समाचार (Muzaffarnagar News)
हादसे में घायल
मंसूरपुर। (Muzaffarnagar News) थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर नावला कोठी के पास आज दोपहर सडक हादसे के तहत पिकअप व भैंसा बुग्गी के बीच हुई भिडन्त मे एक युवक घायल हो गया। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुखबीर सिंह द्वारा अभियुक्त गौरव पुत्र कलवा निवासी पंचवटी कालौनी थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद को पशु अस्पताल के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 सुखबीर सिंह द्वारा जिला बदर अभियुक्त हसरत पुत्र इस्लाम निवासी मौ0 इस्लामाबाद भूड कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को मील गेट सामने से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त नावेद पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मौ0 देवीदास थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर व 01 बाल अभियाचारी को अभियुक्त नावेद उपरोक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज बंद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत एक और जहां 10 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान को एक और जहां चुनाव सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्था सुनिश्चित की हैं। वहीं दूसरी और निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते बीते दिन जनसम्पर्क अभियान थम जाने से पिछले कई दिनो से विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रत्याशियो तथा प्रत्याशी समर्थक दिन रात एक कर जी जान से जुटे थे। परन्तु जनसम्पर्क अभियान का समय समाप्त होने पर बीती शाम 6 बजे के बाद से ही चारो और हो रहा चुनावी शोर थम गया। वहीं चुनाव प्रचार थमने के बाद से प्रत्याशियों के दिलों की धडकने तेज होने लगी है। पिछले कई दिनो से चल रही चुनावी सभाओं,बैठको तथा जन सम्पर्क का समय पूर्ण होने के कारण आज शहर शान्त नजर आया। प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी तथा पार्टी के लोग 10 फरवरी को होने वाले चुनाव सम्बन्धी तैयारियों मसलन बस्ते तैयार कराने,पोलिंग एजेंटो की नियुक्ति,वाहन पास आदि विभिन्न चुनावी तैयारियों मे जुट गए। 10 फरवरी 2022 दिन गुरूवार को होने वाले चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओ को सुनिश्चत किया जा रहा है। जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह व एसएसपी अभिषेक यादव,एडीएम प्रशासन/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर,एसडीएम सदर,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सीओ सिटी कुलदीप सिह,सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव सहित समस्त क्षेत्राधिकारियो व एसडीएम की मौजूदगी में चुनाव सम्बन्धी बैठकों का दौर जारी रहा।
समाचार (Muzaffarnagar News)
प्रथम चरण के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व मे ही सुनिश्चित की गई विभिन्न व्यवस्थाओें के बीच कूकडा नवीन मन्डी स्थल से जनपद के समस्त 06 विधानसभा क्षेत्रो के लिए पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थलों हेतु कूकडा नवीन मन्डी स्थल से रवाना हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनूरूप सामान्य निर्वाचन-2022 को सम्बन्धी सभी व्यवस्थाए पूर्ण की गयी हैं।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी-मतदान कार्मिक-आलोक यादव के निर्देशन मे कूकडा नवीन मन्डी स्थल से आज दोपहर के वक्त समस्त पोलिंग पार्टियॉ मतदेय स्थलों हेतु रवाना हुई। पूर्व सूचना के अनुसार समस्त मतदान कार्मिक प्रातः8ः00 बजे नवीन मन्डी स्थल पहुंचे तथा अपनी-अपनी विधान सभा क्षेत्र के पण्डालल में उपस्थित होकर डयूटी प्राप्त कीक तथा आबंटित विधानसभा क्षेत्र के पण्डाल से डयूटी लेकर निर्धरित/डयूटी कार्ड मे अंकित वाहन से डयूटी स्थल हेतु प्रस्थान किया। इस दौरान मतदान कार्मिक लेखन सामग्र्री स्टेशनरी आदि अन्य समस्त प्रपत्र एवं ई.वी.एम. मशीन अपने-अपने विधान सभावार स्थापित काउंटर से प्राप्त करने के उपरान्त ही गन्तव्य को प्रस्थान किया। आलोक यादव मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी-मतदान कार्मिक ने इस सम्बन्ध मे जानकारी देते हुए बताया कि समस्त कार्मियों की सुविधा हेतु अलग-अलग विधान सभावार काउण्टर स्थापित कराये गए हैं,इमरजेंसी हेतु एम्बुलैंस/चिकित्सकों का पैनल भी मंडी स्थल पर उपलब्ध रहा। उन्होने बताया कि मतदान कार्मिकों की सुविधा हेतु लेखन सामग्री/ई.वी.एम. प्राप्ति हेतु विधान सभावार फलेक्सी पर प्रदर्शित किया गया है। कूकडा नवीन मन्डी स्थल से बसों व अन्य वाहनो द्वारा पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य की और रवाना हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त व्यवस्था दुरूस्त रखी गई।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिह,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय,सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव,इंस्पैक्टर कोतवाली नई मन्डी पंकज पन्त,पुलिस चौकी प्रभारी कूकडा मन्डी सहित आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मतदान कार्मिको तथा समस्त अधिकारियो ने मास्क लगा रखा था तथा कूकडा नवीन मन्डी स्थल पर कोरोना के दृष्टिगत कर्मचारियायें को सेनेटाइजर भी कराया गया।
दोपहर में राहत तो सुबह शाम ठंड भारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बसंत पंचमी से लगातार निकल रही धूप के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली और बुधवार को आकाश में बादल छाये जहां सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई वहीं ठंड ने फिर पांव पसार लिये। लोग घरों में देर तक रिजाई, हीटर के सहारे सर्दी से बचाव का प्रयास करते नजर आये। सुबह के समय हुई हल्की बौछारों व दिन में छाये बादलों से धूप के दर्शन हुए तो दोपहर एक बजे के करीब हुए हालांकि धूप फिर तेज भी निकल गयी लेकिन ठंड का असर पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक रहा। जिले में सर्दी का प्रकोप अभी कम नहीं हो रहा है। रात्रि से शुरू हुआ कोहरा भी सुबह तक जारी रहता है जिस कारण वाहन भी रेंग रेंगकर चलते नजर आते है। इसी के साथ आज मौसम में फिर बादलों की आवाजाही से होने से फिर ठंड का अहसास रहा। लोग गर्म कपड़ों से लिपटकर एक दूसरे स्थान पर जाते हुए नजर आये। जिले में बुधवार का दिन गलन भरी सर्दी से भरा रहा। शाम ढलते ही अचानक सर्दी बढ़ रही है। रात में और सुबह में भी ठंड अत्यधिक है। सुबह-शाम और रात में सर्दी अभी भी राहत नहीं मिली है। दुकानदार भी ओर दिन की अपेक्षा शाम को जल्दी ही दुकाने बंद कर घर चले गये।
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराना उद्देश्यः जिला निर्वाचन अधिकारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रथम चरण के चुनावी कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान को स्वतंत्र सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। कूकडा नवीन मण्डी स्थल पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 10 फरवरी 2022 दिन गुरूवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि लोकतंत्र के महोत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के किसी भी पोलिंग बूथ पर 1250 से ज्यादा वोटर वोट नहीं दे सकेंगे। उन्होने बताया कि वोटर फ्रेंडली बूथ भी स्थापित किए गए हैं। जो दिव्यांगजनो के लिए हैं। दिव्यांगजन ें के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्र व उसके आसपास सीसीटीवी कैमरों व वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। इतना ही नही मतदान केन्द्र के 100 मीटर तक वाहन आदि का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने बताया कि चुनाव के दौरान अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होने कहा कि मतदान के दिन वोटर को ढोने की व्यवस्था नही होगी। ई-रिक्शा आदि पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। मतदाता अपने वाहन से ही मतदान के लिए आ सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। चुनाव के दौरान गडबडी का प्रयास करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो। उन्होने दोहराया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशो के चलते जिला-पुलिस प्रशासन स्वतंत्र,सकुशल निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने हेत प्रतिब( है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने प्रेसवार्ता के दौरान जनपदवासियो से निर्भर होकर मतदान करने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान उम्मीदवार के लिए एक वाहन,चुनाव एजेंट के लिए एक वाहन और उम्मीदवार के कार्यकर्ताओ/पार्टी कार्यकर्ताओ के लिए एक वाहन की अनुमति है। ड्राईवर सहित 05 से अधिक व्यक्तियो को अनुमति नही दी जाएगी। उन्होने बताया कि यदि उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र से अनुपस्थित रहता है तो किसी अन्य व्यक्ति को उसे आबंटित वाहन का उपयोग करने की अनुमति नही है। किसी भी राजनेता द्वारा अन्य वाहन का उपयोग करने की अनुमति नही होगी। किसी उम्मीदवार/उसके एजेंट तथा किसी व्यक्ति द्वारा मतदाताओं को मतदान केन्दो तक लाने ले जाने के लिए वाहन का प्रयोग नही किया जायेगा। अपने मतदाधिकार के प्रयोग के लिए मतदान केन्द्र पर जाने हेतु वाहन स्वामी द्वारा या तो अपने लिए या अपने परिवार के सदस्यो के लिए निजी वाहनो का उपयोग किया जा सकता है।अनुमति नही है। उम्मीदवार मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी से अधिक दूरी पर निर्वाचन बूथ बना सकते हैं,जिसमें 01 मेज व कुर्सियां होगी। किसी भी प्रकार के शामियाना या टेन्ट का प्रयोग नही किया जायेगा। बूथ पर 3बाई 15 फीट का बैनर लगाया जा सकता है। इन बूथो का संचालन करने वाले व्यक्तियों को अपना मतदाता पहचान पत्र रखना होगा। इस दौरान किसी भी राजनैतिक सामग्री वाली किसी भी पर्ची या सामग्री का वितरण नही किया जाएगा। जिलानिर्वाचन अधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता पहचान पत्र के विकल्प मे निम्न दस्तावेज मान्य हैं। जिनमे आधार कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,बैंको/डाकघरो द्वारा जारी किए गए फोटो युक्त पासबुक,श्रम मंत्रालय की योजना के अर्न्तगत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,ड्राईविंग लाईसेंस,पैन कार्ड,एनपीआर के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,ड्राईविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,एनपीआर के अर्न्तगत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड,भारतीय पासपोर्ट,फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियो को जारी किए गए फोटो सेवा पहचान पत्र,सांसदो/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र,यूनिक जिसएबिलिटी आईडी कार्ड,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार उक्त दस्तावेज मतदाता पहचान पत्र के विकल्प के रूप मे मान्य हैं। कूकडा नवीन मन्डी स्थल पर मतदान सम्बन्धी प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जनपद मे शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। उन्होने कहा कि जनपद मे चुनाव के मददेनजर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। कई जनपदों की पुलिस फोर्स यहां तैनात है। एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि चुनाव के दृष्टिगत पैरा मिलिट्री फोर्स,केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान,पुलिस मोबाइल टीम मतदान केन्द्र व उसके आसपास तथा लगभग प्रत्येक स्थान पर तैनात रहेगी तथा चुनाव के दौरान लगातार गश्त जारी रहेगी। एसएसपी ने कहा कि पोलिंग स्टेशन के आसपास भीड एकत्रित नही होने दी जाएगी। अलग-अलग पुलिस टीम लगातार गश्त तथा पोलिंग बूथ व उसके आसपास निगरानी रखेंगी। प्रेसवार्ता के दौरान जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिह, एसएसपी अभिषेक यादव,उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिह माजूद रहे।
धूमधाम से मनाया त्रिदिवसीय स्थापना महोत्सव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विश्व सम्राट श्री सालासर बालाजी महाराज के उत्तर भारत में एकमात्र धाम जिसमें एक ही धाम में श्री बालाजी महाराज के ३१ से अधिक उन विग्रह स्वरूपों की स्थापना की गई है जो भारत के अलग अलग सिद्ध पीठों में विराजित हैं । ऐसे दिव्य धाम को स्थापना महोत्सव पर विशेष रूप से सुसज्जित किया । श्री सालासर बालाजी धाम के मुख्य सेवादार राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया दिनांक ६ से ८ फरवरी २०२२ तक त्रिदिवसीय स्थापना महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें सम्पूर्ण श्री सालासर बालाजी दरबार व श्री बालाजी महाराज के सभी दिव्य स्वरूपों को विशेष चोला चढ़ाकर श्रृंगारित व फूलों से सुसज्जित किया गया। श्री सालासर धाम पर रथ सप्तमी के शुभावसर पर महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य यजमान राजीव गुप्ता जी ने सपरिवार पंडित रवि गौड़ के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर श्री सालासर दरबार में महाआरती की तथा श्री सालासर बालाजी दरबार में छप्पन भोग लगाया । प्रातः ७रू०० बजे से मंगलकामना हेतु मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा विगत ध्वजा यात्राओं की भांति हनुमान मंदिर चौक शामली रोड से शुरू होकर भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी की रानी ,टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक, मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचेंडा रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर तक आयोजित की गई। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए लगभग ६ किलोमीटर पैदल चलकर यात्रा की जिनमें सर्व श्री सुनील अग्रवाल, श्रीमती एवं श्री अशोक सिंघल इंडियन प्रेस, नीरज बंसल अध्यक्ष, आशुतोष गर्ग मंत्री, राजीव बंसल कोषाध्यक्ष, हिमांशु गर्ग प्रचार मंत्री, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार, पवन गोयल, नितिन तायल,अजय मित्तल,डा कमल गुप्ता, नितांत सहरावत, आशीष जी, धीरज बंसल सहित महिला श्रृद्धालुओं में श्रीमती रमनबाला, श्रीमती लोचन बंसल, जूली बंसल, एकता बंसल, कविता गर्ग,सीमा गर्ग, शालू मित्तल, ममता कश्यप, संध्या गोयल, वर्षा गर्ग, गरिमा तायल, अपेक्षा बंसल आदि युवा सेवादारों में वरूण गर्ग, कार्तिक गोयल, आयुष गोयल,अभिषेक राठी,विपिन शर्मा,हर्षित तायल,अंकित बंसल वीभू,मयूर जैन ,संचित गर्ग, अक्षत बंसल,संस्कार वर्मा,अतुल जैन,रजत सिंघल,वैभव गोयल,अनुभव गोयल, मिष्टी गर्ग,यश गर्ग, मानू बंसल,वंश गोयल,यश गर्ग, शिवम शर्मा, राहुल शर्मा, दिपांशु शर्मा, अभी शर्मा, विजय आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु ध्वजा यात्रा में शामिल हुए। सेवादार राजीव बंसल ने यह भी बताया कि इसी दिन ११ बजे से श्री सालासर बालाजी धाम के विशाल प्रांगण में श्री सुन्दर काण्ड पाठ व भजन गायन नगर की सुप्रसिद्ध मंडली द्वारा कराया गया। सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ मुख्य यजमान सतीश गुप्ता जी ने सपरिवार पंडित रवि गौड़ के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। सुंदरकांड पाठ और कीर्तन में उपस्थित श्रृद्धालुओं ने नाच गा कर श्री बालाजी महाराज की वन्दना कर श्री बालाजी महाराज के अलौकिक श्रृंगार दर्शन किए। तथा मंदिर समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।आज के आयोजन में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री माननीय कपिल देव अग्रवाल, डी के गोयल, अभिषेक गोयल,मुकेश गोयल कन्हैया होम,अनिल प्रकाश बंसल , संजय गोयल सर्राफ, अनिल अग्रवाल, अवनीश जी, जितेन्द्र कुच्छल,मयंक शर्मा आदि सहित हजारों गणमान्य बन्धुओं ने भाग लिया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय संयोजक एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व वाणिज्यकर सलाहकार कृष्ण गोपाल मित्तल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिजीत सिंह सैनी,राष्ट्रीय महासचिव चौधरी कमल कुमार,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा अरविंद कुमार, जिला अध्यक्ष संत प्रकोष्ठ पंडित पुनीत शर्मा द्वारा उपस्थित होकर चुनावी चर्चा की गई, इस दौरान प्रदेश प्रभारी युवा तरुण मित्तल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, अभिलक्ष मित्तल,शिव कुमार सिंघल उपस्थित रहे।
वेबिनार आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा महाविद्यालय के छात्रों के लिए नवाचार विकास और प्रौद्योगिकी तैयारी स्तर की प्रक्रिया विषय पर वेबिनार कराया गया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. राममूरत सिंह रहे। उन्होंने इनोवेशन और तकनीकी के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार से नई तकनीक विकसित की जाती है और उसकी आगे की क्या प्रक्रिया है। किस प्रकार से छात्र अपने आइडिया को इनोवेट और इम्प्लीमेंट कर सकते हैं, तकनीक को विकसित करके किस प्रकार से उसका औद्योगीकरण किया जा सकता है।
डॉ. राममूरत सिंह ने छात्रों को उद्यमिता विकास के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और देश की प्रगति में छात्र अपना किस प्रकार से योगदान दे सकते हैं इस पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, बायोमेडिकल तथा रोबोटिक्स आदि तकनीकों पर प्रकाश डालते हुए इनसे जुड़े कुछ उदाहरण और औद्योगिक जगत में इनके प्रयोग से किस प्रकार तकनीकी युग का विकास हुआ इससे भी अवगत कराया। डॉ. एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस प्रकार के व्यक्तित्व से परिचित होना एवं ज्ञान प्राप्त करना अपने आप में बहुत गर्व की बात है। संस्था के निदेशक डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, साक्षी श्रीवास्तव, कनुप्रिया, विवेक अहलावत और देवेश मलिक का सहयोग रहा।


