समाचार
कवाल कांड में मृतकों को दी श्रद्धाजंलि
जानसठ। कवाल कंाड मे मारे गए गौरव व सचिन की छठी पुण्यतिथि पर विभिन्न राजनीतिज्ञों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने आयोजित श्रृ़़़द्धाजलि सभा मे अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान पुलिस प्रशासन की और से पर्याप्त सुरक्ष़्ाा प्रबन्ध किए गए।
वर्ष 2013 मे जानसठ क्षेत्र के गंाव मलिकपुरा निवासी गौरव व सचिन की छेडछाड के विरोध मे हत्या कर दी गई थी। जिसके पश्चात कवाल काण्ड के बाद भडके दंगो मे कई लोगो की जाने चली गई थी तथा अनेक लोग इन दंगो मे घायल हो गए थे। कवाल कंाड मे हुआ नरसंहार मीडिया की सुर्खियो मे आ गया था। दूर-दूर तक कवाल कंाड की गूंज सुनाई दी। कवाल काण्ड के दौरान जनपद मे कफ्र्यू भी लगा था।
आज कवाल काण्ड मे मारे गए मलीकपुरा निवासी गौरव व सचिन की छठी पुण्यतिथि पर गंाव मलीकपुरा मे आयोजित श्रृद्धाजली सभा से पूर्व हवन हुआ। जिसमे मृतकों के रिश्तेदारो सहित क्षेत्र के सैकडो ग्रामीण तथा राजनीतिज्ञ मौजूद रहे। वहीं दूसरी और दोपहर के समय आयोजित श्रृद्धाजलि सभा मे पहंुचे केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.सुधीर सैनी, विधायक विक्रम सैनी, विधायक उमेश मलिक, विरेन्द्र प्रमुख आदि अनेक लोगो ने स्व.गौरव तथा सचिन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए तथा उनके परिजनो से मिल कर संात्वना दी। इस दौरान आसपास के गंावो के सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, बाइक सवार को ट्रक ने कुचला
मुजफ्फरनगर। बुधवार को दो अलग अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। यहां एक बाइक सवार शख्स को तेज रफ्तार ट्रक ने मौत के घाट उतार दिया, जबकि एक 19 वर्षीय युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस दोनों जगह घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तितावी थानाक्षेत्र के ग्राम बघरा निवासी जगबीर (50) पुत्र अतरसिंह किसी काम से बाइक लेकर निकला था। यहां बघरा के नजदीक ही सड़क पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पघ्ुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वारदात को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने मौके से ट्रक बरामद कर लिया है। व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
दूसरा हादसा खतौली क्षेत्र में हुआ। जहां बुढ़ाना रोड पर बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुढ़ाना निवासी शादाब (19) पुत्र फखरुद्दीन घर से काम पर निकला था। यहां रास्ते में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।
आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर दौड़े लेकिन इससे पहले ही युवक ने तड़प कर दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
युवक की मौत से शोक
खतौली। हादसे मे युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार खतौली कोतवाली क्षेत्र के बुढाना रोड निवासी युवक शादाब पुत्र फकरूददीन बीती रात बिजली के तार की चपेट मे आकर बुरी तरह झुलस गया। इस हादसे से उक्त युवक के परिजनो मे कोहराम मच गया। परिजनो ने पडौसियो की मदद से आनन-फानन मे उपचार के लिए भंगेला सीएचसी भिजवाया। जहंा डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने नागरिको की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस दुखद घटना से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।
प्रदेश सरकार माटी कला को आगे बढ़ाने के लिए गम्भीरः धर्मवीर प्रजापति
मुजफ्फरनगर। अध्यक्ष, उ०प्र० माटी कला बोर्ड धर्मवीर प्रजापति ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियेां व माटी कला से जुडे कामगारों के साथ बैठक करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार माटी कला को आगे बढाने को लेकर गम्भीर है। इसके लिए अनेक प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि प्रदेश में माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि प्रदेश मंे १२ हजार गांवों का आकडा अभी पहुंचा है जिनमें माटी कला का कार्य किया जाता है। उन्होने कहा कि जनपद में माटी कला से जुडे परिवारों के नाम, तहसील व जनपद में माटी कला से जुडे परिवारों की सख्या की सूची उपलब्ध कराई जाये। उन्होने कहा कि लेखपालो को लगाकर एक सप्ताह में चिन्हीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाये।
मा० अध्यक्ष ने कहा कि अगर कही पटटे पर अवैध कब्जा है तो तत्काल उसे कब्जामुक्त कराया जाये। उन्होने कहा कि अगर मछली पालन करने वाला माटी कला से जुडे लोगो को तालाब से मिटटी नही निकालने दे रहा है तो एसे पटटे तत्काल निरस्त किये जाये। उन्होने कहा कि मिटटी के काम करने वालों को पटटे आवंटित किये जाये। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों को भी इस सम्बन्ध में सूचित कर दिया जाये। उन्होने कहा कि माटी कला से जुडे ऐसे लोग जिनके पास आवास नही है उन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास उपलब्ध कराये जाये। उन्होने कहा कि माटी कला से जुडे लोगो की समिति बनाई जाये। माटी कला का कार्य करने वालों लोगो को आवंटित पटटों को चकबन्दी से बाहर रखा जायेगा। माटी कला को बढावा देना है। उनहोने कहा कि सभी सरकारी विभागों में आयोजित बैठकों आदि में प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाये। पीने के पानी व चाय के लिए कुल्हड का प्रयोग किया जाये। उन्होने कहा कि मिटटी में २६ पोषक तत्व मोजूद होते है अगर हम मिटटी से बने बर्तनों का प्रयोग करेगे तो हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मिटटी के बर्तनों को एक टेबल पर रखवाने की व्यवस्था कराई जाये ताकि दूर दराज से आये व्यक्ति मिटटी के बर्तना खरीद सके। उन्हे इसकी उपयोगिता के बारे में भी बताया जाये। उन्होने कहा कि जनपद में एक दुकान ऐसी हो जिसमें मिटटी के बर्तन को रखा जाये ताकि कोई भी वहां से इन्हे खरीद सके। उन्होने कहा कि भविष्य में रोडवेज बस स्टैण्ड पर भी एक दुकान में मिटटी के बर्तन प्रर्दशित किये जाने का प्रयास है। उनहोने बताया कि प्रदेश में २३०० माटी कला का कार्य करने वाले लोगो को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्हे बर्तन अािद बनाने में प्रयोग होने वाले औजार भी दिये जायेगे। बैठक में माटीकला से जुडे कामगारों द्वारा बनाये गये मिटटी के बर्तनों आदि को प्रदर्शित भी किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया, एसडीएम सदर, खतौली, सहित तहसीलदार, जीएम डीआईसी, खादी एवं ग्रामोध्योग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी व माटीकला से जुडे कामगार उपस्थित थे।
डीएम कार्यालय पहुंचकर लागई गुहार
मुजफ्फरनगर। विधवा निराश्रित महिला अनाथालय की निराश्रित विधवा महिलाओ ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी से मिल कर सौपे गए प्रार्थना पत्र मे मदद की गुहार लगाई।
नगर के नदीरोड गउशाला थाना शहर कोतवाली स्थित श्री मदनानन्द वैदिक वानप्रस्थ आश्रम विधवा निराश्रित महिलाओ ने साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रान्तिकारी शालू सैनी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहंुच कर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी से मिल कर उन्हे सौपे गए प्रार्थना पत्र मे अवगत कराया कि वे सभी अनाथालय मे रहने वाली असहाय महिलाऐं है जो अक्सर बीमार रहती हैं। महिलाओ का कहना है कि वे सभी मदनानन्द वैदिक वानप्रस्थ आश्रम मे रहती है। उनके पास विधवा निराश्रित महिला अनाथालय मे रहने के अलावा अन्य कहीं कोई स्थान नही है।
विधवा महिलाओ का आरोप है कि आश्रम के कर्ताधर्ता उन पर दबाव बना रहे हैं कि एक सप्ताह मे उन्हे यह आश्रम खाली चाहिये। निराश्रित महिलाओ का कहना है कि ऐसे मे वे सभी कहंा जाए, कहंा बैठें, कहंा सोयें और कहंा खाना खायें और कहंा आराम करें। उक्त महिलाओ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि वे शहर कोतवाल अनिल कप्परवान को निर्देशित करें कि मानवता के आधार पर आश्रम के कर्ताधर्ताओ से बात कर उन्हे समझायें ताकि उनका जीवन बर्बाद होने से बच सके। जिलाधिकारी से मिलने वाली प्रवासी महिलाओ मे कमला देवी, बाला, पूनम सैनी, राजेश , कमलेश सैनी, वगवती वर्मा, पूनम सैनी, राजेश, माया आदि मौजूद रही।
घेराव कर किया प्रदर्शन
मुज़फ़्फ़रनगर। किसान संगठनों और सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रुप से आज आरटीओ कार्यालय मुजफ्फरनगर पर प्रदर्शन किया। घेराव करने वालों में चै.योगराजसिंह पूर्व मंत्री,संजीव तोमर राष्ट्रीय अध्यक्ष भाकियू तोमर,धर्मेंद्र तौमर,नकुल एहलावत (जिलाध्यक्ष-भारतीय किसान संगठन), संजीव तौमर, रा.अ.भाकियू तौर, इंजीनियर उस्मान अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता-भारतीय किसान संयुक्त मोर्चा), पंकज राठी-(प्रदेश महासचिव लोकदल), पराग चैधरी, अंकित सहरावत, अश्वनी चैधरी, मौहम्मद इरशाद जाट सावटू आदि नेताओं ने आरटीओ आफिस मुजफ्फरनगर का घेराव किया और चेतावनी दी कि यदि स्कूलो में छात्रों, छात्राओं को लाने ले जाने प्रबन्ध ५ दिनों के अंदर अंदर न किया और स्कूल बस का बढा चार्ज वापस न लिया तो सभी किसान संगठन और सामाजिक संगठन आरटीओ दफ्तर की तालाबंदी करेंगे।
कार्यशाला में दी संचारी रोग नियंत्रण के विषय में जानकारी
मुजफ्फरनगर। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रास भवन मे सीएमओ डा.पी.एस.मिश्रा की अध्यक्षता मे आज दोपहर राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के परिप्रेक्ष्य मे मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
रेडक्रास भवन के सभागार मे आयोजिज कार्यशाला मे संचारी रोक नियंत्रण के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सीएमओ डा.पी.एस. मिश्रा ने बताया कि अभियान तीन दो सितम्बर से तीस सितम्बर 2019 तक चलाया जाएगा। इससे पहले वाले चलाए गए अभियानो मे सतर्कता के कारण दिमागी बुखार से होने वाली मृत्यु मे कमी आई है। उन्होने बताया कि इस अभियान मे जिले के अनेक सरकारी विभाग भी प्रतिभाग करेंगे। सीएमओ ने बताया कि गत वर्षो की तुलना मे इस बार चिकन गुनिया व डेंगू के रोगियो मे जहंा कमी आई है। वहीं पर अगस्त माह मे मलेरिया के 43 मरीज चयनित किए गए। जिनका उपचार किया गया। उन्होने बताया कि जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे छिडकाव कराया जा रहा है। और गन्दगी के लिए 105 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। सीएमओ श्री मिश्रा ने बैठक मे उपस्थित जिला मलेरिया एवं नियंत्रण अधिकारी अलका सिह को निर्देशित किया कि वे शहर के सभी वार्डो मे प्रभावी फोगिंग की व्यवस्था करायें इसके बादे मे वार्ड सभासदो एवं विभिन्न वार्डो मे रहने वाले मीडियाकर्मियो से परामर्श कर सहयोग करने को कहा। सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जनपद के दस लाख 6 बच्चों को एबजेन्डा बेल की गोली खिलाई जाएगी। इसके लिए तीन हजार पचास स्कूल, 113 मदरसे, 36 आईटीआई, दो केन्द्रीय विद्यालय चयनित किए गए हैं। मीडिया कार्यशाला के दौरान डा.गीतांजली वर्मा, संजीव मासूम, डा.अलका सिह, डा.पुष्पारानी आदि चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
आरोपी को दबोचा
मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत चरथावल पुलिस ने आज गौकशी के आरोपी केा दबोच लिया। थाना प्रभारी सुबे सिंह के नेतृत्व में दधेडू चैकी प्रभारी राजकुमार ने मुख़बिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ लुहारी खुर्द गाँव मे एक घर पर की छापेमारी छापेमारी के दौरान मौके से गौकशी करते हुए वसीम उर्फ सिमु पुत्र लियाक़त को किया गिरफ़्तार जबकि सलमान पुत्र मोमिन पुलिस को चकमा देकर हुआ फ़रार पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित माँस ,गौकशी के उपकरण व एक तमंचा कारतूस सहित बरामद किया।
भारत विकास परिषद विवेक ने किया तुलसी पौध वितरण 
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुज़फ्फरनगर विवेक शाखा द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह के आठवें व अंतिम कार्यक्रम के रूप में शाखा सदस्यों ने कृष्ण छ्ठ को धूमधाम से मनाया… इस अवसर पर शिव मूर्ति एस. डी. मार्केट प्रांगण में तुलसी पौध वितरण व कड़ी चावल का प्रसाद भी वितरण किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रांतीय मार्गदर्शक सुभाष चंद्र गुप्ता, प्रांतीय चेयरमैन विकास रत्न कमल गोयल व जिलाध्य्क्ष शशीकान्त मित्तल का सानिध्य प्राप्त हुआ. प्रांतीय मार्गदर्शक सुभाष चंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर तुलसी पौधे की महत्ता पर बल देते हुए बताया सर का भारीपन, पित्तकारक तथा पसली के दर्द, खाँसी, श्वास, हिचकी में लाभकारी है। इसे सभी लोग बड़ी श्रद्धा एवं भक्ति से पूजते हैं। पारंपरिक मान्यताएँ में माना जाता है कि तुलसी के संसर्ग से वायु शुद्ध रहती है। इस अवसर पर जिलाध्य्ाक्ष शशीकान्त मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि इसके नियमित सेवन सेक्रोनिक-माइग्रेन के निवारण में मदद मिलती है। इस अवसर शाखा मार्गदर्शक पवन सिंहल ने भारत विकास परिषद का परिचय व कार्य प्रणाली को विस्तार से बताया… पर बड़ी संख्या में लोगों ने भारत विकास परिषद के बारे में प्रश्न पूछकर परिषद के कार्याे की मुक्त कठं प्रशंसा की.. बड़ी संख्या में लोगों ने तुलसी की पौध व कड़ी चावल व हलुए का प्रसाद प्राप्त कर इस कार्यक्रम को सराहा और भारत विकास परिषद व विवेक शाखा की मुक्त कन्ठ से प्रशंसा की.. तुलसी पौध वितरण कार्यक्रम के संयोजक पवन सिंहल, राकेश कुमार व कृष्ण छ्ठ संयोजक कड़ी चावल व हलुए का प्रसाद श्रीमती इंदु मिश्रा व डॉ.अरविंद मिश्रा रहे.. शाखा ,अध्यक्ष अचिन कंसल, शाखा संरक्षक नीधीशराज गर्ग, श्रीमती रजनी पंवार एडवोकेट श्रीमती रेखा गोयल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर शाखा संस्थापक सुधीर गर्ग, शाखा सचिव राजीव गग , कोषाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, अजय गर्ग, कुलदीप कुकरेजा, विजय वर्मा सहित बड़ी संख्या में सदस्यों उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया… जब वहां उपस्थित सभी अतिथियों व लोगों ने कार्यक्रम को सराहा व इस तरह के आयोजन के लिए विवेक शाखा व भारत विकास परिषद का साधुवाद किया तो लगा आज विवेक शाखा ने सार्वजनिक तरीके से सभी का भारत विकास परिषद का परिचय हुआ है और कार्यक्रम सफ़ल है।
भारत विकास परिषद अमैटी ने किया रक्तदान शिविर 
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुज़फ्फरनगर अमेटी द्वारा संस्कृति सप्ताह के सप्तम कार्यक्रम रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय, मुज़फ्फरनगर पर प्रातः ९.०० बजे से दिन के २.०० बजे तक किया गया। कार्यक्रम परिषद अध्यक्ष अकुल अग्रवाल जी एवं सचिव नवनीत मित्तल जी के सानिध्य में प्रारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रान्तीय चैयरमैन राजेन्द्र सिंघल, सुनील अग्रवाल, ओ. डी. शर्मा उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में ३१ यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। साथ ही चिकित्सालय में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा रक्तदान करने के महत्वपूर्ण लाभ बताये गए। डॉक्टर साहब द्वारा बताई गई इस महत्वपूर्ण जानकारी का सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा कार्यक्रम से संबंधित विषय पर अपने ओजस्वी विचारों से सभी को अभिसिंचित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमेटी परिवार के बच्चों के साथ अध्यक्ष अकुल अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल भाभी, सचिव नवनीत मित्तल के साथ शलभ गर्ग, अमित तायल, मितिन मित्तल, मनोज गोयल, वैभव गोयल, विभोर गुप्ता, अनुज गर्ग, सचिन सिंघल, मयंक गोयल, उदय गर्ग, कपिल मोहन अरोरा, उमंग गोयल, विकास मित्तल, अभिलक्ष मित्तल, अंकित गोयल, अतिन संगल के साथ अधिकांश सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सम्मेलन का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। मोरना के चैरावा
ला गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित सास-बहू सम्मेलन में आशाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर महिलाओं से बेटियों को पढ़ाने का संदेश दिया। इस दौरान कई दर्जन सास-बहुओं को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में प्रधान बहरोज अख्तर ने सरकारी अस्पातल में प्रसव कराने वाली बहू व बहू का नियमित टीकाकरण कराने के साथ-साथ देखभाल करने वाली साहिस्ता, गुलिस्ता, सुनीता, अलका, लोकेश, मीनू, प्रियंका, कविता, रुबिना, बाबू, नजमा, जुल्फाना, सोनी, गुलशन, हसीबा, दानिस्ता आदि सास-बहू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संयोजक एवं महिला स्वास्थ्य कर्मी सुलेखा दास ने महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी तथा गर्भवती महिलाओं व बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का आह्वान किया। कार्यक्रम में गांव की आशाओं गीता, मुनेश, रूबी, प्रविता, बबीता, पिंकी, कविता, ममता ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ उठाने तथा बेटियों को पढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को हेड शिक्षिका वंदना शर्मा, आंगनवाड़ी आशा रानी ने भी संबोधित किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि क्षेत्र के बहूपुरा, इलाहाबास, छछरौली, बेहड़ा सादात, भुवापुर, सीकरी, बेलड़ा, सिकंदरपुर आदि जगहों पर भी सास-बहू सम्मेलनों का आयोजन किया गया।
बी0सी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित
मुजफ्फरनगर। एस.डी.काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज में बी0सी0ए0 चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष में काॅलेज सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने तीनों छात्राओं को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह भंेट कर उनको इसी क्रम में भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया। काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। डा0 संदीप मित्तल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे काॅलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की ही तरह बहुत अच्छा रहा व उन्होने बी0सी0ए0 विभाग के विभागाध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी। बी0सी0ए0 विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने बताया कि परीक्षाफल में प्रथम स्थान पर आने वाली तनवी गोयल जिसने 85 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर आने वाली विधि अग्रवाल ने 84 प्रतिशत व तृतीय स्थान पर आने वाली सलोनी जैन रही जिसने 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, उन्होने तीनों छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि मुझे अत्यन्त खुशी है कि हमारे काॅलेज के तीनों छात्राओं ने जिले में काॅलेज का नाम रोशन कर अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। मै तीनों छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। उन्होने बताया काॅलेज में समय-समय पर विभिन्न कम्पनी आकर छात्रों को प्लेसमैन्ट भी करती है, जिसमें अब तक काफी छात्र बी0सी0ए0 कोर्स करते ही उच्चतम कम्पनीयों में कार्यरत हो चुके है। प्रथम स्थान पर आने वाली तनवी गोयल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बी0सी0ए0 विभाग के सभी शिक्षक गणांे को दिया। द्वितीय स्थान पर आने वाली विधि अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान को व काॅलेज में अच्छे अनुशासन को दिया। उसने कहा कि एस डी मैनेजमेंन्ट में पढाई का अच्छा माहौल है और इसी कारण वह बी0सी0ए0 के बाद एम0सी0ए0 भी इसी काॅलेज मे करना चाहती हूँ। तृतीय स्थान पर आने वाली सलोनी जैन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व अपने माता-पिता को दिया। उसने कहा कि मै और मेहनत से पढाई कर अगले वर्ष प्रथम स्थान पर आने की पूरी कोशिश करुँगी। मीडिया प्रभारी डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बी0सी0ए0 विभाग के वैभव वत्स, चांदना दीक्षित, नवनीत चैहान, रोबिन गर्ग, प्रतीक गर्ग, मोहित गोयल, तरुण शर्मा, श्वेता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, प्रशान्त, विनिता, सतीश, शशांक आदि शिक्षकगण व स्टाॅफ उपस्थित रहे।
रोटरी समर्पण द्वारा वाटर कूलर की स्थापना
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर समर्पण द्वारा जनता इण्टर कालेज ग्राम हरसौली मुजफ्फरनगर में 27 अगस्त 19 को एक वाटर कूलर प्यूरीफायर सहित की स्थापना की गई जो रो0 मनीष शारदा मण्डलाध्यक्ष 2020-21 के करकमलों द्वारा की गई । क्लब अध्यक्ष रो0 सचिन गोयल द्वारा बताया गया कि जल ही जीवन है हमे जल को बचाना चाहिए व हमेशा स्वच्छ जल पीना चाहिए जिसकी जरूरत को देखते हुए क्लब द्वारा वाटर कूलर की स्कूल में स्थापना की गई। रोटरी क्लब समर्पण हमेशा सामाजिक हित के कार्य करने के लिए तत्पर रहता है व जरूरत मंदो की सहायता के लिए हमेशा आगे रहता है। क्लब सचिव रो0 आदित्य जैन , कोषाध्यक्ष रो0 नीरज कौशिक द्वारा रो0 मनीष शारदा जी व कालेज प्रिंसिपल जी को धन्यवाद किया गया । मण्डलाध्यक्ष द्वारा क्लब व क्लब सदस्यो की समाज हित मे कार्य करने की सराहना की गई व भविष्य में उनके किसी भी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक व उपप्रधानाध्यापक द्वारा क्लब सदस्यो का आभार प्रकट किया गया व रोटरी द्वारा सामाजिक कार्य करने की सराहना की गई। क्लब सदस्यो द्वारा मण्डलाध्यक्ष जी का सम्मान किया गया व जोन के असिस्टेंट गवर्नर रो0 देवेंद्र मूर्ति, व साथ मे मेरठ से आये अतिथियों का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम के सयोंजक रो0 अंकुश अग्रवाल, रो0 अमित धीमान, रो0 विकास भार्गव, गौरव गर्ग रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रो0 आशुतोष शर्मा , रो0 पी टी सम्पत, रो0 प्रवेश गर्ग, रो0 नियम शर्मा, शक्ति संगल, रो0 अभिषेक गोयल आदि का सहयोग रहा।
बच्चा चोरी की झूठी सूचना देने वाले भेजे जायेंगे जेल
एसएसपी अभिषेक यादव ने अफवाह फैलाने वालों के विरू( कड़ी कार्यवाही करने के दिये निर्देश
मुजफ्फरनगर। बच्चा चोरी गैंग के घूमने की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने कड़ी कार्यवाही अमल में लानी शुरू कर दी है। जनपद में कई स्थानों पर बच्चा चोरी होने की अफवाह फैलने से अफरा-तफरी मची हुई है। हर रोज कही ना कही से ऐसी सूचना मिल रही है कि बच्चा चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था। किसी दिन कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आज भी बच्चा चोरी की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैै। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जनपद में अचानक बच्चा चोरी होने की अफवाहें फैलनी शुरू हो गयी। पिछले तीन दिनों में ही शहर के खालापार, गांव मलीरा, रामराज, खतौली के भैंसी व चरथावल क्षेत्र के गांव नंगला राई में भी बच्चा चोरी की अफवाहें फैलाई जा चुकी है। भैंसी में एक महिला की जमकर पिटाई भी कर दी गयी थी। खालापार में भी मॉबलिचिंग की घटना होने से बाल-बाल बची है। एसएसपी अभिषेक यादव ने भी बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। आज भी शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव मधेडा निवासी बिंदूराज पुत्र चतरू ने शाहपुर पुलिस को सूचना दी कि गौतम सिंह उर्फ बिठ्ठल पुत्र सतपाल निवासी ग्राम ध्नायन बच्चा चोरी करने की फिराक में है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया, जिस पर दोनों आपस में ही झगड़ा करने लगे और एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी प्रकार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा के रहने वाले चांद पुत्र दलशेर द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को सूचना दी गयी कि ग्राम कसेरवा में बच्चा चोरी गैंग घूम रहा है, जिस पर पुलिस तत्काल गांव कसेरवा पहुंची तथा घर के साथ-साथ जंगल में भी गहन चैकिंग की गयी, लेकिन कहीं पर भी इस प्रकार कोई तथ्य दिखाई नहीं दिया, जिस पर इस प्रकार की भ्रामक अफवाहे पफैलाने वाले अभियुक्त चांद पुत्र दलशेर को भी थाना शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके विरूद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद में भ्रामक अफवाहें पफैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाने की चेतावनी दी है। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश के पश्चात जनपद में बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने शुरू कर दी है।
