News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

अवैध शस्त्र सहित पकडा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 पवनदीप शर्मा द्वारा अभियुक्त शहताब उर्फ महताब पुत्र खलील निवासी ग्राम मानकी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को षिव होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त महताब पुत्र महरबान निवासी कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम कुटेसरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमन्चा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

 

अलग अलग मामलों में कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग मामलों में अलग अलग स्थानों से कई को गिरफ्तार किया। थाना पुरकाजी नियुक्त उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त दिलषाद पुत्र अख्तर निवासी गोधना थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को कम्हेडा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना छपार नियुक्त उ0नि0 रणवीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त गफ्फार पुत्र मकषूद निवासी कस्वा व थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को जंगल ग्राम छपार से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना ककरौली नियुक्त उ0नि0 हरिराज सिंह द्वारावांछित अभियुक्त शहनवाज उर्फ शानू पुत्र सरफराज निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को कम्हेडा नहर पुल से गिरफ्तार किया । वहीं थाना ककरौली नियुक्त उ0नि0 मुकेष गौतम द्वारा वांछित अभियुक्त इन्तजार पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम टण्डेढा थाना ककरौली को गिरफ्तार किया। वहीं थाना भोपा नियुक्त उ0नि0 योगेष कुमार द्वारा एस0सी0/एस0टी0 एक्ट में वांछित अभियुक्तों ओमी उर्फ ओमप्रकाष पुत्र रामचन्द्र, संजय चौहान पुत्र पिरथी सिंह उर्फ पृथ्वी सिंह निवासीगण ग्राम बिहारगढ थाना भोपा को शुक्रताल रोड से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना बुढाना नियुक्त उ0नि0 सचिन त्यागी द्वारा वांछित अभियुक्तों अर्जुन पुत्र महावीर, आषु पुत्र सुरेष निवासी लुहसाना थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्तों के मसकन से गिरफ्तार किया।

 

तमंचा हाथ में लेकर वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जनपद में अवैध हथियारों के साथ फोटो का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना एक फैशन सा बन गया है ताजा मामले में अवैध हथियार लहराते हुए डांस करते हुए एक महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो छपार थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। एक युवक ने पुलिस को वीडियो सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ता ने आरोपी महिला से अपनी जान माल को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगाई है। पुलिस सूत्रों में जानकारी देते हुए बताया कि छपार थाना क्षेत्र के गांव खुड्डा निवासी एक महिला का अवैध हथियार लेकर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। आरोपी महिला पर एक युवक ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। युवक ने महिला की वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। गांव निवासी शाहनवाज ने तहरीर देकर बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति की पत्नी भ्रूण हत्या के एक मामले में एक माह पूर्व ही जेल से छूटकर आई है। उसकी एक शादी समारोह में अवैध असलाह लहराकर डांस करने का वीडियो भी वायरल हुआ है। वह उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दे रही है। क्योंकि भ्रूण हत्या के मामले में महिला को इसी युवक ने जेल भिजवाया था। वहीं युवक ने तहरीर देकर महिला से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

 

महिला की हत्या से फैली सनसनी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव खड़कावाला में जंगल में घास लेने गई महिला के सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई। महिला के पति का आरोप है कि गांव के किसी व्यक्ति से उसकी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते उसकी पत्नी की हत्या की गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव खड़कावाला निवासी कंवरपाल अपनी पत्नी ३५ वर्षीय पुष्पा के साथ आज दोपहर गांव के जंगल में पशुओं का चारा लेने गया था। इसी दौरान किसी ने पुष्पा की सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी। मृतका का पति आरोप लगा रहा है, कि रंजिश के चलते किसी ने उसकी पत्नी का की है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा परीक्षण के लिए भेज दिया है।

 

युवक का मिला शव
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली क्षेत्र के गांव चांदीपुर के जंगल में लापता युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराई और उसके परिजनों को शव मिलने की जानकारी दी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि खतौली क्षेत्र के गांव चांदीपुर के जंगल में किसानों ने एक युवक का शव पड़े देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराई, तो मृतक की पहचान २९ वर्षीय जितेंद्र उर्फ भोलू पुत्र कर्म सिंह निवासी चांद समद के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को शव मिलने की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शव को जानवरों ने खाया हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

सड़क हादसे में बाइक सवार जिम संचालक की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  देर रात भोपा थाना क्षेत्र के गांव यूसुफपुर के निकट हुए सड़क हादसे में एक जिम संचालक की मौत हो गई। मृतक पुरकाजी का निवासी था, जो किसी कार्य से मोरना आया था। वापस लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी और पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया। जिम संचालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुरकाजी क्षेत्र के गांव खाईखेड़ी निवासी ३२ वर्षिय राहुल बीती रात बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से मोरना आया था। जैसे ही वह भोपा थाना के निकटवर्ती गांव यूसुफपुर चौराहे से थोड़ा आगे पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व पुलिस की मदद से उसे भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई राम अवतार ने बताया कि वह इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक था साथ ही गांव में जिम चलाता था। भोपा मोरना क्षेत्र में वह इलेक्ट्रॉनिक कार्य से आता रहता था। आज भी वह इस कार्य से ही आया था। बताया गया है कि लगभग १ वर्ष पूर्व पत्नी सुनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसमें राहुल के विरुद्ध मुकदमा कायम कराया गया था। इसी मामले में वह काफी समय तक जेल में रहा और लगभग १ वर्ष पूर्व ही जेल से बाहर आया था, राहुल के दो बच्चे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि परिजन थाने पहुंच गए है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

शोकसभा में दी श्रृद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) समाजसेवी तिलक राज गुप्ता की धर्मपत्नि रेणु गुप्ता की रस्म तेरहवी एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य लोगो ने अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि शहर के उत्तरी सिविल लाईन निवासी समाजसेवी तिलक राज गुप्ता -कूकडा वाले- की धर्मपत्नि श्रीमति रेणु गुप्ता का विगत 12 फरवरी 2022 दिन शनिवार को निधन हो गया था। आज जानसठ रोड स्थित आर्शीवाद बैंकट हॉल मे आयोजित रस्म तेरहवीं एवं श्रद्धांजलि सभा मे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ,शिक्षण संस्थाओ तथा धार्मिक संस्थाओ व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियो ने स्व.रेणु गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए स्व.श्रीमति रेणु गुप्ता को धर्मपरायण बताया तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि वो दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें। इस दौरान परिवारजनो मे तिलक राज गुप्ता, रमेश चन्द गुप्ता,घनश्याम दास गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता,विमल प्रसाद गुप्ता,अनिल संगल, ओमप्रकाश गोयल, राजीव सिंघल, शुभम गुप्ता, वैभव गुप्ता,संदीप कुमार गुप्ता, गगन गुप्ता, तरूण गुप्ता, संयम गुप्ता,सौरभ गुप्ता, दीपक गुप्ता, गर्व गुप्ता, पर्व गुप्ता,अनंत, कन्हैया, केशव, अर्णव, निकुंज, प्रथम आदि मौजूद रहे।

फांसी लगाकर की आत्महत्याNews
खतौली। (Muzaffarnagar News) देर रात्रि एक कर्मचारी ने ड्यूटी के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या की सूचना पर मेल में हड़कंप मच गया उधर मामले की जानकारी पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का पंचनामा भरा।
खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव दांदूपुर निवासी महेंद्र शर्मा वर्तमान में शुगर मिल में ही क्वार्टर में रहता था बीती रात महेंद्र शर्मा ड्यूटी पर गया और वहीं पर उसने आत्महत्या कर ली आत्महत्या करने की सूचना मिल अधिकारी को दी गई मिल अधिकारियों सहित पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा किया। पुलिस आत्महत्या के मामले की जांच करने में लगी है।

 

 

