News
खबरें अब तक...

समाचार

तथाकथित पत्रकार संजय कटारिया ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, बनाई अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्जVaadi Min |
मुजफ्फरनगर। मदद करने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने पीड़िता की अश्लील वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला का कहना है कि वह अपने ससुराल पक्ष से प्रताडित थी। बीते साल वह एसएसपी कार्यालय पर अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। यहां पर उसकी मुलाकात तथा कथित पत्रकार संजय कटारिया निवासी बेलड़ा थाना भोपा से हुई। आरोप है कि संजय ने उसकी मदद करने के बहाने उसका मोबाइल नम्बर ले लिया और उसे फोन करने लगा। इसी बीच वह उसे अपने साथ शुकतीर्थ ले गया। आरोप है कि आरोपित ने प्रसाद में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। कूकडा स्थित कमरे पर ले गया। आरोपित ने उसके साथ नशे की हालत में दुराचार किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी वीडियो के जरिये उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि आरोपित ने शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी में मकान में किराए पर ले रखा है। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने उसे कई बार कृष्णापुरी स्थित मकान में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने संजय कटारिया, उसकी पत्नी रेशमा, रूपराम, संदीप और नीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं इस प्रकरण के बारे में जब शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने बात की तो उन्होंने बताया आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
गौरतलब है कि पूर्व में भी आरोपित संजय का एक अश्लील वीडियो वायरल हो चुका है।

 

 

18 प्लस के लिए वृहद स्तर पर टीकाकरण के लिए योजना तैयारः सीएमओ
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में सोमवार से १८ वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिकों के लिए क्लस्टर बनाकर वृहद स्तर से कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए ३ ब्लॉकों में तथा शहरी क्षेत्र में एक क्लस्टर बनाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कल(आज) से शहर के क्षेत्र गांधी कॉलोनी एवं द्वारकापुरी में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा उन्होंने बताया कि इसके लिए गांधी कॉलोनी व द्वारकापुरी को एक क्लस्टर के रूप में बनाया गया है इसके साथ ही खतौली पुरकाजी एवं जानसठ को भी इसमें सम्मिलित किया गया है जिनमें २१ जून से लेकर २३ जून तक विभिन्न टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जहां पर नागरिक अपनी सुविधा अनुसार अपने निकटतम केंद्र पर टीका लगवा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के गांधी कॉलोनी एवं द्वारकापुरी में छह स्थानों गांधी वाटिका गांधी कॉलोनी, बारात घर पचेंडा रोड, गुरुद्वारा गली नंबर १० गांधी कॉलोनी, देवोंपम किड्स स्कूल लिंक रोड, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल गांधी कॉलोनी एवं ए एस जे मॉल द्वारकापुरी भोपा रोड पर नागरिक अपना टीकाकरण करा सकते हैं ,जिसके लिए उन्हें अपने साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर कार्ड में से कोई भी एक आईडी लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर आए तथा वहीं पर रजिस्ट्रेशन करा कर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर आकर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं तथा कोविड प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें।

 

वॉछित अभियुक्त गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त सोनू उर्फ विशाल पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बिटावदा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम बडौदा अड्डा बडौत रोड से गिरफ्तार किया गया।

वांछित को दबोचा
मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान लूट डकैती हत्या बलात्कार आदि में वांछित अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना पुरकाजी पुलिस उ०नि० हरेंद्र सिंह ने सूचना के आधर पर कम्हेडा नहर पुल से अभियुक्त शुभम पुत्र अभिमन्यु निवासी कम्हेडा थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर संबंधित दहेज अधिनियम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० हरेंद्र सिह, हेड कांस्टेबल २३ राजेंद्र सिंह, कान्स० ६९६ अजय कुमार शामिल रहे।

 

नहीं टूटेगा किश्त जमा ना होने सेबीमा सुरक्षा कवच
मुजफ्फरनगर। लीड बैंक मेनेजर ने बताया कि तय समय तक प्रीमियम जमा नहीं होने के अभाव में अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का आर्थिक कवच नहीं टूटेगा। जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार ने विभिन्न बैंको के माध्यम से संचालित सामाजिक योजनाओ में प्रीमियम भुगतान करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया है। भारत सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना नाम से दो स्कीमे चलाई हुई है। जिनमे प्रत्येक में रु. २.०० लाख का बीमा कवर उपलब्ध होता है और इन योजनाओ की प्रीमियम क्रमश रु. ३३०.०० व रु. १२.०० सालाना है, जिसका भुगतान प्रत्येक वर्ष मई महीने में देय होता है। दरअसल कोरोना काल में खाता धारको ने अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए बैंक खाते से रकम निकली गई, इनमे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ पाने वाले खाताधारक भी शामिल रहे। कोविड-१९ महामारी के कारण लोगो की परेशानियों को देखते हुए सरकार द्वारा प्रीमियम भुगतान की तिथि को ३० जून तक बढ़ा दिया गया है। वो व्यक्ति जिसके खाते से किसी कारण से प्रीमियम राशि मई में नहीं काटी गई हो, वो अपने खाते में उचित बैलेन्स बना कर रखे ताकि जून में प्रीमियम राशि उनके खाते से लेकर बीमा कंपनियो को भेजी जा सके और बीमा पॉलिसी का नवीनीकरण हो पाएँ।

 

अवैध कब्जा हटवाने की मांग
मुजफ्फरनगर। अपनी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने के लिए एक शिक्षक को महीनों से पापड़ बेलने पड रहे हैं।
प्रदेश की योगी सरकार की पहल पर भू माफियाओं और अवैध कब्जा धारियों पर कार्यवाही के लिए बनाया गया पोर्टल अधिकारियों की उपेक्षा के चलते दम तोड़ता नजर आ रहा है। जनपद में ऐसे ही एक भूमाफिया सरीखे दबंग से अपनी निजी भूमि को पाने की जद्दोजहद में देश की युवा पीढ़ी को शिक्षा देकर उच्च पदों पर पहुंचने की राह दिखाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक आज भी अधिकारियों की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। दुर्भाग्य की बात क्या है कि अपनी भी भूमि पर चारदीवारी के लिए उक्त शिक्षक अधिकारियों के चक्कर काट कर थक चुका है लेकिन उसे राहत की कोई उम्मीद कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे है ऐसे हालातों में अब उसमें डीएम दरबार में दस्तक देकर न्याय की गुहार लगाने का मन बनाया। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतों के निस्तारण के लिए पोर्टल शुरू किया है सरकार की मंशा उक्त पोर्टल के माध्यम से ऐसे तमाम दबंग अतिक्रमणकर्ताओं/भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जाने का मन बनाया है ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो। सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे के प्रकरणों में जनसामान्य को अपनी शिकायत सुगमतापूर्वक दर्ज कराने, शिकायत पर कृत कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करने, अपना फीडबैक एवं सुझाव देने व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इन शिकायतों पर की गयी कार्यवाही का सतत् अनुश्रवण किये जाने के उद्देश्य से इस श्एन्टी भू-माफिया पोर्टलश् के माध्यम से न्याय मिल सके। तहसील जानसठ के ग्राम टन्हेड़ा निवासी मास्टर सुभाष चंद शर्मा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में गांव के ही कुछ लोगों पर अपनी पैतृक जमीन पर चारदीवारी न करने का आरोप लगाया रिटायर्ड शिक्षक का आरोप है कि उसके द्वारा की गई शिकायतों के आधार पर हल्का लेखपाल दबंग लोगों की भूमि को पूर्ण होने का दावा किया लेकिन उसके बाद भी उक्त दबंग उसकी पैतृक भूमि पर चारदीवारी नहीं होना पीड़ित शिक्षक का आरोप है कि इस संबंध में उसके द्वारा एसडीएम जानसठ को अवगत कराया गया लेकिन उसके बावजूद भी उसे न्याय मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में रिटायर शिक्षक ने अब तक दरबार में दस्तक देने का मन बनाया है ताकि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उसकी जमीन कब्जा मुक्त होने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की जा सके।

