News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

29 साल से धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह कुंभ में करेंगे कल्पवास
भारतीय अखाड़ा परिषद धर्म संसद से भ्रष्टाचार की समाप्ति हेतु दिशा निर्देश पारित करने की अपील करेगेः मास्टर विजय सिहVijay-Singh
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरुद्ध 29 साल से दुनिया के सबसे लंबे धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह प्रयाग महाकुंभ मे शुद्धि व आत्मशक्ति हेतु 9 दिन का कल्पवास कर पूजा अर्चना करेंगे. भारतीय अखाड़ा परिषद की ष्धर्म संसद ष्महामंडलेश्वर व साधु संतों से भेट कर भ्रष्टाचार व भूमाफिया, रिश्वतखोरी आदि बुराइयों की समाप्ति हेतु दिशा निर्देश का प्रस्ताव पारित करने की अपील करेगे। मास्टर विजय सिंह ने बताया महाकुंभ के पवित्र स्नान का अभिप्राय जीवन को शुद्ध एवं सात्विक बनाना है अपने अंदर की बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लेना है .वे प्रयाग महाकुंभ में एकांत में ईश्वर व गंगा मां से आराधना करेंगे . 3 दिन बिल्कुल मौन रहेंगे, दिन में तीन बार संगम में स्नान करेंगे दिन मे एक समय भोजन लेंगे तथा महामंडलेश्वर . साधु संतों के प्रवचन सुनेंगे। देश.प्रदेश में भ्रष्टाचार,माफियागिरी , रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी आदि बुराईया समाप्त नहीं हुई सार्वजनिक पदों बैठे कुछ ( नेता ,अधिकारी.कर्मचारी.इंजीनियर तथा ठेकेदार)भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी ,कमीशन खोरी कर देश में लूट खसोट कर देश को हानि पहुँचा रहे हैं . उन्हें सद्बुद्धि आए , वे ईमानदार बने, अपने कार्य में सुचिता लाये , नैतिक भौतिकवाद अनुसरण करे के संदर्भ में ईश्वर व गंगा मां से प्रार्थना करेंगे.यज्ञ भी करेंगे। गौरतलब है कि मास्टर विजय सिंह भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरुद्ध जनहित में सार्वजनिक भूमि को दबंग भूमाफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों में बांटने या विकास कार्यों में लेने हेतु पिछले 30 वर्षों से मुजफ्फरनगर में धरना आंदोलनध् सत्याग्रह कर रहे हैं। 30 साल पहले मास्टर विजय सिंह ने अध्यापक की नौकरी से इस्तीफा देकर सबसे पहले उन्होंने अपने गाँव चौसाना हाल जनपद शामली की 4 हजार बीघा सार्वजनिक भूमि पर शोध करके घोटाला खोला। मास्टर विजय सिंह का मानना है कि मुजफ्फरनगर और शामली जनपद में लगभग 6 लाख बीघा सार्वजनिक भूमि, ( तालाब ,झील वन ग्राम सभा की भूमि )आदि पर अवैध कब्जे हैं। उक्त भूमि को कब्जामुक्त करवाने तथा इस भूमि के सार्वजनिक प्रयोग या गरीबों को बंटवाने की जद्दोजहद में मास्टर विजय सिंह मुजफ्फरनगर में 24 घंटे धरने पर रहकर गांधीवादी लड़ाई लड़ रहे हैं।
29 साल का यह धरना देश व दुनिया का सबसे लम्बा धरना घोषित हो चुका है। इस धरने को लिम्का बुक आफ रिकॉर्डस, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस, मीरा सैल्स ऑफ दा वर्ल्ड रिकॉर्डस, यूनिक वर्ल्डस रिकार्ड ने सबसे लम्बा सत्याग्रह दर्ज किया है। हम सात्विक व ईमानदार बने , धर्म व राष्ट्र धर्म का पालन ईमानदारी से करे देश से भ्रष्टाचार खत्म करने का संकल्प करें तभी हमारा महाकुंभ का स्नान सार्थक

 

वर्णिका बनी एक दिन की एसडीएमMuzaffarnagar News
जानसठ। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)योगी सरकार की मंशानुरूप चलाए जा रहे महिला सशक्तिकरण,बेटी बचाव बेटी पढ़ाव अभियान के क्रम में एसडीएम सुबोध कुमार ने की अनोखी पहल कस्बे बेटी वर्णिका को बनाया एक दिन का एस डी एम चहुँ ओर हो रही एस डी एम सुबोध कुमार की तारीफ। दरअसल पूरा मामला जिले के जानसठ कस्बे का है जहां आज एसडीएम कार्यालय पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला है यहां कस्बे की बेटी वर्णिका पुत्री सोनी कुमार को एक दिन की एस डी एम बनाया गया है। यहां तहसील जानसठ के उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने योगी सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत नारी शक्ति एंव बेटी बचाव बेटी पढ़ाव को प्रोत्साहित करते हुए वर्णिका को एक दिन का एस डी एम बनाया। यहां एसडीएम सुबोध कुमार ने बताया कि कस्बा निवासी वर्णिका यूपीएससी की तैयारी कर रहीं है लेकिन एक्सीडेंट के चलते पिछले सात माह से बेड रेस्ट पर थी कॉन्फिडेंस लेवल कम होने लगा था जैसे ही मामले की जानकारी एस डी एम को लगी तो उन्होंने छात्रा का उत्साह बढ़ाने के लिए उसे एक दिन का एस डी एम बनाया है। बता दें एस डी एम सुबोध कुमार के इस कार्य की क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्रशंसा की है यहां बार संघ के सचिव योगेश गुर्जर एडवोकेट, यशवंत कंबोज एडवोकेट, सुरेंद्र कुमार, दीपेश गुप्ता, आशुतोष बंसल, निशांत कंबोज एडवोकेट, दिनेश बंसल, सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने एक दिन की एसडीएम बनी वर्णिका को शुभकामनाएं दी तो वहीं ैक्ड सुबोध कुमार की जमकर तारीफ की है।

 

शाहपुर पुलिस ने डकेती की योजना बना रहे पांच शातिरों को दबोचाMuzaffarnagar News
शाहपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जनपद में शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं थानाध्यक्ष शाहपुर दीपक चौधरी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में रात्रि को थाना शाहपुर, थाना भोपा व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा डकेती की योजना बना रहे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 अभियुक्तों को दौराने पुलिस मुठभेड़ मंधेडा रजवाहे के पास से गिरफ्तार किया गया (पुलिस मुठभेड में 01 अभियुक्त घायल)। पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान घायल 01 अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, सफेद व पीली धातु का सामान, 01 मोटर साईकिल तथा 02 बैग जिनमें मास्क, जैकेट, नशीला इंजेक्शन, प्लास्टिक नोड व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 8/9 दिसम्बर 2024 को अज्ञात नकाब पोस द्वारा थानाक्षेत्र भोपा में वादी के घर में घुसकर वादी, वादी की पत्नी, बेटे व नोकर को बंधक बनाकर सफेद व पीली धातु के आभूषण, नकदी व डीवीआर आदि ले जाने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना भोपा पर मामला पंजीकृत किया गया। 07 अक्टूबर 2024 की रात्रि को अज्ञात थाना शाहपुर के ग्राम हरसौली में बन्द पडे मकान का ताला तोडने का प्रयास कर रहे थे तभी सोमपाल सिंह पुत्र स्व. श्री सुखबिर सिंह निवासी हरसौली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर वहां आ गये तो अज्ञात द्वारा उनके सर पर लोहे के सरिये से वार किया तथा भाग गये जिससे उनकी मृत्यु हो गयी थी, इस घटना के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर मामला पंजीकृत किया गया था। दिनांक 04/05 दिसम्बर 2024 की रात्रि को थानाक्षेत्र शाहपुर में ग्राम निरमाना में वादी की सुनार की दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा सफेद व पीली धातु के आभूषण चोरी होने की घटना कारित की गयी जिसमें थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया था। दिनांक 25/26 दिसम्बर 2024 को थानाक्षेत्र शाहपुर के गांव बसीकला में अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी के मकान से पीली धातु के आभूषण व नकदी चोरी करने के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस को तहरीर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना शाहपुर पर मामला पंजीकृत किया गया था। इन सभी घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए उक्त घटनाओं के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना शाहपुर, थाना भोपा व एसओजी पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र शाहपुर एवं थानाक्षेत्र भोपा में लूट व डकेती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य मंधेडा रजवाहे के पास डकेती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस, थाना भोपा पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तथा बदमाशों को आत्मसर्मपण हेतु चेतावनी दी गयी। बदमाशों द्वारा पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया गया तथा भागते हुए पुलिस टीम पर जाने से मारने की नियत से फायर किये गये जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायलध्गिरफ्तार किया गया तथा अन्य 04 रिंकू पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम निहोरी थाना फलावदा जनपद मेरठ, पंकज पुत्र जयवीर निवासी ग्राम मुक्तेसरा थाना बाबूगढ जनपद हापुड, वंश पुत्र विक्की निवासी महलका थाना फलावदा जनपद मेरठ, शिवम उर्फ टीटी पुत्र महकार निवासी नोहोरी थाना फलावदा मेरठ, आदित्य पुत्र मिंटू निवासी निहोरी थाना फलावदा मेरठ को काम्बिंग के दौरान घेर घोटकर मंधेडा रजवाहा पटरी से गिरफ्तार किया गया। घायलध्गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, सुभाष अत्री मय टीम एसओजी, व.उ.नि सुभाष यादव, उ.नि. गजेंद्र सिंह, श्योराण, महेन्द्र सिंह, प्रेमचंद शर्मा, विकास कुमार, का. सोनू, शिवम यादव, रितिक कुमार, ललित पायल, विपिन अत्री थाना शाहपुर, का. नवीन कुमार, मौ. अली, ललित मोरल, प्रवीन कुमार थाना भोपा शामिल रहे।
7. है0का0 704 प्रेमचन्द शर्मा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू उपरोक्त शातिर किस्म का लूटेरा/डकैत अभियुक्त है तथा गैंग बनाकर डकेती/लूट/चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है तथा थाना जानसठ पर पंजीकृत गैंगस्टर के अभियोग में वांछित चल रहा था। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

युवक की मौत पर धरना दिया
छपार। हादसे मे युवक की मौत के मामले मे भीम आर्मी कार्यकर्ताआें ने पैट्रोल पम्प पर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन गांव सिसौना स्थित पैट्रोल पम्प पर संधली मे करंट आने से छपार क्षेत्र के गांव परेई निवासी युवक दीपक की मौत हो गई थी, जबकि उसका साथी रिंकू भी झुलस गया था। बुधवार को भीम आर्मी के नेतृत्व में ग्रामीणो ने पैट्रोल पम्प पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता तथा दर्जनो ग्रामीण मौजूद रहे।

 

विभिन्न समस्याओं से राष्ट्रीय नौजवान जनता दल ने कराया अवगत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेडा ने विभिन्न जनसमस्याओ को लेकर एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह को एक ज्ञापन सौपा।
दोपहर के वक्त कचहरी परिसर स्थित एडीएम कार्यालय पहुंचे रा.नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेडा ने पालिका संबंधी विभिन्न जन समस्याओ के सम्बन्ध मे एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह से मिलकर उन्हे एक ज्ञापन सौपा। इस दौरान मुख्य रूप से सुमित खेड़ा, अमन सोनकर, दीपेश वाधवा, दुर्गेश कुमार, शाह वरुण सिंह धारीवाल, सरदार गुरप्रीत सिंह, निशु दीप, सावन महिंद्रा, रवि सोनकर, आशीष सोनकर, नीरज खेड़ा विपुल गर्ग, शुभम शर्मा, मोहित त्यागी, विनोद कुमार, दीपक प्रजापति आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

मरीजों को दिया सीमएओ ने ओपीडी में दिया परामर्श
मुजफ्फरनगर। सरकारी अस्पतालों में चल रही चिकित्सकों की किल्लत की समस्या खत्म करने के लिए सीएमओ की नई पहल रंग ला रही है। उन्होंने बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर मरीज को परामर्श दिया। अन्य अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी मरीजों को ओपीडी के निर्देश दिए।
जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया ने बुधवार को जिला चिकित्सालय में मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श दिया। मरीजों को चिकित्साकीय उपचार प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग के कमरा नंबर- 9 में ओपीडी की गई, जहां पर उनके द्वारा दर्जनों महिलाओं व पुरुषों को हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य परामर्श व उपचार दिया गया। सीएमओ सुनील कुमार तेवतिया ने बताया कि हर चिकित्सा अधिकारी विभिन्न विषय की चिकित्सा परामर्श के लिए दक्ष है। उन्होंने हड्डी कि मरीजों को परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि जब चिकित्सा अधिकारी खुद ओपीडी करेंगे तो चिकित्सक भी अलर्ट रहेंगे। उन्होंने दूसरी बार जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर मरीजों को परामर्श दिया है।

 

पटरी की मरम्मत का कार्य हुआ शुरूMuzaffarnagar News
रतनपुरी।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसडीएम खतौली के निर्देश पर तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता ने तहसील टीम के साथ गांव मुजाहिदपुर में टूटी रजबहे पटरी का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द पटरी को दुरुस्त कर आवागमन सुचारु करने के निर्देश दिए। इसके बाद सिचाई विभाग की तकनीकी टीम ने मरम्मत का काम शुरू किया।
गांव मुजाहिदपुर में राइट जौली रजबहे की पटरी शौरी निकलने के कारण टूट कर बह गई थी। जिससे मुजफ्फरनगर तथा मेरठ जिले के गांवों कों जोड़ने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित हो गया था। गन्ने और गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई थी।
एसडीएम खतौली मोनालिसा जोहरी के निर्देश पर सिंचाई विभाग के जेई देवेंद्र कुमार, सींचपाल भोजवीर राणा आदि तकनीकी टीम सवेरे ही उक्त पटरी को दुरुस्त करने गांव में पहुंच गई। उन्होंने श्री परमात्मानंद आश्रम के महंत स्वामी गौरवानंद महात्मा सहित अन्य किसानों से जानकारी ली।
क्षतिग्रस्त पटरी दुरुस्त करने के लिए डंपर की मदद से मिट्टी भराव का कार्य किया गया। जेई देवेंद्र कुमार ने बताया कि शाम तक मिट्टी भराव के बाद ईंट बिछाकर मार्ग को आवागमन के लिए दुरुस्त कर दिया जाएगा।
इसके उपरांत इस पटरी मार्ग पर सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा। पटरी दुरुस्त होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। किसानों की गन्ने और गेहूं की फसल में कई फुट पानी भरा है। जिससे किसानों का काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। पूर्व प्रधान मुजाहिदपुर यशपाल सिंह, ग्राम प्रधान भूपखेड़ी अरविंद सोम, महेंद्र सिंह, रजनीश सोम, ओमपाल सिंह, मौजूद रहे।

 

चार वांरटी दबोचेMuzaffarnagar News
खतौली। पुलिस ने चार वारंटियो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशो के चलते पुलिस ने विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत पिछले काफी समय से फरार चल रहे 4 वारंटियो को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ खतौली आशीष यादव के कुशल नेतृत्व इंस्पैक्टर बृजेश कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में एनबीडब्लू गैंगस्टर एक्ट के अभियोग मे चल रहे निम्न वारण्टियो व अन्य वारण्टी को उसके मशकन से वाररण्ट से अवगत करा कर हिरासत मे लेकर उक्त अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। खतौली पुलिस ने फरार वारंटी अभियुक्तों अनमेश पुत्र मंगल निवासी ककराला, राजकुमार पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम तिगाई खतौली व अभियुक्त मोहित पुत्र रोहताश निवासी मन्दवाडी थाना फलावदा मेरठ, अभियुक्त अरविन्द पुत्र विशम्बर निवासी ग्राम कैलावडा ,खतौली को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मुकेश कुमार, मनोज सिंह, अमित कुमार, का0 किशोर कुमार, रविन्द्र कुमार, विश्वनाथ प्रताप सिंह थाना खतौली मु0नगर शामिल रहे।

 

विद्यार्थियों ने किया स्टैण्डर्ड कार्निवल देहरादून में प्रतिभाग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एम.जी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित किये गये नेशनल स्टैण्डर्ड कार्निवल में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में गत दिवस चार फरवरी 2025 को देहरादून, उत्तराखंड में स्टैण्डर्ड कार्निवल का आयोजन किया गया। इस कार्निवल में विभिन्न क्षेत्रों से 60 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। एम.जी. पब्लिक स्कूल से स्टैण्डर्ड क्लब के मेंटोर लोकेश शर्मा एवं जितेन्द्र नारंग और कुलदीप कुमार के साथ विद्यार्थियों ने भी इस कार्निवल में प्रतिभाग करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो के कामकाज और वस्तुओं के स्टैण्डर्ड प्रमाणीकरण को समझने का प्रयास किया। कार्निवल के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया। इसमें सौ मीटर रेस, रस्सा खींच, स्टैण्डर्ड हंट, स्टैण्डर्ड राइटिंग, एकल गायन, साइंस् मॉडल आदि प्रमुख प्रतियोगिता रहीं। एम.जी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रस्सा खींच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल प्रतियोगिताओं में सौ मीरट रेस में विहान द्वितीय, सौ मीटर रेस बालिका वर्ग में टंजिल सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि आज बीआईएस आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर रहा है। उन्होंने बीआईएस के सहारे उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों को पहचानने की अपील करते हुए कहा कि आज उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए स्कूलों में गठित स्टैण्डर्ड क्लब के युवा वैज्ञानिकों के प्रयास सराहनीय है। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण करने के साथ ही उन्हें गुणवत्ता युक्त उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के द्वारा किये जा रहे कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने स्टैण्डर्ड कार्निवल में विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रतिभागिता और प्रतिभा प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

टीम के छापे से मचा हड़कम्पMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में खाद्य कारोबारकर्ताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण करते हुए रुड़की रोड से अचार एवं मुरब्बा व मीनाक्षी चौक से चिकन बिरयानी और मीट के कुल 6 नमूने जांच हेतु संग्रहित करने के बाद उनको टेस्टिंग के लिए लैब में भिजवाया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की इस कार्यवाही को लेकर होटल और अन्य खाद्य कारोबारकर्ताओं में हड़कम्प मचा रहा। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, की सहायक आयुक्त खाद्य-2 अर्चना धीरान के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम प्रतिष्ठानों का लगातार निरीक्षण करते हुए कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में शहर में किये गये औचक निरीक्षण के दौरान श्यामलाल अनिल कुमार आचार वाले, रूड़की रोड से खाद्य पदार्थ हींग का आचार, मूली का अचार व मुरब्बा के एक-एक विधिक नमूने नियमानुसार संग्रहीत किए गए। इसके पश्चात मकबूल की ताहरी रेस्टोरेंट, मीनाक्षी चौक, मुजफ्फरनगर से खाद्य पदार्थ, चिकन बिरयानी, भैंस के मीट का कोरमा व चिकन कोरमा के एक-एक विधिक नमूने नियमानुसार संग्रहीत किए गए। इस प्रकार कुल 06 विधिक नमूने नियमानुसार संग्रहीत कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला वाराणसी को प्रेषित किए जा रहे हैं। सहायक आयुक्त खाद्य अर्चना धीरान ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम प्रक्रिया की जाएगी। टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा, सुनील कुमार व विशाल चौधरी व खाद्य सहायक कृष्ण कुमार शामिल रहे। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरी नगर पुरकाजी, मुजफ्फरनगर में एफएसडब्ल्यू जागरूकता, प्रशिक्षण व निगरानी अभियान चलाया गया, जिसमें दो नमूने जांच हेतु संगृहीत किए गए। इस दौरान डॉ. मनोज कुमार मौजूद रहे।

 

किसानों की सभी भूमियों के रिकार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा
मुजफ्फरनगर। उप कृषि निदेशक श्री संतोष कुमार ने जनपद के समस्त किसानों को अवगत कराया कि भारत सरकार की एग्रीस्टैंक परियोजना के तहत सभी गांवों की जियो रिफरेंस मैप तैयार करने तथा डिजिटल क्राप सर्वे के माध्यम से बोई गई फसलों के आनलाइन रिकार्ड व्यवस्थित करने के बाद अब फार्मर रजिस्ट्री बनाई जानी है। फार्मर रजिस्ट्री में किसानों की सभी भूमियों के रिकार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा। इसके बाद किसानों का एक फार्मर आइडी युक्त गोल्डन कार्ड बनेगा। इस गोल्डन कार्डध्फार्मर आइडी के आधार पर किसानों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करना आसान होगा। किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, क्षतिपूर्ति का आंकलन व भुगतान की व्यवस्था सरल हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि चकबन्दी के ग्रामों एंव जिन कृषकों का डाटा मिसमैच है, को छोडकर जनपद के कृषकों से अनुरोध है कि वह अपनी नजदीकी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है। इस हेतु कृषक को अपने आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल एवं खतौनी की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना होगा। जिन कृषकों द्वारा अपनी फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई जायेगी उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी 19वी किश्त का लाभ नहीं प्राप्त होगा, इसलिए सभी कृषकों से अनुरोध है कि वह शीघ्र ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराने का कष्ट करें।

 

अवैध निर्माण कराया ध्वस्तMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शामली में श्रीमती कविता मीना उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा० के आदेशों के अनुपालन में अवैध भू-स्वामीध्प्लॉटिगकर्ता वरूण मित्तल, संजू प्रधान द्वारा स्थल- आदर्श कालोनी, भैंसवाल रोड (गोहरनी रोड) शामली में लगभग 20 बीघा, योगेन्द्र सिंह द्वारा स्थल- भैंसवाल रोड, आई हॉस्पिटल के सामने शामली में लगभग 10 बीघा, श्री इकबाल सिद्दीकि, द्वारा स्थल- करनाल बाईपास, निकट थाना आदर्श मण्डी रोड शामली में लगभग 20 बीघा, एवं श्री राजूद्दीन, मासूम प्रधान द्वारा स्थल- डिफेन्स गार्डन फेज-2 के सामने, करनाल बाईपास शामली में लगभग 40 बीघा में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।
अतः मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र शामली में उक्त 04 स्थलों पर लगभग 90 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।

 

बसंत पंचमी पर्व धूमधाम के साथ मनाया
मुजफ्फरनगर। नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। बच्चों ने सरस्वती वंदना के बाद रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से सभी के मन में बसंत की उमंग का संचार किया। इस अवसर सभी बच्चों के लिए ‘बसंत पंचमी’ से सम्बन्धित एक ‘आर्ट एण्ड क्राफ्ट’ की एक्टिविटी भी आयोजित की गई। पीले रंग की वेशभूषा में अलंकृत बच्चे प्रकृति में बसंत ऋतु के आगमन का संकेत कर रहे थे। आइडियल किड्स के निदेशक पी० के० जैन ने कहा जैसे पतझड़ के बाद बसंत ऋतु का आगमन प्रकृति को हरा भरा करता है उसी प्रकार ज्ञान का उदय अज्ञान का नाश कर सभी प्राणियों को सुख प्रदान करता है ज्ञान ही सर्व समाधान कारक है इस प्रकार के आयोजनो से बच्चों को अपनी संस्कृति का परिचय होने के साथ उनका चहुमुखी विकास भी होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

 

नहीं होंगी आईआईए इकाईयों को कोई परेशानी, विभाग बनेगा फेसिलेटरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की जनरल ब्रेकफास्ट मीटिंग का आयोजन होटल स्वर्ण इन मे हुआ । इस महत्वपूर्ण बैठक में श्रम विभाग के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर देवेश सिंह, श्रम निरीक्षक बालेश्व कुमार और कर्मचारी राज्य बीमा निगम से डॉ. हामिद अली खान, मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर मंडल, और डॉ. नितिका सेन, मुजफ्फरनगर ईएसआई अस्पताल की इंचार्ज आदि ऑफिसर उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारम्भ आईआईए चौप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पकली देकर किया और कहा कि यह बैठक उद्योगों के लिए सरकार की योजनाओं और नीतियों की जानकारी प्राप्त करने का एक बेहतरीन अवसर है, जो स्थानीय उद्योगों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है पवन गोयल ने बताया की आगामी 19-21 मार्च 2025 को भारत मंडपम के हॉल नंबर 6, नई दिल्ली में बुइल्ड भारत एक्सपो आई आई ए द्वारा आयोजित हो रहा हैं इसकी जानकारी देते हुए आग्रह किया की सभी सदस्य इसमें भाग ले । उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रदर्शनी में हमारी कई सदस्य इकाईया अपने स्टॉल लगा रही है। श्रम विभाग के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर देवेश सिंह ने बताया कि श्रम विभाग उद्योगों के लिए फेसिलेटर का काम कर रहा है यदि आपको कोइ परेशानी है तो आप सीधे मुझसे मिलिए । उन्होंने बैठक में कई सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी, जो फैक्ट्रियों में काम कर रहे हमारे श्रमिक भाइयो के हित में हैं।
आईआईए मुजफ्फरनगर चौप्टर सचिव अमित जैन ने डॉ. नितिका सेन से यह पूछा कि मुजफ्फरनगर जो एक औद्योगिक केंद्र है, इकाईया हर माह एक बड़ी धनराशि विभाग को प्रीमियम के रूप में जमा करती हैं फिर भी दवाईया और डाक्टर उपलब्ध नहीं हैं
तो डॉ. हामिद अली खान मुख्य चिकित्साधिकारी नें डॉक्टर की अनुपलब्धता और दवाइयां न मिलने की समस्याओं को ध्यान से सुना और सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे सीधे मुझसे संपर्क करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। श्रमिकों के जनरल चेकअप कैम्प के बारे मे पूछने पर बताया की विभाग हर महीने दो बार जनरल चेक-अप कैंप आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और जो इकाइयां अपनी फैक्ट्री में कर्मचारियों के लिए कैंप आयोजित करना चाहती हैं, वे सीधे उनसे संपर्क कर सकती हैं, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
डिस्पेंसरी में दवाई और डॉक्टर की अनुपलब्धता पर चौप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे समय-समय पर सुजरू चुंगी पर स्थित डिस्पेंसरी में जाएं और वहां देखें कि दवाई और डॉक्टर उपलब्ध हैं या नहीं, डिस्पेंसरी खुली है या नहीं ? आप तुरंत आईआईए को शिकायत दर्ज कराएं, हम उस शिकायत को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे।
बैठक का संचालन सचिव अमित जैन, युवा विंग के कोऑर्डिनेटर अमन गुप्ता और जॉइंट कोऑर्डिनेटर राहुल मित्तल ने संयुक्त रूप से किया।
यह बैठक उद्योगों को श्रम विभाग और कर्मचारी राज्य बीमा योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने का एक अद्भुत अवसर साबित हुआ, जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
बैठक में उद्योग जगत के कई प्रमुख उधमी सर्वश्री नीरज केडिया, पंकज जैन, शरद जैन, सुशील अग्रवाल, उमेश गोयल, कपिल मित्तल, अनन्या गोयल, संदीप जैन, राज शाह, अरविंद मित्तल, एफ.सी. मोगा, प्रीतुल जैन, मोहित गर्ग, वंश संगल, अशोक शाह, अरविंद गुप्ता, शमित अग्रवाल, अनुज कुच्छल, नीतीश वत्स, रविंद्र कुमार जैन, सुधीर अग्रवाल, पंकज मोहन गर्ग, सीए अतुल अग्रवाल, प्रणव गोयल, नमन जैन, आर.के. सैनी, राहुल गुप्ता, सुशील अग्रवाल, मनोज गर्ग, अतुल जैन, आशीष सिंगल, प्रेरक जैन, विष्णु वाधवा आदि अनेकों उद्यमी शामिल थे।

 

निःशुल्क हार्ट चैकअप शिविर का मंत्री कपिलदेव ने किया शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड कम्पनी बाग के समीप स्थित सन्तोष हॉस्पिटल में निशुल्क हार्ट चैकअप कैम्प आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मंत्री कपिलदेव अग्रवाल अग्रवाल ने किया। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा कई मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। स्व.लाला ताराचन्द सर्राफ की धर्मपत्नि प्रेमवती की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क हार्ट चैकअप शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे पहुंचे फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक डा.धनंजय कुमार, डा.अमन दुआ तथा डा.हर्षवर्धन आदि वरिष्ठ चिकित्सको ने शिविर मे पहुंचे मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया। हार्ट अटैक चैकअप कैम्प मे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, समाजसेवी सुरेन्द्र अग्रवाल, डा. एमएल गर्ग, सीएमओ सुनील कुमार तेवतिया, डा. रमानी, पुष्पेंद्र अग्रवाल, रालोद नेता यशपाल नागर, समाजसेवी देवराज पंवार, पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल, उद्योगपति आलोक स्वरूप,वरिष्ठ पत्रकार ऋषीराज राही, उद्यमी देवेन्द्र गर्ग आदि मौजूद रहे।

 

धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मोत्सव
मुजफ्फरनगर। विश्व हिंदू महासंघ ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मां कालका जी शक्तिपीठ मंदिर के पीठाधीश्वर आदरणीय महंत श्री सुरेंद्रनाथ अवधूत जी महाराज के जन्मोत्सव पर हनुमान चालीसा का पाठ सरवट स्थित श्री शिव मंदिर में किया जिसमें बजरंगबली महाराज से प्रार्थना करी की हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें सभी ने उनके चित्र पर तिलक कर एवं एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। आज इस शुभ अवसर पर दर्जनों युवाओं ने विश्व हिंदू महासंघ की सदस्यता ग्रहण करी जिसमें सबकी सहमति से जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने तनिष्क पाल को युवा इकाई के नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी और भगवा पटका पहनाया सभी ने युवाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । इस अवसर परपं. नीरज त्रिपाठी जी,श्रीमान बंटी चौधरी,सदर ब्लॉक अध्यक्ष राहुल धीमान,नगर संयोजक सुनील धनगर,नगर उपाध्यक्ष डॉ रक्षित पाल,नगर मंत्री शुभम धनगर,कसौली ग्राम अध्यक्ष विनोद धीमान,वार्ड अध्यक्ष सोनू कुमार, निखिल कुमार,अप्रित कुमार,क्षितिज कुमार,मनीष कुमार,विनीत कुमार,मोनू,बसंत कुमार आदि उपस्थित रहे।

 

हादसे में घायल
मुजफ्फरनगर। कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला सुथराशाही निवासी आबिद अपने तहेरे भाई रिजवान के साथ बाईक पर सवार होकर चरथावल किसी काम से जा रहा था कि चरथावल मोड के समीप पीछे की और से तेजगति से आ रही कार की चपेट मे आकर आबिद घायल हो गया। इस हादसे मे उसका तहेरा भाई रिजवान भी घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। नागरिको ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

दस वर्ष कारावास व 10 हजार का जुर्माना
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश ने नाबालिक लडके के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 वर्ष कठोर कारावास और 10000 रूपए जुर्माना की सजा सुनाई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मामले में आरोपी जावेद को नाबालिक लडके के साथ दुष्कर्म के प्रयास के मामले मे पॉक्सो कोर्ट न्यायालय 2 न्यायधीश अंजनी कुमार सिंह ने आरोपी को 10 वर्ष के कठोरर कारावास और 10000 रूपये जुर्माना की सजा अभियोजन की और से शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार अरोरा व मनमोहन कुमार द्वाररा प्रभारी पैरवी कर आरोप साबित किया।

 

मां सरस्वती का जन्मोत्सव मनाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नचिकेता स्कूल्स में बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती जसबीर कौर जी व उप- प्रधानाचार्या (एडमिन) विक्की जैन जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के अध्यापक- अध्यापिकाओं ने भी मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें नृत्य, कविता, भाषण आदि शामिल रहे।
विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती जसबीर कौर जी ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि बसंत पंचमी मुख्य रूप से प्रकृति और भारतीय परंपरा से जुड़ा हुआ त्योहार है,जो ज्ञान, संगीत और कला की देवी सरस्वती का उत्सव है। यह पूरे भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
बसंत पंचमी के दिन सभी लोग माँ सरस्वती की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। देवी सरस्वती को विद्या, संगीत और कला की देवी माना गया है। बसंत पंचमी का दिन शुक्ल पक्ष का पांचवां दिन होता है और विद्या की अधिष्ठात्री देवी महासरस्वती के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।

 

पुलिस मुठभेड में शातिर दबोचे
शाहपुरमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में देर शाम पुलिस और चोर डकैती में वांछित बदमाशों के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। यहां पुलिस ने जंगल में घूम रहे बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया इस जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चला दी जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी तो वहीं उसके चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मोके पर सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह सहित एस पी देहात आदित्य बंसल भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मोके पर जा पहुंचे यहां एस पी देहात ने बताया की थाना शाहपुर एवं थाना भोपा पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में लूट/डकैती की घटनाओं वांछित 03 बदमाशों जिनमे (एक घायल) को गिरफ्तार करते हुए 02 बाल अपचारीयों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है ।उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण एक मोटरसाइकिल, अवैध शस्त्र तथा 02 बैग जिनमें ग्लव्स, मास्क, जैकेट, नशीला इंजेक्शन व अन्य सामान बरामद किया गया है । पकड़े गए आरोपियों के बारे में एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी कुछ दिनों पहले थाना शाहपुर क्षेत्र सहित थाना भोपा क्षेत्र में भी कुछ चोरी लूट डकैती की वारदात हुई थी संभवत पकड़े गए इन बदमाशों का हाथ इन चोरी और डकैती की वारदातों में रहा होगा शाहपुर क्षेत्र में हुई वारदात में उनकी मोटरसाइकिल भी ट्रेस हो रही है पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद ही मामले में खुलासा किया जाएगा पकड़े गए सभी आरोपी जनपद मेरठ के रहने वाले बताये जा रहे है।

 

एडीएम प्रशासन ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने जनसमस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनने के साथ उनका समाधान कराया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कचहरी परिसर स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे फरियादियों की समस्याओ को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका समाधान कराया तथा कुछ समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

तहसील सदर ने आईजीआरएस में नंबर वन रैंक प्राप्त की
मुजफ्फरनगर। सदर तहसील ने एक बार फिर आईजीआरएस में प्रथम स्थान प्राप्त किया, मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा व उपजिलाधिकारी निकिता के मार्गदर्शन पर चलते हुए सदर तहसील के समस्त कर्मचारियों की एक बार फिर रंग लाई वही सदर तहसील ने एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त कर सदर तहसील को ऊंचे मुकाम पर पहुचाया।

 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों को किया गया प्रोत्साहित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विकास क्षेत्र चरथावल में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन हेतु एक सुंदर आयोजन एआरपी पंकज कुमार त्यागी , एआरपी अंजू त्यागी, एआरपी ऋतु त्यागी, एसआर जी उषा चौहान द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ श्री संदीप भागिया, विशिष्ट अतिथि बी एस ए श्री संदीप कुमार तथाखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कमलेश बाबू रहे। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र चरथावल के परिषदीय स्कूलों में पढने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओ ने सीडीओ और बीएसए साहब के सामने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति देखकर सभी लोग उनके प्रयास से आश्चर्य चकित रहें। पुरस्कृत होने वाले छात्र? छात्रा तृष्णा, वर्ष । प्राथमिक विद्यालय बिरालसी , दीपिका और अतीफा सादपुर, उज्जवल चरथावल एक, राजन किशनपुरा, शिवम बधाई खुर्द ,परी पीपल शाह, मोहम्मद आहद और अब्दुल अहद दधेदुखुर्द,अरमान दधेडू कला, ज्योति, सबा, जिया कंपोजिट विद्यालय सैदपुर कला, प्रियांशु जैन खांजापुर, मोहम्मद शाहिद नगला राय,रूबी सैद नगला,परी वर्मा खाजापुर,ऋषभ सलेमपुर, अजय कुमार सादपुर, उर्वशी देहचंद रहे।
अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की सराहना की तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा एआरपी और एसआरजी द्वारा किये गए सुन्दर कार्यक्रम की प्रशंसा की और अध्यापकों द्वारा बच्चों के साथ किए गए प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुशील, संजीव कुमार, अनंतपाल, इरशाद और अरविंद कुमार स्पेशल एजुकेटर भी उपस्थित रहे।

 

जिला अस्पताल में अब अपने सेवा देंगे न्यूरो सर्जन डॉ. अश्वमेघ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया लगातार व्यवस्था सुधार के लिए अहम कदम उठा रहे हैं। उनके प्रयासों से जिला चिकित्सालय में न केवल चिकित्सकों की कमी दूर हो रही है, बल्कि निजी क्षेत्र के विशेष चिकित्सकों की सेवा का लाभ भी यहां पर अब मरीजों को मिलने लगा है। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से हार्ट स्पेशलिस्ट की सेवा शुरू कराने के बाद अब सीएमओ के प्रयास से जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. अश्वमेघ सिंह भी अपनी सेवा देने को तैयार हो गये हैं। इसी सप्ताह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को वो अपने सेवा शुरू करने जा रहे हैं। इससे निश्चित ही अस्पताल में न्यूरो सम्बंधी रोगों से परेशान लोगों को बेहतर उपचार मिलेगा। वहीं बुधवार को सीएमओ ने ओपीडी का औचक निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों की समय से उपलबध को परखा और खुद भी मरीजों को देखकर उनका उपचार देने का काम किया। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा बुधवार को जिला चिकित्सालय में ओपीडी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी कक्षों में पहुंचकर वहां पर चिकित्सकों की उपस्थिति को परखा और मरीजों से भी वार्तालाप करते हुए सुविधा के सम्बंध में जानकारी जुटाई। इसके पश्चात सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने ओपीडी के अस्थि रोग चिकित्सा कक्ष में पहुंचकर वहां पर ओपीडी करते हुए अस्थि रोग से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श देते हुए उन्हें चिकित्साकीय उपचार प्रदान किया गया। उनके द्वारा हड्डी रोग विशेषज्ञ विभाग के कमरा नंबर- 9 में ओपीडी करते हुए दर्जनों महिलाओं व पुरुषों को हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के संबंध में स्वास्थ्य परामर्श व उपचार दिया गया।
सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने बताया कि बुधवार को ओपीडी का निरीक्षण करने का उद्देश्य यहां पर कार्यरत चिकित्सकों को समय के प्रति संवेदनशील बनाना रहा। अब अस्पताल में व्यवस्था सुधार की ओर हैं। सभी चिकित्सक समय से अपने कक्षों में मरीजों को सेवा प्रदान करने के लिए उपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास जिला चिकित्सालय के साथ ही जनपद की सभी सीएचसी और पीएचसी पर गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवा लोगों को उपलब्ध कराना है। हमने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के सहयोग से कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा को प्रारम्भ कराने का प्रयास किया है। यहां पर हार्ट स्पेशलिस्ट सेवा शुरू कर दी गई है। शहर के प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अश्वमेघ सिंह ने भी हमारा आग्रह स्वीकार करते हुए सप्ताह में एक दिन अस्पताल में ओपीडी करने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसी सप्ताह से डॉ. अश्वमेघ अपने सेवा प्रदान करना प्रारम्भ करेंगे। यह सेवा निःशुल्क रहेगी। उन्होंने डॉ. अश्वमेघ और मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों तथा प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि यह सहयोग सबसे बड़ा है। न्यूरोलॉजिस्ट डा. अश्वमेघ बुधवार या बृहस्पतिवार में से एक दिन अपनी सेवा प्रदान करेंगे। इससे अस्पताल में न्यूरो सम्बंधी बीमारियों के उपचार का रास्ता भी खुलेगा और मरीजों को बेहतर व्यवस्था मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सहयोग से ही समस्याओं को समाधान तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। आगामी दिनों में और भी विशेषज्ञ सेवा शुरू करने के प्रयास हैं।

 

7 को होगा रोजगार मेले का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि दिनांक 07 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में प्रातः 09ः00 बजे से 03ः00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन कराया जाना प्रास्तावित है जिसमें सुधीर पॉवर लिमिटेडअधिष्ठान प्रतिभाग करेगें। मेले में आई0टी0आई0/10वीं/12वीं/डिप्लोमा उर्त्तीण पुरूष अभ्यार्थी (आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष) प्रतिभाग कर सकते है, अभ्यार्थी को मेले में प्रतिभाग करने हेतु हाई स्कूल अंकतालिका, सनंद, आई0टी0आई0/डिप्लोमा अंकतालिका, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड एंव मूल निवास प्रमाण पत्र आदि सभी प्रपत्रो की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये अभ्यार्थी, कार्यालय नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में उपस्थित होकर सम्पर्क करें।
7 से होगा निःशुल्क राशन वितरण
मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त महोदय, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0, जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय पत्रांक-603ध्आ0पू0रा0-निःशुल्क वितरणध्2024 दिनांक 05 फरवरी, 2025 द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह फरवरी, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का माह फरवरी, 2025 में दिनांक 07.02.2025 से 25.02.2025 तक अन्त्योदय कार्डधारको को 17 किग्रा0 गेहूँ तथा 18 किग्रा0 चावल (35 किग्रा0 खाद्यान्न) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको को उनके कार्ड से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर 2.30 किग्रा0 गेहूँ तथा 2.70 किग्रा0 चावल (05 किग्रा0 खाद्यान्न) निःशुल्क वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित नोड़लध्पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा। उक्त गेहूँ व चावल के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल व्ज्च्वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि 25.02.2025 होगी। उक्त निःशुल्क वितरण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा दुकानवारध्क्षेत्रवार पर्यवेक्षणीयध्नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत उचित दर दुकानों पर सतर्क निगरानी रखेंगे और भ्रमणशील रहकर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय में आख्या उपलब्ध करायेंगे। अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को दिनांक 01.01.2024 से, पाँच वर्ष हेतु निःशुल्क खाद्यान्न वितरित कराए जाने में आने वाले सम्पूर्ण व्ययभार का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
अतः उपरोक्त के क्रम में जनपद के सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक सम्बद्ध यूनिटों पर निःशुल्क खाद्यान्न (गेहूँ व चावल) दिनांक 07.02.2025 से 25.02.2025 के मध्य सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से ई-पॉस मशीन के माध्यम से नियमानुसार प्राप्त कर लें। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों अनुपालन करते हुए अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारको को आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करेंगे।

News

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18055 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =