News
खबरें अब तक...

समाचार

व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या1 Min 18 |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सर्राफा बाजार में आरएसएस से जुड़े इत्र व्यापारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। व्यापारी की आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सर्राफा बाजार निवासी अश्वनी आरएसएस कार्यकर्ता था और इत्र बेचने का काम करता था। आज अश्वनी ने अपने घर में स्वंय को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अश्वनी की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की चींख पुकार पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। मौके पर पहुंची आबकारी चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।

 

नर्सिग होम में मरीज की मौत को लेकर परिजनों ने किया हंगामा2 Min 13 |
मुजफ्फरनगर। नई मण्ड़ी गौशाला रोड पर स्थित एक नर्सिग होम में मरीज की मौत को लेकर उसके परिजों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। परिजनों ने चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाहेडी निवासी अरविंद उर्फ पप्पू पुत्र महावीर की तबियत बिगड़ने पर उसके परिजन गत दिवस उसे नई मण्ड़ी में गौशाला रोड स्थित राजवंशी नर्सिग होम पर लाये थे। आज एक बार फिर अरविंद को उपचार के लिए करीब साढे आठ बजे उक्त अस्पताल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि बार-बार बुलाने के बावजूद चिकित्सक अरविंद को देखने के लिए नहीं आये जिससे उसकी हालत बिगड़ती गयी और मौत हो गयी। परिजनों ने अरविंद की मौत का कारण चिकित्सक की लापरवाही बताते हुए नर्सिग होम पर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगां को समझा बुझाकर शांत किया। परिजनों ने चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कर रही है।

 

 

हादसे में युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र में भैंसी कट पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के बाडला निवासी अनिल पुत्र बिहारी लाल उत्तराखंड में नौकरी करता था। लॉकडाउन के चलते काम छूट जाने पर अनिल अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर काम की तलाश में अलीगढ़ जा रहा था। जब वह लोग खतौली क्षेत्र में भैंसी कट पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे अनिल की मौके पर मौत हो गयी और उसका साथी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है।

 

जहरीले पदार्थ का सेवन किया
मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला आदर्श कालोनी निवासी 46 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र महेंद्र सिंह ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडने पर उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

 

गैंगस्टर को जेल भेजा
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने सिविल लाइन थाने से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर फहीम झौला पुत्र सलीम के विरूद्ध सिविल लाइन थाने में मुकदमे दर्ज है। सिविल लाइन पुलिस ने फहीम को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया था। इस मामले में वह फरार चल रहा है। शहर कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आरोपी फहीम को दरोगा की कोठी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

 

नालों की सफाई कराई 3 Min 14 |
मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा नगर में जल निकासी को ध्यान में रखते हुए आज रुड़की चुंगी से जेसीबी मशीन द्वारा अपने सामने खड़े होकर नालों की सफाई कराई रुड़की चुंगी से होते हुए पुलिस चौकी से दीपक पैलेस की तरफ से नालों की तली झाड़ सफाई कराई स्थानीय लोगों एवं आने जाने वाले लोगों ने रुक कर पालिकाध्यक्ष का आभार जताया और सभी लोग काफी खुश नजर आए उसके बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ड नंबर ३० में एक देंस रोड का उद्घाटन किया गया उद्घाटन के अवसर पर वार्ड के काफी लोग इकट्ठा थे सड़क बनने से सभी लोग काफी खुश नजर आए और पालिका अध्यक्ष के नाम के नारे लगाए और फिर बाद में पूरे वार्ड का स्थानीय सभासद के साथ निरीक्षण किया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा मैं आज भी इलेक्शन के समय अपने किए हुए वादों को पूरा कर रही हूं जैसा कि हमने कहा था विकास किया है विकास करेंगे आप शहर की जनता ने बड़े ही प्यार से मुझे नगर की सेवा करने के लिए चेयरमैन के पद पर बिठाया है मैं हमेशा शहर वासियों की सेवा में खड़ी रहूंगी चाहे मुझे कितनी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़े इसके बाद रुड़की रोड डिवाइडर पर कार्य कर रहे माली को पौधों की सही से देखभाल करने के लिए कहां गया और अपने सामने खड़े होकर कुछ पौधों की कटाई कराई इसके बाद पालिका अध्यक्ष द्वारा रूक्कस् का निरीक्षण किया निरीक्षण के द्वारा संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद सलेक चंद कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल एसके बिट्टू एवं अन्य लोग उपस्थित हुए