 

वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर। पी०एस०पब्लिक स्कूल अलमासपुर, मु०नगर में जिला स्वास्थ्य टीम के सहयोग से कोविड-१९ वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।कैंप का शुभारंभ ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम देवी द्वारा किया गया।ग्राम पंचायत सचिव श्री अनिरुद्ध कुमार, डा० अ० कीर्तिवर्धन, प्रधानाचार्य कुलदीप सिवाच एंव समस्त आशा व आंगन बाडी बहनो का विशेष सहयोग रहा।कैंप प्रातरू९ बजे से ४ बजे तक चला तथा कोविशील्ड की १३० डोज लगाई गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० महावीर सिंह फौजदार और डा०गीतांजलि वर्मा व उनकी टीम ने कैंप को सफलता पूर्वक संपन्न कराया। स्कूल प्रबंधक कुलदीप सिवाच ने ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम देवी, ग्राम पंचायत सचिव श्री अनिरुद्ध कुमार एंव स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया।

जरूरतमंदों को कराया भोजन
मुजफ्फरनगर। महाँकाल लंगर सेवा मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर एक साल से चल रही लंगर सेवा में में पालिका चेयरमैन मति अंजु अग्रवाल, अशोक अग्रवालओर उनके परिवार सहित सभी लोगों द्वारा आज जरूरत मंद लोगों को भोजन वितरण करवाया गया। इस दौरा सेवादार महेश बाठला आदि मौजूद रहे।

अपने वेतन से विधायक ने१५ कोरोना मृतक परिजनों को दिए ५-५ हजार के चैक
मुजफ्फरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आज पुरकाजी नगर पंचायत में, जिनकी मृत्यु कोरोना महामारी के चलते हुई है, ऐसे १५ लोगों के परिवार वालों को आज विधायक प्रमोद उटवाल ने स्वयं के वेतन से ५-५ हज़ार रुपए के चैक भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा वितरित किये। विधायक प्रमोद उटवाल ने बताया कि ३० तारीख तक जिसके परिवार में कोरोना से मृत्यु हुई है, वह चौक प्राप्त कर सकता है। आज बलिराम, पूनम,शिमला, रेखा, सनोज, स्वाति आदि समेत १५ मृतक आश्रितों को ५-५ हजार के चौक दिए गए हैं।

 

सपा की सदस्यता ग्रहण की5 Min 14 |
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप के आवास पर युवकों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड और महानगर सचिव अमित शील के नेतृत्व में आज सैकड़ों बाल्मीकि समाज से नवयुवकों ने गौरव स्वरूप जी के समक्ष समाजवादी पार्टी मै आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी ज्वाइन की। गौरव स्वरूप और शलभ गुप्ता एड, जनार्दन विश्वकर्मा द्वारा सभी का स्वागत किया गया। गौरव स्वरूप ने कहां की समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी है यहां सभी का सम्मान किया जाता है। शलभ गुप्ता एड,जनार्दन विश्वकर्मा, महक सिंह बाल्मीकि,सावन एड अमित शील, आशु गुप्ता ने संबोधित किया । पार्टी ज्वाइन करने वालो में बाल्मीकि समाज से शिवम् कुमार,अरुण कुमार, विशाल सोदाई,निशांत, पारस पार्चा, अचिन्न गोदियाल,राहुल कुमार, संदीप कुमार राहुल शास्त्री, लकी , निशांत चावला आदि मौजूद रहे। सभी का माला पहना कर स्वागत किया गया।

रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। आज निर्माणाधीन मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जी ने स्टेशन की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होने रेलवे अधिकारियों से प्रगति की रिपोर्ट ली और जल्द से जल्द जल्द बिल्डिंग बनाने के लिए कहा।
इस अवसर पर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष भाजपा नेता घनश्याम भगत, महामंत्री दीपक गुप्ता, दीपक भाटिया, प्रवीण वर्मा, विनोद ठाकुर, पुनीत चौधरी, पारस कुमार, भाजपा नेता राजीव गर्ग व सुनील सिंघल आदि गणमान्य लोग साथ रहे।

 

 

कश्यप समाज की बैठक सम्पन्न7 Min 9 |
मुजफ्फरनगर। कश्यप समाज ने कल्याण कारी डिग्री कॉलेज, बघरा में एक बैठक आहुत की जिसमें अध्यक्षता धर्मबीर कश्यप और संचालन सन्दीप मास्टर जी ने किया। बैठक में कहा गया कि कश्यप समाज उत्तर प्रदेश में विभिन्न कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, धीवर, बिंद, भर, राजभर, धीवर, बाथम, तुरहा, गोडिया, मांझी व मछुआ आदि नामों से जाना जाता है। वर्तमान में केवल स्व० विजय कश्यप ही प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री के रूप में समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। कश्यप समाज शीर्ष नेतृत्व का आभारी रहा हैं, जो कश्यप समाज की एकजुटता को समझा था और स्व० विजय कश्यप को प्रदेश सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियन्त्रण विभाग की जिम्मेदारी देकर समाज को अनुग्रहित किया था। श्री विजय कश्यप के निधन के उपरान्त यह स्थान रिक्त हो गया है। कश्यप समाज प्राचीन काल से ही प्रभु श्रीराम का भक्त रहा है। केवट ने ही प्रभु श्रीराम के चरण धोकर गंगा नदी का पार कराया था विदित है कि केवट जी ने अपने लिए कुछ नहीं लिया था। ठीक उसी प्रकार विजय कश्यप ने संघ की विचारधारा के अनुरूप ईमानदारी, निष्ठा, लगन से संघ व पार्टी विचारधारा के प्रचार प्रसार में जीवनप्रयन्त निरन्तरता से कार्य करते रहे और कभी अपने कुछ नहीं मांगा और हमेशा कश्यप समाज के साथ-साथ सर्वसमाज के उत्थान विकास के लिए प्रयास करते रहे । विजय कश्यप के निधन के उपरान्त पार्टी व शीर्ष नेतृत्व ने उनकी पत्नी श्रीमति सपना कश्यप को राज्य पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। शीर्ष नेतृत्व द्वारा की गई कश्यप समाज की उपेक्षा से अपने आप को ठगा हुआ, छला सा महसूस कर रहा है।
बैठक में कहा गया कि कश्यप समाज की विभिन्न जातियां जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद आदि जनपदों में भारी संख्या में निवास करती है। जिनकी स्व. श्री विजय कश्यप में पूर्ण आस्था और विश्वास था कश्यप समाज की यह समस्त जातियां आरम्भ से ही भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करती आयी है और आगे भी करती रहेगी।
कश्यप समाज पार्टी व शीर्ष नेतृत्व से मांग करता है कि कश्यप समाज के इस अपूर्व समर्थन को ध्यान में रखते हुए विजय कश्यप के रिक्त हुए स्थान पर उनकी पत्नी श्रीमति सपना कश्यप को यथोचित सम्मान देते हुए पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य के स्थान पर विधान परिषद सदस्य मनोनीत कर, कश्यप समाज को सम्मानित करने का काम करें। बैठक में कहा गया कि अगर शीर्ष नेतृत्व कश्यप समाज की मांग पर ध्यान नहीं देता तो मजबूर हो कर दूसरा विकल्प तलाश करना पड़ेगा।
बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे मास्टर संदीप कश्यप जी, प्रधान नीरज कुमार सैदपुरा, रमन कुमार कश्यप प्रधान धौलरी, रविन्द्र कश्यप , रवि कुमार कश्यप, मुकेश कुमार कश्यप, ओमपाल कश्यप, जग्गन कश्यप अमीरनगर, अनुज कुमार कश्यप, सागर कश्यप, सागर बजरंगी, विपिन कश्यप सैदपुरा, धर्मबीर कश्यप, सुनील कश्यप, नन्दकिशोर बरवाला आदि मौजूद रहें।

समाचार

जीवनपुरी गाँव का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। एडीएम (एफ) नें एसडीएम जानसठ जयेन्द्र कुमार व राजस्व टीम के साथ मिलकर जानसठ तहसील क्षेत्र के बैराज व तटबंध का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ज्ञात रहे कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर जिला प्रशासन लगातार कड़ी निगाह जमाए हुए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

किसान आंदोलन को बल देने के लिए 24 जून को सहारनपुर से गाजीपुर बॉर्डर तक ट्रैक्टर यात्रा निकालने का किसानों ने किया आह्वान9 Min 10 |
मुजफ्फरनगर। तीनों कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को बल देने के लिए एक बार फिर से किसानों ने २४ जून को सहारनपुर से गाज़ीपुर बॉर्डर तक ट्रैक्टर यात्रा निकालने का निर्णय लिया है ताकि सरकार पर कृषि कानून वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा सके। २४ जून को होने वाली किसान ट्रैक्टर यात्रा की रणनीति बनाने के लिए रविवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें किसान ट्रैक्टर यात्रा को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धीरज बालियान ने बताया कि आगामी २४ जून को सहारनपुर से गाज़ीपुर बॉडर तक किसान ट्रैक्टर यात्रा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जनपद मुज़फ्फरनगर से भी हज़ारों किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर मेरठ टोल प्लाजा पर पहुँचेगे, जहाँ रात रुककर किसानों की यह यात्रा अगले दिन २५ जून को गाज़ीपुर बॉडर की ओर कूच करेगी।

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

सड़कों पर वीकेंड लाकडाउन में रही कम भीड़10 Min 6 |
मुजफ्फरनगर। जनपद में साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू क दूसरे दिन रविवार को लोगों ने कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन किया। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शहर की सभी दुकानें व बाजार बंद रखे गए। सुबह कुछ देर के लिए जरूरी सामान जैस दूध, सब्जी की दुकानें खोली गईं।
शासन की गाइडलाइन के तहत शनिवार, रविवार को साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू अभी लागू है। जनपद में रविवार को दूसरे दिन शहर क्षेत्र के बाजार पूरी तरह बंद रहे। सुबह सात बजे से सब्जी, दूध की दुकानें खोली गई। निर्धारित समय करीब दस बजे के बाद उनको बंद करा दिया गया। मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप व एटीएम खुले रहे। शहर की सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहन सवार ही नजर आए। शहर के ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में रहकर ही कोरोना कर्फ्यू का पालन कर प्रशासन का सहयोग किया। शहर में शिव चौक, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, सरवट गेट, मालवीय चौक, गांधी कालोनी, जानसठ रोड, भोपा रोड पर पुलिस तैनात रही।

 

बैठक कर रणनीति बनाई
मुजफ्फरनगर। खतौली के दयालपुरम स्थित नगराध्यक्ष अरशद सिद्दीकी के आवास पर बसपा कार्यकर्ताओं ने बैठक आहूत की, जिसमें पार्टी की मजबूती को लेकर रणनीति बनाई गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बसपा में बूथ स्तर तक हर वर्ग के लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। पार्टी सुप्रीमो की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया जाए। कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की २००७ की तर्ज पर सरकार बनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता रवींद्र पाल व संचालन पूर्व जिला प्रभारी राजकुमार ने किया। इस दौरान मिशन काशीराम के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सुमित प्रजापति, पूर्व जोन प्रभारी प्रमोद तेजियान, नरेश प्रधान, कुलदीप प्रधान, अनिल बिहारी, रोहताश सैनी, दिलशाद व अंतिम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

 

विधायक प्रमोद उटवाल ने अपने वेतन से 15 कोरोना मृतक परिजनों को दिए 5-5 हजार के Cheque
मुजफ्फरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आज पुरकाजी नगर पंचायत में, जिनकी मृत्यु कोरोना महामारी के चलते हुई है, ऐसे 15 लोगों के परिवार वालों को आज विधायक प्रमोद उटवाल ने स्वयं के वेतन से 5-5 हजार रुपए के चौक भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा वितरित किये। विधायक प्रमोद उटवाल ने बताया कि 30 तारीख तक जिसके परिवार में कोरोना से मृत्यु हुई है, वह चौक प्राप्त कर सकता है। आज बलिराम, पूनम,शिमला, रेखा, सनोज, स्वाति आदि समेत 15 मृतक आश्रितों को 5-5 हजार के चौक दिए गए हैं।

 

बुढ़ाना के सफीपुर गांव में नवाजुद्दीन सिद्द्की ने किया वृक्षारोपण, 5000 पौधे लगाने का रखा लक्ष्य12 Min 8 |
मुजफ्फरनगर। मिशन ऑक्सीजन अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण ही बेहतर विकल्प है। इस अभियान में जहां केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों को शुद्ध पर्यावरण के लिए जागरूक कर रही है। वहीं फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्द्की द्वारा आज दोपहर बुढ़ाना स्थित अपने गांव सफीपुरपट्टी में अपने खेतों के चारों और नीम के पांच हजार पौधे लगाए गए। नवाजुद्दीन सिद्द्की द्वारा वृक्षारोपण करने की सराहना पुरे जनपद में की जा रही है। नवाजद्दीन सिद्द्की अपने खेत पर आम किसान की तरह नजर आए, सिर पर सफेद पगड़ी बांधे नवाजुद्दीन ने मिटटी खोदकर पहले नीम का पौधा लगाया और फिर पौधे को पानी दिया। कुछ देर बाद नवाजुद्दीन खेत में बनी कुटिया में बैठ गए। नवाजद्दीन सिद्द्की ने कहा कि मुंबई और मुजफ्फरनगर में बहुत अंतर है। मुंबई मेरी कर्मभूमि है तो मुजफ्फरनगर मेरी जन्मभूमि है। मुंबई में अधिकतर समय में फिल्मों में व्यस्त रहता हूँ और जब भी मौका मिलता है तो मैं मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में अपने गांव लौट आता हूँ। दो वर्ष पहले मैं और मेरे छोटे भाई फैजुद्दीन ने सोचा था कि हम मिलकर अपने खेतों पर नीम के पेड़ लगाएंगे लेकिन इसी बीच शूटिंग के लिए बाहर जाना पड़ा। पर्यावरण को बचाने के लिए देश का हर व्यक्ति चाहे वो अभिनेता हो या नेता सभी को पर्यावरण का महत्व समझना चाहिए। उन्होंने कृषि बिल पर कहा कि किसान आंदोलन में क्या कुछ चल रहा है इसकी मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन अगर आंदोलन में कोई हिंसा होती हैं उसकी सभी निंदा ही करेंगे। वैसे मेरी राजनीती में कोई दिलचस्पी नहीं है।

 

जानसठ थानाप्रभारी डी के त्यागी ने गले लगाकर दी स्टाफ को विदाई13 Min 8 |
मुजफ्फरनगर। एक नेक दिल इंशान की पहचान यही होती हैं जो अपने साथियों के दुख सुख में काम आये जी हां हम बात कर रहें उस शख्स की जो दूसरों के दुख सुख में हमेशा साथी और सारथी बने रहते हैं जानसठ थानाप्रभारी डी के त्यागी जैसे योग्य व्यवहारिक कर्मठ शानदार कार्यप्रणाली के प्रतीक डी के त्यागी। आज जानसठ थाना परिसर प्रांगण में आज जानसठ थाना पुलिस स्टाफ टीम ने अपने दो पुलिस स्टाफ का दूसरे थाने पर ट्रांसफर होने पर कॉस्टेबल सुनील व कांस्टेबल जितेंद्र का फूल मालाएं पहनाकर उनका विदाई समारोह किया गया ओर उनको फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर विदाई दी गई तो वही थानाप्रभारी जानसठ डी के त्यागी ने उन्हें गले लगाकर उनको मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 13 =