खबरें अब तक...

समाचार

गोल्डन बाबा के साथ लोगों ने ली सेल्फी6 18 |
मुज़फ्फरनगर। गोल्डन बाबा की २६ वीं कावड़ यात्रा को देखने के लिये उमड़ी लोगों की भारी भीड़। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोल्डन बाबा की कांवर्ड यात्रा निकली जनपद से निकली। करोड़ो रूपये का सोना पहने हुए,गोल्डन बाबा को यात्रा के दौरान जिला पुलिस प्रशासन की सुरक्षा मुहैया होती है। गोल्डन बाबा अपनी टीम के साथ पवित्र गंगाजल लेकर हरिद्वार से चलकर जनपद मु नगर के कई स्थानों पर रुकते हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने मुज़फ्फरनगर के नेशनल हाईवे पर खतौली एनएच ५८ से गोल्डन बाबा को पास कराते हुए उन्हें अपने गन्तव्य की और बढ़ाया। यहां सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह और थाना प्रभारी खतौली हरसरण शर्मा भी अपने आप को रोक नही पाए और गोल्डन बाबा के साथ खूब फ़ोटो भी खिंचवाए।

 

शिवभक्तों का नगर में उमड़ा जनसैलाब1 26 |
मुजफ्फरनगर। उत्तर भारत की प्रसिद्ध कांवड यात्रा को लेकर एक और जहां पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न् व्यवस्थाए की जा रही हैं। वहीं हरिद्वार से आ रही सुन्दर सुन्दर कांवडो को देखने के लिए नगर की हृदय स्थली शिव चौक पर एकत्रित नागरिक इन मनोहारी झांकियो का दर्शन कर धर्मलाभ उठा रहे हैं। वहीं नगर में हर तरफ कांवडिये ही कावंडिये नजर आ रहे है जहां बम बम भोले की गूंज से वातावरण गुंजायेमान हो रहा है।
हरिद्वार से गंगा जल लेकर तेजी के साथ अपने गंतव्यो की और बढ रहे लाखो शिवभक्तो मे हरियाणा,पंजाब, मध्य प्रदेश,राजस्थान,दिल्ली,मेरठ,नोएड, गाजियाबाद, साहिबाद आदि विभिन्न राज्यों व जनपदो के शिवभक्त कांवडिये शिवमुर्ति की परिक्रमा कर शिवालयो की और बढ रहे हैं। धार्मिक आयोजनो, अनुष्ठानो, श्री बालाजी जयंति आदि शोभायात्राओ के कारण दूर-दूर तक अपनी पहचान बना चुके जनपद मुजपफरनगर के लोग भंडारे तथा निशुल्क कांवड सेवा शिविरो के माध्यम से शिवभक्तो की सेवा मे जुटे है।
जिले से गुजरने वाली हाईवे पर दूर तक रंग बिरंगी कांवड़ों के साथ बम-बम करते शिवभक्तों की कतार मोहक रूप ले रही है। सूत्रों के अनुसार दो करोड़ से अधिक शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर रवाना हो चुके हैं। इनमें अधिकांश का रास्ता शहर से होकर जाता है।कांवड यात्रा के कारण पूरा जनपद शिवमय हो चुका है। हर कहीं बम बम भोले का जयघोष तथा हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है। इन शिवभक्तो मे राष्ट्रप्रेम का जज्बा भी देखने को मिल रहा है। लाखो करोडो शिवभक्तो मे कई कांवडियो यात्रा मे अपने हाथो मे तिरंगा तथा वीर शहीदो व अमर कं्रान्तिकारियो की तस्वीरे सजाकर चल रहे हैं। जिससे राष्ट्रधर्म की भावना बलवती हो रही है।

शिवभक्तों पर एडीजी ने की हैलीकाप्टर से पुष्पवर्षा3 17 |
मुजफ्फरनगर। श्रावण माह में चल रही कांवड यात्रा में सम्मिलित शिवभक्त कांवडियां का हाईवे सहित कांवड मार्ग पर विभिन्न स्थानों नगर के हृदयस्थली शिवचौक व अन्य कई स्थानों पर विभिन्न धार्मिक सामाजिक व स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा स्वागत सत्सकार किया जा रहा है इसी संदर्भ में प्रदेश सरकार के निर्देशों के चलते आज दोपहर हैलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचे एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने आईजी मेरठ, डीएम सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव को साथ लेकर हैलीकाप्टर से शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की।

कांवड यात्रा का सहारनपुर मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया निरीक्षण4 19 |
मुज़फ्फरनगर। जनपद में जहां एक तरफ कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुँच गई है तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण और जायजा लेने के लिए मु नगर में सुबह सवेरे ही सहारनपुर मंडलायुक्त संजय कुमार एंव डी आई जी सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल मय दलबल के साथ पहुँच गए। यहां पहुंचे दोनों अधिकारीयों ने जिलाधिकारी महोदया सेल्वा कुमारी जे एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित तमाम पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों को साथ लेकर शहर में कांवर्ड मार्ग का पैदल ही निरीक्षण किया व् सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया । इस दौरान शिव चौक के आस पास ड्रोन कैमरे भी चलवाए गए और अधिनिस्थों को सुरक्षा सम्बंधित जरुरी दिशा निर्देश भी दोनों अधिकारीयों ने दिए । इसके बाद अधिकारीयों का काफ़िला मु नगर से खतौली की तरफ निकल गया 

पालिकाध्यक्ष ने की पुष्पवर्षा
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के नेतृत्व में पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी फूलों की वर्षा कार्यक्रम अहिल्याबाई चौक पर बड़ी धूमधाम से शिव भक्त कावड़ियों के ऊपर फूलों की वर्षा कर मनाया मन को मोह लेने वाली झांकियों के ऊपर पालिका अध्यक्ष एवं माननीय सभासदों द्वारा भक्ति में ओतप्रोत होकर फूलों की वर्षा की पालिका अध्यक्ष के पुत्र प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल एवं स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी द्वारा भोले की भक्ति में लीन होकर मन को मोह लेने वाला डांस किया बड़ी संख्या में शिव भक्त श्रद्धालुओं ने इस भव्य आयोजन का आनंद लिया कल दिनांक २६ जुलाई शाम ७रू३० बजे अहिल्याबाई चौक पर एवं २७ जुलाई शाम ७रू३० बजे शिव चौक पर फूलों की वर्षा कार्यक्रम पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा किया जाएगी इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल एसपी ट्रेफिक बीडी चौरसिया, इंजीनियर श्री अशोक अग्रवाल प्रमुख उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल, सभासद अब्दुल सत्तार, संजय सक्सेना, अन्नू कुरेशी, हनीपाल, अमित बॉर्बी अरविंद धनगर लक्ष्मण सलेक चंद्र ओम सिंह राजकुमार परवेज आलम नरेश जी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र राठी स्पेक्टर संजय पुंडीर उमाकांत बड़े बाबू मुकेश, लिपिकगण बिजेंद्र सिंह, अशोक पाल, अशोक ढींगरा, गोपी, मेनपाल, मनोज बालियान, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं पालिका से संबंधित अन्य लोग एवं सभासदों के परिजन मौजूद रहे।

 

सर्किल रेट के बढे रेट के विरोध में किया प्रदर्शन7 17 |
मुजफ्फरनगर। सर्किल रेट बढाए जाने के विरोध उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक एवं तहसील सदर बार संघ के संयुक्त तत्वाधान मे सांकेतिक धरना देकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की।
तहसील सदर स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर आज उ.प्र.दस्तावेज लेखक एवं तहसील बार संघ की और से सर्किल रेट बढाये जाने के विरोध मे सांकेतिक धरना दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए सभी वक्ताओ ने कहा कि सम्पत्ति की कीमत मे भारी गिरावट आ रही है। मंदी के दौर के कारण मूल्य मे परिवर्तन ना किए जाने की मांग की। अतः सरकार को इस और ध्यान देते हुए बढाये जा रहे सर्किल रेट को वापिस लेना चाहिए। धरने को तहसील बार संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र काम्बोज व सचिव मनोज कुमार तथा उ.प्र.दस्तावेज लेख संघ के अध्यक्ष अरूण शर्मा तथा सचिव जितेन्द्र कुमार ,उ.प्र.लेखपाल संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सतीश शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। धरनारत पदाधिकारियो का कहना है कि यदि उनकी मांगो की और गंभीरता से ध्यान नही दिया गया तो मजबूरन प्रदर्शन आदि करना होगा। धरनारत पदाधिकारियो का कहना है कि उन्हे भाकियू, सामाजिक संगठन, राजनैतिक दलो का समर्थन प्राप्त होगा।

कांवडियों की बाइके भिडी
मुज़फ्फरनगर। ग्राम बागोंवाली के निकट कावड़ियों की चार बाईके आपस में भिड़ गई जिसमें ३ कावड़िए घायल हो गए तभी पास से गुजर रही पीआरवी २१९३ ने पीआरवी को रोककर घायलों को देखा और घायलों का उपचार करते हुए उनकी मरहम पट्टी भी की बताया जा रहा ह कि घायल कावड़िए हरियाणा के रहने वाले थे पीआरवी स्टाफ के उपचार करने के बाद कावड़िए मुजफ्फरनगर पुलिस का धन्यवाद करते हुए गतंव्य की और रवाना हो गए।

निर्माण कार्य का निरीक्षण कर दिये निर्देश9 10 |
मुजफ्फरनगर। पालिकाध्यक्ष श्रीमति अन्जू अग्रवाल ने भोपा रोड फ्लाई ओवर के सामने निर्मित डिवाईडर पर पौधा रोपण किया। नई सोच एक कदम सेवा की और संस्था के तत्वाधान मे एसडी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा 200 मिटटी की बॉल तैयार की गई और उन बाल मे विभिन्न प्रजाति के पौधो को रोपित किया गया। जो कि डिवाईडर की खुबसूरती के साथ पर्यावरण मे मददगार होगा। जिसके पश्चात पालिकाध्यक्ष ने कांवड मार्ग कच्ची सडक पर कब्रिस्तान की दीवार पर पालिका द्वारा कराई गई पेन्टिंग का निरीक्षण किया। तथा दीवार के नीचे टूटे नाले के निर्माण का भी निरीक्ष़्ाण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने ठेकेदार को निर्देशित किया कि मानक एवं गुणवत्ता परक कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उनके साथ सभासद पूनम शर्मा, हनीपाल, अरविन्द धनगर, गोपाल त्यागी स्टैनो आदि मौजूद रहे।

हरियाली तीज महोत्सव 10 11 |
मुजफ्फरनगर। उडान क्लब द्वारा द्वारकापुरी स्थित नजदिकी सेवीन इलेविन रेस्टोरेंट मे हरियाली तीज का उत्सव मनाया गया ! उडान क्लब एक सामाजिक एवं सांस्कर्तिक संस्था हैं ज़िसका उद्घाटन क्लब की संस्थापक शशी गोयल व रेणु भारद्वाज ने किया ! इस कार्यक्रम मे क्लब की अनेको महिलाओ ने बढ-चढकर भाग लिया! क्लब की संस्थापक ने सभी महिलाओ को बताया की श्रावण मास में शुक्ल पक्ष तृतीया को यह उत्सव मनाया जाता है सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी चादर से आच्छादित होती है उस अवसर पर महिलाओं के मन मयूर नृत्य करने लगते हैं। वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे कजली तीज के रूप में मनाते हैं सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत काफी मायने रखता है। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस मौके पर महिलाएं झूला झूलती हैं, लोकगीत गाती हैं और खुशियां मनाती हैं। इसी दोरान मोहनी शर्मा, कंचन और पुनम, बबिता आदि अनेको क्लब की सभी मेंबर उपस्थित रही !

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + three =