 

कैनोपी लगाकर आमजन को जागरुक किया4 Min 13 |
मुजफ्फरनगर। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता हेतु रोडवेज बस स्टैण्ड, मुजफ्फरनगर पर महिला शक्ति केन्द्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, मुजफ्फरनगर के द्वारा कैनोपी लगाकर आमजन को जागरुक किया गया। टीम द्वारा कोविड-१९ कोरोना से बचाव हेतु जानकारी दी गयी तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करने एवं मास्क लगाने हेतु आमजन को प्रेरित किया गया। टीम द्वारा इन्फ्रारेड थर्मल स्कैनर से तापमान की जांच की गयी तथा मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शिवांगी बालियान, जिला समन्वयक श्रीमती रेनू सिंह, ह्यूमेनिटी वैलफेयर सोसाइटी के सचिव श्री शाहवेज एवं श्री शाहआलम, जिला बाल संरक्षण इकाई, मुजफ्फरंनगर से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता, आउटरीच कार्यकर्ता श्री संजय कुमार एवं श्री अजय कुमार उपस्थित थे, जिनके द्वारा बस स्टैण्ड पर खडे/गुजरने वाले वाहनों जैसे बस, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, मोटरबाईक, कार इत्यादि पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का अधिकृत लोगो लगाया गया तथा विभिन्न योजनाओं के पम्फलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित व्यक्तियों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं बालिका सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलायी गयी।

 

एटीएस ने अंतराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर का सहयोगी पकड़ा
मुजफ्फरनगर। एटीएस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर नवप्रीत सिंह के सहयोगी रिश्तेदार को कूकड़ा गांव से गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान करीब ६५ लाख रुपये की राशि बैंक खातों में सीज करने की कार्रवाई भी की गई।
एटीएस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने १९ अगस्त को अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर के सहयोगी अमृतसर निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ मिठू उर्फ गांजा पुत्र जसवंत को गिरफ्तार कर ५३० ग्राम हेरोइन बरामद की थी। जांच के दौरान पता चला कि ड्रग सप्लाई में राजेंद्र सिंह का साला नई मंडी कोतवाली के गांव कूकड़ा निवासी चिराग राठी पुत्र धर्मेंद्र सिंह भी शामिल है। एटीएस ने कूकड़ा गांव से चिराग राठी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चिराग ने बताया कि उसने अपने जीजा के कहने पर ड्रग्स से अर्जित एक करोड़ बीस लाख रुपये तीन किस्तों में कृषि योग्य भूमि खरीदने के लिए विभिन्न लोगों के बैंक खाते में डलवाए हैं। पंजाब पुलिस और यूपी एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस धनराशि में से करीब ६५ लाख रुपये की राशि बैंक खातों में सीज की है। बाद में चिराग को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया कि ड्रग के मामले में वांछित कूकड़ा के चिराग राठी को एटीएस ने पकड़कर पंजाब पुलिस के हवाले किया है।

