खबरें अब तक...

समाचार

लीला को देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु11 |
मुजफ्फरनगर। शक्ति क्लब रजिस्टर्ड द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में आज दशरथ के कैकैयी संवाद की लीला का सफल मंचन किया गया सर्वप्रथम आज की लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि ललित मोहन शर्मा कानूनगो संजीव लेखपाल अनिल वर्मा जी ने गणेश स्तुति रामायण स्तुति श्री राम स्तुति के साथ किया तदोपरांत मुख्य निर्देशक प्रणव शर्मा नवनीत वर्मा के सफल निर्देशन में दशरथ कैकेयी संवाद का बहुत ही सुंदर मंचन किया गया आज की लीला केमुख्य किरदार दशरथ श्री अमरेश पांडे कैकेयी नवीन धनगर मंथरा अज्जू शर्मा श्री राम नीरज शर्मा लक्ष्मण ललित पाल सीता उज्जवल शर्मा ने बहुत ही सुंदर अभिनय किया तथा कैकेयी द्वारा राजा दशरथ से वरदान के रूप में भरत को राज तिलक तथा श्री राम को चैदह वर्ष का वनवास मांगा जिसके लिए श्रीराम को चैदह वर्ष हेतु बनवास जाना पड़ा लीला के मंचन हेतु वयवस्था बनाने में गोरी कान्त त्यागी पवन पाल अशोक शर्मा सतेंद्र पवार राजेंद्र सिंह एडवोकेट मीडिया प्रभारी नवनीत शर्मा रविकांत काका सुनील कपिल अक्षय हिरणवाल विनोद कश्यप नीरज शर्मा उमेश चोरसिया सुमित कोट आदि ने महत्वपूर्ण योगदान किया तथा पुलिस प्रशासन द्वारा चैकी प्रभारी कच्ची सडक सुरेंद्र राव के नेतृत्व में भरपूर योगदान व्यवस्था बनाने में दिया गया आए हुए अतिथियों को शक्ति क्लब द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

 

 

दो शातिर कारों व बाइक सहित दबोचेA |
मुज़फ्फरनगर। मीरांपुर पुलिस ने अन्तर्राज्जीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के आठ वाहन और शस्त्र बरामद किये है।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात नेपाल सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मीरांपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी केा सूचना मिली थी कि चोरी की कार में सवार दो बदमाश मुजफ्फरनगर की ओर से मीरांपुर की ओर आ रहे है इस सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ सम्भलहेडा नहर पुल पर नाकेबंदी कर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने आल्टो कार में सवार दो बदमाशों को रोकना चाहा तो वह पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से तमंचे व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पकडे गये बदमाशाों ने अपने नाम नवप्रीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी युसूफपुर झिंझाना जनपद शामली व सुभाष सैनी पुत्र देशराज निवासी कैथल हरियाणा बताये। पकडे गये आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी की चार कार, दो स्कूटी व एक बाइक एक बाग में खडी की हुई है आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सभी वाहनों को बरामद कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्ज से पांच लग्जरी कार, दो स्कूटी व एक बाइक बरामद हुई है। एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि पकडे गये आरोपी हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों से वाहन चोरी कर उनके जाली कागजात बनवाकर बेचने का काम करते है। पुलिस पकडे गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

नकल कराते पांच दबोचेB |
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सनानत धर्म कन्या इण्टर कॉलेज गांधी कॉलोनी में चल रही लोवर पी०सी०एस० की परीक्षा के दौरान सोल्वर गैंग के ०५ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गयां है। अभियुक्तगण मुख्य रूप से ग्रुप डी, हाईकोर्ट लोवर पी०सी०एस०, एम०टी०एस०, एस०एस०सी० परीक्षा आदि की परीक्षा सोल्वरों के माध्यम से करवाने का कार्य करते है। जिसमें इनके द्वारा प्री परीक्षा से पूर्व ०१ लाख रूपए व प्री परीक्षा पास करने के बाद ०१ लाख रूपए तथा मैन्स परीक्षा से पूर्व ०१ लाख रूपए व मैन्स परीक्षा पास करने के बाद ०१ लाख रूपए तथा फाइनल सलेक्शन पर तय की हुई धन राशि लेते थे। जोकि नौकरी के हिसाब से ०५-०८ लाख रूप्ए तक होती थी। अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त परीक्षाओं को यू०पी० के विभिन्न जनपदों के अलावा अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, देहरादून, पंजाब आदि में दिलवाने का काम कर चुके है। गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार उर्फ प्रेम पुत्र मोतीलाल निवासी छनहा थाना बघेला पोस्ट विष्णुपुर जनपद रोहताश (बिहार), अमित कुमार पुत्र सुरेश कुमार भारद्वाज निवासी मौहल्ला कुटिया थाना कोतवाली जनपद बिजनौर, ऋषभ कुमार पुत्र प्रीतम सिंह निवासी टूंगरी थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर, विशेषांक पुत्र सोपाल सिंह निवासी मौहल्ला कुटिया थाना कोतवाली जनपद बिजनौर, हरेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह मौहल्ला कुटिया थाना कोतवाली जनपद बिजनौर है जिनसे ०१ लाख रूपए नकद, ०२ आधार कार्ड, वोटर आई० कार्ड, पैन कार्ड, ०२ मोटर साइकिल ये बरामद किये।

 

 स्वच्छता का इरादा के साथ प्लास्टिक मुक्ति अभियान चलाया3 |
मुजफ्फरनगर। २ अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आज फिट इंडिया प्लाॅगिंग  और स्वच्छता का इरादा के साथ एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक से मुक्ति अभियान के अंतर्गत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कम्पनी बाग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक प्लास्टिक का कूड़ा उठाया गया, साथ ही सभी का स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए फिट इंडिया प्लाॅगिंग रन के अंतर्गत दौड़ भी की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० पी०एस० मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि एक बार प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतः बंद करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा कि सभी देष को स्वच्छ बनाने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनें तथा प्रतिदिन कम से कम दो किलोमीटर दौड़ने या तेज गति से अवष्य चलने का प्रयास करें। इसके पष्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राश्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर षास्त्री जी के चित्रों पर फूलमालाएं अर्पित की गई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० पंकज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० बी०के० ओझा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वी०के० सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डा० लोकेष गुप्ता, डा० गीतांजली वमाॅ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा० एस०के० राठी, अधिषासी अधिकारी नगर पालिका विनय कुमार आदि षामिल रहे।

 

उत्तराखंड के मुख्यमन्त्री ने शहीदों को दी श्रधांजलि5 |
मुज़फ्फरनगर। अहिंसा के पुजारी के जन्मदिन पर हुआ रामपुर तिराहा काण्ड अपने आप मे कलंक है। रामपुर तिराहा कंाण्ड के आन्दोलनकारियो का बलिदान व्यर्थ नही होगा। हम आन्दोनकालियों को एक नया उत्तराखण्ड देंगे। जहंा विकास और रोजगार के पर्याप्त अवसर होंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 अक्टूबर को रामपुर तिराहा काण्ड की बरसी पर नगर के रूडकी रोड रामपुर तिराहा के समीप स्थित शहीद स्मारक पर रामपुर तिराहा काण्ड के शहीदों को श्रृ़द्धंाजलि अर्पित करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने उक्त उदगार व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने मीडिया के माध्यम से बताया कि सरकार पौराणिक धार्मिक स्थली केदारनाथ धाम को स्र्माट सिटी बनायेगी। जिसके विकास के लिए लगभग 200 करोड रूपये खर्च करने जा रही है। उन्होने कहा कि भाजपा अटल जी का सपना पूर्ण कर रही है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की स्थापना की मंाग आजादी से पहले से चली आ रही थी। उत्त्राखण्ड मे विकास व रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। प्रदेश मे सरकार की और से नित नए विकास कार्य कराये जा रहे हैं। पुल व सडक निर्माण तथा कारोबार को बढावा दिया जा रहा है। ताकि प्रदेश के युवा बेरोजगारी के दंश से बच सकें और प्रदेश मे नवसृजित इकाईयों के माध्यम से एवं भर्तियंा कर युवाओ को रोजगार मुहैया कराया जा सके। उन्होने कहा कि वे रामपुर तिराहा काण्ड के दौरान आन्दोलनकारियो की मदद करने वाले रामपुर के ग्रामीणो के )ृणी हैं। श्री रावत ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की निती पर कार्य कर रही है। यही कारण है कि विकास कार्यो को बढावा मिल रहा है तथा समाज का कोई भी वर्ग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अछूता नही रह गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि में अथाह भंडार है यहां की जडीबूटियां बहुत ही दुर्लभ है इसके लिए जगह जगह ऐसे संस्थान बनाये जा रहे है जहां दवाईयां बनाई जा सके। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हैलीकाप्टर द्वारा पुलिस लाइन पहुंचे जहां पर भाजपा नेताओं एवं अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके सम्मान में गार्ड आफ आनर की सलामी दी गयी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के साथ उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, झबरेडा विधायक देशराज चैहान, हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चैहान भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी रामपुर तिराहा पहुंचकर आंदोलनकारियों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, वरिष्ठ नेता डा. वीरपाल निर्वाल, वैभव त्यागी, सुनील सिंघल, यशपाल पंवार, देवव्रत त्यागी, शिवराज सिंह त्यागी सहित अनेक भाजपाई मौजूद रहे।

 

महात्मा गांधी जी को किये श्रद्धासुमन अर्पित7 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रातः 8 बजे कलैक्टे्रट मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात अधिकारियों व कलैक्ट्रेट स्टाफ केा सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे उनके द्वारा दी गई शिक्षा आज भी दुनिया मे प्रांसंगिक है गांधी जी के अहिंसावादी विचारों व आदर्शो को अपने जीवन में उतारें। जिलाधिकारी ने कहा कि एैसे महापुरूष विश्व मे बहुत कम जन्म लेते है जो अहंकार को त्याग कर जनहित में सदैव कार्य करते हैं उनके ‘सादा जीवन उच्च विचार’ ने ही दोनों महानुभूतियों को महान बनाया है, जिनकी कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं था। उन्होंने कहा कि महात्मा गंाधी ने अनेकों कष्ट सहे लेकिन ब्रिटिश हुकूमत को उनका लोहा मानना पडा, गांधी जी सत्य व अहिंसा के मार्ग पर अडिग रहे और इसी राह पर चलते हुए उन्होंने विशाल राष्ट्र को अंग्रेजों से आजाद कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज आवश्यकता है कि सत्य व अहिंसा एवं त्याग के सिद्वांत पर चलकर मानव की सेवा करें और गांधी जी के सिद्वांत एवं आदर्शों को मूर्त रूप देते हुए विकास पथ पर चलें। उन्होंने कहा कि लालबहादुर शास्त्री जी ने कर्तव्य पालन व कर्मठता का पाठ हमें सिखाया है। जिलाधिकारी ने कलैक्टेªट स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि दोनों महानुभूतियों के जन्म दिवस पर हम सबको ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करने का संकल्प लेना चाहिए तथा सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता का संकल्प ले। और अपने आप पास भी गन्दगी न होने दे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, प्रशासनिक अधिकारी सुल्ताना बदर आदि ने भी अपने विचार रखते हुए गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन परिचय और उनके आदर्शो व सिद्वान्तों के बार में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि सत्य, त्याग व अहिंसावादी विचारों पर चलकर हम भारत को विकास की ओर ले जा सकेंगे। इस अवसर पर समस्त कलैक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित था।

 

युवक की सडक हादसे में हुई दर्दनाक मौत
मुजफ्फरनगर। सडक हादसे में युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के गंाव अफारा निवासी मुशर्रफ अपने साथी हकीम के साथ बाइक पर सवार होकर मीरांपुर थाना क्षेत्र के गांव सिखरेडा जा रहा था। जब वह दोनों मंसूरपुर थाना क्षेत्र में पुरबालियान के निकट स्थित काली नदी पुल पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी इस हादसे मे ंमुशरफ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि हसीन गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु बेगराजपुर मैडिकल कालेज पहुंचाया और शव को कब्जे मे लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया है।

सेवा कर बुजुर्गो को दे सम्मान
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के तुगलकपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया। इस अवसर सबसे पहले प्रार्थना सभा में कक्षा आठ से सागर व गौरव के दादा कमे सिंह व दादी दयालो देवी को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को बुजुर्गों का सम्मान करने की शपथ दिलाई गई। बच्चों से माता-पिता, दादा-दादी व नाना-नानी की सेवा, प्यार, सम्मान व सुरक्षा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मौजूद बुजुर्गों ने बच्चों को संस्कारवान बनने की अपील की। प्रधानाध्यापक मैराज खालिद रिजवी ने कहा कि बुजुर्गों की सलाह मशविरा से काम करना चाहिए। परिवार के किसी भी वृद्ध को आश्रम में नहीं भेजना चाहिए। चैधरी प्रताप सिंह, रश्मि, अलका, लक्ष्मी, दानिश, खालिद, अदिश, सागर, हरमन, गौरव, उजमा, मोहिनी, आनम, आरती, मुस्कान, सलोनी, शीबा, सानिया, शाहिना, मेहरीन, रूखसार, निखिल, तुषार, मनीष आदि मौजूद रहे।

 

प्लास्टिक मुक्ति का लिया संकल्प
मुजफ्फरनगर। २ अक्टूबर को सत्य एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी जन्मदिन के उपलक्ष में एक कार्यक्रम राजकीय मैदान महावीर चैक पर मंथन विकल्प आयोजित किया गया जिस का संचालन आचार्य हर ख्याल सिंह द्वारा किया गया जिसमें हमारे मुजफ्फरनगर के डीआईओएस गजेंद्र कुमार एवं राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार एवं इस कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत अशोक वर्मा ने इन दोनों महापुरुषों से संबंधित तथा २ अक्टूबर को चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन एवं सत्य अहिंसा तथा स्वास्थ्य संबंधी कुछ सलाह कार्यक्रम के दौरान आने वाले लोगों को दी गई तथा सखी सुषमा त्यागी ने प्लास्टिक का बहिष्कार करने के लिए कहा तथा वहां पर आई बहने घर से कपड़े के थैले भी बना कर लाई थी जो वितरित किए गए तथा सलाह दी गई कि भविष्य में कभी भी पन्नी या प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे घर से जब भी निकलेंगे थैला लेकर निकलेंगे तथा यह भी बताया गया प्लास्टिक या पन्नी किस तरह से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इस अवसर पर चरखा चालन राम धुन तथा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन के बारे में प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा अंत में राष्ट्रगान करके कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम में सखी सुषमा त्यागी ऑल इंडिया एंटी करप्शन महिला कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष गीता ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा गोयल रेनू शर्मा नीलम जी कविता त्यागी कविता धीमान राकेश त्यागी बबीता त्यागी अलका शर्मा सुनीता चैधरी अरुण त्यागी राजकीय इंटर कॉलेज से इंग्लिश लेक्चरर सुचित्रा सैनी आर्य कन्या इंटर कॉलेज चरथावल से कुसुम त्यागी संदीप त्यागी एडवोकेट ममता त्यागी सिमरती त्यागी अरुणा कुसुम शर्मा लेक्चरर सोहन पाल जी लेक्चरर हिंदी ममता रानी सुप्रिया त्यागी खुशबू एडवोकेट हरितोश मोहन नेहा पारुल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

नकदी की ट्रांसफर
मुजफ्फरनगर। एक महिला से उसके एटीएम कार्ड का पासवर्ड की जानकारी हासिल कर खाते से बीस हजार रूप्ये ट्रांसफर कर लिये गये। पीडिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।
पुलिस को दी गयी तहरीर में रामपुरी निवासी सुनीता पत्नी जितेंद्र ने बताया कि गत दिवस उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए उसके एटीएम कार्ड का पासवर्ड मालूम कर लिया। इसके बाद उसके खाते से बीस हजार रूपये ट्रंासफर कर लिये गये। पीडिता ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस मामलेे की जांच में जुटी है।

स्वच्छता अभियान चलाया8 |
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के पावन अवसर पर ‘‘फिट इंडिया प्लोगिंग’’ रन और ‘‘स्वच्छता का इरादा’’ व प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत की अपर मुख्य अधिकारी श्रीमती डॉ नूतन शर्मा के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय से जिला पंचायत आवास कॉलोनी तक लगभग २ किलोमीटर सफाई अभियान चलाया गया व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गयी। इस दौरान एएमए डा. नूतन शर्मा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पालिथीन का प्रयोग न करने की शपथ दिलायी। जिसमे मुख्य रूप से अपर मुख्य अधिकारी डॉ. श्रीमती नूतन शर्मा, जितेंद्र कुमार चैधरी सैकेट्री, जिला पंचायत सदस्य संदीप मलिक, हरेंद्र शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी राकेश शर्मा, कमल किशोर शर्मा, अक्षय कुमार शर्मा, कुमारी प्रतिभा, सुरेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कुमार, अनूप कुमार, अरविन्द कुमार, जितेन्द्र कुमार, उत्तम शर्मा, संदीप कुमार शर्मा, राकेश कुमार, अंकित कुमार, नितिन कुमार आदि कर्मचारियों का सहयोग।

 

पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियांे ने चलाया स्वच्छता अभियान9 |
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की श्रृंखला में एक ओर कदम आगे रखते हुए पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय नई मंडी के अधिकारियों ने मंडल प्रमुख डा. एमपी सिंह के मार्गदर्शन व उपमंडल प्रमुख सुनील रावला के नेतृत्व में व्यापक सफाई अभियान चलाया।
पीएनबी के अधिकारियों ने हाथों में झाडू लेकर नई मंडी व उसके आसपास के क्षेत्र में सफाई की व लोगों को स्वच्छता व साफ सफाई के विषय में जागरूक किया और संदेश दिया कि स्वच्छता देश की प्रगति के साथ-साथ हम सबके भी हित में है।
इस अभियान में अरविंद सरोज, श्याम किशोर, अनिल गर्ग, हरिओम, एसके चावला, विजय, टीएन शर्मा, गौरव किशोर, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, मुकेश छाबडा, प्रकाश, वैभव शर्मा आदि मौजूद रहे।

बापू व शास्त्री जी का मनाया जन्मदिन
मुजफ्फरनगर। २, अक्टूबर नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत मां के अमर सपूत पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती हर्षाेल्लास पूर्वक मनायी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों महापुरुषों के छायाचित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर प्यारे बच्चों ने अपने राष्ट्रपिता एवं शास्त्री जी के छाया चित्र के समक्ष भाव भरे श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं दांडी यात्रा का सफल मंचन करके आश्चर्य चकित कर दिया। देदी हमें आजादी बिना खड़ग, ऐनक पहने लाठी पकड़े, आदि गीतों पर नृत्य किया। स्कूल के निदेशक पी० के० जैन ने सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि बच्चों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने के लिए हम अपने स्कूल में सभी राष्ट्रीय एवं सामाजिक पर्व को मनाते हैं।
आज पूरा विश्व गांधी जी के जन्मदिन को अहिंसा दिवस के रूप में मना रहा है गांधी जी ने अपने जीवन में अहिंसा परमोधर्म को अपनाया जिसकी प्रेरणा गांधी जी को जैन धर्मानुयायी श्री रायचंद भाई जी से मिली। गांधी जी ने अपनी जीवन गाथा में इसका उल्लेख किया है। गरीब किसान परिवार में जन्म लेने वाले एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी भी युग युग तक भारतीय इतिहास में याद किए जाते रहेंगे। हमें दोनों महापुरुषों के जीवन से सत्य, अहिंसा, सरलता, सादगी एवं ईमानदारी की प्रेरणा लेनी चाहिए। इंचार्ज नीता अग्रवाल ने बच्चों को प्यारे बापू से परिचित कराया, तथा गांधी जी के तीन संदेश बंदरों के माध्यम से दिए कि बुरा मत बोलो, बुरा मत सुनो, बुरा मत देखो तथा बच्चों को अपने घरों में अपनी सामथ्र्य के अनुसार सफाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण स्टाफ का योगदान रहा

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk