्यों के लिए की गई है। इस मामले की जांच की जा रही है और अभी एक मंदिर के पुजारी, मृतका के पिता के पिता संजय, मां इंदिरा, बड़ी बहन काजल और भाई रविश को हिरासत में लिया गया है। इस घटना में कई अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। पुलिस मामले की तेजी से जांच कर रही है। जल्दी ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा। इस कांड के बाद से ही गांव में सनसनी फैल गई हैद्य इस बाबत गांव के लोग कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि येजना के अन्तर्गत पात्र लघु एवं सीमान्त कृषकों को दिये जायेगे प्रतिवर्ष 6 हजार रूपयेः प्रभारी जिलाधिकारी1 6 |
यह कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है जिसे समयबद्व रूप से संपादित किया जाना सुनिश्चत करेः
मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 01 फरवरी को पेश किए बजट में किसान सम्मान निधि की स्थापना की गयी है जिसमें लघु एवं सीमान्त कृषकों के परिवारों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपयें डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। उन्हेने बताया कि यह धनराशि 2 हजार रूपयें की तीन समान किश्तों में प्रदान की जायेगी। उन्होने बताया कि इस योजना को 01.12.2018 से लागू किया गया है एवं 01.12.2018 से 31.03.2019 की समयावधि के लिए 2 हजार रूपये की किश्त को लघु सीमान्त कृषक परिवारों के बैंक खातों में स्थानान्तारित किया जायेगा। उन्होने बताया कि भारत सरकार के द्वारा 01 फरवरी को जारी किए गये आदेश में राज्य सरकारों से लघु एवं सीमान्त कृषक परिवारों के नाम पते, बैंक खाता नं0, आधार नं0, (जिन कृषकों के पास आधार नं0 उपलब्ध न हो तो उनका आधार उनरोलमेंट नं0), मोबाइल फोन नं0 इत्यादि उपलब्ध कराए जाने की अपेक्षा की गयी है। उन्हेने बताया कि प्रथम किश्त आधार नं0 अथवा भारत सरकार के पत्र में उल्लिखित किसी अन्य पहचान पत्र के आधार पर दी जा सकती है किन्तु वित्तीय वर्ष 2019-2020 से मिलने वाली किश्तों के लिए आधार नं0 का होना अनिवार्य होगा। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी अर्चना वर्मा आज यहां जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होने कहा कि इस योजना को क्रियान्वित जिलाधिकारी के नेतृत्व में किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी होगे। कृषि विभाग इस योजना हेतु नोडल विभाग होगा। उन्होने बताया कि राजस्व ग्रामवार भूलेख से कृषकों की सूची निकाल ली जाएगी तथा प्रत्येक राजस्व ग्राम में लघु एवं सीमान्त कृषकों को भूमि के क्षेत्रफल के आधार पर चिन्हित कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि कृषि विभाग के पारदर्शी किसान योजना के पोर्टल से भी राजस्व ग्रामवार लघु एवं सीमान्त कृषकों की सूची निकाल ली जाएगी तथा इसका मिलान भूलेख की सूची से कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि मिलान करने के पश्चात भूलेख में उपलब्ध लघु एवं सीमान्त कृषकां की सूची को दो भागों में विभक्त कर दिया जाएगा। भाग-एक में वह नाम रहेगे जो पारदर्शी किसान की उस गांव की सूची में उपलब्ध हो। भाग-दो में उस गांव के वैसे लघु एवं सीमान्त कृषक होगें जिनके नाम पारदर्शी किसान के पोर्टल में अंकित नही है। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि भाग-एक में उपलब्ध कृषकों के परिवार के दृष्टिकोण से परीक्षित कर लिया जायेगा। यदि पति-पत्नी या उनक नाबालिग बच्चें, तीनों के नाम पर पृथक-पृथक भूमि उपलब्ध है जो उसे जोडते हुए एक इकाई माना जाएगा एवं तीनों में से किसी एक को ही लाभार्थी के अन्तिम सूची में रखा जाएगा। उन्होने बताया कि उस परिवार के अन्य ग्रामों में स्थित भूमि को भी जोडते हुए पात्रता का निर्धारण किया जाएगा। इस प्रकार से भाग-एक की सूचना को पूर्ण करते हुए तत्काल भारत सरकार के पोर्टल पर यह सूचना इनके बैंक खातों में धन स्थानान्तरित करने हेतु उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि सूची को उपलब्ध कराने के पूर्व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इसे ग्राम पंचायत के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा तथा बैंक खाता सं0 अथवा मोबाइल फोन नं0 आदि में कोई त्रुटि हो तो इसे नोट करते हुए तत्समय ही इसे संशोधित कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि जनपद के लेखपालों की संख्या के बराबर की संख्या में अन्य विभाग यथा-ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, कृषि, सहकारिता इत्यादि के कर्मचारियों की सूची तैयार की जाएगी। उक्तानुसार सूची बन जाने के पश्चात लेखपाल एवं एक अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारी अर्थात दो कर्मचारियों की एक टीम बनायी जाएगी। प्रत्येक टीम के आवश्यकतानुर राजस्व ग्रामों की संख्या का आंवटन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक 20 से 25 राजस्व ग्राम पर एक सेक्टर प्रभारी नामित किया जाएगा जो योजना अन्तर्गत निर्दिष्ट समस्त कार्या के समयबद्व निष्पादन हेतु उत्तरदायी होगे। उन्होने कहा कि भूलेख एवं पारदर्शी पोर्टल से ग्रामवार सूची निकालना, प्रत्येक राजस्व ग्राम हेतु टीम का गठन एवं उनके गांव भ्रमण का कार्यक्रम इत्यादि तैयार करने का कार्य पूर्ण किया जायेगा। उन्होने कहा कि 11 फरवरी तक जनपद के सभी राजस्व ग्रामों का भ्रमण एवं सर्वेक्षण किया जाना है। प्रत्येक दिनं सांयकाल से टीम के द्वारा सत्यापित किए गये आंकडों को जिला स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा तथा अगले दिन इनकी साफ्टकापी जनपद में उपलब्ध डाटा इंट्री आपरेटर के माध्यम से तैयार करवायी जाएगी। इस कार्य हेतु समस्त विभागों के डाटा इंट्री आपरेटर्स से आवश्यकतानुसार कार्य लिया जाएगा। डाटा को संग्रह किए गये सत्यापित डाटा को डिजिटाइज्ड करने एवं प्रधानमंत्री किसान पोर्टल में अपलोड करने की कार्यवाही जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के पर्यवेक्षण में किया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, डीएफओ सूरज कुमार, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया सहित सभ्ी बीडीओ व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

बारिश व ठंडी हवाओं से फिर बढी ठिठुरन2 6 |
मुजफ्फरनगर। मौसम का मिजाज आए दिन बदल रहा है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। करीब ११ बजे अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे ठिठुरन बढ़ गई। मौसम में आए परिवर्तन से अनेक लोगों ने घरों में ही रहना जरूरी समझा। जरूरी काम होने पर ही बरसात के दौरान छाता लेकर घरों से बाहर निकले। वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया। बूंदाबांदी से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बूंदाबादी के बाद दिनभर ठंडी हवाएं चलती रह मौसम के कारण जनजीवन प्रभावित होने का असर बाजारों पर भी पड़ा। वहां अन्य दिनों की अपेक्षा कम लोग पहुंचे।

 

 

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं विभिन्न व्यवस्थाओं के बीच शुरू3 4 |
मुजफ्फरनगर। जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा नगर विहिन यूपी बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराये जाने को लेकर पूर्व मे सुनिश्चित कर दी गई चाक-चौबन्द व्यवस्थाओ के बीच सीसीटीवी कैमरो की निगरानी मे हाई स्कूल व इण्टर मीडिएट की परीक्षा प्रारम्भ हुई। अधिकारियो ने परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र.की हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट की बोर्ड परीक्षाऐं नगक विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए की गई हैं। परीक्षा केन्द्रो के प्रवेश द्वारा सहित सभी परीक्षा केन्द्रो मे सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकार्डर स्थापित किए गए। उल्लेखनीय है कि जनपद मे आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 58936 विद्यार्थी पंरीक्षा देंगे। जिनमे हाईस्कूल के 32238 व इण्टर के 26698 छात्र बोर्ड परीक्षा मे सम्मलित होने है। 74 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्पेशल सैक्टर मजिस्ट्रेट व सचल दस्तो का गठन किया गया। यूपी बोर्ड परीक्षा दो पारियों मे प्रातः आठ बजे से सवा ग्यारह बजे तक एंव दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक दो पारियो मे बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। आज बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन सुबह की पारी मे हाई स्कूल की संगीत गायन की परीक्षा आयोजित हुई। जिसमे कुल 182 परीक्षार्थियो मे से 176 परीक्षार्थियो ने परीक्षा दी। इस दौरान हाई स्कूल के 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी और आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा मे इंटर मीडिएट आज पहली पाली में हाईस्कूल की संगीत गायन एवं इंटरमीडिएट की काष्ठ शिल्प, ग्रंथ शिल्प एवं सिलाई की परीक्षा हुई जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं तर्कशास्त्र की परीक्षा हुई।

ट्राले व बुलेरो की टक्कर में तीन घायल
मुजफ्फरनगर। गन्ने से भरे टै्रक्टर ट्रोले और बुलेरो कार की टक्कर में कार सवार कई लोग घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार नहर पटरी के समीप गन्ने से भरी टै्रक्टर ट्राली और बुलेरो कार की टक्कर हो गयी। जिसमें जानसठ थाने में तैनात दरोगा सहित तीन घायल हो गये जिन्हे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हे मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया।

बस की टक्कर से टै्रक्टर ट्राली चालक गम्भीर
तितावी। सड़क हादसे में टै्रक्टर ट्राली चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। आसपास के नागरिकों ने घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ साथ घायल को एम्बुलैंस की मदद से उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
आज तितावी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पानीपत खटीमा मार्ग पर तेज गति से आ रही बस व टै्रक्टर ट्राली के बीच हुई भिडन्त में टै्रक्टर ट्राली सवार एकव्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया इस हादसे पर अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचीपुलिस ने घायल व्यक्ति को एम्बुलैंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भेजा तथा उसके परिजनों को भी इस हादसे से अवगत कराया गया। पुलिस ने आरोपी बस चालक से भी पूछताछ की।

युवक कार की टक्कर से घायल-कार की टक्कर से युवक की टांग टूटी
मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड अल्लामा इकबाल मेडिकल कॉलेज के सामने मारुति कार की टक्कर से एक युवक की टांग टूट गयी जिससे मौके पर एकत्रित लोगों की मदद से उपचार हेतु खालापार निवासी युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज एसआई चंद्रसेन सेनी की टीम ने कार चालक को पकड लिया।

तीसरे दिन भी शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। आदर्श समायोजित शिक्षक एवं शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में एकत्रित सैकड़ों शिक्षामित्रों ने सांसद डा. संजीव बालियान के आवास पर तीसरे दिन भी धरना दिया। धरने में जिलाध्यक्ष मुजीर्बुरहमान, बिजनौर जिलाध्यक्ष सुधीर चौहान, सहारनपुर जिलाध्यक्ष अंजू कश्यप, शामली जिलाध्यक्ष प्रमोद शर्मा समेत सैकड़ों शिक्षामित्रों आदि मौजूद रहे।

छापे से मचा हड़कम्प
मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णापुरी में नकली डिटर्जेंट पाउडर बनाने की फैक्ट्री पर छापामारी से हडकम्प मच गया। जिसमें टीम ने भारी मात्रा में डिटर्जेंट पाउडर के नमूने जांच के लिए भेज दिये। पुलिस ने कई युवको से इस मामले में पूछताछ की। वहीं पकडे गये युवकों को छुडाने की जुगत में भी कुछ लोग लगे रहे जहां अधिकारीगण छानबीन में जुट गयी है।

मांगों को लेकर किया प्रदर्शन10 2 |
मुजफ्फरनगर। कर्मचारी,शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच,उ.प्र. के तत्वाधान मे प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर शिक्षको व कर्मचारियो ने हडताल को जारी रखते हुए कचहरी प्रागण मे विरोध प्रर्दशन किया। जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष बालेन्द्र सिह ने की व सचालन रविन्द्र नागर ने किया। धरने को सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओ ने कहा कि कर्मचारी व शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहालनीकी मांग जायज है इसे तुरन्त बहाल किया जाना चाहिए। वक्ताओ का कहना है कि आज तक भी प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन बहाली का शासनादेश जारी नही कर रही है। अध्यक्ष बालेन्द्र सिह ने कहा कि सभी शिक्षक व कर्मचारी संगठन को मजबूती देते हुए संघर्ष को गति प्रदान करें। रविन्द्र नागर ने कहा कि बार बार वार्ताए होने के बाद व दो महा की कमैटी गठित करने के बाद भी कोई सकारात्मक निर्णय नही निकल पा रहा है। विरोध सभा को अशोक शर्मा, धर्मेन्द्र सिह, सुरेन्द्र कुमार, शाहबुददीन, इन्दुभूषण शर्मा, मगनवीर सिह, सुनील शर्मा, रमेन्द्र मलिक, हरबीर सिह, मौ.अखलाक, रियाजुल हसन, संजीव बालियान, आनन्द तिवारी, कपिल तोमर, सुकेश खतौली, राजीव कुमार, उमा चौधरी, इजि.बी.आर.शर्मा आदि ने धरने का सम्बोधित किया।

हेयर ड्रेसर की दुकान से बैटरा इन्वर्टर चोरी
चरथावल। बीती रात अज्ञात चोरों ने शिव चौक के निकट स्थित एक हेयर ड्रेसर की दुकान का ताला खोलकर इन्वर्टर व बेटरा चोरी कर लिया तथा एक शीशे को भी तोड़ डाला सुबह दुकान पर पहुंचने पर चोरी का पता चला पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने यूपी में ताबडतोड मुठभेड़ कर बदमाशों की कमर तोड़ रखी है जिससे बदमाशों के हौंसले पूरी तरह पस्त नजर आ रहे है लेकिन कस्बा चरथावल में चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहे है बेखोफ चोर एक के बाद एक चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है अभी कुछ दिन पूर्व बेखोफ चोरो ने एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को अपना निशाना बनाकर हजारो के इन्वर्टर और बैटरे चुरा लिए थे बीती रात फिर चोरो ने एक हेयर सैलून को अपना निशाना बनाते हुए दुकान से इन्वर्टर व बैटरा चुरा लिया कमाल की बात तो ये है चोर दुकान का ताला तोड़ते नही बल्कि बड़ी आसानी से डुप्लीकेट चाबी से खोलते है पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया है कि वह कई घंटों से डायल 100 और थाने में फोन करता रहा लेकिन किसी ने भी फोन तक उठाना गवारा ना समझा।

हेलमेट व फूलमाला पहनाकर किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
मुजफ्फरनगर। 30वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के संबंधस में मुजफ्फरनगर जनपद के मुख्य चौराहे महावीर चौक पर दो पहियाध्चार पहिया वाहनों को रोककर लगभग 480 यातायात सम्बन्धी स्टीकर लगवाये गये। इस अभियान में मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक यातायात बी.बी. चौरसिया, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजीव बंसल, सहायक क्षेत्राय प्रबंधक ब्रहमप्रकाश अग्रवाल, यातायात निरीक्षक, यात्राकर अधिकारी एवं कार्यालय कर्मचारियों के साथ विभिन्न मार्गों के बस यूनियन एवं टैम्पोध्टैक्सी यूनियन आदि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले 8 चालकों को पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा, 6 चालकों को एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासनध्सहायक क्षेत्राय प्रबंधक द्वारा 7 चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित करते हुए उन्हें भविष्य में हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया तथा अपने परिचितों को भी हेलमेट पहनकर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने के लिये कहा गया। इस दौरान जो चालक हेलमेट लगाकर वाहन चलाते हुए पाये गये, उनको फूलमाला पहनाई गई और अन्य दूसरे व्यक्तियों को भी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमैट लगाने हेतु कहा गया। चार पहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों को चलाने वाले चालकों को रोककर उन्हें सडक सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा उन्हें बिना हेलमेटध्सीट बैल्ट के वाहन चलाने के फलस्वरूप होने वाली दुर्घटना के बारे में भी जानकारी दी गयी। चौराहे पर सडक सुरक्षा से सम्बन्धित स्लोगन लिखी पट्टिकाओं के माध्यम से सडक सुरक्षा सम्बन्धी प्रचार-प्रसार किया। उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त बिना सीट बैल्ट एवं हेलमेट के वाहन चलाने के अभियोग में 73 वाहन चालकों के चालान किये गये। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह को अधिक से अधिक सफल बनाये जाने के तारतव्य में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से मुजफ्फरनगर/ मीरापुर/ मवाना स्टैण्ड पर नेत्र परीक्षण शिविर का कैम्प लगवाया गया, जिसमें लगभग 130 बस, ट्रक, टैम्पो-टैक्सी एवं ई-रिक्शा के चालकोंध्परिचालकों एवं आम नागरिकों का नेत्रा परीक्षण किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 7 =