News
खबरें अब तक...

समाचार

ससुराल में हुई बागपत के युवक की मौत, 3 दिन से ससुराल में था युवक
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला रैदास पुरी में अपनी ससुराल आए बागपत निवासी एक युवक की लाश कमरे में पडी मिलने से सनसनी फैल गईं। युवक की लाश पिछले तीन दिन से कमरे में सड रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला रैदास पुरी में रविवार की सुबह एक ५० वर्षीय व्यक्ति की लाश अपनी ही ससुराल में कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना क्षेत्र के भाजपा नेता राजकुमार सिद्धार्थ को दी जिन्होंने थाना सिविल लाइन पुलिस को मामले से अवगत कराया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी। मृतक की पहचान लीलू पुत्र मेहनती निवासी गांव मवी खुर्द थाना बालैनी जिला बागपत के रूप में हुई। क्षेत्रवासियों के अनुसार लीलू कुछ दिन पूर्व ही रैदासपुरी में अपनी ससुराल आया था। उसकी ससुराल के सभी लोग भट्टे पर मजदूरी के लिए गए हुए हैं। २ दिन पूर्व लीलू ने अपने परिजनों से बात की थी, उसके बाद उसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी। आज सुबह पड़ौस का एक युवक किसी काम से हथोड़ा लेने कमरे पर पहुंचा तो वहां उसे वहां लीलू की लाश पड़ी मिली। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पर शिवालयो में हुआ जलाभिषेक 2 Min 8 |
मुजफ्फरनगर। फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि पर आज नगर के विभिन्न शिवालयो मे जलाभिषेक हुआ। हॉलाकि लॉक डाउन के कारण मंदिरो मे भीड बहुत ही कम रही। अधिकतर श्रृद्धालूओ ने अपने घरो मे ही पूजा अर्चना की। पुलिस प्रशासन के निर्देशो के चलते शिवालयो मे जलाभिषेक करने आए श्रृद्धालूओ ने सोशल डिस्टेंसिग का पूरा खयाल रखते हए जलाभिषेक किया। इस दौरान सभी श्रृद्धालु मास्क लगाए हुए थे। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियो ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के मन्दिरो मे भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। मन्दिरो मे जलाभिषेक की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधिकारियो ने निर्देशित किया कि जलाभिषेक के दौरान भीड एकत्रित ना हो। नगर की हृदय स्थली शिव चौक,अंसारी रोड स्थित बोहरो का मंदिर, नदी घाट स्थित प्राचीन देवी मन्दिर, नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाले मन्दिर, नई मन्डी संकीर्तन भवन आदि विभिन्न मंदिरो के शिवालयो मे सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। श्रावण मास की शिवरात्रि पर आज शिवमूर्ति समेत तमाम शिवालयों में शिव भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। शिव चौक पर सुबह से ही काफी संख्या में शिव भक्त पहुंचने लगे थे। जलाभिषेक पर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा शहर के अन्य शिवालयों में काफी संख्या में शिव भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। गांधी कॉलोनी स्थित अनंतेश्वर महादेव मंदिर पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों ने जलाभिषेक किया । इस बार कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध के चलते आज के दिन होने वाला धूम धड़ाका तो गायब था, लेकिन लोगों में शिवरात्रि को लेकर उत्साह नजर आया। संभलहेड़ा समेत अन्य मुख्य मंदिरों में भी जलाभिषेक किया गया।

महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक का महत्व बताया4 Min 12 |
मुजफ्फरनगर। शिव मुर्ति संचालक मण्डल की और से पवित्र श्रावण माह की महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दोपहर के समय भगवान आशुतोष की आरती की गई। शिवमुर्ति सांलक मण्डल के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष श्रावण माह की महाशिव रात्रि पर दोपहर को आरती का आयोजन होता है। किन्तु इस वर्ष कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण एवं लॉक डाउन के मददेनजर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए बहुत ही सुक्ष्म तरीके से आरती की गई। विदित हो कि प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित आरती मे सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी विशिष्ट अतिथि के रूप मे शामिल होते रहे है। लेकिन इस वर्ष कोविड-19 व लॉक डाउन के कारण बहुत ही सादगी के साथ सुक्ष्म कार्यक्रम के तहत दोपहर को आरती की गई। आरती के दौरान शिवमुर्ति संचालक मण्डल के अध्यक्ष समाजसेवी शंकर स्वरूप बंसल, वरिष्ठ पत्रकार लोकेश भारद्वाज सहित शिवमुर्ति संचालक मण्डल के कई पदाधिकारी व श्रृद्धालु मौजूद रहे।

 

 

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने वाहनों के काटे चालान, घरो में रहने की हिदायत दी5 Min 8 |
मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। पुलिस ने लॉक डाउन का पालन ना करने वाले वाहन चालको के वाहनो के चालाल काटे तथा कई वाहन चालको को सख्त हिदायत दी।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते घोषित 55 घंटे के लॉक डाउन के दौरान जनपद पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। पुलिस ने नगर के विभिन्न चौराहो एवं स्थानो पर वाहन चैकिंग की तथा बिना किसी जरूरी कार्य के लॉक डाउन के दौरान अपने घर से निकले वाहन चालको को रोककर वाहनो का चालान काटा। खालापार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा ने मिनाक्षी चौक पर लॉक डाउन का पालन ना करने वाले वाहन चालको को रोका एवं उनके वाहनो के चालान काटे तथा कुछ वाहन चालको को सख्त हिदायत देते हुए छोडा। बताया जाता है कि पुलिस ने इस दौरान करीब दो दर्जन वाहनो के चालान काटे। वहीं दूसरी और एसपी सिटी सतपाल अंतिल के निर्देशन मे शहर कोतवाल अनिल कप्परवान, इस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी एवं नई मन्डी कोतवाल योगेश शर्मा ने मय फोर्स के क्षेत्र मे गश्त कर चैकिंग की तथा कई वाहनो के चालान काटे। एसएसपी अभिषेक यादव ने शिव चौक पहुंच कर वहां मौजूद पुलिसकर्मियो को निर्देशित किया। कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो से सख्ती से निपटा जाए। एसएसपी ने कहा कि लॉक डाउन का पालन ना करने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिग की उपेक्षा करने तथा मास्क नही लगाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

डीआईजी ने किया थाना नई मंडी का निरीक्षण6 Min 14 |
मुजफ्फरनगर। नोडल अधिकारी डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल द्वारा थाना नई मण्डी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय अभिलेख, बन्दी गृह, मैस, बैरक, हवालात आदि को चौक किया गया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों महत्वपूर्णतः अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण कर थाना प्रभारी नई मण्डी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान स्स्क्क श्री अभिषेक यादव महोदय भी मौजूद रहे। थाना नई मण्डी पर कोविड-१९ संक्रमण से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्यतः पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, सेनिटाईजर आदि को चैक किया गया तथा निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले सभी व्यक्तियों को स्कीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाये। डीआईजीद्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल पहुंच कर स्कूल में रखे फर्नीचर व अन्य सामानों का निरीक्षण किया गया गया।

वाहन चेकिंग अभियान चलाया7 Min 7 |
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर चला मुजफ्फरनगर में जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान थानां सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी ने महावीर चौक के पास फॉरविहलर व दुपहिया वाहनों के खिलाफ स्वंम खड़े होकर चलाया जबरदस्त चेकिंग अभियान तथा अभियान के दौरान कम उम्र के लड़के जो दुपहिया वहान चला रहे थें उनको रोककर आने जाने का पूछा कारण तथा कई गाड़ियों पर काली फिल्म भी उतरवाई व ओर वहानों के देखे कागजात पुलिस की चेकिंग अभियान से युवाओं को पुलिस से बचते हुए बारीक गलियों से भागते नजर आएं थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी ने एक गाड़ी में बैठे दो संदिग्ध युवकों से की कड़ी पूछताछ ओर युवकों के परिजनों से बात चीत कर छोड़ा तथा वही बगैर मास्क के वाहन चला रहे स्वामियों को भी हडकाया ओर दी हिदायतें।

एसएसपी अभिषेक यादव ने किया भ्रमण8 Min 5 |
मुजफ्फरनगर। सम्पूर्ण प्रदेश में लागू साप्ताहिक लॉकडाउन के अनुपालन हेतु एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद का भ्रमण कर शिव चौक पर जनपदीय पुलिस को ब्रीफ किया गया। सभी सीओ द्वारा भी अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पुलिस बल/ पीआरवी की ब्रीफिंग की गयी। पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने व उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया’। साथ ही कोविड-१९ संक्रमण से बचाव हेतु दिये गये निर्देशानुसार व सोशल डिसटेन्सिंग का पालन करते हेतु सतर्क डियुटी करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

खालापार चौकी प्रभारी ने डॉक्टरों की टीम के साथ क्षेत्र में कराया कोविड 19 टेस्ट,स्टाफ का भी कराया टेस्ट9 Min 8 |
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस की महामारी पूरे देश को अपनी चपेट में लेती जा रही है। संकट के ऐसे वक्घ्त में डॉक्घ्टर और स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी अपनी जान को दांव पर लगाकर मरीजों को ठीक करने में लगे हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग संक्रमण फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बिना मास्क के घरों से बाहर घूम रहे हैं। इस तरह की आवाजाही से स्घ्वास्घ्थ्घ्यकर्मियों व पुलिसकर्मियों को संक्रमण की चिंता बढ़ रही है। टेस्ट के आज दूसरे दिन में शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार फक्करशाह चौक पर खालापार चोकी प्रभारी सुनील शर्मा ने कराया कोरोना टेस्ट। जिसमे अपने क्षेत्र के काफी लोगो के टेस्ट कराये साथ ही अपनी चौकी पर तैनात स्टाफ का भी कराया टेस्ट। व क्षेत्रवासियो से अपील की है कि घर घर जाकर जांच करने वाली टीम का सहयोग करे। सुरक्षा के दृष्टिगत चौकी प्रभारी व टीम साथ मे रहकर कर रही है कोरोना योद्धाओ का सम्मान। आज कराये गए टेस्ट में खालापार क्षेत्र के दुकानदार, व लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले बिना मास्क घर से निकलने वालो के भी कराये गए कोरोना टेस्ट और चालान । साथ ही क्षेत्रवासियों को सोशल डिस्टेंस,बिना मास्क घर से ना निकलने,व लॉकडाउन का पालन करने के लिए भी किया जागरूक। इस अभियान में खालापार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा,,सिपाही योगेश,सैनी शर्मा, आदि मौजूद रहे।

सफाई पर लाखों खर्च के बाद भी नहीं हुई नालों से निकासी
मुजफ्फरनगर। शहर के नालों की सफाई पर लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी मूसलाधार बारिश से शहर टापू बन गया। गंदगी से अटे नालों से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पायी। नालों का गंदा पानी सड़क और नवल्टी चौक पर कुछ दुकानों में घुस गया। वहीं शहर के मोहल्ला रामपुरी, जनकपुरी, खालापार, लद्दावाला, प्रेमपुरी, खादरवाला, शाहबुद्दीनपुर रोड, न्याजूपुरा, मल्हूपुरा, जसवंतपुरी, केवल पुरी आदि मोहल्लों में जलभराव होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। वहीं रूडकी रोड पर बारिश से बुरा हाल हो गया। नालों की सफाई सहीं से न होने पर लोगों में ईओ के प्रति काफी रोष है। नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में पिछले कई माह से नालों की सफाई को लेकर अभियान चलाया हुआ है। नगर पालिका प्रतिदिन बडे-बडे नालों की सफाई करने का दावा करती है। लेकिन इस दावे पर नगर पालिका खरी नहीं उतर पायी है। शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने नालों की सफाई की पोल खोल दी। नालों की सफाई के दौरान नगर पालिका के अधिकारी कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे है। जिस कारण नालों की सफाई सहीं तरह से नहीं हो रही है। आरोप है कि नालों की सफाई पर ईओ का ध्यान नहीं है, वहीं उनके द्वारा नालों की सफाई के कार्य का निरीक्षण भी नहीं किया गया है। नालों की सफाई पर नगर पालिका ने पिछले तीन माह में लाखों रुपए खर्च कर दिए है, लेकिन फिर भी शहर टापू बनने से नहीं बच पाया है। बारिश के कारण नवल्टी चौक पर स्थित कुछ दुकानों में पानी भर गया। यहां पर नाले से पानी की निकासी नहीं हो पायी है। वहीं अंसारी रोड, घासमंडी, नई मंडी आदि में भी इसी तरह के हालात रहे है। उधर मोहल्ला रामपुरी, जनकपुरी में पानी की निकासी न होने के कारण कुछ घरों में जलभराव हुआ है। मोहल्लों की गलियों में पानी भरने के कारण लोगों को निकलना भी मुश्किल हो गया है।

कायाकल्प योजना से संवरेंगे सरकारी विद्यालय
मुजफ्फरनगर। प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों का कायाकल्प हो रहा। विद्यालयों को मॉडल रूप देने और उन्हें संवारने का कार्य चल रहा है। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग मॉडल शौचालय, पेयजल व्यवस्था, हैंडवाश यूनिट, पंखे आदि लगवाए जाएंगे।
कायाकल्प मॉडल योजना के तहत सरकारी स्कूलों को अत्याधुनिक बनाने का काम चल रहा है। इसके अंतर्गत प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में बदलाव लाना है। इस योजना में सरकारी विद्यालयों में रंगाई-पुताई, बिजली की फिटिग, पंखे, दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप, हैंडवास यूनिट, टाइल्स, छात्र-छात्राओं के अलग-अलग माडल शौचालय, स्वच्छ पेयजल के लिए समर सेबल, आरओ, यूरिनियल, ब्लैक बोर्ड आदि काम किया जाएगा। इससे सरकारी विद्यालयों की तस्वीर बदलेगी। ग्राम पंचायत शाहबाजपुर तिगाई के सचिव दीपक ध्रुव व ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यायल में कायाकल्प योजना से काम चल रहा है। विद्यालय में आठ बिजली के पंखों लगवाए गए हैं। जबकि अन्य काम भी करवाया जाएगा। ग्राम पंचायत भैंसी के सचिव शशांक व ग्राम प्रधान सुनील कुमार का कहना हैं कि विद्यायल में मॉडल शौचालय, दिव्यांग बच्चों के लिए रैंप, हैंडवास यूनिट, टाइल्स व बिजली की व्यवस्था कराई जा रही है।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20504 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =