News
खबरें अब तक...

समाचार

भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी दशहरे का त्योहार
पुरकाजी। नगर से क्षेत्र भर में असत्य पर सच्चाई की जीत तथा बुराइयों पर अच्छाई पर विजय का प्रतीक विजयदशमी दशहरे का पर्व भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है इस अवसर पर श्रद्धा के साथ दशहरा पूजन किया गया तथा बहीखाता आदि का पूजन किया गया है
कस्बे और क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में अच्छाइयों पर बुराई तथा अधर्म पर धर्म की जीत बुराइयों से अच्छाई पर विजय का प्रतीक विजय दशमी दशहरा भारी उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया है हालांकि कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस बार कस्बे में ना तो मेले का ही आयोजन किया गया है और ना ही रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया है गौरतलब है कस्बे की श्री राम लीला कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष श्री राम लीला मंचन का आयोजन कर कस्बे के मुख्य मार्गो से श्री राम बारात की शोभा यात्रा तथा श्री राम वन गमन यात्रा एवं दशहरे के उपलक्ष पर प्रत्येक वर्ष निकाले जाने वाली शोभा यात्रा तथा आयोजित मेले में राम रावण युद्ध के साथ रावण वध रावण कुंभकरण और मेघनाद आदि के पुतले दहल किए जाने की परंपरा चली आ रही थी लेकिन इस बार कोविड-19 के मद्देनजर श्री राम लीला कमेटी द्वारा सभी कार्य स्थगित कर श्री राम लीला भवन मंच पर 9 दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन कराया गया है जिसका बीती रात श्री राम कथा को विराम दे दिया गया है 26 अक्टूबर सोमवार अपराहन उपरांत भगवान राजतिलक कार्यक्रम मैं श्री राम का राज तिलक कर अयोध्या का ताज पहनाकर अयोध्या का राजा बनाया जाएगा उसी के साथ कस्बे के 99 वे श्री राम लीला महोत्सव का समापन हो जाएगा उक्त जानकारी श्री राम लीला कमेटी अध्यक्ष मनीष गोयल महामंत्री वीरेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रुप से दी गई है।

निःशुल्क योग साधना शिविर आयोजित1 Min 15 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में संचालित निःशुल्क योग साधना केंद्र गाँव बरवाला मुजफ्फरनगर में नवनिर्वाचित जिला प्रधान राजसिह पुण्डीर व क्षेत्रीय प्रधान श्री राजीव रघुवंशी के साथ साथ पूरी जिला कार्यकारिणी का फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया गया।
संस्थान के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि भारतीय योग संस्थान एक ऐसी अनूठी संस्था है जो देश विदेश में योग साधना को माध्यम बनाकर पिछले ५५ वर्षों से समाज को एक सही दिशा देने का प्रयास निरन्तर कर रही है।योग हमारी संस्कृति की बहुमूल्य धरोहर हैं।योग हमें अनुशासन,सभ्यता,व निष्काम कर्म करने की प्रेरणा देता है।आज गाँव में भी अनेक असाध्य रोगों का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।ऐसे में योग ही हमें इन असाध्य रोगों से मुक्ति दिला सकता है।इस अवसर पर उन्होंने सभी को दशहरे की शुभकामनाएँ भी दी।
नवनिर्वाचित जिला प्रधान राजसिह पुण्डीर ने कहा कि संस्थान ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं उसको ईमानदारी व मेहनत से निभाने का पूरा प्रयास करूंगा।मेरा मानना है कि आज गाँव में भी योग साधना केंद्र खोलने की आवश्यकता है।योग साधना और शारीरिक श्रम में बहुत बड़ा अंतर है।योग साधना से हमारा तन और मन दोनों स्वस्थ बनते हैं और योग से हमारा अध्यात्म का मार्ग भी प्रशस्त होता है।
नवनिर्वाचित क्षेत्रीय प्रधान श्री राजीव रघुवंशी ने कहा कि योग से युवाओं को अपने कैरियर को बनाने का अवसर भी मिलेगा,साथ ही साथ वे नशाखोरी ,गुटका,बीड़ी,शराब आदि गन्दी आदतों से भी दूर रहेंगे जिससे गाँव का माहौल अच्छा बनेगा।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य यज्ञ दत्त आर्य व सत्यवीर सिंह पंवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।सभी साधको ने पूरी जिला कार्यकारिणी का फूल मालाओ स्वागत किया और केंद्र प्रमुख गोतम बालियान ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर बॉबी,संदीप कुमार,मास्टर देवेन्द्र बालियान ,अनंग पाल आदि का सहयोग रहा।

 

मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन2 Min 17 |
भोकरहेडीं। नगर पंचायत भोकरहेडी में महिलाओं व बालिकाओं को सम्मान प्रदर्शित करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर में लगे पीए सिस्टम से शासन-प्रशासन द्वारा जारी किये गये संदेशो ंका प्रसारण किया गया एवं नगर पंचायत कार्यालय में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाकर्मी श्रीमती सोमवती, सुदेश देवी, सोनिया, वर्षा, पूनम, कविता, रेखा व बालिकाओं में विषाखा, जानू, स्वाति, दीक्षा, रूबी, निधि आदि ने प्रतिभाग किया। जिसमें मुख्य रूप से पालिका के अधिशासी अधिकारी, कार्यालय स्टाफ में संजीव सील, अभिषेक वत्स, सुषाचंद, सतीश कुमार, संदीप राणा, प्रवेश, पवन आदि मौजूद रहे।

 

मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में दशहरा पर्व आयोजित
मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर स्कूल की डायरेक्ट डा रिंकू एस गोयल ने सभी बच्चों व उनके परिवार को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कोरोना काल के चलते इसबार दशहरा का पर्व भी सभी बच्चो ने आनलाइन क्लास के दौरान बनाया। इस दिन सभी बच्चो को बताया गया कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है रावण का पुतला इस दिन समूचे देश में जलाया जाता है।इस दिन भगवान राम ने राक्षस रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से छुड़ाया था। और सारा समाज भयमुक्त हुआ था। रावण को मारने से पूर्व राम ने दुर्गा की आराधना की थी। मां दुर्गा ने उनकी पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें विजय का वरदान दिया था।रावण दहन आज भी बहुत धूमधाम से किया जाता है। इसके साथ ही आतिशबाजियां छोड़ी जाती हैं।

शस्त्र सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 राकेश शर्मा द्वारा विद्युत अधि0 में वॉछित अभियुक्त आबिद पुत्र याकूब निवासी मौहल्ला दीन मौहम्मद सूजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को बछेडी अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।

वांछितों को दबोचा
जानसठ। उ0नि0 मनमोहन सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्तगण यूसुफ पुत्र स्व0 लतीफ, अनस पुत्र नईम निवासीगण ग्राम भलवा थाना जानसठ जनपद मु0नगर को अभियुक्त युसूफ के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगएा के कबजे से हत्या में प्रयुक्त 01 टाट बोरा बरामद किया गया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर उ0नि0 प्रदीप कुमार चीमा द्वारा वॉछित अभियुक्त अंकित पुत्र राजवीर निवासी ग्राम माछरा थाना किठौर जनपद मेरठ को मोन्टी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना शाहपुर पर उ0नि0 अमीर सिंह यादव द्वारा वॉछित अभियुक्त मैथू पुत्र राजवीर निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को हरसोली काटें के पास से गिरफ्तार किया गया।

कच्ची शराब सहित दबोचा
रतनपुरी। थाना रतनपुरी पर उ0नि0 विनोद कुमार तेवतिया द्वारा अभियुक्त आशीष पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मथेडी थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर को बडसू रजवाहा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीअर कच्ची नाजायज शराब बरामद की गयी।

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हाईकोर्ट से मिला गिरफ्तारी पर स्टे
मुजफ्फरनगर। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिजनों की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से स्टे मिला है। हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंडपीठ ने पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल करने तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई है, जबकि मुकदमे के मुख्य आरोपी अभिनेता के छोटे भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी को अग्रिम जमानत करानी होगी।
बुढ़ाना निवासी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजलि पांडे ने 27 जुलाई 2020 को मुंबई के वर्सोवा थाने में यह मुकदमा दर्ज कराया था। आलिया ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि नवाजुद्दीन उसे व बेटी को दिसंबर 2012 में बुढ़ाना स्थित अपने घर पर छोड़ गए थे। आरोप है कि यहां बेटी के साथ अत्याचार हुए। इनमें बेड टच से लेकर छेड़छाड़ व मारपीट के भी आरोप शामिल हैं। रिपोर्ट में आलिया ने पति नवाजुद्दीन के साथ ही सास मेहरून्निशां, नवाज के भाइयों फैय्याजुद्दीन, अयाजुद्दीन, मिनाजुद्दीन को आरोपी बनाया हुआ है। यह मुकदमा जांच के लिए 12 अगस्त 2020 को बुढ़ाना कोतवाली आ गया था, जिसकी जांच बुढ़ाना पुलिस कर रही है। 16 अक्तूबर को पुलिस ने आलिया सिद्दीकी के पॉक्सो कोर्ट में 164 के बयान भी दर्ज कराए थे। अब इस मुकदमे में नवाजुद्दीन और उनके परिजनों को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनके अधिवक्ता नदीम जाफर जैदी ने बताया कि हाईकोर्ट इलाहाबाद से नवाजुद्दीन सिद्दीकी आदि को इस मुकदमे में गिरफ्तारी पर स्टे मिला है। न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और संजय कुमार पचौरी की खंडपीठ ने नवाजुद्दीन, उनके भाई फैय्याजुद्दीन, अयाजुद्दीन और मां मेहरून्निशां की गिरफ्तारी पर स्टे दिया है, जबकि मुख्य आरोपी मिनाजुद्दीन को अग्रिम जमानत करानी होगी। उधर, बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल ने बताया कि उन्हें अभी तक स्टे आर्डर की प्रति नहीं मिली है।

 

डाकखाने के बचत खाते में 500 रुपये रखना जरूरी
मुजफ्फरनगर। डाकघर के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि अब डाकखाने के बचत खाते में 500 रुपये की धनराशि रखना अनिवार्य हो गया है। इससे कम धनराशि होने पर 100 रुपये प्रति वर्ष की कटौती की जाएगी। इसके बाद खाता बंद हो जाएगा। उन्होंने डाकघर के समस्त बचत खाताधारकों को बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार बचत खाते में न्यूनतम बकाया राशि 500 रुपये रखना अनिवार्य है। इससे कम राशि होने पर प्रत्येक वर्ष 100 रुपये खाते से काट लिए जाएंगे। खाते में बकाया राशि शून्य हो जाने पर खाता स्वतरू ही बंद हो जाएगा। उन्होंने सभी खाताधारकों से किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने खातों में 500 रुपये या इससे अधिक धनराशि रखने का अनुरोध किया।

 

छेड़छाड़ के मामले में पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
मुजफ्फरनगर। आदमपुर मौचड़ी गांव में युवती से छेड़छाड़ और पथराव के मामले में पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गांव आदमपुर मौचड़ी में युवती से उसके घर के बाहर गांव के कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। स्वजनों के विरोध करने पर आरोपितों ने उनके घर पर पथराव किया था। आरोप था कि आरोपितों ने दहशत फैलाने के लिए फायर भी किया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने युवती की मां की शिकायत पर अनुज, शुभम, राहुल, सौरभ व जुगनू के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अनुज व शुभम मुख्य आरोपित हैं, जबकि राहुल, शुभम व जुगनू उनके साथ थे। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। उधर, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि शिकायत किए जाने से क्षुब्ध आरोपित पक्ष गाली-गलौज कर रहा है।

 

शहर की आबोहवा हो रही खराब, बढ़ रहा एक्यूआई
मुजफ्फरनगर। लाकडाउन में जहां प्रदूषण पूरी तरह समाप्त हो गया था। अब वह दोबारा से अपने रंग-रूप में लौटता हुआ दिखने लगा है। त्योहारों पर बाजारों में बढ़ी रौनक और धुआं उगल रही औद्योगिक इकाइयों तथा वाहनों की अधिक आवाजाही से प्रदूषण का ग्राफ बढ़ रहा है। शनिवार को शहर के बाजारों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। दीपावली के दौरान कई वर्ष से प्रदूषण का ग्राफ अत्यंत गंभीर श्रेणी में पहुंच जाता है। मुजफ्फरनगर के हालात भी प्रदूषण के मामले में अधिक अच्छे नहीं रहे हैं। गत वर्ष दीपावली के बाद मुजफ्फरनगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अधिक खराब श्रेणी में पहुंच गया था, जिसके चलते मुजफ्फरनगर में एक महीने से अधिक समय तक निर्माण कार्य बंद कराए गए थे। इस वर्ष के हालात भी प्रदूषण को लेकर ठीक रहने के संकेत नहीं दे रहे हैं। नवरात्रों में ही एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्थिति में पहुंच गया है। शनिवार को नई मंडी और शहर के बाजार से लिया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी पर पहुंच गया। क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग के अभियंता विपुल कुमार ने बताया कि शनिवार को मुजफ्फरनगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 10 एएम 218 और 4 पीएम 250 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी को प्रदर्शित करता है। प्रदूषण से राहत के लिए छिड़काव आदि कार्य कराया जाएगा।

 

 

त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सिविल लाइन पुलिस ने बाजारों में गश्त किया और व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस ने डाग स्क्वाड के साथ रोडवेज बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों पर भी चेकिग की।
त्योहारी सीजन में बाजार में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसके चलते आलाधिकारियों ने थानेदारों को बाजारों में गश्त के आदेश दिए हैं। सिविल लाइन इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने फोर्स के साथ सदर बाजार, अंसारी रोड, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड, प्रकाश चौक, कच्ची सड़क, मालवीय चौक समेत बाजारों में गश्त कर व्यापारियों से बातचीत की। इंस्पेक्टर ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड, कचहरी समेत अन्य स्थानों पर डाग स्क्वाड के साथ चेकिग की।
इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। उधर, शहर कोतवाली पुलिस ने भगतसिंह रोड, शिवचौक, मीनाक्षी चौक समेत अन्य बाजारों में गश्त किया। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने नई मंडी बाजार समेत अन्य स्थानों पर गश्त किया।

 

किसानों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी गांव में आयोजित किसान चौपाल में कृषि तकनीकी सहायक आदेश कुमार व गन्ना पर्यवेक्षक केशव कुमार ने किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। आदेश कुमार ने बताया कि किसानों को इस बार गेहूं के बीज पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। गेहूं की प्रजाति के बारे में भी जानकारी दी गई। गन्ना पर्यवेक्षक ने महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत सरकार द्वारा समूह बनाकर गन्ने की पौध तैयार करने की जानकारी दी।
उधर शाहबाजपुर तिगाई स्थित शिव मंदिर पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कृषि तकनीकी सहायक व गन्ना पर्यवेक्षक ने लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार व ग्रामीण मौजूद रहे।

 

‘मिशन शक्ति’ जागरुकता अभियान चलाया4 Min 16 |
मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला च्त्ट पुलिस बल, एन्टी रोमियों टीम व स्थानीय पुलिस बल द्वारा महिला सम्बन्धि अपराधों के हॉट-स्पॉट क्षेत्रों(वहलना चौक, मिमलाना, कृष्णा विहार, गांधी नगर इत्यादि) में महिलाओंध्छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु जागरुक किया गया तथा सभी से सुरक्षा सम्बन्धि सुझावों का आदान-प्रदान किया गया।
महिलाओं/छात्राओं को आपात स्थिति के दौरान पंफ्लेट में अंकित कर दर्शायी गयी उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं जैसे डॉयल -112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090 इत्यादि के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाया गया तथा इनके प्रयोग के बारे में भी बताकर जागरूक किया गया है।

 

 

हनुमान जी ने हवा में उड़कर किया लंका का दहन6 Min 17 |
मुजफ्फरनगर। शहर के पटेल नगर स्थित आदर्श रामलीला मंचन में सुग्रीव व बाली युद्ध, बाली वध के साथ ही लंका दहन की लीला का मंचन किया गया। इस लीला में हनुमान जी ने लंका दहन के लिए सैकड़ों दर्शकों के ऊपर से उड़ते हुए निकले तो सभी ने जय बजरंगबली का जोरदार जयघोष किया। काफी धमाकों के साथ लंका धूं-धूं करके जल उठी।
उत्तर भारत में एकमात्र रामलीला मुजफ्फरनगर के पटेल नगर स्थित पालिका पार्क में पिछले 45 वर्षों से आयोजित हो रही है जिसमें हनुमान जी के कई बार हवा में उड़ने की लीला का मंचन किया जाता है। एक लोहे के तार की सहायता से हनुमान जी रामलीला मैदान के बराबर में बने नगरपालिका क्वार्टरो की छत पर बनाई गई लंका की बुर्जियों तक पहुंचते हैं और वहां पर लंका दहन करके वापस हवा मार्ग से ही लौटते हैं। देर रात लीला मंचन में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हनुमान जी ने हवा में उड़ते हुए लंका दहन की लीला मंचन की। इससे पूर्व रामलीला के मंच पर राम सुग्रीव की मित्रता और बाली वध की लीला का मंचन किया गया। हनुमान जी के रूप में अंशुल गुप्ता, श्रीराम के रूप में आशीष शर्मा, लक्ष्मण जी के रूप में नारायण ऐरन और रावण के रूप में अमित भारद्वाज का अभिनय काफी अच्छा रहा। आदर्श रामलीला पटेल नगर के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन का कहना है की हवा में उड़ने की लीला केवल पटेल नगर रामलीला में ही शुरू हुई थी जो आज तक जारी है पिछले कई वर्षों से प्रमोद गुप्ता हनुमान जी के रूप में हवा में उड़ने की लीला को संपन्न करा रहे हैं। नगरपालिका क्वार्टरों की छत पर बनाई लंका के जलने का दृश्य इस प्रकार का था मानों विशाल भवन आग की लपटों में घिरा है। रामलीला समिति से जुड़े पालिका सभासद विकल्प जैन, भाजपा नेता जितेंद्र कुच्छल, सुरेंद्र मंगल, निर्देशक पंकज शर्मा आदि का लीला मंचन में और कोरोना गाइड लाइन बनाने में सहयोग रहा।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20213 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 3 =