शिवचौक पर किया प्रदर्शनNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  हिन्दू जागरण मंच नगराध्यक्ष अंजेश गुर्जर व नगरमहामंत्री अखिलेश पुरी के नेतत्व मे शिवचौक पर इस्लामिक जेहाद का पूतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया।
आज हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता शिव चौक स्थित तुलसी पार्क मे एकत्रित हुए। जहां कार्यक्रम मे पहुंचे जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार और महामंत्री अंकुर राणा ने बैठक को सम्बोधित किया। इस अवसर पर नरेन्द्र पंवार ने कहा कि कर्नाटक मे बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या कर दी गई। जो बहुत ही निंदनीय है। हिंदू जागरण मंच हर्षा के हत्यारों की फांसी की मांग करता है। हिन्दु जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पंवार ने कहा कि हिजाब पर पूर्णतया बैन होना चाहिए। वहीं हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंकुर राणा ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश मे हिन्दू हितो की लडाई लडने वाले लोगां को जिहादी मानसिकता वाले लोग चिन्हित कर उन्हे अपना निशाना बनाना चाहते है। वे मीडिया के माध्यम से गृह मंत्री अमित शाह से माग करते हैं कि इस तरह की गतिविधियों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। इस दौरान राजेश शर्मा,सागर बजरंगी, मोहित बजरंगी, वैभव यादव, कमलदीप गंगवाल, सुरेन्द्र भारद्वाज, हरिमोहन त्यागी, रविन्द्र, दीपक पुण्डीर, श्यामसुंदर दास, रवि वर्मा, कार्तिक जौहरी,राजकुमार, संजय गोयल, हरेन्द्र शर्मा, अमित शर्मा, गोपाल कश्यप, भरत खोखर, अवनीश, शुभम गुर्जर, बलिंन्द्र, अंकुश, रविन्द्र, कपिल शर्मा, बेबी, तनु, प्रिती, पीयूष, आनंद शर्मा सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हिंदू जागरण मंच ने किया प्रदर्शन

समाचार (Muzaffarnagar News)

जिलाधिकारी ने समस्याओं का किया निस्तारण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण किया गया। कलैक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरयादियों की समस्याओं को सुना गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि, राशन, जलभराव आदि से सम्बंधित शिकायते प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

निष्पक्ष मतगणना के लिए जिलाधिकारी को सौंपा पत्रNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर में मतदान सम्पन्न होने के बाद सपा रालोद गठबंधन नेताओं व प्रत्याशियों ने चुनावी मतगणना पर सक्रियता बढ़ा दी है,जहां सपा रालोद नेता एकजुट होकर मंडी स्थल पर ईवीएम स्ट्रांग रूम पर दिन-रात पहरा चला रहे हैं वही गठबंधन नेताओं ने मतगणना को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने सभी गठबंधन प्रत्याशियों के साथ सपा कार्यालय पर मीटिंग के पश्चात जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से देर शाम वार्ता करते हुए मतगणना के दौरान पारदर्शिता व निष्पक्षता के लिए पत्र सौंपकर विभिन्न मांग रखी है। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में सपा रालोद गठबंधन के बुढ़ाना विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक राजपाल बालियान, सदर विधानसभा प्रत्याशी सौरभ स्वरूप बंटी,पुरकाजी विधानसभा से प्रत्याशी पूर्व विधायक अनिल कुमार, मीरापुर से विधानसभा प्रत्याशी चंदन चौहान, खतौली विधान सभा प्रत्याशी राजपाल सैनी के पुत्र शिवान सैनी सहित सपा व रालोद के कई पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से वार्ता करते हुए मतगणना के दौरान निष्पक्षता बनाए रखने की मांग रखी तथा पत्र सौंपकर ५ सूत्रीय मांगों में कहा की मतगणना से पूर्व ही यह स्पष्ट किया जाए कि कितने बूथ की वीवीपैट पर्ची का मिलान व गणना की जाएगी। गठबंधन नेताओं ने पत्र में मतगणना सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मैं कराने, तथा पोस्टल बैलट की गिनती निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम मतगणना प्रारंभ करने से ३० मिनट पूर्व कराने तथा प्रत्येक राउंड की मतगणना पश्चात प्रत्याशियों के हस्ताक्षर कराने के पश्चात ही अगले राउंड की मतगणना शुरू करने एवं मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों तथा मतगणना अभिकर्ताओ के अलावा अनाधिकृत लोगों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाने की मांग भी पत्र में की है।
सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट तथा रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने जिलाधिकारी से वार्ता के बाद कहा की मतगणना के दौरान किसी भी पक्षपात व घपले को सपा रालोद गठबंधन नेता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि मतगणना की निष्पक्षता व पारदर्शिता के लिए सभी गठबंधन प्रत्याशियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से वार्ता की गई है तथा पांच मांगों को लेकर जिलाधिकारी को पत्र भी सौंपा गया है हमें आशा है की उक्त मांगों को स्वीकार करके निष्पक्ष मतगणना संपन्न कराई जाएगी। इस दौरान सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी युवा सपा नेता सागर कश्यप सहित सपा रालोद के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