घर-घर हो रहा पुष्टाहार का वितरण
मुजफ्फरनगर । कोविड-१९ को मात देने के लिए जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग दिन-रात जुटा है, वहीं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बच्चों और महिलाओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखने के लिए घर-घर पुष्टाहार का वितरण कर रहा है। जनपद में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पुष्टाहार वितरण के लिए रोस्टर तय कर लिया है। इस माह पुष्टाहार का वितरण मंगलवार (२५ अगस्त) से शुरू हुआ, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोविड-१९प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुष्टाहार का वितरण करेंगी। इसके साथ ही कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पुष्टाहार का वितरण करेंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया संचालित समस्त २२७४ आंगनबाड़ी केंद्रों के छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं और ११ से १४ वर्ष की विद्यालय न जाने वाली किशोरियों को घर-घर पुष्टाहार का वितरण किया जाएगा, जिसके लिए १० बाल विकास परियोजनाओं के लिए पुष्टाहार वितरण का रोस्टर बना लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुष्टाहार वितरण रोस्टर जारी करते हुए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं को इस सम्बंध में आदेश जारी किये जा चुके हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह अपने स्तर से समस्त क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों ब्लॉक प्रमुख एवं सभासद को रोस्टर की सूचना देते हुए पुष्टाहार वितरण करें।
कोविड-१९ प्रोटोकाल का रखा जाएगा खास ख्याल
कोरोना को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थियों द्वारा मुंह ढंकने के लिए मास्क/दुपट्टे/गमछे का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक घण्टे में कम से कम२० सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोने जरूरी हैं। अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान यदि बाहर से कोई व्यक्ति आये या कोई व्यक्ति खांसी एवं जुकाम से पीड़ित हो तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी।
उन्होंने बताया तय रोस्टर के अनुसार २७ अगस्त से तीन सितम्बर तक जानसठ ब्लॉक में, एक सितम्बर से आठ सितम्बर तक पुरकाजी ब्लॉक में, एक से आठ सितम्बर तक सदर में, २५ अगस्त से २ सितम्बर तक बघरा ब्लॉक में, ३१ अगस्त से सात सितम्बर तक चरथावल ब्लॉक में, एक से आठ सितम्बर तक खतौली ब्लॉक में, २५ अगस्त से दो सितम्बर तक मोरना में, एक से आठ सितम्बर तक बुढाना ब्लॉक में, २७ अगस्त से तीन सितम्बर तक शाहपुर ब्लॉक में, २५ अगस्त से दो सितम्बर तक शहर में पुष्टाहार का वितरण होगा।
क्रम ब्लॉक आंगनबाड़ी केन्द्र
१ जानसठ २५५
२ पुरकाजी १८४
३ सदर २६४
४ बघरा २१५
५ चरथावल २०३
६ खतौली २६८
७ मोरना २१९
८ बुढाना २४६
९ शाहपुर १८४
१० शहर २३६

कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दी6 Min 14 |
मुजफ्फरनगर। इनरव्हील क्लब इरा की और से वैश्विक आपदा कोविड-19 के प्रभाव को निष्फल करने तथा कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियो के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी दी गई।
इनरव्हील क्लब इरा की सचिव श्रीमति उषा गर्ग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि इनर व्हील क्लब इरा मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में महावीर चौक स्थित नाथ चैस्ट क्लीनिक पर कोविड-19 की जानकारी हेतु एक सभा का आयोजन हुआ। जिसमे वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ डा.एम.एल.गर्ग द्वारा कोरोना वायरस की पूर्ण जानकारी दीगयी एवं कोविड-19 से बचाव हेतु बताया कि मास्क अवश्य लगायें एवं मास्क को बार-बार न छुएं। सोशियल-डिस्टैन्सिग रखें, सोशियल डिस्टैन्सिग मे 06 फीट की दूरी रखें और हाथो को बार-बार सैनिटाईज करें ा 30-40 सेकण्ड तक बतायी विधि द्वारा-06 स्टैप-साबुन से हाथ धोयें,भीड-भाड वाले इलाके मे ना जाए। किसी के घर मेहमान बन कर न जायें, न किसी को बुलायें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें घर में हाइप्रो क्लोराईड का 50 एमएल या एक लीटर का पोच्छा लगायें एवं शरीर की इम्युनिटी बढाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बताये गए काढे का प्रयोग गरें। विटामिन सी की 500 एमएल की गोली दिन मे दो बार खायें। अांवला एवं नींबू का सेवन करें, हल्दी का दूध पीये। कोरोना के लक्षण होने पर जैसे बुखार, गले मे दर्द,खांसी,श्वास का फूलना, स्वाद मे कमी, सूंघने में कमी हाने पर जिला चिकित्सालय मे जाकर कोविड-19 की निःशुल्क जांच करायें और चिकित्सक द्वारा दिए गए निर्देशां का पालन करें एवं दवाई का इस्तेमाल करें। कार्यक्रम में इनरव्हील इरा की अध्यक्षा श्रीमति नीलिमा शर्मा, सचिव श्रीमति उषा गर्ग, श्रीमति भावना सिंह,श्रीमति सीमा गुप्ता,श्रीमति रीता गर्ग, श्रीमति गीता भारद्वाज, श्रीमति सुषमा गर्ग, श्रीमति नीलिमा लाल, श्रीमति अरूणा बंसल एवं श्रीमति नीरू जैन, श्रीमति कुमुद गर्ग, श्रीमति सुषमा गर्ग आदि मौजूद रहे।

 

ईंट निर्माता समिति ने दिया ज्ञापन7 Min 18 |
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मे ईंट भटटो के सुगम संचालन के संबंध मे मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौपा। मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। जिसमें अवगत कराया कि राष्ट्रीय हरित न्यायालय ने वाद संख्या 1016/2019 उत्कर्ष पंवार बनाम सीपीसीबी व अन्य में 15-11-2019 को पारित अपने आदेश में एन.सी.आर.मे आने वाली प्रत्येक ईंट व टायल के भटटो को बंद कराने के निर्देश दिए है। इस आदेश से लगभग 1800 ईंट भटटे, जो उत्तर प्रदेश के आठ जिलों के अर्न्तगत आते है, प्रभावित हुए है। राष्ट्रीय हरित न्यायालय ने इस तथ्य को अनदेखा किया है कि उसी के कहने पर केन्द्रीय प्रदेषण नियंत्रण बोर्ड के गजट नोटिफिकेशन के अनुसार ईंट भटटा स्वामियो ने 40-50 लाख रूपये का भारी निवेश कर ईंट भटटो कोजिग-जैग में परिवर्तित कराया गया है। राष्ट्रीय हरित न्यायालय ने इस तथ्य की भी उपेक्षा की है कि इपीसीए द्वारा एनसीआर ने जीआरएपी तंत्र का उपयोग कर रही है तथा ईंट भटटा उद्योग इसका अक्षरशः से पालन कर रही है। प्रत्येक ईट भटटे को जिग जैग तकनीकि मे बदले की पुष्टि केबिनेट मंत्री, पर्यावरण, वन एवं मौसम परिवर्तन, भारत सरकार श्री प्रकाश जावेडकर ने लोकसभा में 26-07-2019 को नामा नागेश्वर राव सांसद के तातांकित प्रश्न नंबर 486 का उत्तर देते हुए की है। पदाधिकारियो ने ईट भटटे से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओ के सम्बन्ध मे ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपने वालो मे अध्यक्ष राजेन्द्र सिह तोमर, प्रदेश सहमंत्री लेखराज सिह, महामंत्री शमशाद अली,प्रमेन्द्र कुमार जिला उपाध्यक्ष, सदस्य परमजीत लाटियान आदि मौजूद रहे।

विजय सैनी ने किया भूमि विकास बैंक निदेशक पद के लिए नामांकन
चरथावल। चरथावल भूमि विकास बैंक के निदेशक पद के लिए होने वाले चुनावों के लिए बुधवार को भाजपा नेता विजय सैनी ने नामांकन किया। विजय सैनी ने कहा कि वे पिछले तीस वर्षो से समाज की सेवा कर रहे है और पार्टी ने उन्हे जो भी जिम्मेदारी दी है वे सदैव उसका पालन करते रहे है। उन्होंने कहा कि वे किसानों की समस्याओं को सदैव उठाते रहे है और भविष्य में भी उठाते रहेंगे। विजय सैनी ने आज भूमि विकास बैंक के निदेशक पद के लिए नामांकन किया। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री वैभव त्यागी, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजीव सिंह, रोहिल बाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग, नरेश कोरी, रजत त्यागी, रक्षित नामदेव, उत्कर्ष त्यागी, सचिन खटीक आदि मौजूद रहे।

अमरपाल की हत्याकांड का खुलासाः आरोपी को जेल भेजा9 Min 10 |
मुजफ्फरनगर। तितावी पुलिस ने 29 जुलाई की रात्रि मुकन्दरपुर गांव में हुई अमरपाल की हत्या की गुत्थी सुलझाकर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि 29/30 जुलाई की रात्रि मुकन्दरपुर गांव के जंगल में अमरपाल पुत्र मथन सिंह का शव उसके नलकूप पर पड़ा मिला था। उसकी फावडे से चोट पहुंचाकर हत्या की गयी थी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आज एसपी देहात नेपाल सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या से पूर्व अमरपाल गांव के ही सम्राट बालियान पुत्र मनोज बालियान के साथ अपने नलकूप पर शराब पीता हुआ देखा गया था। पुलिस ने प्रकाश में आये सम्राट बालियान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो सम्राट ने पुलिस को बताया कि उसी ने अमरपाल की हत्या की है। उसने पुलिस को बताया कि वह अमरपाल के साथ शराब पी रहा था तभी अमरपाल ने उसके दादा को वर्ष 2000 में चुनाव में हराने का ताना दिया और साथ उसके दादा द्वारा गांव की एक लड़की को अपने साथ रखने पर उसका मजाक बनाया। जिसके चलते उसने अमरपाल की हत्या कर दी। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी सम्राट पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

 

शराब पी रहे दोस्तों के बीच मारपीट
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नया बांस में शराब पी रहे दोस्तों के बीच मारपीट हो गयी। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनका शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मौहल्ला नया बांस निवासी दीपक, सोहन सिंह, आकाश व रोहित एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे शराब खत्म होने पर शराब कौन लायेगा इसे लेकर चारों के बीच विवाद हो गया जो मारपीट में बदल गया। हंगामा होने पर किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और उनका शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया।

 

प्रधानमंत्री स्व निधि योजना रोजगार के लिए सहायक सिद्ध हो रहीः कपिल देव10 Min 11 |
मुजफ्फरनगर। सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए एक और जहां तकनीकि शिक्षाप्रदान की जा रही है। वहीं दूसरी और प्रधानमंत्री स्व निधि योजना रोजगार के लिए सहायक सिद्ध हो रही है। इससे लोगो को रोजगार के अवसर प्रदत्त हो रहे हैं।
नगर पालिका प्रांगण मे प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के कैंप के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के कैंप के उदघाटन के पश्चात योजना का लाभ लेने के लिए जरूरतमंदो के फॉर्म भरवाए गए। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना कार्यक्रम में नगर निकाय प्रभारी एसडीएम अजय अम्बष्ट, ईओ नगर पालिका विनयमणि त्रिपाठी, जिला परियोजना अधिकारी संदीप कुमार, व्यापारी नेता राकेश त्यागी ,पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष सतपाल पाल सहित नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

मंदिर को भव्य रूप से सजाया 11 Min 8 |
मुजफ्फरनगर। पटेल नगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर ने राधा अष्टमी पर धूमधाम के साथ मनाया गया राधा रानी राधा अष्टमी पर्व पर मंदिर में भगवान का भव्य फूल बंगला बनाया गया एवं मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा पहुंचे जहां पर मंदिर कमेटी के ट्रस्टी नवीन बंसल, तरुण बंसल, राजीव बंसल,निकुंज बंसल द्वारा अतिथियों का पटका एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने राधा रानी की पूजा अर्चना कर आरती की एवं सभी को राधा अष्टमी की बधाई दी महोत्सव में मुख्य यजमान के रूप में राजकुमार जिंदल वह संजय जिंदल रहे जिन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना कर राधा रानी को भोग लगाया उसके पश्चात बधाई गायन का आयोजन हुआ जिसमें भक्तों द्वारा भगवान के भजनों पर जमकर नृत्य किया राधा अष्टमी कार्यक्रम में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया राधा अष्टमी महोत्सव में चंद किरण गुरु जी एवं पंकज जिंदल भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया पहुंचे इस अवसर पर पंडित अमित तिवारी पंडित दिनेश भदानी, पुनीत बत्रा पब्लिक अनिल भैया अनिल लोहिया दीपक गोयल पूर्व सभसद , अनुज गोयल, सुरेश गर्ग,हरिकिशन भोला, पवन छाबड़ा, यश तिवारी, रजत तिवारी सहित सेकड़ो भक्त मौजूद रहे।

 

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी फुगाना राम मोहन शर्मा द्वारा डॉग स्क्वायड व पुलिस बल के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वॉड टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 13 =