Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News-भाजपा सरकार की उपलब्धियों का किया बखान- पुस्तिका सुशासन,विकास एवं रोजगार का विमोचन किया

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत के सभागार मे एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जनपद के प्रभारी मंत्री डा.सोमन्द्र तोमर ने की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित पुस्तिका सुशासन,विकास एवं रोजगार का भी विमोचन किया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए जनपद के प्रभारी मंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा की सरकार में जहां पूर्वांचल के विकास को प्राथमिकता दी गई है। वहीं पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भी अनेक मामलो मे वरियता दी गई है। सहारनपुर मे मां शाकुम्भरी विश्व विद्यालय की स्थापना, मेरठ मे खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे कई हवाई अडडों का निर्माण तथा रैपिड रेल जैसी कनैक्टीविटी की अन्य सुविधाएं इसका जीता जागता उदाहरण हैं।

प्रभारी मंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार समाज के सभी वर्गो का ध्यान रखकर कार्य कर रही है। इस अवसर पर पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि नगरीय क्षेत्र मे सरकार की गढडा मुक्त योजना पूरी तरह फ्लॉप हो गई है। नगरीय क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर सडकें ध्वस्त हो चली है। जिसका जीता जागता उदाहरण सरकूलर रोड की धंसी सडक है।

पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि मुजफ्फरनगर से शुक्रताल तीर्थ स्थल को जोडने वाली सडक पिछले कुछ समय से बनते-बनते रूक जा रही है। ऐसा किन कारणों से हो रहा है। यह भी विचारणीय है। मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने इस पर आश्वासन दिया कि भोपा रोड की सडक योजना को बन्द नही होने दिया जाएगा। इससे पूर्व जिला पंचायत सभागार में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों, नेताओं व पत्रकारो ने सामूहिक रूप से ऑडियो विजुअल तकनीक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लखनउ मे हुई प्रेसवार्ता को देखा व सुना।

उत्तर प्रदेश शासन के इस कार्यक्रम को जिला पंचायत के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पंडित नरेन्द्र शर्मा के निर्देशन मे संयोजित किया गया था। जिला पंचायत सभाकक्ष मे पत्रकार वार्ता के उपरान्त जिला पंचायत के चेयरमैन डा.वीरपाल निर्वाल ने प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर को जिला पंचायत कार्यालय मे आमंत्रित कर उन्हे विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

प्रभारी मंत्री ने जिला पंचायत के सभी कक्षों का निरीक्षण किया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पंडित नरेन्द्र शर्मा ने बिन्दुवार सटीक जानकारी दी। निरीक्षण के समय अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार भी मौजूद रहे।

पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,पूर्व विधायक उमेश मलिक,एमएलसी श्रीमति वन्दना वर्मा, पूर्व प्रमोद उटवाल,श्रीमोहन तायल, अभिषेक चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, शरद शर्मा, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ संदीप भांगिया,सिटी मजिस्टै्रट कुमार,जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 3 =