साफ सफाई व सैनेटाइजेशन करायाNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य कराया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त ०९ विकास खण्डों की चिन्हित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिवों की उपस्थिति में रोस्टर के अनुसार कोविड-१९ एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत की समस्त सार्वजनिक सम्पत्तियों विद्यालयों, ग्राम पंचायत सचिवालय में साफ-सफाई, नाली में रूके पानी का उचित निपटान एवं कूडे का निस्तारण, एंटी लार्वा का छिड़काव, फोगिंग एवं सैनीटाईजेशन का कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उक्त कार्य का पर्यवेक्षण विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत विकास खण्ड-शाहपुर की ग्राम पंचायत-आदमपुर, उमरपुर, विकास खण्ड-बुढ़ाना की ग्राम पंचायत-रियावली नंगला, विकास खण्ड-सदर की ग्राम पंचायत-दतियाना, सरवट, विकास खण्ड-पुरकाजी की ग्राम पंचायत-झबरपुर एवं विकास खण्ड-बघरा की ग्राम पंचायत-नूनाखेडा व तितावी में विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत डेंगू से बचाव व नियंत्रण हेतु विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत संचालित गतिविधियो के फोटोग्राफ संलग्न है।

 

मीटिंग हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, प्रेरणा और ई पाठशाला के अन्तर्गत शिक्षक संकुल की मीटिंग कंपोजिट विधालय खामपुर सदर में आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, प्रेरणा और ई पाठशाला के अन्तर्गत शिक्षक संकुल की मीटिंग कंपोजिट विधालय खामपुर सदर में आयोजित की गई। जिसमे संकुल रई के प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक ने प्रतिभाग किया और सभी संकुल शिक्षक भी उपस्थित रहे। ए० आर० पी० नाथीराम , दिवाकर , श्रीमती संगीता त्यागी, श्रीमती दीपा सिंगल, श्रीमती संध्या ने मिशन प्रेरणा के कार्यक्रमों पर अधिक उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

 

फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजनNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रीराम ग्रुप पॉलिटैक्निक द्वारा उत्साह-२०२२ एक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्र/छात्राओं का स्वागत किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना द्वारा हुआ । जिसकी प्रस्तुति द्वितीय वर्ष की छात्रों मनीषा, अर्कित, आर्यन, मनु पाल, विक्की एवं दुष्यन्त द्वारा की गयी। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, जिनमें द्वितीय वर्ष की छात्रा मनीषा द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र अर्कित सैनी एवं जावेद द्वारा किया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में देशभक्ति एवं स्वच्छ भारत मिशन एवं कोविड-१९ की सावधानियों की झलक भी दिखी।
मिस एण्ड मिस्टर फ्रेशर्स चुनने के लिये मॉडलिग का एक राउण्ड एवं कई राउण्ड प्रश्नों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हुए अन्त में छात्रों से परिचय और उनके भविष्य में सफल होकर क्या बनना है जैसे प्रश्नों के उपरांत प्रथम वर्ष के छात्र अनुपम एवं छात्रा आकांक्षा को क्रमशः मिस्टर एण्ड मिस फ्रेशर्स चुना गया।
श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमेन, डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ ने अपने अभिभाषण के दौरान द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करने की संस्थान की इस परम्परा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन एवं प्रशंसा की।
कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज के प्राचार्य डॉ० रविन्द्र कुमार सैनी ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलेज की सफलता उसके छात्र/छात्राओं की सफलता पर निर्भर करती है तथा ऐसे कार्यक्रमों द्वारा छात्रों के अन्दर छुपी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का सुदृढ प्रयास होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संकाय के विभागाध्यक्ष इं० आशीष कुमार, अंजली रानी, इं० रूप सिंह, इं० रवि कुमार, इं० विशाल कुमार, इं० संजीव कुमार, चितरंजन कुमार तथा सभी अध्यापकगण एवं छात्रों का योगदान रहा।

 

जनता दर्शन में सीएमओ ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सीएमओ ने जनता दर्शन में जनसमस्याओं को सुनकर निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

 

लंबित समस्याओं को गठबंधन सरकार सुलझाएगीः मांडीNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सुहेलदेव पार्टी के उपाध्यक्ष रामपाल मांडी ने कहा कि वर्तमान विधानसभा चुनावों में यदि प्रदेश में गठबंधन सरकार आती है तो जहां शुक्रताल में एम्स की स्थापना कराई जाएगी वहीं पर सरकार बदमाशों पर चार गुना ताकत से शिकंजा कसेंगी। रुड़की रोड पर एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में मांडी ने कहा कि लंबे समय से हाई कोर्ट की बेंच लंबित पड़ी है। गठबंधन सरकार जल्द से जल्द इसकी स्थापना कराएगी। महिलाओं को ३३प्रतिशत आरक्षण, किसानों को १४ दिन में गन्ने का भुगतान कराने और युवाओं को पारदर्शिता के के साथ रोजगार उपलब्ध कराने की भी उन्होंने घोषणा की। रामपाल मांडी ने कहा कि सत्ता में वापसी के साथ ही गठबंधन सरकार पूरे प्रदेश में शराब बंदी लागू करेगी क्योंकि शराब के कारण महिला वर्ग बेहद परेशान हैं। इस अवसर पर उन्होंने निशांत को युवा तथा तोसीफ को मंडल अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। पत्रकार वार्ता में अधिवक्ता संघ के अमित बालियान, सोमेश गौतम, यामीन, ठाकुर खचेडू सिंह, कल्लू बालियान, निशांत, तौसीफ आदि उपस्थित थे।

 

गौवंश आश्रय स्थल का किया निरीक्षणNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद में विभिन्न स्थानों पर पशु चिकित्सकों द्वारा अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल का निरिक्षण कर बीमार पशु का उपचार किया गया एवं गौ आश्रय स्थल में विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० एम०पी० सिंह के कुशल निर्देशन में विभिन्न स्थानों पर पशु चिकित्सकों द्वारा अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण कर बीमार पशु का उपचार किया गया एवं गौ आश्रय स्थल में विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा गया। अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल ग्राम पंचायत बघरा का निरीक्षण पशु चिकित्सक डॉक्टर नीरज कुमार वीओ बघरा द्वारा किया गया
अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल भोपा का निरीक्षण पशु चिकित्सक द्वारा किया गया। डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल रोहाना कला मैं गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए निरीक्षण के समय हरा चारा स्वच्छ पेयजल व भूसा उपलब्ध मिला। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ अमरदीप सिंह के निर्देशानुसार कसौली गौशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गई जिसमें सभी गोवंश को का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी पशु स्वस्थ मिले केयरटेकर ओ को पशुओं के लिए हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित भी किया। कान्हा गोशाला नगर पंचायत भोकेरहेडी में सभी गोवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं बीमार गोवंश की चिकित्सा की गई। हरा चारा, खल व चोकर उपलब्ध मिला। तथा गोवंशो को ताजा पानी पिलाने हेतु केयर टेकर को निर्देशित किया गया। कांजी हाउस जानसठ एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल नगर पंचायत जानसठ में सभी गोवंशो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। हरा चारा, भूसा, खल व चोकर पर्याप्त मात्रा में पाया गया !

तौल क्रय केंद्र का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं सचिव प्रभारी द्वारा गन्ना समिति रोहाना कला से संबंधित चीनी मिल देवबंद के तौल क्रय केंद्र बलवाखेड़ी एवं दूधली प्रथम का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला गन्ना अधिकारी डॉ०आर०डी० द्विवेदी के कुशल निर्देशन में ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक श्री विनोद कुमार एवं सचिव प्रभारी श्री एसपी सिंह द्वारा गन्ना समिति रोहाना कला से संबंधित चीनी मिल देवबंद के किराए केंद्र बलवाखेड़ी एवं दूधली प्रथम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय गन्ने की भरी बुग्गी के साथ मानक बांट रखकर जांच करने पर वजन सही प्राप्त हुआ तौल कार्य सही मिला, कृषकों से वार्ता करने पर अधिकतर कृषकों द्वारा अवगत कराया गया कि रेटून क्राप (मुंडा गन्ना) की आपूर्ति पूरी हो गई है। क्रय केंद्र पर उपस्थित कृषकों को अपने फसलों में इफको द्वारा समिति को उपलब्ध कराई जा रही, एवं जेस्ट गन्ना विकास निरीक्षक रोहाना एवं सचिव प्रभारी रोहाना नैनो यूरिया के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई।

 

6 विकेट से हरायाNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) क्रिकेट एसोसिशन के तत्वधान में आयोजित अंडर १३ क्रिकेट लीग के आज आखरी लीग मैच में बी.एस क्रिकेट अकैडमी शामली ने स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर को ६ विकेट से हराया।टॉस शामली ने जीता और पहले गेंदबाजी की और स्टेडियम को २२ ओवर्स में १४५ रनों पर आल आउट कर दिया।स्टेडियम के बलेबाज निखिल ने ४७ आदित्य ने २० तेजस ने १३ रन बनाए और कोई बलेबाज ज्यादा रन नही बना सका।शामली के गेंदबाज तानिष ने ३ सक्षम को २ उदित और अर्पित को १,१ विकेट मिला ३ खिलाड़ी रन आउट हुए।१४६ रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए २० ओवर्स में ४ विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।शामली के बलेबाज देव ने शानदार बलेबाजी करते हुए ५९ रन बनाए,सत्यम ने १८ सक्षम ने १४ नाबाद और उज्ज्वल ने १० रन नाबाद बनाकर अपनी टीम को मैच जीता दिया।स्टेडियम के गेंदबाज केशव को २ और निकिल और आदित्य को १,१ विकेट मिला।मैच में ५९ रन बनाने वाले शामली देव को मैन ऑफ द मैच और शामली के ही तानिष को ३ विकेट लेने पर बेस्ट बॉलर का इनाम दिया गया।मैच के अंपायर अरशद और हरीश तथा स्कोरर चंदन रहे।मैच के दौरान लीग के कॉर्डिनेटर गौरव सिद्धार्थ, विकेंद्र निर्वाल,रोहित मालिक भोला आदि मौजूद रहे।फाइनल मैच मैग क्रिकेट अकैडमी मुजफ्फरनगर और बी.एस अकैडमी शामली के बीच खेला जाएगा।

 

रेलवे कर्मी की पत्नी की मौतः तीन नामजद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना में रेलवे कर्मचारी की पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में मृतका के भाई ने पति, सास व ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के जनपद करौली के टोडा भीम थाना क्षेत्र के गांव मन्नोज निवासी पंखीलाल रेलवे में ग्रुप-डी श्रेणी कर्मचारी है। करीब चार साल से उसकी ड्यूटी जनपद के रोहाना रेलवे स्टेशन पर लगी है, जिसे स्टेशन परिसर में ही सरकारी क्वार्टर रहने के लिए मिला हुआ है। पंखीलाल की शादी वर्ष २०१६ में राजस्थान के ही जनपद दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र के गांव गनीपुर निवासी बुधराम की बेटी गुड्डी से हुई थी।
रोहाना स्टेशन पर तैनाती के दौरान पंखीलाल पत्नी गुड्डी, मां राजंती और बहन मीरा के साथ सरकारी क्वार्टर में ही रहता था। सोमवार रात सरकारी क्वार्टर में ही पंखीलाल की पत्नी गुड्डी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों की सूचना पर रोहाना चौकी प्रभारी एसआई अखिल चौधरी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए शव मोर्चरी भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की तो विवाहिता का एक सुसाइड नोट बरामद किया गया, जिसमें उसने विभिन्न बातें लिखी हुई थीं, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया था।
विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पर राजस्थान से पहुंचे उसके भाई रिंकू दयाल मीणा ने शहर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न के चलते बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बहनोई पंखीलाल, गुड्डी की सास राजंती और ननद मीरा के खिलाफ नामजद तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज हत्या में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तहरीर के साथ ही विवाहिता द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

 

पुरुष अस्पतालों में भी मुजफ्फरनगर अव्वल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  रखरखाव, साफ-सफाई के साथ स्वास्थ्य सेवा और मरीजों की संतुष्टि ने मुजफ्फरनगर के महिला अस्पताल के साथ जिला पुरुष अस्पताल को प्रदेश में सबसे ज्यादा नंबर दिलाए। कायाकल्प अवार्ड के तहत किए गए आंकलन में जिला महिला अस्पताल की तो प्रदेश में पहली रैंक आई ही है। मगर, अन्य जिलों के पुरुष अस्पतालों की तुलना में स्थानीय स्वामी कल्याण देव राजकीय चिकित्सालय भी अव्वल रहा। हालांकि जिला पुरुष अस्पताल का प्रदेश की सूची में सातवां नंबर है।
सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने, रखरखाव और स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की स्कीम के तहत कायाकल्प अवार्ड दिए जाते हैं। इस मामले में मुजफ्फरनगर के महिला और पुरुष अस्पतालों ने यूपी की स्वास्थ्य सेवा का सिर ऊंचा किया है। हालांकि इस आंकलन के आने से कुछ महीने पहले ही जिला पुरुष अस्पताल को ऊंचाई पर पहुंचाने वाले तत्कालीन सीएमएस डॉ. पंकज अग्रवाल का ट्रांसफर आगरा हो चुका था। कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अंतर्गत जनपद स्तरीय अस्पतालों का ३ चरणों में (इंटर्नल, पियर एवं एक्सटर्नल) असेसमेंट किया जाता है। पहले चरण में प्रदेश के कुल १४५ जनपद स्तरीय अस्पताल का इंटर्नल असेसमेंट किया गया।
उसके बाद राज्य स्तर से असेसमेंट टीम ने चरणबद्ध रूप से १३९ अस्पतालों का भौतिक पियर असेसमेंट कराया। पियर असेसमेंट में ७० फीसदी या उससे अधिक स्कोर प्राप्त १२१ अस्पतालों का एक्सटरनल असेसमेंट कराया गया। अंतिम चरण यानी असेसमेंट के आधार पर २०२१-२२ में कुल ९५ चिकित्सा इकाई को ७० फीसदी से अधिक स्कोर प्राप्त करने पर अवार्ड के लिए मान्य माना गया। भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर चिकित्सा इकाई के स्कोर की गणना में च्मेरा अस्पताल स्कीमज् के स्कोर के अंतर्गत मरीजों की संतुष्टि के प्रतिशत के आधार पर १५ फीसदी वेटेज प्रदान किया गया। एक्सटर्नल असेसमेंट के स्कोर की गणना करते हुए एक्सटर्नल असेसमेंट स्कोर को ८५ फीसदी वेटेज प्रदान किया गया।
भारत सरकार के मानक के अनुसार, राज्य में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशरू जिला महिला अस्पताल मुजफ्फरनगर, जिला महिला अस्पताल ललितपुर और जिला महिला अस्पताल मेरठ रहा। जिला महिला चिकित्सालय पीलीभीत शीर्ष स्थान प्राप्त करने के बावजूद पिछले साल की तुलना में ५ प्रतिशत अंक में बढ़ोतरी न कर पाने के कारण मात्र सांत्वना पुरस्कार ही पा सका। जिला पुरुष अस्पताल मुजफ्फरनगर प्रदेश के अन्य पुरुष अस्पतालों की तुलना में सर्वाधिक अंक ९१.६२ प्रतिशत लेकर पुरुष अस्पतालों की श्रेणी में अव्वल रहा। जिला महिला अस्पताल को ५० और जिला पुरुष अस्पताल मुजफ्फरनगर को ३ लाख रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =