News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी समस्याएंMuzaffarnagar
बुढाना। (Muzaffarnagar News) सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डीएम व एसएसपी ने फरियादियों की समस्याआें को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका समाधान कराया। इस दौरान तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से सैकडो लोग विभिन्न विभागों से सम्बन्धित समस्याओं से अधिकारियो को अगवत कराया।
उल्लेखनीय है आज तहसील समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बुढाना पहुंचे डीएम चन्द्र भूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव ने तहसील दिवस पर आए व्यक्तियों की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनने के बाद उनमे से अधिकतर समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कराया। तथा शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओ के निराकरण मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होने कहा कि तहसील समाधन दिवस की सार्थकता तभी है कि जब फरियादियो को अपनी समस्या के समाधान के लिए फिर से तहसील,थाना अथवा सम्बन्धित विभाग के चक्कर ना लगाने पडें।
तहसील दिवस के दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने नागरिकों की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका समाधान कराया। इस दौरान एसडीएम बुढाना अरूण कुमार, तहसीलदार बुढाना,सीओ फुगाना शरद चन्द्र शर्मा तहसीलदार बुढाना, इंस्पैक्टर जितेन्द्र यादव, बुढाना आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

चार शातिरों को दो कार सहित दबोचाMuzaffarnagar
छपार।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार फाइनेंस की गाड़ी को अवैध रूप से रोकर अवैध उगाही को रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत छपार पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शिवा ढाबे के पास गाड़ियों को रोककर अवैध धन उगाही करने वाले हरिद्वार राज्य के चार व्यक्ति गौरव पुत्र धीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम खानपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार, अर्जुन सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी शिवलोक कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार, मनोहर त्यागी पुत्र धर्म सिंह त्यागी निवासी हनुमंत पुरम कॉलोनी थाना कनखल हरिद्वार, निखिल पुत्र धर्म सिंह निवासी विनय एनक्लेव थाना रानीपुर जिला हरिद्वार जिनके कब्जे से दो आई20 कार बरामद की गई उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

 

मोबाइल झपटमारों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाइन पुलिस ने विभिन्न मामलो का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को लूट व चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तमंचा व कारतूस आदि भी बरामद किए हैं।
थाना सिविल लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम तथा विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन मे चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस व एस.ओ.जी.टीम को उस समय एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई कि जब 7 मई की सुबह करीब पांच बजे रेशू विहार फाटक पर चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों नईम पुत्र अलीहसन निवासी खादरवाला,साहिब पुत्र गुफरान निवासी खादरवाला को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे ेसे थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत मुकदमे मे एक अदद आधार कार्ड व 100 रूपये का फटा हुआ नोट व घटना में प्रयोग मोटर साईकिल एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद चाकू बरामद किया।
प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि सब इंस्पैक्टर कौशल गुप्ता मय हमराह का.विमल कुमार,है.का.सुनील कुमार, का.अजीत के साथ रेशू विहार फाटक पर चैकिंग कर रहे थे कि इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उक्त दोनो को पकड लिया। इस दौरान मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम नईम पुत्र अलीहसन निवासी खादरवाला बताया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से नाजायज चाकू व वादी मुकदमा का आधार कार्ड बरामद हुआ तथ ा मोटर साईकिल के कागज के सम्बन्ध मे पूछने पर उक्त ने बताया कि मोटर साइकिल उसके दोस्त अमित की है। इसे वे मांग कर लाए हैं। इस मोटर साइकिल से उन दोनो ने 28 अप्रैल 2022 को विकास भवन के सामने से एक महिला से मोबाइल छीन लिया था। जिसे उन्होने चलते फिरते व्यक्ति को बेच दिया। उस महिला का आधार कार्ड व फटा हुआ 100 का नोट महिला के मोबाइल के कवर मे मिला था, जो उनसे बरामद हुआ है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपियो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे सब इंस्पैक्टर कौशल गुप्ता,है.का.सुनील कुमार,का.विमल.का.अजीत शामिल रहे। प्रेसवार्ता के दौरान इंस्पैक्टर सिविल लाइन संतोष कुमार त्यागी,एसएसआई राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

मदर्स डे धूमधाम के साथ मनायाMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस. डी. ग्लोबल स्कूल में मदर्स डे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसके अंतर्गत स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करवाया गया , जिसमे विद्यालय के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, मदर्स डे पर विद्यार्थियों ने अपनी – अपनी मम्मी के लिए कार्डस, फोटो फ्रेम आदि बनाये , साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी मम्मी के लिए कविता व गाने भी सुनाये। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों के साथ उनकी मम्मी भी कार्यक्रम में शामिल रही। कार्यक्रम में मौजूद रहे विद्यालय के निर्देशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाए दी व उपस्थित परिजनो का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। करीब ११० साल से यह परंपरा चल रही है। यह दिन सभी माताओं को समर्पित होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता वत्स ने भी बच्चों की प्रशंसा करते हुए सभी उपस्थित परिजनों का आभार व्यक्त किया और बताया कि यूँ तो हम माँ का आभार किसी एक दिन में प्रकट नही कर सकते हैं, फिर भी अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए हम ये मदर्सडे मनाते है। प्रधानाचार्या श्वेता वत्स ने बताया कि, मदर्स डे की शुरुआत एना जावीर्स की माँ एन जाविस करना चाहती थी क्योंकि वे एक ऐसे दिन की शुरुआत करना चाहती थी, जिस दिन माँ अतुलनीय सेवा के लिए माओं को सम्मानित किया जाए। १९०८ में पहली बार मदर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी माताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकगण प्रीति गोयल मंजूश्यामा भारती, लवीना गुप्ता, अनुज राठी, दीपावली श्वेता जैन, रूपा , सोनिका शर्मा, अभिलाषा, सागर नगेवाल, रवि कुमार, सुमित गुप्ता, मोहित शर्मा, निखिल , शालिनी, पिंकी आदि का सहयोग रहा।

 

फोर्स ने की गश्त
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद पुलिस ने अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बाजार, संवेदनशील स्थानों पर गश्त किया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों की तलाशी का अभियान भी चलाया। नई मंडी कोतवाल पंकज पंत ने टीम के साथ नई मंडी बाजार, बिंदल बाजार, भोपा रोड समेत अन्य स्थानों पर गश्त किया। शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा और सिविल लाइन इंस्पेक्टर संतोष त्यागी ने मातहतों के साथ अपने क्षेत्र में गश्त किया और वाहनों की चौकिंग कराई। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

 

बाइकों सहित किया गिरफ्तारMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  मोटरसाईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर पांच हजार में बेचने वाले गिरोह के शातिरों को बाइकों सहित गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाईन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा ०२ वाहन चोर अभियुक्तों को गाजा वाली पुलिया कच्ची सडक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मनोज पुत्र रामपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ, नितिन पुत्र विजयपाल निवासी नारंगपुर थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ। जिसके कब्जे से ०४ मोटर साइकिल (चोरी की हुई) जिनपर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई है बरामद हुई जिनमें . यामाहा आर १५, सुजुकी जिकसर, बजाज पल्सर, हीरो स्पलैण्डर, ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर एवं ०१ चाकू नाजायज। गिरफ्तार अभियुक्तगण अलग अलग स्थानों से वाहन चोरी करते थे तथा नंबर प्लेट बदल कर लोगों को लगभग ०५ हजार रुपये में बेच देते थे।

अवैध निर्माण कार्य को किया सील
मुजफ्फरनगर ।(Muzaffarnagar News) रुड़की रोड स्थित नॉवल्टी सिनेमा के स्थान पर कामर्शियल काम्प्लेक्स बनाने की सूचना पर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नॉवल्टी सिनेमा में सीलिंग की कार्रवाई की गई है। विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध रूप से बनाई जा रही मार्केट पर कार्यवाही करते हुए नॉवल्टी सिनेमा के स्थान पर लगभग ४० दुकानें बनकर हो तैयार हो चुकी है। बताया जा रहा है कि लगभग १० करोड़ की प्रॉपर्टी सील की गई है।

 

नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला चिकित्सालय मे लगाए गए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर मे बंदियो का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा बंदियो का चिकित्सकीय परीक्षण कर उन्हे निशुल्क दवा उपलब्ध करायी गई।
सामाजिक संस्था मानव कल्याण परिषद के तत्वाधान मे आज जिला कारागार मे जेल अधीक्षक सीताराम के सहयोग से आयोजित चिकित्सा शिविर मे मुख्य अतिथियों मे वरिष्ठ पत्रकार मुकुल दुआ,पालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल, इंजि.अशोक अग्रवाल, ज्ञानी गुरबचन सिह आदि मौजूद रहे।

 

चोरी के माल सहित किया गिरफ्तारMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना सिविल लाइन मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस ने विगत 21 अप्रैल 2022 को औद्योगिक चौकी क्षेत्र से सरिये के ट्रक से 11 टन सरिया चोरी कर लिया था। पुलिस ने इस मामले मे मुकदमा कायम कर भागदौड व जांच पडताल शुरू की।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी राशिद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम निरमानी थाना शाहपुर को मय करीब सवा तीन टन सरिया , एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ विकास भवनन के समीप से गिरफ्तार यिका है।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि पकडे गए आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन मे मुकदमा दर्ज है। उन्होने बताया कि आरोपी को पकडने वाली टीम मे सब इंस्पैक्टर संदीप कुमार,सब इंस्पैक्टर कौशल गुप्ता, का.विमल कुमार, का. सौरभ कुमार, का.गौरव कुमार शामिल रहे।

 

छापे में इंजेक्शन पकड़ेMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने बुढाना कस्बे में करिना की दुकान पर अवैध रूप से बेचे जा रहे प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन बरामद किए।
जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में ओषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने मेन बाजार बुढाना में रामनिवास किराना स्टोर पर अवैध रूप से प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन रखकर बेचे जाने की सूचना पर कार्यवाही कीद्य औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद निरंतर जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध रूप से संचालित दवाइयों की दुकानों पर कार्यवाही कर रहे हैं औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने बताया कि प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर उत्तर प्रदेश सहायक आयुक्त एवं जिला अधिकारी के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है, मुख्य अभियुक्त का नाम रामनिवास पुत्र ईश्वर है जो कि इस किराना स्टोर का मालिक है। औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने बताया की बुढाना में रामनिवास किराना स्टोर से ३५९ वीईयल ऑक्सीटॉसिन ७० द्वद्य की २००एमएल की १० बोतलें बरामद की गई है जिसमें से एक नमूना फॉर्म १७ ,१७ए, १८ पर अंकित कर जांच एवं विश्लेषण हेतु जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया द्यबाकी बची अवैध प्रतिबंधित ऑक्सीटॉसिन को फार्म १६ पर नियमानुसार अंकित पर सर्व सील किया गया जांच रिपोर्ट आने के बाद अभियुक्त के खिलाफ मोनू भी माननीय सक्षम न्यायालय मैं औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर के द्वारा परिवाद दायर किया जाएगा।

समाचार (Muzaffarnagar News)

वारंटी को दबोचा
खतौली।(Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मु०नगर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खतौली द्वारा थाना खतौली पर उ०नि० योगेन्द्र सिंह की टीम द्वारा वारण्टी अभियुक्त कवरपाल पुत्र ताराचन्द नि० ग्राम खेडी रागंडान थाना खतौली मु०नगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० योगेन्द्र सिंह, का० अबु हुजैफा, का० सतवीर, का० चा० अजयवीर शामिल रहे।

 

एसएसपी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा थाना बुढाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय आदि को चेक किया गया तथा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों मुख्यतः अपराध रजिस्टर का बारिकी से निरीक्षण किया।
एसएसपी द्वारा सीसीटीएनएस् कार्यालय के निरीक्षण उपरान्त महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि महिला शिकायतों का तत्काल संज्ञान ले व त्वरित कार्यवाही करें। साथ ही थाने में मौजूद अग्निशमन यंत्रों व अन्य सुरक्षा उपकरणों को चेक करते हुए थाना प्रभारी बुढाना को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
खतौली।(Muzaffarnagar News) उपजिलाधिकारी खतौली की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन तहसील खतौली में किया गया। शासन के निर्धारित आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में तहसील खतौली में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी खतौली जीत सिंह राय एवं तहसीलदार खतौली श्रीमती आरती यादव द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त अधिकारियों द्वारा अमदृजनमानस की समस्याओं को सुनकर कुछ शिकायतो का निस्तारण मौके पर किया एवं अन्य शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषित कर दी गयी।

 

मातृ दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मां और उसके बच्चे का बंधन अतुलनीय होता है। स्नेह और प्रेम के उसी बंधन को मनाने के लिए आज मदर्स प्राइड स्कूल में मातृ दिवस भावनाओं और उल्लास के साथ मनाया गय । मदर्स प्राइड स्कूल ने मदर्स के लिए एक मस्ती भरा दिन आयोजित किया और इस दिन को सभी मदर्स के लिए यादगार बनाया । इस दिन स्कूल में योगा , जुंबा और फन गेम्स का आयोजन किया गया जिसका सभी मदर्स ने जी भरकर आनंद उठाया । स्कूल में फायर लेस कुकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें सभी मदर्स ने बहुत उत्साह के साथ हिस्सा लिया । अपनी मां के प्रति प्रेम आदर और सम्मान प्रकट करते हुए बच्चों ने अपने हाथों से अपनी मां के लिए कार्ड बनाएं । योग के क्या क्या फायदे है यह समझाया । योग स्वास्थ और चुस्त बनाता है सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि दिमाग से भी वह तेज बनाता है। योग एक ऐसा तरीका है, जिसका हर एक छोटा आसन भी हमारे शरीर पर प्रभाव डालता है और सभी मदर्स ने अनुलोम विलोम, हेप्पी बेबी पोज,स्नेक पोज, बटरफ्लाई पोज, ट्री पोज आदि किये। सभी मदर्स ने मदर्स डे बहुत इंजॉय किया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर श्रीमती प्रेरणा मित्तल प्रिंसिपल श्री राम कॉलेज ने अपनी उपस्थिति से सब का उत्साह बढ़ाया और स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी को मदर्स डे की शुभकामनाये दी और सभी मदर्स के साथ मिलकर केक भी काटा। इस कार्यकम को सफल बनाने मैं शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।

गौशाला का खण्ड विकास अधिकारी सदर ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खण्ड विकास अधिकारी सदर एवं जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा रामपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार खण्ड विकास अधिकारी सदर डॉ० नेहा शर्मा एवं जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा रामपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान गौशाला में गौवंश की स्थिति संतोषजनक पाई गई, एवं पर्याप्त भूषा ओर चारा भण्डारण रखने के निर्देश खंड विकास अधिकारी द्वारा दिए गए।

 

स्कूल चलो अभियान को निकाली रैली
जानसठ।(Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी जानसठ के नेतृत्व में न्याय पंचायत मंदौड़ के कमपोजिट विद्यालय सिखेड़ा के समस्त अध्यापकों तथा बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। खंड शिक्षा अधिकारी जानसठ प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में न्याय पंचायत मंदौड़ के कमपोजिट विद्यालय सिखेड़ा के समस्त अध्यापकों तथा बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई, एवं सभी अभिभावकों तथा ग्रामवासियों से ०६ से १४ वर्ष के सभी बच्चों के नामांकन विद्यालय में कराने के लिए अनुरोध किया गया।

छबील लगाकर पिलाया शर्बत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार,मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे संस्था के पदाधिकारियो एवं गणमान्य लोगों द्वारा भीष्ण गर्मी के चलते राहगीरों को छबील लगाकर मीठा शर्बत वितरीत किया गया। इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा परिवार के अध्यक्ष कमल गोयल, संरक्षक अमर कान्त एड.,संरक्षक डा.मनोज काबरा,महामंत्री अतुल कुमार गर्ग, संरक्षक समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष गर्ग सहित संस्था के विभिन्न पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

जनता के हितों के लिए संघर्ष करेगी सपा : प्रमोद त्यागीMuzaffarnagar
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सपा की मासिक मीटिंग सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में सम्पन्न हुई।
मीटिंग को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की नवगठित सरकार बढ़ते अपराधों को रोकने में असफल नजर आ रही है थानों में ही फरियादी बलात्कार पीड़िता से बलात्कार होने की घटना व दबिश के नाम पर बेटियो से मारपीट व हत्या जैसी घटनाएं समाज मे दहशत का काम कर रही है थानों में दहशत भरी घटनाओं से पीड़ित फरियादी अपनी फरियाद सुनाने किस तरह जाएगा।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि जनता के हितों की लड़ाई लड़ना सपा की जिम्मेदारी है सपा इस जिम्मेदारी को पूरी तरह लड़ेगी। सपा जिला उपाध्यक्ष विनय पाल व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई भेदभाव उत्पीड़न चरम पर है मुख्य मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए भाजपा सरकार धार्मिक मुद्दों को आगे बढ़ाकर जनता को गुमराह कर रही है जिसके लिए सपा कार्यकर्ता संघर्ष करेंगे। सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा नेता बॉबी त्यागी ने कहा कि सपा ने प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव व उसकी प्रक्रिया की तैय्यारी शुरू कर दी है सपा निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ेगी। सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक ने सभी पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ से अपने अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने का आह्वान किया। मीटिंग पश्चात रालोद विधायक राजपाल बालियान के बड़े भाई के निधन,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढती की बहन के निधन व सपा पदाधिकारी अनिल जैन के आकस्मिक निधन व सपा सभासद अन्नू कुरैशी के माताजी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उनके लिए २ मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मासिक मीटिंग में मुख्यरुप से सपा नेता सलीम मलिक, सपा विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी,सत्यदेव शर्मा,सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव रोहन त्यागी, गोल्डी अहलावत, गुफरान तेवड़ा, धनवीर कश्यप, लोकेश कश्यप,सपा नेता सत्यवीर प्रजापति,हाजी इकबाल, सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, नगर अध्यक्ष जानसठ तन्नू कुरैशी,ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ सादिक चौहान, हाजी शफीक थानवी, सलमान त्यागी, नवेद रँगरेज, पंकज सैनी सहित अनेक सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व मंत्री कपिलदेव का होगा स्वागत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन बैंकट हाल मे उत्तराखण्ड सरकार के केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्र्रवाल का अभिनन्दन किया जाएगा।
अल्पसंख्यक आयोग उ.प्र. के पूर्व सदस्य स.सुखदर्शन सिंह बेदी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि 08 मई 2022 दिन रविवार को शाम 5ः00 भोपा रोड स्थित श्री वृन्दावन गार्डन बैंकट हाल मे आयोजित अभिनन्दन समारोह मे उत्तराखण्ड सरकार के केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल तथा राज्यमंत्री कपिलदेव अ्रग्रवाल को सम्मानित किया जाएगा। भाजपा नेता कृष्ण कुमार तायल, अजय मित्तल, अजय कुमार गोयल, प्रवीण जैन हुण्डई वाले आदि कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने मे जुटे हैं।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =