खबरें अब तक...

समाचार

भारत द्वारा पकिस्तान पर हमले को लेकर शिव चौक पर विभिन्न हिन्दू संगठनो द्वारा आतिश बाजी एंव जोरदार नारे बाजी कर मनाया गया जश्न2 18 | 1 23 |
मुज़फ्फरनगर । मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान द्वारा पुलवामा मे हुए आतंकी हमले मे शहीद हुए जवानो के कारण एक और जहां पूरे देश मे शोक व रोष व्याप्त था। वहीं दूसरी और अल सुबह भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई जवाबी कार्यवाही से देशवासियो मे खुशी का माहौल है।
नगर की हृदय स्थली शिव चौक पर एकत्रित विभिन्न हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ताओ ने आतिश बाजी कर व मिठाई बांट कर एक दूसरे को बधाई देते हुए अपनी खुशी का इजहार किया तथा भारत माता की जय, मोदी जिन्दाबाद व भाजपा जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाए। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ ने भारतीय सेना की इस कार्यवाही को शहीद सैनिको के प्रति सच्ची श्रृद्धाजली बताया। हिंदुस्तान द्वारा पाकिस्तान पर हवाई हमला कर आतंकियों के ठिकानों को नेस्ताबूत करने की खबर पर पूरे देश के साथ ही जनपद मु नगर में भी हर नागरिक में ख़ुशी देखी गई । यहां शहर के ह््रदय स्थल शिव चौक पर तमाम हिन्दू संघटनो से जुड़े पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे और भारत माता की जय , हिन्दुस्तान जिन्दा बाद पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये हिन्दू संघटनो से जुड़े पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने यहां आतिश बाजी भी की । उन्होंने बताया की पकिस्तान की कायराना हरकत पर देश के प्रधानमन्त्री ने जहां दुश्मन देश के भीतर अपने देश के जवानो को भेजकर हवाई हमला करके दिखा दिया की ये हिन्दुस्तान है । उन्होंने कहा की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अपना ५६ इंच का सीना दुश्मन देश पाकिस्तान को दिखा दिया है । इस मोके पर सचिन सिंघल विश्व हिन्दू परिषद, शिव सेना से योगेन्द्र पंवार साधू , ललित मोहन शर्मा देवेन्द्र चौहान चमन लाल कुक्की योगेन्द्र शर्मा मुकेश त्यागी, योगेन्द्र वर्मा हिन्दू महासभा, क्रांतिकारी शालू सैनी, मनोज सैनी विकास अग्रवाल आदि दर्जनों से भी अधिक हिन्दू संघटनो से जुड़े पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे । तो वहीं सुरक्षा की द्रष्टि से सीओ सिटी हरीश भदौरिया , नगर मजिस्ट्रेट सहित थाना शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रहा ।

ऑर्गेनिक खेती पर दिया जोर4 15 |
मुजफ्फरनगर। आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज के बायोसाईंसेज विभाग मे आज से े तीन दिवसीय बायोटेक फेस्ट 2019 का आयोजन विभागाध्यक्ष डा.मंजू चौहान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि डा.वी.सुनैना तथा प्रबन्ध समिति के ेसह सचिव डा.रोहित गोयल व अन्य गणमान्य व्यक्तियो के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम मे द फ्यूचर ऑफ फूड फा्रेम डीजनरेशन टू रीजनरेशन विषय पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के अर्न्तगत 26 फरवरी को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई तथा 27 फरवरी को भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा 28 फरवरी को अनुभूति 2019 का आयोजन होगा। बायोटेक फेस्ट का मुख्य उददेश्य छात्र-छात्राओ को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना व जैविक खेती को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन मे डा.विचित्रा त्यागी, डा.पायल गोयल, डा.सुप्रिया तोमर, डा.श्वेता त्यागी, डा.नीलू वर्मा, डा.रीना पुण्डीर के अलावा डा.ललिता चौधरी, प्रियंका, अनुश्री, युसरोहा एवं विभाग के समस्त छात्र-छात्राओ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की एंकरिग साक्षी और सिद्धी ने की। प्रधानाचार्या डा.शशी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। अपने सम्बोधन मे सह सचिव डा.रोहित गोयल ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां का भविष्य ऑर्गेनिक खेती है। तभी हम देश की सवा सौ करोड जनता के लिए भोजन आदि की व्यवस्था कर पायेंगे। डा.पायल गोयल व डा.मंजू चौहान ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज को स्टार कॉलेज स्कीन मिल गई है। जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे एक बडी उपलब्धी है। उन्होने समाजसेवी सोमनाथ भाटिया को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति की और से एड.जे.पी.आजाद, के.जी.अग्रवाल,पूर्व प्राचार्य डा.पी.के.गुप्ता सहित अनेक किसान नेता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के संचालन एवं संयोजन मे डा.पायल गोयल तथा डा.मंजू चौहान का योगदान रहा।

जून माह तक जनपद के 18 गांव सुपोषित किये जायेंगेः जिलाधिकारी
कुपोषित व अति कुपोषित बच्चो के प्रति न की जाये कोई लापरवाहीः जिलाधिकारी6 10 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने आज विकास भवन सभागार में राज्य पोषण अभियान के अन्तर्गत जिलास्तरीय एक दिवसीय कन्वर्जेन्स एक्शन प्लान,कन्वर्वेन्स विभागों एवं विभागीय योजनाओं के प्रशिक्षण/कार्याशाला का शुभारम्भ व पोषण समिति की बैठक करते हुए निर्देश दिये कि पोषण मिशन से सम्बन्धित कोई भी विभाग व अधिकारी अपने कार्य में कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण अभियान का कार्य पूर्ण मनायेग के साथ पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि यह शासन व समाज के लिए महत्वपूर्ण योजना है। उन्होने कहा कि शासन द्वारा इसे कुपोषण का खत्म किये जाने के लिए चलाया जा रहा है। इसका क्रियान्वयन समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रत्येक ब्लॉक से 2 गांव सुपोषण गांव किये जायेगे। उन्होने कहा कि जनपद के 18 गावों में इसमें लिया गया है और यह कार्य जून माह 2019 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करना सुनिश्चत किया जाये। उन्होने कहा कि कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का सही आकंडा दिया जाये अगर कोई गलत आकडा देता है तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होने कहा कि अतिकुपोषित बच्चों को एनआरसी में सन्दर्भित किया जाये इसमें कोई विलम्ब नही होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषण आहार का वितरण सुनिश्चत किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी का रिकॉर्ड एक समान होना चाहिए। उन्होने कहा कि पोषण पोषाहार की व्यवस्था को अधिक से अधिक मजबूत किया जाये जिससे कि जनपद को कुपोषण मुक्त किया जाये। उन्होने कहा कि जनपद में कोई भी बच्चा अति कुपोषित नही रहना चाहिए। उसके खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिएं। उन्होने कहा कि बच्चों,गर्भवती महिलाओ व धात्री महिलाओ चतुरंगी आहर दिया जाये। उनको दूध-दही विटामिन आदि दे तथा डॉक्टर अति कुपोषित व कुपोषित बच्चों के इलाज पर विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी शासनादेश को भली भाति अध्यन कर ले ओर इस योजना में विशेष ध्यान देकर कार्य करें। उन्होने निर्देश दिये कि कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों की ब्लॉकवार व सीएचसी वार सूची उपलब्ध कराई जाये। उन्होनेक कहा कि सप्ताहवार सूची भी उपलब्ध कराई जाये। उन्होने कहा कि सभ्ी विभाग सक्रिय होकर कार्य करे। उन्होने कहा कि कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों के माता पिता की काउसलिग की जाये उन्हे समझाया जाये। इस कार्य में ग्राम प्रधान, अध्यापक आदि का भी सहयोग लिया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर नीव ही खराब होगी तो अच्छी इमारत कभी खडी नही हो सकती इसलिए आवश्यकता है कि नीव रूपी बच्चों को आरम्भ से पोष्टिक आहार दिया जाये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि इस योजना का आत्मसात करे। सभी विभागों को अपनी अपनी भूमिका का पता होना चाहिए।उन्होने कहा कि गाव गाव जाकर लोगो को जागरूक किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि योजना में प्राप्त फंड को प्रत्येक गांव, विकासखण्ड व जिले में प्रदर्शित कराया जाये। उन्होने कहा योजना के अधिक प्रचार प्रसार के लिए सूचना विभाग को भी इस अभियान में शामिल किये जाने हेतु शासन स्तर पर पत्र प्रेषित कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये डाइट चार्ट का प्रदर्शित कराया जाये ताकि गर्भवती महिलाओ, धात्री महिलाओ व किशारियों को पता चल सके कि किस खाने में प्रोटीन, आयरन विटामिन उपलब्ध है। उन्होने कहा कि गाढे आहार की जानकारी भी प्रदर्शित कराई जाये। उन्होने कहा कि संसाधनों की कमी नही रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि जहां जहा कुपाषित बच्चे है, ऐसे स्थानों पर कारणों का पता लगाये जाये और उन कारणों को दूर करने के पूर्ण मनोयोग से प्रयास किया जाये तभी योजना का सफल क्रियान्वयन हो पायेगा। उनहोने कहा कि इस प्रकार से कार्य किया जाये जिससे जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान मिलना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा कहा कि इस योजना में ग्राम प्रधानों, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायतराज विभाग,खाद एवं रसद विभाग, शिक्षा विभाग आदि सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करे। उन्होने कहा कि जून तक 18 गांवों को सुपोषण गांव बनाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह ने इस योजना से जुडी महत्वूर्ण बातों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियें को बताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्चना वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर कुमार भूपेन्द्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी के ओझा, डीपीआरओ,जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी सीडीपीओ व सुपरवाईजर उपस्थित रही।

बूथो ंका किया निरीक्षण
रोहाना। २०१९ के चुनाव को लेकर बूथों का निरक्षण शहर कोतवाल ने किया शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने रोहाना क्षेत्र के गांव गांव जाकर सभी बूथों का निरक्षण किया। तथा ग्रामीणों के साथ चुनाव को लेकर एक समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमे शहर कोतवाल ने ग्रामीणों को शांतिपूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न कराने की अपील की।

मंदिर में हुआ विशाल महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन
मुजफ्फरनगर। शामली रोड स्थित भूमिया खेड़ा मंदिर में नगर की सुख शांति के लिए विशाल महायज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया गया भूमिया खेड़ा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मुदित मिश्रा ने बताया कि नगर की शांति के लिए एवं किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नगर के पिता भूमिया खेड़ा की पूजा अर्चना करनी चाहिए पंडित मुदित मिश्रा ने बताया की असाध्य रोगों जैसे चेचक महामारी इत्यादि की स्थिति में भी ,व्यापार वृद्धि ,संतान उत्पत्ति के लिए नगर के पिता का पूजन समस्त परिवारों को करना चाहिए भूमिया खेड़ा मंदिर में विशाल यज्ञ का आयोजन महामृत्युंजय मिशन अध्यक्ष पंडित संजीव शर्मा द्वारा किया गया वहीं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भक्तो ने यज्ञ में आहुति दी और सैकड़ों लोगों ने भंडारा चका इस अवसर पर मुख्य रूप से मेघ श्याम मिश्रा, रजनीश कांत मिश्रा, राम कुमार सर्राफ डॉक्टर सुधीर कुमार भारद्वाज, संजीव श्ररण,शंकर स्वरूप नीरज गर्ग ,शैकी मिश्रा, गौरव मिश्रा, कमल वर्मा रोशन वर्मा अंकुर गोयल संजय सचदेवा ,निहार रंजन, अमित गोयल ,अजय गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कार्यशाला का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के फाईन आर्ट्स संकाय द्वारा “व्यवसायिक कला“ विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता नोएडा के प्रमुख प्रकाशन संस्थान “आकृति फीचर्स“ के कला निर्देशक उमेश कुमार रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता उमेश कुमार ने पुस्तक प्रकाशन, आर्ट वर्क डिजाइनिंग एवं प्रिंट मीडिया में कार्य करने के लिए उत्सुक विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझा किए तथा इस क्षेत्र में कम्प्यूटर के बढ़ते प्रयोग से आने वाले बदलावों से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कला विशेषज्ञ को रेखाचित्र निर्माण का ज्ञान तो होना ही चाहिए साथ ही डिजिटल आर्ट सॉफ्टवेयर की भी अच्छी समझ होनी चाहिए जिससे विद्यार्थी तेज गति से बदल रही कला की दुनिया में अपना परचम लहरा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने मैनुअल एवं डिजिटल कार्य प्रणाली के महत्व को बारीकी से समझाते हुए बताया कि वर्तमान समय में जिन डिजिटल सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है उनके द्वारा पुस्तक प्रकाशन में कार्य करना एवं कार्य का समायोजन करना काफी सरल हो गया है। उन्होंने आगे बताया कि कला सीखने के पश्चात् कलाकार के पास अपने करियर को स्थापित करने के भी कई अन्य रास्ते खुल जाते हैं। जिसमें प्रिंट मीडिया में समाचारपत्र, पुस्तक प्रकाशन, पत्रिका प्रकाशन, 2 डी एनिमेशन, डिजिटल मार्केटर, सेट डिजाईनर, केरीकेचर आर्टिस्ट आदि क्षेत्र प्रमुख हैं । उन्होंने छात्रों को अपने कार्यों को पूरी कर्मठता से करने के लिए भी प्रेरित किया। श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डा0 मनोज धीमान ने बोलते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन से विद्यार्थी न केवल विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सैद्धांतिक ज्ञान से लाभान्वित होते हैं वहीं उनके अनुभवों से कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए भी तत्पर रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कला का क्षेत्र सैद्धांतिक कम प्रयोगात्मक ज्यादा है, ऐसे में इस तरह की कार्यशालाएं विद्यार्थियों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। कार्यशाला को सफल बनाने में विभागाध्यक्षा रूपल मलिक, डॉ0 रविन्द्र धीमान, बिन्नू पुण्डीर, रजनीकांत, अनू नायक, तरूण, मिनाक्षी काकरान और पूनम पाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

विश्व स्तर पर बॉडी बिल्डिर्स को मिलेगी पहचानःरिचर्ड जेम्स 9 9 |
मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित बॉडी बिल्डिंग स्टेशन पर इंडियन बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रिचर्ड जेम्स अपने साथियो के साथ पधारे और उन्होने एसो. की सदस्यता मुजफ्फरनगर मे भी प्रदान की। जिसके पश्चात पत्रकारो से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि उनका संगठन युवा बॉडी बिल्डरो को अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए समर्पित है। उन्होने कहा कि भारत मे युवाओ मे टेलेन्ट तो है, लेकिन परिस्थितियो के वश वे आगे नही आ पाते। उन्होने कहा कि हम वर्ल्ड चैम्पियनशिप के साथ युवाओ का रोजगार व मॉडलिंग के अवसर भी प्रदान करेंगे। जिम के स्वामी अमित राठी ने कहा कि वे शीघ्र ही अपनी कमैटी गठित कर युवाओ की मदद से इस कार्य को आगे बढायेंगे ताकि लोगो को ये लगे कि बॉडी बिल्डिंग फैशन ही नही बल्कि जिन्दगी जीने का नाम है। इस अवसर पर 56 किताबे लिखने वाले अक्षय कुमार, दीपेन्द्र, भूपेन्द्र, केवी जेम्स, जसप्रीत राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बाद मे रिचर्ड जेम्स ने अमित राठी को एक सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान मे योगा के उपर जोर दिया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि योगा हर किसी के लिए नही है अपितु शारीरिक व्यायाम हर किसी के लिए और हर अवस्था मे कारगर है।

युवा रालोद की रैली स्थगितः वसीम
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय युवा लोकदल के अध्यक्ष वसीम राजा ने सरकूलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पत्रकारो से बात करते हुए कहा कि वे देश की वायुसेना के जज्बे को दिल से सलाम करते हैं और राजनीति बाद मे देश पहले के सिद्धान्त पर अमल करते हुए कल होने वाली युवा रैली के स्थगित होने की घोषणा करते हैं। उन्होने बताया कि आगामी 2 व 6 मार्च की बाईक रैली भी स्थगित कर दी गई है। जबकि 4 मार्च की रालोद उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी की सभा बादस्तूर होगी। पत्रकार वार्ता मे जिलाध्यक्ष अजीत राठी, पूर्व मन्त्री धर्मवीर सिह बालियान, पूर्व मन्त्री योगराज सिह, पूर्व नवाजिश ऑलम, वरिष्ठ नेता अभिषेक चौधरी,प्रदेश सचिव हाजी महबूब, चन्द्रवीर सिह एड.,पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रहम सिह बालियान, पूर्व जिलाध्यक्ष राममेहर सिह राठी, कृष्णपाल राठी, वरिष्ठ युवा नेता ेपराग चौधरी, अंकित सहरावत,हर्ष राठी, विकास कादियान, सुधीर भारती, ओमकार बालियान, अशोक बालियान एड. आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लापता बालक का शव मिला
चरथावल। खेत में किसी बालक का शव पडा देख आसपास के अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव हाकीमपुरा के जंगल में किसी बालक का शव पडे होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से जब मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया तो मृतक की पहचान गांव हाकिमपुरा निवासी करीब 14 वर्षीय समीर पुत्र ताहिर के रूप में हुई बताया जाता है कि उक्त बालक दो तीन दिन पहले लापता हे गया था जिसके उसके परिजनों द्वारा ढूंढने के प्रयास किये जा रहे थे।

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश दबोचा
छपार (मुजफ्फरनगर)। चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से एक तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है। बदमाश हाईवे पर हुई लूट में वांछित चल रहा था। बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक थाना छपार एचएन सिंह ने बताया कि एसआइ जितेंद्र सिंह व रविंद्र कसाना रामपुर तिराहा के समीप खामपुर जाने वाली सड़क पर चेकग कर रहे थे। वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक तेज दौड़ा ली। पुलिस ने पीछा शुरू किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद उनकी बाइक फिसल गई। पुलिस ने जवाबी फायोरग की तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए बदमाश की शिनाख्त 25 हजार के इनामी आशू पुत्र खैराती निवासी गांव खामपुर के रूप में हुई। बताया कि बदमाश से एक तमंचा व चोरी की बाइक बरामद हुई। फरार हुए बदमाश की जानकारी की जा रही है। आरोपित कुछ दिनों पूर्व हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। मुठभेड़ की सूचना पर पहुंचे एसएसपी सुधीर कुमार सिंह व एसपी सिटी सतपाल अंतिल पहुंचे।

एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम से मुशायरा संपन्न
शाहपुर। मदीना ट्रस्ट शाहपुर के जेरे इंतजाम एक शानदार मुशायरा आयोजित हुआ। ष्एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम से आयोजित मुशायरे की सदारत बुजुर्ग शायर शादां बुढानवी ने फरमाई जबकि निजामत के फराइज को अंजाम दिया। मुजफ्फरनगर के मशहूर व मारूफ उस्ताद शायर आली जनाब डॉ तनवीर गौहर साहब ने। मेहमाने खुसूसी रहे आली जनाब ैभ्व् साहब शाहपुर थाना जिन्हें हाजी शाहिद त्यागी जनरल सेक्रेटरी जमीयत-ए-उलमा जिला मुजफ्फरनगर ने शॉल उढाकर सम्मानित किया। मुशायरे के संयोजक नदीम अहमद इस्लाम रहे। फूल सय्यद, संदीप जैन सलमान सलमानी , कारी मुहम्मद हसन , डॉ देवेंद्र कुमार ,शमीम कस्सार आदि गणमान्य लोगों ने दूर दराज से आकर मुशायरे में शिरकत की। इंतजामिया कमेटी मुफ्ती मुहम्मद आदिल कासमी, तौहीद त्यागी चेयरमेन मदीना ट्रस्ट, हाफिज खालिद, कारी इन्तिजार, अहसान सलमानी, रिजवान, मास्टर शिव कुमार आदि ने मुशायरे को कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभाई। अरसलान मीर के नातिया कलाम से मुशायरे का बा-बरकत आगाज हुआ।
मुशायरे में पढ़े गये मुन्तखब अशआर पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं-
सारी दुनिया नबी नबी बोले
हर जमाना नबी नबी बोले
– अरसलान मीर
इक शख्स यूं रूठा कभी वापस नहीं आया
पर आस में इक उम्र बिताई है किसी ने
– नफीस आजाद
माँ का चेहरा बसा के आँखों में
अपनी पलकों को मैं रिदा कर लूँ -साहिल जमाली
इजहार रो रहा है तन्हा खड़ा बेचारा
कहाँ चल के आ गया है हिन्दोस्तान हमारा
क्या सोच के लिखा था इकबाल ने ये नारा
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा -इजहार बुधानवी
सोये हुए शेरो को ये तेरा जगा देना
तुझे महँगा पड़ेगा ये खून बहा देना – रजा शाहपुरी
खुश्बुओं से बनाये तुझको
रंग से तो बड़ी सहूलत है
– तारिक उस्मानी
हमारे दौर की बीवी बहन हो या बच्ची
जरा सी बात कह दो एक दम तेवर बदलती है -अफजल फाजिल बुढानवी
आज महफिल में यूं मिला कोई
जैसे वो मुझको जानता ही नहीं – अरसलान मीर
जख्मी दिल और ये मेरे आंसू तमाम
जो अमर हो गए उन शहीदों के नाम
जान दे दी जिन्होंने न दस्तार दी
उनपे लाखो सलाम उन पे लाखो सलाम -गुलजार बुढानवी
सियासी लोग ही बस बात को बनने नहीं देते
वगरना मसअला कश्मीर का हल हो भी सकता है
-डॉ तनवीर गौहर
जज्बा ए शोके- शाहदत को जवां रखना सदा
हमको इस आग से लेना है बहुत काम अभी – तहसीन कमर असारवी
कोन हो क्या हो ये तुम बताओ तो सही
शहीदों के लिए तुम चार आंसू बहाओ तो सही
मादरे वतन से प्यार वाली को है या नहीं
जय हिंद का नारा जरा लगाओ तो सही
– डॉ शराफत वाली शाहपुर
इस मौके पर आलिम अंसारी, शकील अंसारी, मेहराजुद्दीन अंसारी, फाजिल अंसारी, जफर पूर्व चेयरमेन, साकिब कुरैशी, वकील सभासद, शाहनवाज सभासद, इमरान कुरैशी, मौलाना वकील, मोनी राणा, मरगूब खान,शमीम कस्सार वगैरा काफी लोग मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में तीन और परिवार न्यायालय स्थापित, तीन जज नियुक्त
मुजफ्फरनगर। हाईकोर्ट ने मुजफ्फरनगर में तीन और परिवार न्यायालय स्थापित किये हैं, जिससे पीडित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके। हाईकोर्ट के आदेश के तहत अब मुख्य जज परिवार न्यायालय एडीजे-2 डॉ. अजय कुमार होंगे। इसके अलावा तीन अतिरिक्त परिवार न्यायालयों का भी गठन हुआ है, जिसमें अरूण कुमार पाठक, श्रीमति तृप्ता चौधरी व शबिस्ता आकिल को तैनात किया गया है। इस व्यवस्था के तहत अब तीन एडीजे कोर्ट, 7 एडीजे कोर्ट, 10 एडीजे कोर्ट व 14 एडीजे कोर्ट खाली होंगे। इस तरह से अब फास्ट ट्रैक कोर्ट-1 की जज पूनम राजपूत, फास्ट ट्रैक कोर्ट-2 के जज मनोज कुमार मिश्र फास्ट ट्रैक कोर्ट-3 के जज केवलराज सिंह तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट-4 के जज अशोक कुमार होंगे। चार परिवार न्यायालय होने से अब पारिवारिक विवाद के मामलों का निस्तारण त्वरित गति से होने में सहायता मिलेगी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =