समाचार
तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर उ0नि0 राकेश शर्मा द्वारा अभियुक्तों अमीर आजम उर्फ आलम पुत्र मुस्रर्फर निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर हाल पता हुसैनिया कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर, अब्दुल वाजिद पुत्र अनवार अहमद निवासी मोहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर, रिजवान पुत्र नूरद्ीन निवासी मोहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाइन जनपद मु0नगर को बछेडी फाटक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 चाकू नाजायज भी बरामद किए गए।
कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना मन्सूरपुर पर उ0नि0 राकेश शर्मा द्वारा वॉछित अभियुक्त अनिल पुत्र धूमसिंह निवासी मुल्हा की चक्की वाली गली नसीरपुर रोड थाना नई मण्डी को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना मीरापुर पर व0उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार चीमा द्वारा वॉछित अभियुक्तों वसीम, नदीम पुत्रगण तैमूर निवासीगण ग्राम कुतुबपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर को कुतुबपुर झाल से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मीरापुर पर उ0नि0 इंतजार अहमद द्वारा वॉछित अभियुक्त जोनी पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना मीरापुर जनपद मु0नगर को कुतुबपुर झाल से गिरफ्तार किया।
शोकसभा का आयोजन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक आकस्मिक बैठक कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर आयोजित की गई, बैठक में श्री कदीम अग्रवाल सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप जी के बड़े भाई रघुनंदन स्वरूप के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि रघुनंदन स्वरूप मिलनसार व्यक्तित्व के धनी एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रूचि रखने वाले व्यक्ति थे उनके आकस्मिक निधन से समाज को बड़ी क्षति पहुंची है। बैठक में राकेश त्यागी, सरदार बलविंदर सिंह, पवन वर्मा, मुकेश गुप्ता, तरुण मित्तल, प्रवीण जैन, अनिल सिंघल,शिव कुमार सिंघल, सुशील कुमार, पवन अग्रवाल, कार्तिक गोयल, गौरव जैन, पराग अग्रवाल, अभिलक्ष मित्तल, अतुल गोयल, सौरभ मित्तल, मनीष मित्तल द्वारा उनको श्रधांजलि अर्पित की गई।
12 दिसम्बर को किसानो द्वारा धरना प्रदर्शन की आशंका एंव टोल फ्री कराए जाने को लेकर एसएसपी ने दिये दिशा-निर्देश
मुज़फ्फरनगर/रोहाना। किसानो द्वारा टोल फ्री कराए जाने की सूचना को गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने रोहाना टोल प्लाजा पर भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ ही आर ०आर० एफ बल को किया तैनात जहां खुद जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने पहुंचकर सभी पुलिस कर्मियों की डियूटी चैक की तो वहीं उन्हें डियूटी के प्रति दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बता दें दिनांक 12 दिसम्बर को किसानो द्वारा धरना प्रदर्शन की आशंका एंव टोल फ्री कराए जाने की सूचना पर जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारीयों में हड़कंप मचा हुआ है जिसके चलते टोल पर भारी पुलिस फोर्स के साथ ही वहां आर० आर० एफ बल की भी तैनाती की गई है । इसी क्रम में आज एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया साथ ही साथ रोहाना टॉल पर ड्यूटी हेतु लगे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी व व्यवस्था को चेक किया गया। यहां एस एस पी ने सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया कि सभी पुलिसकर्मी चौकिंग के दौरान दिखने वाले संदिग्ध वाहन/व्यक्ति को रोककर चेकिंग करें तथा सूचना से आलाधिकारी गणों को भी तत्काल सूचित करें।
जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन
बुढ़ाना। मिशन शक्ति सेकेंड फेज के दूसरे दिन बाल श्रम, महिला, बाल तस्करी व भिक्षावृत्ति जैसे गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दों के विषय मे जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे अतिथियों ओम गिरि (अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना), मदन सिंह (वरिष्ठ उप निरीक्षक), जयवीर सिंह (प्रभारी पुलिस चौकी बुढ़ाना) और नरेश कुमार (उपनिरीक्षक कोतवाली बुढाना) द्वारा छात्राओं को बाल श्रम, महिला, बाल तस्करी और भिक्षावृत्ति के विषय मे विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपरोक्त विषयों से सम्बंधित एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। जिसमे सफल छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर राजीव कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे डॉक्टर अरुणा त्यागी (प्रधानाचार्य) द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में कोविड-१९ के प्रोटोकॉल का पालन किया गया। प्रमेश, मुकेश, रजनी, शिवराज सिंह, अर्चना, सुशील, राकेश व सचिन गोयल शामिल रहे।
15 से होगा ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन
मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक १५.१२.२०२० को एक ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । रोजगार मेला पूर्णतः ऑनलाइन होगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों से ऑनलाइन/फोन/विडियो कॉल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। उक्त मेले में लगभग छह कम्पनियॉं प्रतिभाग करेगी। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच०आर० मैनेजर, टेलीकॉलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा मित्र के रूप में ऑनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक, आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी। पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेला के लिए ऑनलाईन यूजर आई०डी० द्वारा अपना आवेदन कर मेले में शामिल हो सकेंगे। रोजगार मेला की आई डी ३६७५ है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आई०डी० खोलकर आवेदित नौकरियां पर क्लिक कर जनपद मुजफ्फरनगर की विज्ञापित रिक्तियों को देखे इसके पश्चात आवेदन करे पर क्लिक करे तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग करे । अभ्यर्थी का ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन कम्पनी में आवेदन करना अनिवार्य है । किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क करे । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
पुलिस ने चैंकग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी एवं एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात एस आई कुसुम भाटी व एसआई ज्योति यादव के संयुक्त निर्देशन में जबरदस्त चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सरकार के मिशन शक्ति अभियान की सार्थकता को लेकर सभी को जागरूक किया गया शहर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक, कोर्ट रोड आदि जगहों पर इसका प्रचार प्रसार किया गया तथा वहीं लोगों को जागरुक किया गया साथ ही साथ थाना प्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी एस आई कुसुम भाटी ने जगह जगह जाकर महिला से संबंधित एवं बाल तस्करी तथा बच्चो से भीख मंगवाना होटलों,दुकानों व गोदामों में बाल मजदूरी कराना एवं भट्टों पर मजदूरी कराना एक कानून अपराध हैं यदि ऐसी जगहों पर कोई नाबालिग बच्चो से काम कराता हैं या करवाता हैं तो इसकी सूचना स्थानिय पुलिस को या ११२ पर डायल दें। इस संदर्भ में दुकानदारों को एक फार्म भी दिया गया तथा वही अपील भी की गई कि बाल अधिकारों की रक्षा/सुरक्षा करने में पुलिस का सहयोग करें तथा वही क्षेत्र में पढ़ने वाले बैंकों पर भी थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी ने जाकर रजिस्टर चौक किये साथ ही पुलिस की लगाई हुई ड्यूटी भी चेक की तथा वही एंटी रोमियो स्क्वायड में तैनात एस आई कुसुम भाटी ने बताया की महिला सुरक्षा व जागरूकता अभियान १६ दिसंबर तक चलाया जाएगा।
कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया
मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गिरजाशंकर त्रिपाठी द्वारा एलआईयू टीम व पुलिस बल के साथ जनपद में स्थित कचहरी परिसर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। एलआईयू टीम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ मुजफ्फरनगर कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।
बालक/बालिकाओं को बालश्रम व भिक्षावृति रोकने हेतु जागरूक किया
मुज़फ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अनुपालन में जनपदीय पुलिस टीम व चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा जनपद के होटलों व रेलवे स्टेशनों पर जाकर मौजूद महिला व बच्चों को बालश्रम व भिक्षावृति के सम्बन्ध में पूर्ण जानकरी दी गयी तथा सभी थाना क्षेत्रों में बालश्रम व भिक्षावृति को रोकने सम्बन्धी पम्पलेट भी वितरित किये गए है, जनपदीय पुलिस टीम व चाइल्ड हेल्प लाइन टीम द्वारा पम्पलेट वितरित करते समय सभी बालक/बालिकाओं को बालश्रम व भिक्षावृति रोकने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।
मुजफ्फरनगर में आईएमए से जुडे चिकित्सक रहे हड़ताल पर, केंद्र सरकार को भेजा ज्ञापन, फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग
मुजफ्फरनगर। मिक्सो पैथी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल आई एम ए के बैनर तले चिकित्सकों ने डीएम कार्यालय पहुंच कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। आई एम ए के आहवान पर की गई 12 घंटे की हडताल पर रहते हुए आईएमए हॉल मे खिचडी तंत्र पर विस्तृत चर्चा भी की गई।
मिक्सो पैथी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आई एम ए के अध्यक्ष डा.एम.एल.गर्ग के नेतृत्व मे आई एम के पदाधिकारियो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। जिसमें सरकार के खिचडी तंत्र के निर्णय को वापिस लिये जाने की मांग की गई। इस दौरान आईएमए अध्यक्ष डा.एम.एल.गर्ग के साथ आईएमए सचिव डा.अनुज माहेश्वरी, वरिष्ठ पदाधिकारी डा.अनिल कक्कड आदि मौजूद रहे।
आईएमए अध्यक्ष डा. एमएल गर्ग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पूर्व मे की गई घोषणा के आधार पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके अर्न्तगत आई.एम.ए. से सम्बद्ध सभी चिकित्सक आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे की हडताल पर रहे। इस दौरान सभी गैर आपातकाली चिकित्सीय सुविधाएं बंद रही किसी भी आपातकालीन मरीज को कोई तकलीफ ना हो इसलिए आपातकालीन सेवाएं और कोविड-19 के लिए इलाज की सुविधा यथावत रही।
आई.एम.ए. के अध्यक्ष डा.एम.एल.गर्ग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि मिक्सो पैथी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदश्रन मे आई एम ए का पूर्ण सहयोग है। डा.एम.एल.गर्ग ने बताया कि मिक्सो पैथी-खिचडी तंत्र- यानीएक पद्धति के चिकित्सक को दूसरी पद्धति के कार्य करने की अनुमति देना चिकित्सा के स्तर एवं उसकी गुणवत्ता को कम करना है। आयुर्वेदिक चिकित्सकों को सरकार ने सर्जरी की इजाजत तो दे दी है। लेकिन जिस विधि को सीखने में 10 से 12 साल लग जाते हैं वह कुछ महीनों की टै्रनिंग से कैसे सीखा जा सकता है। आयुर्वेद में तो एनएसथीसिया की पढाई भी नही है तो बिना बेहोशी के वह सर्जरी कैसे करेंगे। कई बार मरीज की सर्जरी में कॉम्प्लिकेशन आ जाती है और उसे हायर सर्जरी के लिए रैफर भी करना पडता है उस समय यह चिकितसक उस केस को कैसे संभाल लेंगे या हायर सर्जरी कैसे कर पाएंगे। क्या ऐसे चिकित्सक चंद महीने की ट्रेनिंग के बाद मरीज के साथ पूरा इंसाफ कर पाएंगे।
आई एम ए अध्यक्ष डा.एम.एल.गर्ग का कहना है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हर विद्या को स्वतंत्र रूप से विकसित करने की पक्षधर है। उनका कहना है कि कोई भी पद्धति बुरी नही होती है अपने आप मे संपूर्ण व सही होती है। सरकार को चाहिए के आयुष पद्धति को अलग से विकसित करे उसका विकास करे प्रोत्साहन दे परन्तु एलोपैथी में मिश्रित ना करे क्योंकि इस तरह तो ऐसे चिकित्सक किसी भी पैथी मे निपुण ही नही हो पाएंगे जिसका सीधा प्रभाव जन मानस के स्वास्थ्य पर पडेगा।
मॉर्डन चिकित्सा पूरी तरह से रिसर्च पर आधारित विद्या है, इसमें हर मर्ज का इलाज आधुनिक तरीके से किया जाता है। देश में इलाज के लिए कोई नयी दवा आनी हो, या बीमारी को रोकने के लिए वैक्सीन तैयार करनी हो,मॉडर्न चिकित्सा के रिसर्च से ही संभव पाता है। 1950 मे लाइफ एक्सपेक्टनसी 35 साल से 2020 में 09 साल हो गयी है,यह मॉर्डन चिकित्सा से से ही संभव हो सका है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सरकार से खिचडी तंत्र के निर्णय को वापस लेकर मॉर्डन मेडिसन और अन्य चिकित्सा तंत्रो को स्वतंत्र रूप से विकसित करने की मांग करती है।
बर्फानी बाबा से आर्शीवाद लिया
मुजफ्फरनगर। लगभग १६ साल से बद्रीनाथ धाम में साधना में लीन बर्फानी बाबा के नाम से विख्यात अमृतानंदगिरी जी महाराज अपने भक्तों का आशीर्वाद देने के लिए एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरनगर पहुंचे थे , १ सप्ताह मुजफ्फर का विश्राम करने के बाद बर्फानी बाबा आज बुढाना के लिए रवाना हो गए हैं।
श्री बद्रीनाथ मंदिर के पश्चिम भाग में नीलकंठ पर्वत की तलहटी पर बर्फानी बाबा के नाम से प्रसिद्ध अमृतानंद जी महाराज बर्फ के ऊपर बैठकर साधना में लीन थे, जहाँ उन्होंने लगातार १२ वर्ष १२ महीने घोर तपस्या की। अमृतानंद गिरी जी वहा दिनभर में केवल एक बार भोजन ग्रहण करते थे।
उनके शिष्य बताते हैं कि अमृतानंद जी कलकत्ता में मेकेनिकल इंजीनियर थे। वर्ष २००२ में उनकी माता का निधन हो गया था। एक वर्ष बाद वर्ष २००३ में उनके पिता का भी देहांत हो गया था।
उन्होंने अन्य भाई-बहिनों का परित्याग कर अपने गुरू शिवनाथ गिरी जी के साथ बद्रीकाश्रम जाने का निर्णय लिया। तब से वे वहां श्री बद्रीनाथ धाम में जहाँ चारों ओर बर्फ और कड़ाके की ठंड एवं शून्य से भी काफ़ी नीचे के तापमान में साधना में लीन थे। वह महायोगी पायलट बाबा की कृपापात्र है। वर्ष २००४ में वे अपने गुरू महाराज शिवनाथ गिरी जी के साथ बदरीकाश्रम पहुंचे थे।
उन्हें यह एकांत स्थान इतना भाया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन धाम में बिताने एवं वही साधना करने का संकल्प लिया। हाल ही में भक्तों की विनम्र निवेदनों के पश्चात वह बद्रीनाथ से हरिद्वार आकर रुके हुए थे। इसी बीच उनके परमप्रिय भक्त और मुज़फ्फरनगर के प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी की भतीजी की विवाह के मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर वर वधु व अपने भक्तों पर कृपा बनाने और उनको आशीर्वाद देने के लिए हाल ही में मुज़फ्फरनगर में पधारे हुए थे। नई मंडी में सभासद विकल्प जैन के आवास पर ठहरे हुए थे, आज बर्फ़ानी बाबा बुढाना के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन, भ्रष्टाचार निवारक समिति के जिला अध्यक्ष मनोज पाटिल, हरीश पालीवाल, कुणाल चौधरी डॉक्टर अमित सक्सेना राशि पाटिल यथार्थ पाटिल अंश सक्सैना वंश सक्सेना आदि मौजूद रहे।
एसएसपी से की कार्यवाही की मांग
मुजफ्फरनगर। कलयुगी बेटे व बहु से परेशान वृद्धा ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर अपने बेटे व बहु के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। नई मन्डी थाना क्षेत्र निवासी ब्रहमवती नामक बुजुर्ग महिला ने कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंच कर एसएसपी अभिषेक यादव के नाम सौपे गए प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाते हुए बताया कि उसका बेटा व बहु उसके साथ मारपीट करते हैं। अतः इस सम्बन्ध मे जांच कराकर कार्यवाही की मांग की।
डीएम ने कोरोना वैक्सीन के लिए बन रहे स्टोर रूम का निरीक्षण 
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने कोरोना वैक्सीन के लिए बन रहे स्टोर रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम सेल्वा कुमारी जे.आज दोपहर के वक्त रूडकी रोड स्थित जिला अस्पताल पहुंच कर जिला अस्पताल मे कोरोना वैक्सीन के लिए बन रहे स्टोर रूम का औचक निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने आने वाली वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। सीएमओ डा.प्रवीण कुमार चोपडा का कहना है कि पहले चरण के टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बना ली गई है। डेटा इकटठा हो चुका है। वैक्सीन कैरियर हमारे पास उपलब्ध हैं। लखनउ से आई एल आर कल तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। सीएमओ का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, सिर्फ वैक्सीन आने की देर है। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे. सीडीओ आलोक यादव, सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह, सीएमओ डा.प्रवीण कुमार चोपडा,सीएमएस डा.पंकज अग्रवाल,चिकित्साधिकारी डा.गीतांजली वर्मा आदि मौजूद रहे।
आधार महा लॉगिन मनाने का निर्णय लिया
मुजफ्फरनगर। वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर मंडल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत १९ घरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में पूर्व की भांति दिनांक १२ दिसंबर शनिवार को प्रातः ८ः०० से ६ः०० तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आधार महा लॉगिन मनाने का निर्णय लिया गया है मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर, शामली मुख्य डाकघर, मुजफ्फरनगर सिटी, जानसठ ,कांधला, खतौली, थाना भवन, भोपा, बुढाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा, चरथावल, गांधी कॉलोनी, जलालाबाद, मीरापुर,रोहाना मिल, में आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नया आधार कार्ड निःशुलक , आधार अपडेशन हेतु ५०, फुल बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु १०० आधार प्रिंट ३० शुल्क के साथ आकर विशेष सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आए पहले पाएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं है सीधे अपने निकट स्थित आधार सेंटर पर जाकर कोविड-१९ से संबंधित आवश्यक निर्देश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेज के साथ पधार कर सेवा का अवसर पायें और सेवा का लाभ उठाएं।
जीवन कौशल, शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य शिक्षा के बार में जानकारी दी
मुजफ्फरनगर। बाल्यावस्था तथा यौवन के बीच की अवस्था होने के कारण किशोरावस्था नारी के मानसिक, भावनात्मक तथा मनोवैज्ञानिक विकास की दृष्टि से अत्यन्त परिवर्तनशील होती है। इसीलिए किशोरावस्था नारी के जीवन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण अवस्था मानी गई है। ऐसी स्थिति में मानव संसाधन विकास के उद्देश्य से चलाई जा रही विकासपरक योजनाओं, कार्यक्रमों में किशोरियों को स्थान देना जरूरी है। किशोरियों में आत्मविश्वास, उत्साह एवं आत्मगौरव की भावना में वृद्धि करने के उद्देश्य से उनके पौषाणिक, शैक्षिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार योजनाएं चलाकर उनका विकास कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रदेश की गरीब परिवार की बालिकाएं, स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओं के लिए उ०प्र० किशोरी बालिका योजना (एसएजी) लागू की गई योजनान्तर्गत उन्हें जीवन कौशल, शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य शिक्षा, सामाजिक-कानूनी मुद्दों तथा मौजूदा सार्वजनिक सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है।
प्रदेश में समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजनान्तर्गत ०६ माह से ०६ वर्ष की आयु तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेश के समस्त जिलों में कुल ८९७ परियोजनाओं के १६७४९९ आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा २२२९० मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। इन्ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से किशोरियों के सर्वांगीण विकास हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा च्च्उत्तर प्रदेश किशोरी बालिका योजना २०२०ज्ज् लागू कर उ०प्र० की ०५ लाख से अधिक किशोरी बालिकाओं के लक्ष्य के विपरीत अब तक ३.५० लाख किशोरियों को अनुपूरक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश किशोरी बालिका योजनान्तर्गत ११ से १४ वर्ष की स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को पोषण आहार के रूप में मोटा अनाज बाजरा, कोदो, रागी, मक्का गेहूं आदि काला चना, अरहर दाल और देशी घी दिया जा रहा है। यह योजना प्रदेश के ५३ जिलों में संचालित है। वहीं प्रदेश के २२ जिलों में मीठा व नमकीन दलिया के अलावा लड्डू प्रीमिक्स हर माह दिये जा रहे हैं। इसके अलावा आयरन, कैल्सियम व फोलिक एसिड, विटामिन सी आदि की गोलियां भी दी जा रही हैं। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-१९ के बचाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा च्च्डोर-टू-डोरज्ज् ड्राई राशन यथा गेहूं, चावल, दाल, चना, देशी घी एवं स्किल्ड मिल्क पाउडर आदि चिन्हित पात्र किशोरियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन ने आसिफ गाड़ा 420 की टीम को मिलकर किया आमंत्रित।
मुजफ्फरनगर। जनवरी माह में ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन द्वारा एक भव्य मॉडलिंग शो आयोजित किया जा रहा है जिसमे उत्तर प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उसी शो में आसिफ गाड़ा 420 की पूरी टीम को सम्मानित अतिथि के रूप में आमन्त्रित करने के लिए विशेष मुलाकात की। आसिफ गाड़ा के यूट्यूब पर लगभग 4 लाख सब्सक्राइबर हैं। उनकी वीडियो को काफी पसंद किया जाता है। वीडियो में आसिफ टीटला के नाम से प्रसिद्ध हैं। उनकी टीम में फैसल,राजा और प्रधान अहम भूमिका में रहते है।
अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चरथावल। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में दधेडू चौकी इंचार्ज राजकुमार पुलिस टीम के साथ मिलकर निर्धना बस स्टैंड पर चेकिंग कर रहे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से मौजूद प्लास्टिक के कट्टे से 1 पेटी अवैध शराब बरामद की। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम लीपुल पुत्र नोबहार निवासी नगलाराई बताया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र में हरियाणा से लाकर अवैध शराब की सप्लाई करता था।
उत्कृष्ट कार्यो के लिए भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह को किसान एसोसिएशन ने किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। भोपा थानाध्यक्ष सुबे सिंह को किसान एसोसिएशन के पदाधिकारीगणो द्वारा कई थाना क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतू सम्मानित किया गया किसान एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अमरीश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूबे सिंह ने तितावी थानाध्यक्ष रहते हुए अपराध व अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाया व चरथावल थानाध्यक्ष के रूप में इन्होंने क्षेत्र से अपराधियो का खात्मा व एक भय का वातावरण चरथावल के अपराधियों में पैदा किया जिससे चरथावल क्षेत्र में जनता ने सुबे सिंह को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सराहा था इसी क्रम में भोपा थाना क्षेत्र में भी एक भय अपराधियो में बना हुआ है इन्होंने चर्चित हत्याकांड बुजुर्ग समाजसेवी राधेश्याम के हत्यारों को भी एक हफ्ते के अंदर सलाखों के पीछे पहुचाकर अपराधियो में एक भय का वातावरण भोपा थाना क्षेत्र में स्थापित किया उधर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि अपराधी सुबे सिंह यादव के नाम से भी डरते है इनके पूर्व के इतिहास को देखते हुए थानाध्यक्ष सुबे सिंह यादव को सम्मानित करने का निर्णय किसान एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीगणो का है इस मौके पर पदाधिकारीगणो में अमरीश राणा,वीरेंद्र वर्मा,राकेश राणा,संजू ठाकुर,शुभम चौहान, मोहम्मद इरफान, सुनील सैनी, अजबसिंह,गौरव सनी आदि काफी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
सामाजिक प्रगतिशील संस्था की समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
चरथावल। कस्बे में स्थित मुख्य कार्यालय पर सामाजिक प्रगतिशील संस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिसकी अध्यक्षता संस्थापक मास्टर मौ०सईद ने की बैठक में 2020 में किए गए कार्यों पर चर्चा कीजिए बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष होने वाला पुरस्कार एवं गाइडेंस समारोह इस बार कोरोना के चलते आयोजित नहीं होगा साथ ही समस्त कार्यकारिणी को भी भंग किया गया। बैठक में जल्द ही नई कार्यकारणी गठन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में आरिफ एडवोकेट,सद्दाम हुसैन,पंकज,साकिब नूर,शुएब डायर,हुसैन अहमद,शिवांस त्यागी,हाशिम टेलर,आरिफ आदि मौजूद रहे।
खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में किया गया एसएमसी समिति का गठन
चरथावल। ग्राम नगला राई स्थित कम्पोजिट विद्यालय में एसएमसी समिति की गठन का खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल की देखरेख में किया गया वही खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल ने बच्चों को निशुल्क स्वेटर का वितरण भी किया।
चरथावल विकासखंड के ग्राम नगला राई स्थित कम्पोजिट विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल की देखरेख में एसएमसी समिति का गठन किया गया जिसमें अब्दुल सत्तार को अध्यक्ष चुना गया वही खंड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल ने प्रधानाध्यापक मौहम्मद इकराम के साथ मिलकर बच्चों को निशुल्क स्वेटर का वितरण किया।

