News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

लापता बालक का गन्ने के खेत में मिला शवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) लापता चल रहे बालक का शव गन्ने के खेत में मिलने से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच-पडताल शुरू की। सूत्रों के अनुसार शहर की भोपा रोड स्थित बचन सिंह कालोनी निवासी दीपक उपाध्याय का 7 वर्षीय बेटा रौनक उपाध्याय शुक्रवार की शाम घर से खेलने के लिए निकला था। लेकिन जब वो देर तक वापिस नही लौटा तो उसके परिजनो को चिन्ता सताने लगी। परिजनो ने बालक रौनक को काफी तलाश किया तथा नई मन्डी पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भागदौड व जांच पडताल मे जुट गई। वहीं दूसरी और लापता चल रहे रौनक का शव गन्ने के खेत से मिलने पर परिजनो सहित कई अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने के साथ मामले की जांच-पडताल शुरू कर दी।

 

कालेज में फाग महोत्सव की रही धूम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ताराचंद वैदिक पुत्री डिग्री कॉलेज में फाग महोत्सव की रही धूम। महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन बड़े उत्साह और उमंग के साथ फाग महोत्सव मनाया गया जिसमें लोकगीत लोग गीत, लोक नृत्य, भजन,होली से संबंधित नृत्य, और डांडिया द्वारा छात्राओं ने भारतीय संस्कृति की परंपराओं को बहुत ही सुंदर व आकर्षण तरीके से दर्शाया विशेष रूप से राधा कृष्ण बनी बीए प्रथम वर्ष की ज्योति नेहा द्वारा की गई प्रस्तुति थी। कार्यक्रम का प्रारंभ बीएड की शिवानी प्रतिष्ठा द्वारा गणेश वंदना से हुआ। उसके पश्चात सुकन्या द्वारा तेरी मुरली की धुन, शालिनी रानी द्वारा आज ब्रज में होली रे रसिया , तनीषा द्वारा होली आई रे, ज्योति और नेहा द्वारा मेरे चित चोर के दो नैना, शिवानी प्रतिष्ठा द्वारा श्याम बंसी बजाते हो, आकांक्षा और खुशी द्वारा जय जय शिव शंकर प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन यशू शर्मा ने किया आयोजक समिति में पूजा राणा, डॉ बबीता शर्मा, प्रियंका त्यागी, भावना गोयल, शिवानी गुप्ता डॉ मेघा चौधरी करुणा त्यागी, डॉ हेमलता सिंह, ममता वर्मा विनीत कुमार, डॉ शाहिना रहे।

 

गंगा की धारा शुकतीर्थ में लाने के साथ कई लक्ष्य होंगे पूरेः डा. संजीव बालियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि वर्ष 2023 व 24 के लिए उनके तीन ड्रीम प्रोजैक्ट है। जिसके लिए उन्होंने प्रयास करना शुरू कर दिया है।
पुरकाजी क्षेत्र में काऊ सैन्चूरी पर कौर्ट का स्टे आ जाने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि न्यायिक क्रिया के साथ काऊ सैन्चूरी के निर्माण के प्रयास जारी रहेंगे और कोशिश होगी कि जनपद में एक बड़ी काऊ सैन्चूरी बहुत शीघ्र ही स्थापित की जाये। मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि गंगा की धारा शुकतीर्थ में लाने के प्रयास जारी है। दो राज्यो के बीच फसा होने के कारण अभी थोडा विलम्ब हो रहा है उम्मीद जताई कि बहुत शीघ्र ही इस कार्य में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके ड्रीम प्रोजैक्टों में अम्बाले से थानाभवन होते हुए मुजफ्फरनगर के बीच से मेरठ में गंगा एक्सप्रेवे में जोड़ा जायेगा। जिससे मुजफ्फरनगर से लम्बी दूरी की यात्रा सुगम हो सकेगी। सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर प्रेसवार्ता करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि मेरठ से पानीपत रेलवे लाइन दौराला, सरधना, बुढ़ाना जौला से होते हुए ऐलम से पानीपत जायेगी।
उन्होंने कहा कि रेपिड रेल को बहुत शीघ्र ही मुजफ्फरनगर तक लाना भा उनके ड्री प्राजेक्टों में से एक है इसके अलावा अन्य प्राजेक्टों पर जनपद में कार्य चल रहा है जो बहुत शीघ्र ही पूरे हो जायेंगे। केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा है। पहले केंद्र सरकार जो बजट में घोषणाएं करती थी उस पर देरी से कार्य शुरू होता था लेकिन अब जो भी घोषणाएं हो रही है उन पर तत्काल कार्य शुरू करा दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार केंद्र सरकार ने किसानां के लिए किसी बजट में डेढ लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि इस बजट में दो लाख सहकारी समितियां खोलने का प्रावधान किया गया है। आगामी समय में ये समितियां खोली जायेगी जिससे किसानों को सीधा-सीधा फायदा होगा। डा. संजीव बालियान ने कहा कि उनका नया प्रोजेक्ट यह था कि दिल्ली से मुजफ्फरनगर तक रेलवे लाइन का विस्तारीकरण एवं विद्युतीकरण कराने के बाद एक अन्य प्रोजैक्ट शुरू कराये जाये जिसके लिए केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि दौराला से पानीपत के लिए नयी रेलवे लाइन बनवाई जायेगी जो सरधना, बुढ़ाना के जौला ऐलम होते हुए पानीपत जायेगी। इसके अलावा मैट्रो रेल को जल्द ही मुजफ्फरनगर तक लाया जायेगा जिससे यहां के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जो डिब्बे रूकते है उनके लिए फिलहाल प्लेटफार्म पर संकेताक नहीं लगे हुए है। जल्द ही संकेताक लगा दिये जायेंगे। जिससे डिब्बे नियत स्थान पर रूकेंगे और यात्रियों को इधर उधर नहीं भागना पडेगा। उन्होंने कहा कि गंगा बैराज पर हैदरवेट लैंड को विकसित कराकर इसे पर्यटन स्थल बनाया जायेगा। इसके लिए गंगा बैराज के दोनों तरफ स्थान चयनित कर वैटलैंड को विकसित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे सुंदर पर्यटन स्थल बनेगा। शुकतीर्थ में गंगा की धारा लाने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह दो राज्यों के बीच का मामला है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों के सहयोग से ही गंगा की धारा शुकतीर्थ में आ सकती है लेकिन फिलहाल समस्या यह है कि यहां के लिए जो नहरों में पानी जाता है वह प्रत्येक जिले का अलग अलग हिस्सा होता है जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है तथा आपसी समन्वय से प्रयास किया जायेगा कि उत्तराखंड इस मामले में अपना सहयोग करे तो शीघ्र ही यहां गंगा की धारा आ जायेगी। डा. संजीव बालियान ने कहा कि पानीपत खटीमा राजमार्ग में शामली तक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है आगामी तीन माह में शामली से मुजफ्फरनगर तक का भी कार्य शुरू हो जायेगा। मुजफ्फरनगर से मीरांपुर बाईपास तक जो हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है उसमे लगभग आठ माह का समय लगेगा। जिसके बाद मार्ग शुरू हो जायेगा और लोग कम समय में ही लम्बी दूरी की यात्रा कर पायेंगे। प्रेसवार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक प्रमोद ऊटवाल, अक्षय पुण्डीर ब्लॉक प्रमुख चरथावल, बिजेंद्र पाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, संजय गर्ग, रेणू गर्ग, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सत्यपाल सिंह पाल, सुधीर खटीक, राजीव गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीन शर्मा, शरद शर्मा, अखिलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

बारातियों का टोल पर हंगामा
रोहाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) रोहाना टोल प्लाजा पर बारात की गाडी निकालने को लेकर हंगामा हो गया। आरोप है कि बारातियों ने टोल मैनेजर के साथ मारपीट कर उन्हे घायल कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। बताया जाता है कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ मे जुट गई है।

 

खतौली पुलिस ने शातिर अभियुक्त को दबोचा
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० सतीशचन्द शर्मा द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पोक्सो एक्ट भादवि के वाछित अभि०गण सागर पुत्र रामफल नि० ग्राम कुराड थाना सनौली जिला पानीपत हरियाणा को बुढाना रोड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ०नि० सतीशचन्द शर्मा, का० राहुल कुमार शामिल रहे।

 

जन शिकायत मुजफ्फरनगर ऐप हुआ लान्चMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भागिया द्वारा ग्राम पंचायत स्तर की शिकायत के निस्तारण हेतु विकास भवन के सभागार स्थल से समस्त सम्मानित मीडिया कर्मी एवं खंड विकास अधिकारियों की उपस्थिति में जियो बेस्ड (लोकेशन आधारित) तकनीक का उपयोग करते हुए जन शिकायत मुजफ्फरनगर ऐप को लॉन्च किया गया।
ऐप विमोचन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मा० मुख्यमंत्री जी के द्वारा जन शिकायत को दी गयी प्राथमिकता एवं ग्राम सचिवालयो का सुदृढ करने के उदेद्श्य को दृष्टिगत रखते हुए जन शिकायत मुजफ्फरनगर नाम से ही मोबाईल ऐप को विकसित कराया गया है। ऐप की विशेषताएं यह है कि मोबाईल नम्बर अथवा ई-मेल का उपयोग कर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन होने के बाद ग्राम पंचायत स्तर का निवासी अपनी मूल-भूत सुविधाए जैसे- सफाई न होना, स्ट्रीट लाईट खराब होना, गॉव की सडक का टूट जाना, सार्वजनिक शौचालय का संचालित न होना, जल भराव इत्यादि समस्याओं को तहसीलध्विकास खंडध्ग्राम पंचायत चुनकर अपनी समस्या को लिखकर इस ऐप के माध्यम से दर्ज करायेगा तो शिकायत सीधे संबंधित अधिकारी के मोबाईल पर जायेगा जिसका शिकायत संख्या एस एम एस के माध्यम से शिकायतकर्ता मोबाईल पर तथा शिकायत कर्ता की लाईव लोकेशन (जियो बेस्ड) भी शिकायत के साथ ही संबधित अधिकारी तक प्राप्त हो जायेगी जिससे शिकायतकर्ता से संपर्क करना एवं शिकायत के मूल स्थान पर पहुॅचना सुगम होगा। संबंधित अधिकारी द्वारा शिकायत का निस्तारण निर्धारित ०७ दिन की अवधि में कराया जायेगा तो उसकी लोकेशन भी स्वतः दर्ज हो जायेगी जिससे अधिकारी के शिकायती स्थान पर भ्रमणध्निरीक्षण की भी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
उन्होने कहा कि अमूमन देखा जाता है कि बहुत से ग्राम पंचायत अधिकारीयों द्वारा शिकायत का निस्तारण अपने कार्यालय मे बैठे ही कर दिया जाता है, मौके का निरीक्षण नही किया जाता है परंतु इस ऐप के माध्यम से शिकायत निस्तारण के साथ ही निस्तारण कर्ता की लोकेशन को भी दर्ज किया जाएगा। ऐसे में संबंधित अधिकारी गुमराह नही कर पायेगा और शिकायत का वास्तविक निस्तारण हो पायेगा। उन्होने बताया कि च्च्जन शिकायत मुजफ्फरनगरज्ज् ऐप पर मेरे द्वारा, खंड विकास अधिकारी तथा डी०एम० वॉर रुम के द्वारा भी सतत अनुश्रवण एवं निगरानी की जायेगी। उन्होनें कहा कि इस ऐप को प्ले स्टोर से जन शिकायत मुजफ्फरनगर के नाम से डाउनलोड किया जा सकता है साथ ही इसे जिला मुजफ्फरनगर की एनआईसी वेबसाईट तथा ऐप की वेबसाईट -से भी डाउनलोड किया जा सकता है।उन्होनें कहा कि जन शिकायत मुजफ्फरनगर ऐप के माध्यम से ऐसे नागरिकों का विवरण भी एकत्र किया जा सकेगा जो मकान, शौचालय, सडक इत्यादि की मांग करते है तो उनको कार्ययोजना में सम्मिलित कर शासन की योजनाओं का लाभ भी सुगमता से दिलाया जा सकेगा। साथ ही ऐप के माध्यम से नवीन एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होनें बताया कि हमारा प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराना है, जिसके परिप्रेक्ष्य में नवीन तकनीकि का उपयोग कर इस ऐप को विकसित कराया गया है यह अभी पायलेट प्रोजेक्ट के रुप में ग्राम पंचायत स्तर के लिए उपयोग किया जायेगा। यदि पायलेट प्रोजेक्ट के अच्छे परिणाम प्राप्त हुये तो इसे नगरपालिका स्तर एवं ग्राम राजस्व स्तर सहित अन्य विभागों के लिए भी विकसित किया जाएगा । ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री प्रिंस जैन द्वारा सभागार में उपस्थित सभी मीडिया कर्मी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीयों को जन शिकायत मुजफ्फरनगर ऐप के उपयोग के संबंध में वीडियों एवं लाईव डेमों के माध्यम से विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जन शिकायत मुजफ्फरनगर ऐप के विमोचन के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं तकनीकी सहायक, डीएम वार रूम उपस्थित रहे।

 

नायब तहसीलदार व सीओ नई मंडी ने थाना समाधान दिवस परसुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना समाधान दिवस के अवसर पर नई मन्डी कोतवाली पहुंचे नायब तहसीलदार एवं सीओ नई मन्डी ने फरियादियों की समस्याआें को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका समाधान कराया।
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशो के चलते आमजन के हितार्थ प्रत्येक माह के द्वितिय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी संदर्भ मे आज नई मन्डी कोतवाली पहुंचे नायब तहसीलदार राजकुमार सिंह एवं सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव ने नागरिकों की समस्याओ को सुनकर उनका समाधान कराया। इस दौरान इंस्पैक्टर नई मन्डी बिजेन्द्र सिंह रावत, एसएसआई राजकुमार राणा आदि मौजूद रहे।

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारियों मे प्रशासन जुटा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में आगामी 27 फरवरी दिन सोमवार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लपा बंगारी के निर्देशो के चलते अधिकारियों द्वारा इस सम्बन्ध मे सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर के मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान में आगामी 27 फरवरी को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की जल कल्याणकारी योजना के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 830 हिन्दू-मुस्लिम जोडों का विवाह प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इस सम्बन्ध मे सभी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

 

श्रीराम कालेज में कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर में भारत की प्रतिष्ठित कम्पनी महिन्द्रा ऑटोमोबाइल्स लिमिटेड ने विभिन्न संकायो के ३० छात्र-छात्राओं का कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से चयन किया। कम्पनी प्रतिनिधियों सचिन त्यागी, राहुल भारद्वाज एवं कु० नूतन का श्रीराम गु्रप ऑफ कोलेजेज, मुजफ्फरनगर के निदेषक डॉ० आलोक गुप्ता, डीन डॉ० सुचित्रा त्यागी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के चीफ कोर्डिनेटर आषीष चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के चीफ कोर्डिनेटर ने बताया कि कम्पनी ने छात्रों के चयन हेतु दो चरणों की प्रक्रिया अपनाई जिसमें प्रथम चरण में टैक्निकल साक्षात्कार और दूसरे चरण में एचआर साक्षात्कार का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में ९० छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, इनमें से ६५ छात्र दूसरे चरण साक्षात्कार में सम्मिलित हुए। कम्पनी ने अन्तिम रूप से ३० छात्रों का चयन किया। चयनित सभी छात्र अपना कोर्स पूर्ण करने के पश्चात नौकरी करेंगे।
श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक चेयरमेन डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ ने कैंपस प्लेसमेंट सेल, चयन हेतु आई कंपनी, चयनित छात्र-छात्राओं और संस्थान के षिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्लेसमैन्ट सैल के निरन्तर एवं सराहनीय प्रयासों के कारण संस्थान के अनेक छात्रध्छात्राओं का कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में चयन हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान का प्लेसमेंट सेल बहुत अधिक लगन, अथक प्रयास एवं कठिन परिश्रम से अपने कार्यों का संचालन कर रहा है जो इस बात का उदाहरण है कि कि सभी संकाय के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने संस्थान, जनपद एवम् राष्ट्र का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर उज्ज्वल करेंगे।
जॉब मिलने के बाद बीटेक के छात्र पीयूष, शेखर और बी०एससी० की छात्राएं तेजस्विनी, शबनूर, तनु ने इसका श्रेय अपने षिक्षकों और अभिभावकों को दिया। महाविद्यालय के सेकेट्री श्री संकल्प कुलश्रेष्ठ ने बताया संस्थान में प्रतिवर्ष सैकड़ों कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती हैं जो विद्यार्थी महिन्द्रा ऑटोमोबाइल प्रा० लि० में चयनित नहीं हो पाए हैं, ऐसे छात्र हिम्मत न हारकर कड़ी मेहनत पर ध्यान दें उन्हें संस्थान की ओर से भविष्य में भी अवसर प्राप्त होते रहेंगे। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के कोर्डिनेटर एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने चयनित छात्रध्छात्राओं को शुभकामना दीं।
संस्थान के निदेषक डॉ० आलोक गुप्ता ने सभी प्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न भेंट किये। कम्पनी ने सभी चयनित छात्रों को उनकी विष्वविद्यालय की परीक्षा के उपरान्त कम्पनी में अपना कार्य प्रारम्भ करने हेतु आमन्त्रित किया।
प्लेसमेंट ड्राइव का कुषल संचालन वेनी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी श्री आषीष चौहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री विवके अहलावत, श्री सागर शुक्ला, अलीना आदि सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

 

बकाया का कराया भुगतान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रम प्रवर्तन विभाग द्वारा श्रमिको की बकाया मजदूरी का भुगतान कराया गया। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशानुसार श्रमिको द्वारा की गई शिकायत पर कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त द्वारा कारखाने के प्रबंधक पक्ष को कार्यालय में बुलाकर उनके बकाया मजदूरी रू०११००० का भुगतान कराया गया तथा शिकायतकर्ता श्री विशाल द्वारा उनकी बकाया ग्रेच्युटी का भुगतान न करने की शिकायत होने पर प्रबंधक पक्ष को कार्यालय में उपस्थित होने पर समझौता कराते हुए श्रमिक को उसकी बकाया ग्रेच्युटी का नियमानुसार भुगतान कराया गया।

 

गोआश्रय स्थल का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पशु चिकित्सा विभाग के डॉ० हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी द्वारा अस्थाई गोआश्रय स्थल रोहाना कला में भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में डॉ० हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी द्वारा अस्थाई गोआश्रय स्थल रोहाना कला में में भ्रमण किया गया। भ्रमण के समय एक घायल गोवंश का उपचार किया गया व अन्य सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। भ्रमण के दौरान गो आश्रय स्थल पर भूसा और स्वच्छ पेयजल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध मिला और साफ सफाई की व्यवस्था भी ठीक पाई गई।

 

विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी खतौली पंकज अग्रवाल के द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशानुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी खतौली श्री पंकज अग्रवाल के द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय फुलत में पंजीकृत १११ छात्रों के सापेक्ष ५८ छात्र उपस्थित मिले। शाहिदा खातून इंचार्ज अध्यापिका मेडिकल अवकाश पर हैं। कक्षाओं में बच्चों के शैक्षिक स्तर की जाँच की गयी वह सामान्य पाया गया। प्राथमिक विद्यालय फुलत में पंजीकृत १५९ छात्रों के सापेक्ष ९८ छात्र उपस्थित मिले। बबली सहायक अध्यापिका मेडिकल अवकाश पर हैं। बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य पाया गया। प्राथमिक विद्यालय चंदसीना में पंजीकृत १०४ छात्रों के सापेक्ष ५४ छात्र उपस्थित मिले। निशु सहायक अध्यापिका मेडिकल अवकाश पर हैं। बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदसीना में पंजीकृत ६० छात्रों के सापेक्ष २८ छात्र उपस्थित मिले। उर्मिला मसीह डायट में प्रशिक्षण में है। बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय अम्बरपुर में पंजीकृत ५६ छात्रों के सापेक्ष २६ छात्र उपस्थित पाये गये। मोहम्मद सरताज इंचार्ज अध्यापक डायट में प्रशिक्षण में है और योगेश कुमार बोर्ड़ परीक्षा ड्यूटी में है । बच्चों का शैक्षिक स्तर सही पाया गया। प्राथमिक विद्यालय अम्बरपुर में पंजीकृत ८० छात्रों के सापेक्ष ४८ छात्र उपस्थित मिले। सुमित कुमार सहायक अध्यापक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी पर है। बच्चों का शैक्षिक स्तर सही पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय मथेडी में पंजीकृत २८ छात्रों के सापेक्ष १४ छात्र उपस्थित मिले। वारिजा चौधरी इंचार्ज अध्यापिका डायट में प्रशिक्षण में है। अर्चना कुमारी और राजकुमार अध्यापक बोर्ड परीक्षा ड्यूटी पर हैं। बच्चों का शैक्षिक स्तर सामान्य पाया गया । सभी स्कूलों में आज मिड डे मील में तहरी का वितरण किया गया। सभी स्कूलों में कम्पोजिट ग्रांट का शीघ्र व्यय करने के निर्देश दिये। सभी स्कूलों में बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारने के निर्देश दिये। स्कूलों में कायाकल्प के जो कार्य अधूरे हैं उन्हें कम्पोजिट ग्रांट से जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिये।

 

सात दिवसीय शिविर का डीएवी कालेज में आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डीएवी कॉलेज मुजफ्फरनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के श्री अनुराग वर्मा जी संभागीय निरीक्षक आरटीओ ऑफिस द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार तथा योग प्रशिक्षक मुकुल दुआ, प्रोफेसर देवेश त्यागी प्रोफेसर किरण पाल प्रोफेसर अमित मलिक, श्रीमती मेघा जी, डॉ कुलदीप सिंह डॉक्टर चारू त्यागी डॉक्टर रचना त्यागी आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्री अनुराग वर्मा जी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्व को बताया और सभी छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों से परिचित कराया एवं उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार जी ने सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को बताया और सभी छात्र छात्राओं को एनएसएस में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान डीएवी महाविद्यालय से श्री देवेश कुमार जी ने छात्र-छात्राओं को बताया एनएसएस के माध्यम से देश सेवा की प्रेरणा मिलती है। इस कार्यक्रम के अधिकारी डॉ कुलदीप कुमार तथा डॉ रचना और डॉक्टर चारु त्यागी के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्र सेवा मैं प्रति भाग लेने के लिए प्रेरित किया। और बताया गया कि एनएसएस सेवकों का सर्वप्रथम कार्य पूरे समाज को समझना और समाज में क्या-क्या मूलभूत समस्याएं हैं उनको जानना एवं उनके निवारण के लिए क्या करना है। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस सेवकों द्वारा गांधी कॉलोनी में गांधी वाटिका के अंदर सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद एनएसएस की तीनों इकाइयों ने सुभाष नगर झोपड़ी मोहल्ला एवं अलमासपुर में सफाई अभियान चलाया एवं लोगों को स्वच्छता बनाने के लिए आवाहन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी एनएसएस के छात्र छात्राओं को एनएसएस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रोफेसर नवीन शर्मा, प्रोफेसर विपिन जैन जी, असिस्टेंट प्रोफेसर हरितोष मोहन डी०ए०वी० कालेज मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे।

 

विशाल होली मिलन कार्यक्रम का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट की आनंदपुरी स्थित ट्रस्ट कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संदीप धीमान (बैंक वाले) एवम संचालन प्रदीप धीमान फॉरमेन ने किया बैठक में पूरे वर्ष में किए गए कार्यों का ऑडिट किया गया। बैठक में पिछले छ वर्षो से सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभा रहे विश्वकर्मा युवा शक्ति दल परिवार के पूर्व एवम नवीन सदस्य के योगदान को ध्यान में रखते हुए कुछ बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई। वही तीन वर्षो से सामाजिक कार्यों में अपनी विशेष सेवा से जानी जाने वाली संस्था अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट जनपद में विभिन्न संस्था के बीच अपनी विशेष सेवा से जानी जाती रही है। ट्रस्ट परिवार द्वारा जब देश में लोकडाउन लगा था । कोरोना महामारी में सबसे पहले जनमानस सेवा में अपनी व अपने परिवार की जान की परवाह किए बगैर धरातल पर भोजन एवम पशु चारे की सेवा को संस्था के जिम्मेदार लोगो ने मानवता की मिसाल पेश की थी वही से सामाजिक सेवा की सुर्खियों में अखिल भारतीय विश्वकर्मा युवा शक्ति दल ट्रस्ट परिवार की अहम भूमिका रही। आज की बैठक में पूर्व कि सभी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक कार्यों में तेजी लाने और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं से जन मानस को लाभ दिलाने पर कार्य करेंगे। वही भारत सरकार एवम उत्तर प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं को जनमानस तक पहुंचने हेतु संबंधित अधिकारियों के सहयोग से कार्य करेंगे। बैठक में आगामी होली , दुलेहंडी पर्व पर चर्चा हुई जिसपर सभी ने होली पर्व भाईचारे एवम सर्व समाज के साथ होली कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया। बैठक में संजय धीमान राष्ट्रीय अध्यक्ष,एम० धीमान सचिव, गौरव कुमार कोषाध्यक्ष,संदीप धीमान जिला अध्यक्ष,प्रदीप धीमान फोरमैन,वीरेंद्र धीमान ठेकेदार उपाध्यक्ष,मोहित धीमान मेडिकल कालेज,बृजपाल धीमान,अनिल धीमान,आशीष धीमान,संदीप धीमान मास्टर जी एवम आशुतोष धीमान आदि का सहयोग रहा।

 

एडीएम प्रशासन ने समाधान दिवस परसुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) समाधान दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर जनसमस्याओं को सुना गया एवं उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थाना कोतवाली नगर, में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारीध्कर्चारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त एडीएम द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। थाना कोतवाली नगर पर आयोजित उक्त समाधान दिवस में नगर मजिस्ट्रेट, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर, थाना प्रभारी कोतवाली नगर सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

कैल्शियम जांच कैम्प का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तेजस सोसाइटी के द्वारा हड्डियों में कैल्शियम का तीसरा निशुल्क कैंप का आयोजन डॉ अरविंद मोगा वेदांता हॉस्पिटल सदर बाजार में किया गया। सदर बाजार में स्थित वेदांता हॉस्पिटल पर तेजस सोसायटी सामाजिक विकास शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा हड्डियों में कैल्शियम की निशुल्क जांच का तीसरा शिविर का आयोजन किया गया। तेजस सोसायटी के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया की तेजस सोसायटी के द्वारा लगातार जनपद वासियों को निशुल्क कैंप लगाकर सेहत के प्रति सजग किया जा रहा है ,संजय मिश्रा ने बताया की सोसाइटी के द्वारा पूर्व में भी ब्लड डोनेशन कैंप एवं हड्डियों में कैल्शियम की निशुल्क जांच के शिविर निरंतर लगाए जा रहे हैं आज उसी कड़ी में कैल्शियम की जांच का यह तीसरा शिविर शहर के जाने-माने वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉक्टर अरविंद मोगा के सानिध्य में वेदांता हॉस्पिटल सदर बाजार में लगाया गया है। इस शिविर में जिनमें कैलशियम डिफिशिएंसी मिली है उन लोगों को डॉ अरविंद मोगा के द्वारा निशुल्क परामर्श देकर उनको बताया गया है कि वह किस प्रकार से अपनी कैल्शियम की डेफिशियेंसी को पूरा कर सकते हैं। तेजस सोसायटी के उप प्रबंधक अमित गोयल ने बताया कि आज के निशुल्क कैल्शियम की जांच की शिविर में टॉरेंट नामक दवा कंपनी का सहयोग रहा ,जिनके माध्यम से आज के शिविर में जिन लोगों में कैल्शियम की डेफिशियेंसी पाई गई उनको टोरेंट कंपनी की १५ दिनों की सेलकाल नामक कैल्शियम की दवा फ्री वितरित की गई। कैंप में सैकड़ों लोगों ने कैल्शियम की जांच कराई है। तेजा सोसाइटी के उप प्रबंधक अमित गोयल ने बताया कि तेजस समाज के विकास में शिक्षा एवं वेलफेयर सोसाइटी आगे भी इसी प्रकार की स्वास्थ्य से संबंधित निशुल्क टेंपो का आयोजन करता रहेगा जिस से जनपद वासियों को स्वास्थ्य का लाभ मिलता रहेगा अमित गोयल ने बताया कि होली के बाद निशुल्क ईसीजी कैंप का आयोजन इस बार तेजा सोसाइटी के द्वारा किया जाएगा जिसकी तारीख शीघ्र ही बता दी जाएगी। तुझे सोसाइटी के द्वारा आयोजित तीसरे निशुल्क कैल्शियम की जांच के कैंप में अमित गुप्ता ,संजय मिश्रा, अंकुर गुप्ता, अरुण प्रताप ,अमित गोयल, शिखा अरोरा ,गौरव वर्मा, नीरज त्यागी ,दीपक का सहयोग रहा।

 

पश्चिमांचल निर्माण पार्टी की बैठक आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) फोर्टिस हैल्थ केयर सेन्टर लद्दावाला मे पश्चिमांचल निर्माण पार्टी के पदााकारियों की बैठक हुई ।बैठक की आयक्षता पार्टी के राष्ट्रीय आयक्ष सतेन्द्र सिंह व संचालन राष्ट्रीय उपसचिव इमरान राव ने किया।बैठक मे पार्टी द्वारा दिनांक १ मार्च २०२३ को उत्तराखण्ड शहीद स्मारक रूडकी रोड रामपुर चौराहा मुजफ्फरनगर से जिलााकारी मुजफ्फरनगर के कार्यालय तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य की मांग के लिए जनजागृति व प्राानमन्त्री भारत सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए आयोजित पैदल मार्च की कार्ययोजना तैयार की गई ।बैठक मे बोलते हुए पार्टी के प्रदेश आयक्ष सतेन्द्र बालियान ने कहा सभी लोग प्रातः ९.४५ तक उत्तराखण्ड पर अवश्य उपस्थित हो जाएं ताकि सही समय पैदल मार्च शुरू किया जा सके।राष्ट्रीय आयक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा बैनर ,झण्डे ,गले के पटके, हैण्डबिल्स तैयार हो गये है।प्राान मन्त्री महोदय के नाम ज्ञापन तैयार करा लिया गया जो पैदल मार्च की समाप्ति पर जिलााकारी मुजफ्फरनगर को सौंपा जाएगा। पैदल मार्च मे पार्टी पदााकारी,सदस्य ,उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के पदााकारी,खेल मोर्चा मेरठ, गोरक्षा समिति मेरठ, पश्चिमांचल निर्माण मोर्चा गोतमबुद्धनगर, पश्चिमी प्रदेश मुक्ति मोर्चा सहारनपुर, फेडरेशन आफ मुस्लिम जाट एशोसिएशन के पदााकारी व सदस्य भाग लेंगे। बैठक को राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव मलिक मासूम, राष्ट्रीय सचिव डाक्टर ओमपाल सिंह, प्रदेश उपायक्ष डाक्टर मोहम्मद सिराज ताजवर, जिलायक्ष मुजफ्फरनगर अनुज बालियान साजिद चौारी, इरफान चौारी आदि ने सम्बोात किया।

 

धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के २० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्कूल की कमेटी ने स्कूल का वार्षिक उत्सव रामलीला मैदान गांधी कॉलोनी पर धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया जहां स्कूल के लगभग २५० बच्चों ने अलग-अलग कार्यक्रम कर वहां बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप भागिया मुख्य विकास अधिकारी, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री नीरज केडिया चक्रधर केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि श्री कुश पुरी प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा, अनिल धमीजा संरक्षक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, अशोक बाटला, बृजेश कुमार गोयल, विजय वर्मा, पवन छाबड़ा आदि लोगों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसके पश्चात सभी अतिथियों ने मंच पर बच्चों को संबोधित किया जिसमें संदीप भागिया मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को संबोधित किया और उनको अनेकों प्रकार की टिप्स दी जिससे कि वह उज्जवल भविष्य में सफलतापूर्वक कार्य कर अपने उद्देश्यों को पूरा कर सकें और संपूर्ण कार्यक्रम की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में विकास कुमार आहूजा, राजीव कुमार रहेजा, घनश्याम साहनी, सुनील कुमार, केवल राम चुघ, दीपक भाटिया, राज सिंह शर्मा, डॉ रजनीश कुमार गर्ग, अरुण मिड्डा, अजय भारती, रविंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, ललित बिरला, आलोक कुमार, संयम कवात्रा, शेलका आहूजा, श्रीमती सोना भाटिया आदि लोग उपस्थित थे।

 

मास्टर विजय सिंह का धरना 28 वे साल प्रवेशः जांच रिपोर्ट पर कार्यवाही करे सरकारः मास्टर विजय सिंह
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शामली की ४ हजार बीघा सार्वजनिक कृषि योग्य भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग को चल रहा मास्टर विजय सिंह का धरना आज २८ वे वर्ष में प्रवेश कर गया। कई स्तर की जांच के बावजूद भू माफिया पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रदेश में करीब ६ साल के योगिराज में भी मास्टर विजय सिंह का आंदोलन बेमानी साबित हो रहा है। हद तो यह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश से हुई जांच पर भी कार्रवाई नहीं हुई।सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा में ८ अप्रैल २०१९ को दिए गए ज्ञापन पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एसडीएम ऊन सुरेंद्र सिंह ने २० अक्टूबर २०१९ को मास्टर विजय सिंह के भूमि घोटाले के आरोप सही साबित करते हुए अपनी जांच रिपोर्ट शासन व उच्च अधिकारियों को दी थी। भ्रष्टाचार व राजनीतिक दबाव के कारण जांच रिपोर्ट भेंट चढ़ गई है। मास्टर विजय सिह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथसिंह को ज्ञापन दिए थे जिनपर जांच में कार्रवाई के निर्देश दिये गये है ।

 

शिक्षाविद का निधन अपूरणीय क्षतिः चौधरी नरेश टिकैत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) प्रख्यात शिक्षाविद एवं पत्रकार डॉ विष्णु मिश्रा का कल बदायूं में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने डॉ० विष्णु मिश्रा के पुत्र कैप्टन गौरव मिश्रा से वार्ता कर डॉक्टर विष्णु मिश्रा के निधन पर गहरा खेद जताया और कहा कि डॉ० विष्णु मिश्रा सिसौली वासियों के लिए एक परिवार के सदस्य की तरह थे। किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल ने डॉ विष्णु मिश्रा के निधन पर गहरा शोक गहरा दुख जताते हुए कहा कि सौम्य स्वभाव के डॉक्टर विष्णु मिश्रा एक अभूतपूर्व शिक्षक थे । सिसौली क्षेत्र में उनके शिक्षा में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। डॉ. विष्णुप्रकाश मिश्रा १९७१ से २००१ तक मुजफ्फरनगर के सिसौली कस्बे में जीवविज्ञान प्रवक्ता पद पर तैनात रहे। साल २००१ से २०११ तक कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला के प्रधानाचार्य पद पर रहे। ४० से अधिक बार रक्तदान करने वाले डॉ. मिश्रा ने ५० से अधिक लोगों को देहदान करने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर विष्णु मिश्रा ने भी १९७५ में अपना देहदान कर दिया था। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार परिवार ने उनकी देह को राममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली को सौंप दिया। उन्हें रक्तदान और देहदान के लिए राज्यपाल की ओर से विशेष अभिनंदन पत्र भी प्राप्त हुआ था। वह सिसौली में वर्षों तक कार्यरत रहे।

 

छेडछाड का आरोपः जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रशासनिक को कॉलेज के निरीक्षण के दौरान तीन चपरासियो ने कमरे मे घसीटते हुए उसके साथ जबदरस्ती का प्रयास किया। पुलिस ने उक्त मामले मे मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पडताल शुरू कर दी है। शहर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज की एडमिनिस्ट्रिटिव ऑफिसर ने छेडछाड का आरोप लगाया है। आरोप है कि जब एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर इंजीनियरिंग कॉलेज मे निरीक्षण कर रही थी तभी बायोजटेक विभाग की बिल्डिंग में उनसे छेडछाड का प्रयास किया गया। पुलिस को उक्त मामले मे कॉलेज के तीन चपरासियों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर आरोपी तीनो चपरासियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पडताल शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उक्त मामले की जांच पडताल शुरू कर दी गई है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकेगी।

 

गन्ना उपायुक्त को मिला डीसीओ का अतिरिक्त प्रभार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शासन द्वारा जिला गन्ना अधिकारी आर.डी.द्विवेदी का लखनउ मुख्यालय पर स्थानान्तरण होने के कारण गन्ना उपायुक्त को मुजफ्फरनगर डीसीओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा बीते दिनों सहारनपुर से गन्ना उपायुक्त डा.दिनेश्वर मिश्रा एवं मुजफ्फरनगर के जिला गन्ना अधिकारी आर.डी.द्विवेदी का लखनउ मुख्यालय स्थानान्तरण कर दिया गया है। गन्ना उपायुक्त डा.दिनेश्वर मिश्रा के स्थान पर नवागत गन्ना उपायुक्त डा.ओ.पी.सिंह को मुजफ्फरगगर जिला गन्ना अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज सोंपा गया है।

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20121 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 7 =