खबरें अब तक...

समाचार

किसान गन्ना उत्पादक है एथनॉल कैसे बनायेगाः योगराज सिंह1 19 |
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक मोर्चे के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शोहराब गयास एक दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरनगर पधारे। मेरठ रोड पर कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में उन्होंने घोषणा कि पूर्व विधायक अशफाक अली खा एवं मा. जयंत चौधरी के निर्देशानुसार लोकदल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद साहब की सहमति से पूर्व सभासद नौशाद खान को सहारनपुर मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसी के साथ उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए स्पष्ट किया कि अब आगे से संगठन में नई नियुक्तियां हाईकमान के निर्देश पर ही हुआ करेगी। उन्होंने 27 फरवरी को बाइक रैली व 4 मार्च को चौ. जयन्त की नुक्कड सभाओं के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि गत दिवस भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री द्वारा एथनॉल बनाये जाने की बात बडी ही हास्यापद है किसान केवल गन्ना उत्पादक है एथनॉल के लिए तो पहले फैक्ट्री लगानी होगी तभी उसमे एथनॉल बन सकेगा वस्तुतः मंत्री जी खेती के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते। बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नौशाद खान ने कहा कि वे चुनाव से पहले अपनी कमैटी का गठन करेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजित राठी ने रालोद के अनेक कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उस्मान, अंकित सहरावत, अंशुल राठी, नसीम राणा, मुर्तजा, आदिल, हर्ष राठी, सुधीर भारती आदि मोजूद रहे।

दो छात्रां की सड़क हादसे में मौत2 14 |
भोपा। बोर्ड परीक्षा देने जा रहे बाईक सवार छात्रो की गैस सिलेन्डर से लदे ट्रक की चपेट मे आ जाने से मौत हो गई। सडक हादसे मे दो युवको की मौत से ग्रामीणो मे शोक छा गया। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर भोपा थाना क्षेत्र मे मोरना से ककराला मार्ग पर बाईक सवार दो युवको मे से एक युवक की मौके पर ही सडक हादसे मे मौत हो गई तथा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। मूलरूप से अमरोहा तथा हाल मे बिजनौर के बैराजरोड स्थित विजय गार्डन निवासी कक्षा 12 का छात्र रिपांशु पुत्र अमित आज सुबह बाईक द्वारा अपने साथी शिवम पुत्र सुदीप के साथ भोपा मोरना होते हुए शामली के सिक्का सिलारपुर स्थित परीक्षा केन्द्र पर दूसरी पारी मे बोर्ड परीक्षा देने के लिए जा रहा था। कि बाईक सवार ये दोनो युवक जैसे ही भोपा क्षेत्र के गांव ककराला के समीप पहुंचे कि इसी बीच गन्ने से लदी ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे उक्त ट्रक से आगे चल रहे घरेलू गैस सिलेन्डर से लदे ट्रक की चपेट मे आ गए। इस हादसे मे शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी रिपांशु गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे मे आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सडक हादसे मे युवक की मौत पर अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सडक हादसे मे छात्र की मौत की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचित करने के साथ गम्भीर रूप से घायल साथी छात्र रिपांशु को एम्बूलैन्स की मदद से तुरन्त ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। छात्र की मौत की खबर से बिजनौर निवासी परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व कुछ अन्य लोग तुरन्त ही भोपा के लिए रवाना हो गए। जिला अस्पताल जाते वक्त गम्भीर रूप से घायल रिपांशु ने उपचार से पूर्व दम तोड दिया। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भर कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। सडक हादसे मे दो छात्रो की मौत से परिजनो व ग्रामीणो मे शोक छा गया। यह दुखद हादसा आज दिन भर ग्रामीणो मे चर्चा का विषय बना रहा।

बालक की बंदरों के हमले से मौत
खतौली। बंदरो के हमले से छत से गिरकर करीब 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मौहल्ला ईस्लाम नगर एक मिनार मस्जिद के समीप निवासी आसिफ का करीब आठ वर्षीय बेटा शादान अपने साथी पडौस के ही निवासी एक अन्य बालक फुरकान पुत्र मौहम्मद अली के साथ बीती देर शाम अपने घर की छत पर पतंग उडा रहा था कि इसी बीच वहां पहुंचे बन्दरो ने पतंग उडा रहे इन दोनो बालको पर हमला बोल दिया। बन्दरो के हमले से बचने के प्रयास मे ये दोनो बालक छत से सिर के बल गिर गए। हादसे मे घायल दोनो बालको को उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां आज अल सुबह गंभीर रूप से घायल शादान की मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। दोपहर के समय गमगीन माहौल मे शव को सुपुर्देखाक किया गया। इस दुखद हादसे से मौहल्लावासियो मे शोक छा गया।

शिकायती पत्रों/पत्रावलियों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न किया जायेः जिलाधिकारी7 9 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने आज कलैक्ट्रेट का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उनके उपरान्त कलैक्ट्रेट संयुक्त कार्यालय में जी0सी0 पटल आर0ए0 पटल इसके बाद जे0ए0 पटल एलबीसी पटल का निरीक्षण किया। उन्होने चकबन्दी अधिकारी कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार में बस्ते व बीडिंग रजिस्टर चैक किया एवं अभिलेखागार की मरम्मत कराये जाने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने न्यायिक अभिलेखागार का निरीक्षण भी किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय व कोर्ट, नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय व कोर्ट, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट न्यायालय का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने शस्त्र कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन कार्यालय में लगे सीसीटीवी का अवलोकन किया। उन्होने निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि आगामी निर्वाचन की तैयारियां अभी से पूर्ण कर ली जाये ताकि बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पडें। निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियें के साथ बैठक करते हुए कहा कि कलैक्ट्रेट में कार्य करना गौरव की बात है। सभी कर्मचारी कलैक्ट्रेट की गरिमा को बनाये रखेगे। उन्होने कहा कि आपका आचरण विचार ऐसे होने चाहिए की दूसरों के समक्ष उदाहरण रख सकें। उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी अनुभवी व निष्ठावान है। खुद को ऊचांईयों तक ले जाये। अपने अपने कार्य को आनन्द के साथ करे आवंटित कार्य के कभी बोझ मान कर न करे। उन्होने कहा कि कार्य की प्रणाल पारदर्शी होनी चाहिए, पारदर्शिता, सच्चाई, निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करे। जिससे किसी को कुछ कहने का मौका न मिले। जिलाधिकारी ने कहा कि ईमानदारी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मूल मंत्र है और प्राथमिकताओ में है। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की भी यही मंशा है। इसलिए शासन व प्रशासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। उन्होने कहा कि नैतिकता को बनाये रखने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि अधिकारी कर्मचारी अपनी बाते मेरे समक्ष रख सकते है उन्हे संकेच करने की कोई आवश्यकता नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रारम्भ होने वाला है। उन्होने कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराना है। उन्होने अधिकारियों व कर्मचारियें से कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ध्यान से करे। उस पर देशहित को प्रभावित करने वाली या आपके कार्य के प्रभावित, छवि धूमिल करने वाली पोस्ट या विचार से बचना चाहिए। उन्होने कहा कि सफाई का विशेषकर ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होने कर्मचारियें से कहा कि अपने अपने पटल को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी है हम जहां बैठकर कार्य करते है उस स्थान को साफ सुथरा रखे। और आस पास के स्थान को भी स्वच्छ रखे। उन्होने कहा कि उपलब्ध संसाधनों से ही अच्छा कार्य किया जाये। उन्होने कहा कि हमेशा मस्तिषक के साफ रखे। हमेशा सकारात्मक विचारों के साथ रहे। नकारात्मकता की ओर न जाये। उनहोने कहा कि पत्रावलियों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 10 दिन मे सभी पटल सहायक अपने अपने पटलों का निरीक्षण कर ले कि क्या क्या कार्य संपादित करना है या कराना है । उनहोने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि निरंतर पटलों के निरीक्षण करते रहे। उन्होने कहा कि आगे किये जाने वाले निरीक्षणों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही मिलनी चहिए। उन्होने कहा कि निष्पक्ष, निर्भीक होकर कार्य करें। सभी अधिकारी व कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहूगा। उन्होने कहा कि नियमों से समझौता न किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती सुल्ताना बदर, नाजिर सुभाष राठी सहित कलैक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 9 मार्च की बैंकों के केस फाइनल किये जायेंगेः रस्तौगी
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक अदालत जो जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार पचौरी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश में आगामी नौ मार्च (शनिवार) 2019 को कचहरी परिसर में लगायी जा रही है इसमे बैंक रिकवरी एक मुश्त समाधान योजना के केस जो विभिन्न बैंकों से संबंधित हो उनका भी निस्तारण कराया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए एलडीएम मुजफ्फरनगर आलोक रस्तौगी ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक जो जिले का अग्रणीय बैंक के संयोजन व निर्देशन में जिले के अन्य सभी सरकारी बैंक भी इन वादों का निस्तारण करायेंगे इसके लिए बैंकों के बकायेदार अपने अपने बैंकों की निकटतम शाखाओं से सम्पर्क स्थापित कर अपने अपने केस लोक अदालत में लगवा सकते है। पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं में लोक अदालत के लिए केसों को लगाने का कार्य प्रगति पर है बैंक के उपभोक्ता अपनी संबंधित शाखा के शाखा प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते है। उल्लेखनीय है कि 9 मार्च की लोक अदालत के लिए कचहरी परिसर में पंजाब नेशनल बैंक के अलावा अन्य सभी बैंकों के स्टॉल भी लगवाये जाने की व्यवस्था करायी जा रही है।

बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च4 12 |
रोहाना/मुज़फ्फरनगर। कैंडल मार्च के दौरान बच्चों ने भारत माता के जयकारे लगाये। बच्चो के जयकारों से गुज उठा रोहाना जहां सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाये तथा शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। यूनिक पब्लिक हाई स्कूल बहेड़ी के हजारो बच्चो ने हाथों में मोमबत्ती लेकर बहेड़ी, बेगमपुर, रोहाना में पैदल कैंडल मार्च निकालकर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहिद हुए सीआरपीएफ के जवानो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च के दौरान बच्चो ने हिन्दूस्थान जिंदाबाद के नारे लगाए, वही भारत भाता के जयकारों से भी गूंज उठा रोहाना जो बना आकर्षण का केन्द्र। इसी बीच रोहाना के व्यापारियों ने दुकानों से बाहर निकलकर भारत माता के जयकारे लगा कर बच्चो का उत्साह बढ़ाया।

एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हुआ वर्कशाप का आयोजन5 11 |
मुजफ्फरनगर। एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर मेंवर्कशाप का आयोजन किया गया  जिसका शुभारम्भ डा0 सचिन गोयल (प्राचार्य), श्री एम0एम0 तिवारी (उपनिदेशक छप्ज्त्।), श्री संजय गुप्ता (वैज्ञानिक अधिकारी छप्ज्त्।), डा0 बीना अग्रवाल, डा0 मोहिनी पंवार, डा0 दीपक मलिक ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्वलित कर किया। जिसमें बी0एस0सी0 (गृहविज्ञान) एवं बी0एफ0ए0 संकाय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य वक्ता एम0एम0 तिवारी, श्री संजय गुप्ता, डा0 बीना अग्रवाल ने टेक्सटाईल से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं की जानकारी देने के साथ-साथ वर्तमान में चल रहे नये-नये प्रकार के फैशन से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया तथा फैशन की नई बारीकियों, उपकरणों व व्यवसाय की जानकारी देते हुए छात्र/छात्राओं को बताया की वे किस प्रकार से इन नई जानकारियों के द्वारा अपनी प्रतिभा बढाने के साथ-साथ व्यवसाय के नये अवसरों को भी प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी छात्र/छात्राओं टैक्सटाईल में बढ रहे स्कोप के बारे में जानकारी देते हुए छात्र/छात्राओं मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाये। इसी के साथ उन्होने सभी शिक्षको एंव छात्र/छात्राओं को शुभकामनाए दी। इस अवसर शिया, स्वाति, काजल, सपना, भुवन अरोरा, मासुमा, प्रीति, विंशु, विपाशा, कमर रजा, अंकित धामा, कृष्ण कुमार, पिं्रस चौधरी, संकेत जैन, कुशलवीर, आशिष पाल, दीपक गुप्ता, आदि ने सहयोग किया।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। पंजाबी सिख समाज ने रुड़की रोड स्थित गुरुद्वारा में पुलवामा के शहीदों को श्रद्घांजलि दी। उनकी आत्मा की शांति के लिए अरदास की। इसके बाद शिव चौक पर आतंकवाद का पुतला जलाया गया। सरदार सतनाम सिंह हंसपाल ने कहा कि केंद्र सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाकर धारा ३७० व ३५ए को संविधान संशोधित कर खत्म करना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान पर अविलंब हमला करने की मांग की। डा. प्रतिपाल सिंह कथूरिया ने कहा कि आतंकवाद के जनक पाकिस्तान पर हमला कर उसकी औकात दिखाने का समय आ गया है। गुरुद्वारा में अरदास और श्रद्घांजलि के बाद शिव चौक पर मोमबत्तियां जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध जताया गया। इस मौके पर सरदार गुरजीत सिंह साहनी, बलविंदर सिंह, मोहन सिंह, जयेंद्र सिंह हंसपाल, कुलदीप सिंह भट्टी, सुरेंद्र दीप सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, दीपक सिंह, रविंद्र सिंह, ज्ञानी गुरवचन सिंह, सुभाष साहनी, सुरेंद्र वर्मा, जसवीर सिंह, सुखचौन मल्होत्रा, राजकुमार कालरा, इंद्रजीत सिंह, देवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

फैशन की बारीकियां बताई
मुजफ्फरनगर। नार्थ इंडिया टेक्सटाइल्स रिसर्च एसोसिएशन (एनआईटीआरए) की ओर से एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित वर्कशॉप में बीएससी गृह विज्ञान एवं बीएफए के छात्र-छात्राओं को फैशन की बारीकियां बताई गईं।
लेटेस्ट ट्रेंड्स इन टेक्सटाइल्स मैनुफैक्चरिंग विषय में आयोजित वर्कशॉप में मुख्य वक्ता एनआईटीआरए के उप निदेशक एमएम तिवारी , वैज्ञानिक अधिकारी संजय गुप्ता, डॉ. बीना अग्रवाल ने टेक्सटाइल से संबंधित पहलुओं के बारे में बताया। उन्हें अपनी प्रतिभा को बढ़ाने के गुर बताए गए। मौके पर प्राचार्य डॉ. सचिन गोयल, डॉ. मोहिनी पंवार, डॉ. दीपक मलिक, शिया, स्वाति, काजल, सपना, भुवन अरोरा, प्रीति, शिशु, बिपाशा, कमर रजा, अंकित धामा, कृष्ण कुमार, प्रिंस चौधरी, संकेत जैन, कुशलवीर, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

पेंशन अदालत जिला पंचायत सभागार में 26 फरवरी 2019 को आयोजित होगाः जिलांधकारी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के आदेश दिनांक 22.02-2019 के अनुपालन में 26 फरवरी 2019 को पेंषन अदालत जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि पेंषन अदालत में विभिन्न विभागो से सेवानिवृत्त हुए पेंषनरों की समस्या का निवारण कराने एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनपद के वरिष्ठ कोषधिकारियों को समन्वयक बनाया गया है। उन्होने बताया कि पेंषन सम्बन्धी कठिनाईयों का निराकरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिन पेंषन भोगियों की पेष्ांन सम्बन्धी कोई समस्या है तो वह 26 फरवरी 2019 को आयोजित होने वाले पेंषन अदालत में 11 बजे चौधरी चरण सिंह सभागार में उपस्थित हो। जिलाधिकारी ने बताया कि पेंषन अदालत में केवल वहीं पेंषन भोगी अपने प्रत्योवेदन के साथ उपस्थित होगे जिनकी कोई पेंषन सम्बन्धी समस्या हो तथा 22 जनवरी 2019 को आयोजित पेंषन अदालत में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के क्रम में सम्बन्धित कार्यालयध्यक्ष निराकरण सहित उपस्थित रहेगे।

25 फरवरी को 11ः00 बजे कलैक्ट्रेट सभागार मे होगी समीक्षा/जनसुनवाई
मुजफ्फरनगर। जनपद मे महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेष के विभिन्न जनपदो मे वरिष्ठ प्रषासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी और से नॉमित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्षों एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारो के साथ जनपद मे महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा/जनसुनवाई का कार्यक्रम दिनांक-25.02.2019 पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया जा रहा है। यदि जनपद मे कोई महिला किसी उत्पीडन से पीडित है तो निर्धारित तिथि पर षिकायती पत्र लेकर अपनी समस्या के निस्तारण हेतू मा0 सदस्य के समक्ष कलैक्ट्रेट सभा कक्ष, मुजफ्फरनगर मे समय 11ः00 उपस्थित होने का कष्ट करें।

दादी के हत्यारे पोते को किया गिरफ्तार8 6 |
चरथावल। ’जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला राई में सात दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के सर में गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसका आज चरथावल थाना प्रभारी राजीव कुमार व एस एस आई मनोज कुमार चाहल ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी उस्मान पुत्र सरफराज निवासी नगला राई को चरथावल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा जिसके पास से घटना को अंजाम देने वाले हथियार एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है आरोपी उस्मान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मेरी दादी किसी ओर को जमीन बेचना चाहती थी इसलिये मेने अपनी दादी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

 

उत्कल के क्षतिग्रस्त डिब्बे कबाड़ में तब्दील
खतौली। तहसील के समीप खतौली में हुए रेल हादसे के बाद रेलवे लाइन के पास पड़े उत्कल एक्सप्रेस के सभी क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटकर कबाड़ में तब्दील कर दिया गया है। डिब्बों को काटने में एक सप्ताह से अधिक ् का समय लगा। गैस कटर से डिब्बों को काटा गया है। डिब्बों से उनका सामान निकाला गया। कबाड़ अब उठवाकर भेजा जा रहा है। 19 अगस्त को तहसील के पास उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों यात्री घायल हुए थे। रेलवे ने आनन-फानन में 12 क्षतिग्रस्त डिब्बों को क्रेनों के जरिए तहसील व चौधरी तिलकराम इंटर कॉलेज के सामने रेलवे लाइन के नजदीक डलवा दिया था। तभी से उक्त डिब्बे यहां पड़े थे। इन डिब्बों को देखकर लोगों को रेल हादसे की याद आ जाती है। क्षेत्रवासियों ने कई बार उक्त डिब्बों को हटवाने की मांग उठाई थी। मार्च में एक डिब्बे को यहां से ले जाया गया था, अन्य डिब्बे यहीं पड़े थे। इन्हें कबाड़ी को नीलाम कर दिया गया। अब इन्हें गैस कटर से काटकर कबाड़ को यहां से हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया था। करीब 50 मजदूरों की टीम इस कार्य में लगाई गई। उत्कल के सभी क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटकर कबाड़ में तब्दील कर दिया गया हैं। डिब्बों के कबाड़ धीरे-धीरे उठवाकर भिजवाया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव 2019ः भाजपा को चुनौती देंगे चौधरी अजित सिंह, मुजफ्फरनगर से लडेंगे चुनाव
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2019 के महासंग्राम में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से रालोद का चुनाव लड़ना तय हो गया है। भाजपा के खिलाफ चौधरी अजित सिंह गठबंधन प्रत्याशी रहेंगे। सपा और बसपा ने संसदीय चुनाव के लिए तय की गई अपनी सीटों में मुजफ्फरनगर को भी छोड़ दिया है। बदले राजनैतिक परिदृश्य में रालोद ही मुजफ्फरनगर सीट पर गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद अहमद ने 11 फरवरी को शाहपुर की सत्ता परिवर्तन रैली में इस लोकसभा सीट पर रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के चुनाव लड़ने का साफ संकेत भी दे दिया था। बीते एक साल से भाजपा के खिलाफ उनके चुनाव लड़ने की रणनीति बन रही थी। रालोद मुखिया ने जिले में जन संवाद के जरिए जनता से सीधा संवाद जोड़ा था। जयंत चौधरी ने संगठन स्तर पर पार्टी को मजबूत किया। नगर पालिका चुनाव में भी चेयरमैन पद पर रालोद ने वैश्य समाज का प्रत्याशी लड़वाया, ताकि भाजपा को चुनौती दी जा सके। रालोद प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा ने बताया कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर चौधरी अजित सिंह गठबंधन प्रत्याशी होंगे। बागपत सीट से जयंत चौधरी चुनाव लड़ेगे, जबकि मथुरा पर जल्द फैसला लिया जाएगा।
इस सीट पर चुनाव हार गए थे चौधरी चरण सिंह-किसानों के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह वर्ष 1971 में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, मगर उन्हें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर विजयपाल सिंह ने हरा दिया था। चौधरी साहब की हार राजनीति की सुर्खियां बनी थी। आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार चौधरी अजित सिंह बागपत को छोड़ कर मुजफ्फरनगर सीट से चुनावी रण में उतरेंगे। भाजपा से रालोद की चुनाव में सीधी टक्कर से यह सीट दिलचस्प हो गई है।
रालोद के दम पर बने कई सांसद-रालोद के गठबंधन से लोकसभा चुनाव में कई राजनीतिज्ञों को इस सीट पर सांसद बनने का मौका मिल चुका है, लेकिन रालोद का कोई जाट प्रत्याशी कभी इस सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाया। भाजपा से कई जाट उम्मीदवार संसद में पहुंचे, जिनमें नरेश बालियान, सोहनवीर सिंह और डॉ संजीव बालियान शामिल है। वर्ष 2009 के संसदीय चुनाव में रालोद और भाजपा की संयुक्त प्रत्याशी अनुराधा चौधरी बसपा के कादिर राना से हार गई थी। रालोद के दम पर जनता दल के मुफ्ती मौहम्मद सईद, कांग्रेस के सईदुज्जमां और सपा के मुनव्वर हसन मुजफ्फरनगर सीट से सांसद बन चुके हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =