News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि पर हुआ हवन पूजनMuzaffarnagar News
मोहल्ला वासियों के साथ ही समाज सेवियों हिन्दू संगठनो से जुड़े पदाधिकारियों सहित यूपी कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी किया प्रतिभाग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गांधी नगर में आज समस्त मोहल्ला वासियों द्वारा हिंदू नववर्ष एवं नवरात्रि के पहले दिन हवन पूजन का आयोजन किया गया यहां नहरू रोड पर सभी ने हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि के पहले दिन पूजा अर्चना की व हवन पूजन कर देश में खुशहाली की कामना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला गांधीनगर में सद्भावना समिति के सदस्यो के द्वारा आज से शुरू हो रहे हिंदू नववर्ष विक्रम संवत २०८० के आगमन एंव चौत्र नवरात्रे के अवसर पर गांधीनगर के नेहरू रोड के मुख्य चौराहे पर हवन पूजन के साथ शक्ति स्वरूपा दुर्गा जी की पूजा करके सभी देश वासियों एंव कॉलोनी वासियों के लिए मंगल कामना की गई सभी तथा सभी को हिन्दू नव वर्ष की शुभकामनाये दी गई।
यहां गांधीनगर के सभी निवासियों सहित समाज सेवियों एंव हिन्दू संघटनो से जुड़े पदाधिकारियों ने हवन पूजन में भाग लेकर खुशी जताई और बताया कि हमारे बच्चे पश्चिमी संस्कृति के कारण अंग्रेजी साल को नववर्ष मानते है जबकि हिंदुस्तान की सनातन संस्कृति विक्रम संवत है इसलिए हम अपने बच्चो के साथ साथ समस्त नागरिकों को ये संदेश देना चाहते है की सब प्रत्येक वर्ष चौत्र शुक्लपक्ष की प्रतिपदा के दिन नव वर्ष को मनाया करें ।

 

साइबर अपराधों से बचाव हेतु किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा एसडी डिग्री कॉलेज में स्कूली छात्र-छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को साईबर सुरक्षा सम्बंधी उपायों, हेल्पलाइन सेवाओं एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु किया जागरुक। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा एसडी डिग्री कॉलेज में कॉलेज द्वारा आयोजित सेमिनार साइबर क्राइम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ तथा पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हिमांशु गौरव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एस०डी० कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनसे बचाव की सभी बातें बताते हुए जागरुक किया गया। द्वारा अपने संबोधन में बताया कि इंटरनेट और स्मार्ट्फोन के उपयोग लगातार बढ़ने के साथ साथ डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग्स, ऑनलाइन खरीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियाँ बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं और इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए नए अवसर मिलने लगे हैं। किसी भी व्यक्ति की जरा सी लापरवाही से साइबर क्रिमिनल उनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं। सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने से बिजली कटने के नाम से आपसे पर्सनल डिटेल्स लेकर या लिंक भेज कर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर फ्रॉड कर लेते हैं। कभी आपको झाँसे में लेकर आपके फोन में रिमोट ऐक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर आपका फोन हैक कर लेते हैं। ऐसे फ्रॉड से आपकी मेहनत की कमाई झटके में आसानी से साइबर क्रिमिनल हड़प जाते हैं। इनसे बचाव का सबसे कारगर उपाय है इन विषयों को लेकर जागरूकता एवं थोड़ी सी सावधानी। द्वारा बताया गया कि अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करें न ही अपना वॉलेट/अकाउंट पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें।
द्वारा सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म) पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। इस दौरान द्वारा बताया कि यदि साइबर फॉडध्अपराध होता है तो तत्काल इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर ९४५४४०१६१७ पर दें अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर १९३० या ूूण्बलइमतबतपउमण्हवअण्पद पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। द्वारा सभी से अपील की गयी कि साइबर जागरुकता अभियान के तहत दी जाने वाली जानकरियों और सुझावों पर अमल करें, साइबर ठगी का शिकार होने से बचें, साइबर स्मार्ट बनें, और अपने आसपास वालों को भी यह जानकारी देकर साइबर स्मार्ट बनाएँ। अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये तथा अपेक्षा की गयी कि कार्यक्रम में साइबर अपराधों के सम्बन्ध में बतायी गई बातों को आप अपने परिवार, दोस्तों, पडोसियों तक अधिक से अधिक पहुँचाया जायेगा, जिससे सभी अपने अधिकारो के प्रति जागरुक हो सके तथा साईबर अपराध का शिकार होने से भी बच सके।

 

रक्तदान से बडा पुण्य कोई नहीं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से ना जाने किस व्यक्ति की जान बच जाए। अतः हम सभी का मानवता के प्रति यह नैतिक दायित्व है कि हम सभी समय-समय पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर मे बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए तथा और साथियों/संस्थाओ को भी प्रेरित करना चाहिए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर के सरकूलर रोड स्थित एम.जी.पब्लिक स्कूल में शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू के शहीदी दिवस पर समर्पित युवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसका शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने उक्त उदगार व्यक्त किए। इस अवसर पर स्कूल के ट्रस्टी चेयरमैन सतीश गोयल ने कहा कि मानवता से बडा कोई धर्म नही है। सेवा कार्यो से आत्मिक सुख मिलता है। उन्होने कहा कि अपने पिता स्व.ला.हरबंश लाल गोयल से उन्हे जनसेवा की प्रेरणा मिली। उनके पिताजी ला. हरबंश लाल गोयल धार्मिक विचारधारा के व्यक्ति थे तथा बहुत ही सेवाभावी थे। रक्तदान शिविर के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग सहित समस्त स्टाफ एवं समर्पित युवा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

यज्ञ कर की सुख शांति की कामना
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे साप्ताहिक ध्यान योग शिविर के तीसरे दिन नव संवत्सर हिंदू नव वर्ष के अवसर पर सभी योग साधकों ने मिलकर वैदिक मंत्रों से यज्ञ में आहुति देकर राष्ट्र में अमन और शांति की कामना की । इस अवसर पर यजमा जाट कॉलोनी वासी चौधरी रतनपाल सिंह सपत्नीक रहे ।यज्ञ के ब्रह्मा योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य रहे ।
योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कहा कि हमारा नया साल चौत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से प्रारंभ होता है। यह हमारा १,९६,०८,५३,१२४ वां वर्ष प्रारम्भ हुआ है। प्रकृति भी अपना नयापन लिए हुए इस मौसम में पेड़ों पर नए-नए पत्ते फूल उत्पन्न कर रही है । सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया। अर्थात सभी सुखी हो सभी निरोग हो । आज इस दिवस के अवसर पर वैदिक मंत्रों के द्वारा यज्ञ में आहुति देकर संपूर्ण भारतवर्ष और विश्व में अमन, सुख ,शांति और सद्भाव की कामना की गई । इस अवसर पर डॉक्टर जीत सिंह तोमर, राजेन्द्र राठी, जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर, क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी, केंद्र प्रमुख नीरज बंसल ,अंकुर मान, अंशुल शर्मा, अरुण शर्मा एडवोकेट, अशोक शर्मा एडवोकेट, गायत्री शर्मा ,मुनेश देवी, सरिता धीमान, नीलम राठी, अक्षेम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें ।

 

दो की अलग-अलग हादसो मे मौत
छपार।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग-अलग सडक हादसो मे दो लोगों की मौत हो गई। सडक हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के बरला-देवबन्द मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर एक युवक की मौत हो गई। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालकों एवं स्थानीय ग्रामीणो ने पुलिस को इसकी सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया तो मृतक की पहचान इमरान पुत्र नवाब निवासी पठानपुरा देवबन्द के रूप मे हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनो को हादसे से अवगत कराया। युवक इमरान की मौत की खबर मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। कुछ ही देन मे परिजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिवारजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम लिए भिजवाया।
एक अन्य हादसे के तहत थाना क्षेत्र के बिजोपुरा चौक पर सब्जी विक्रेता नफीस पुत्र लतीफ की अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर मौत हो गई। नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

 

त्यौहारों के मद्देनजर की पैदल गश्तMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में की गयी पैदल गस्त कर अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। नवरात्रि, रामनवमी, रामजान एवं ईद आदि त्यौहारों को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर की सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा पैदल गश्त के दौरान स्थानीय लोगों सुरक्षा एहसास कराया गया तथा सभी से अपील की गयी कि आपसी सौहार्द बनाए रखें, किसी भी भ्रामक खबर/अफवाह पर ध्यान ना दें, जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा पुलिसबल को निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गस्त करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से पुलिस बल को अवगत कराया गया।

 

साफ सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पालिका परिषद द्वारा परिक्रमा मार्ग पर जेसीबी के द्वारा नाला सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार डॉ० अतुल कुमार नगर स्वास्थय अधिकारी द्वारा परिकर्मा मार्ग के क्षेत्रवासियो से मिली साफ-सफाई न होने की शिकायत पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमे परिकर्मा मार्ग पर जेसीबी के द्वारा नाला सफाई अभियान चलाया गया साथ मे हेमराज सिंह अधिशाषी अधिकारी व मुख्य सफाई व खाद्य निरिक्षक योगेश कुमार उपस्थित रहे.।

इंचार्ज पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया निरीक्षण
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) इंचार्ज पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार द्वारा अगास मोरना का नियमित भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार इंचार्ज पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार द्वारा अगास मोरना का नियमित भ्रमण किया गया जिसके दौरान मौके पर ८ गौवंश स्वास्थ पाए गए। सभी गौवंश स्वस्थ पाए गए। जिनको मानक के अनुरूप कम से कम ३० की संख्या पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। परिसर में साफ सफाई पाई गई। भ्रमण के समय गौशाला में भूसा व हरा चारा पर्याप्त रूप में दिया जा रहा है एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला।

 

नकदी सहित सट्टे की खाईबाडी करने वाले शातिर को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शांति व कानून व्यवस्था व सट्टे की खाई-बाड़ी करने वाले अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन द्वारा गठित टीम थाना सिविल लाईन पुलिस ने एक नफर अभियुक्त दीपक उर्फ काका पुत्र मामचंद निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाईन को एक अदद बाल पेन व पर्चा सट्टा व नकदी २३८५/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० ललित कुमार, का० करन प्रताप, है०का० कृष्णपाल, का० जितेन्द्र शामिल रहे।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० मोहित चौधरी द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बर्फ खाना नहर पटरी मोड पर अभि० अब्दुल समद पुत्र मुन्ना जख्मी निवासी सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली मु०नगर द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करना जिसमे पुलिस पार्टी का बाल- बाल बचना और अभि० अब्दुल समद पुत्र मुन्ना जख्मी निवासी सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली मु०नगर को मौके से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि० के कब्जे से एक अदद तमन्चा ३१५ बोर मय एक खोखा व एक जिन्दा कार० .३१५ बोर बरामद किया। गिरफ्तार अभि० का अब्दुल समद पुत्र मुन्ना जख्मी निवासी सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली को बर्फ खाना नहर की पटरी के मोड के पास खतौली से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक अदद तमन्चा ३१५ बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कार० .३१५ बोर बरामद किया।

 

गंगा स्वच्छता के सम्बंध में जागरूकता रैली निकालीMuzaffarnagar News
मीरांपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सनातन धर्म इण्टद्घर कॉलेज मीरापुर मुजफ्फरनगर विद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता के सम्बंध में जागरूकता रैली निकाली गई । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर मुजफ्फरनगर विद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता के सम्बंध में जागरूकता रैली निकाली गई । जिसमें विद्यालय के २२० छात्र छात्राओ नें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज शर्मा व अवनीश धीमान द्वारा किया गया। शिक्षक मनोज कुमार शर्मा नें कहा कि गंगा पूजा में आटे के दीए का प्रयोग करना चाहिए , हमे अपने पूर्ण मन से जागरूकता अभियानों से जुड़ना चाहिए तब ही हम अपने जीवन में उसको आत्मसात करेंगे। शिक्षक पंकज अग्रवाल ने कहा कि गंगा हमारी माता है , ये सब कहते है पर क्या हम में से कोई भी कभी चाहेगा की हमारी मां स्वच्छ न रहे , सिर्फ कहने मात्र से नही अपितु धरातल पर गंगा स्वच्छता अभियान से सभी जुड़े। गंगा स्वच्छता जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से मुक्कलमपुरा तक संचालित हुई । अभिषेक गर्ग , सुनील शर्मा, रणजीत सिंह ,निधि , नेहा , पायल, सिमरन , खुशी अभिजीत शर्मा, आदित्य पाल, हिमांशु, सूर्य, विकास, हर्ष, दीपक, सोनू, प्रिन्स, आर्यन, काव्या, सिमरन, तानिया, आरती आदि का सहयोग रहा ।

 

सभी मनोकामनाएं श्री सिद्वपीठ दुर्गा मंदिर में होती हैं पूर्ण
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मोहल्ला दुर्गापुरी स्थित श्री सिद्वपीठ दुर्गा मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। नवरात्रों के दिनों में मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। प्रतिदिन महिलाएं माता का गुणगान करती हैं।
पुजारी पंडित सूर्यप्रकाश शास्त्री ने बताया कि मंदिर के भव्य भवन की स्थापना १९५७ में की गई थी। मंदिर संस्थापकों ने माता की चौकी और जागरण से प्राप्त धन का प्रयोग किया था। मंदिर मंडली की ओर से निशुल्क माता की चौकी और जागरण भी भक्तों के आग्रह पर उनके यहां किया जाता है। इससे प्राप्त धन को मंदिर के विकास कार्यों में खर्च किया जाता है। दुर्गा मंदिर में सांई बाबा, शनिदेव महाराज की मूर्तियों की स्थापना बाद में कराई गई। नवरात्र को लेकर मंदिर को सजाया गया है।

 

निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर की आदेशों के पालन मे तालदा ग्राम ब्लॉक जानसठ मे निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया गया । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देशों के पालना में तालदा ग्राम ब्लाक जानसठ में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण डॉ राजीव त्यागी के द्वारा किया गया अभी बाउंड्री का कार्य अपूर्ण है तथा भूसे का कमरा भी नहीं बना है पानी की चर पूर्ण हो गई है वर्तमान में कार्य प्रगति पर है।

 

०३ सट्टे बाजो को गिरफ्तार किया
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे उ०नि० शिवकुमार शर्मा द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभि०गण अनूप पुत्र मुकेश निवासी ग्राम जसौला थाना खतौली मु०नगर, विपन कुमार पुत्र विजयपाल उर्फ जालिम सिंह निवासी ग्राम जसौला थाना खतौली मु०नगर, टिन्कू पुत्र मदनपाल निवासी ग्राम जसौला थाना खतौली मु०नगर को ग्राम जसौला से गिरफ्तार किया गया । अभि०गणो के कब्जे से २५५० रूपये व ५२ ताश के पत्ते व फड का कट्टा बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० शिवकुमार शर्मा, का० सतेन्द्र, का० नीटू, किशोर कुमार शामिल रहे।

 

नववर्ष का किया भव्य रूप से स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत २०८० शिव चौक पर राष्ट्र सेविका समिति मुजफ्फरनगर की सभी बहनों महिलाओं ने बड़े भारी उत्साह के साथ नव वर्ष का स्वागत किया । नव वर्ष मंगलमय हो, वंदे मातरम , भारत माता की जय के उदघोष नारे लगाए गए और आने वाले समय में देश नित्य दिन प्रगति करें और मेरा भारत विश्व शक्ति बने इसकी कामना की गई । भगवान शिव की आरती के साथ सभी महिलाओं ने घी के दीपक जलाकर भगवान के श्री चरणों में नमन किया । सभी से नववर्ष पर घरों पर भगवा झंडा लगाने का एवम नववर्ष पर घी के दीपक जलाने की भी अपील की गई । इस अवसर पर अरुणा गर्ग, मंजू माहेश्वरी,नीति अग्रवाल, अलका अग्रवाल, अंशु गर्ग , रीमा चौधरी, रेनू, विनीता गुप्ता, काजल, बबीता गुप्ता सीमा तायल, सुनीता गौड़, प्रीति गुप्ता, नेहा त्यागी, रूमा, ममता चौधरी , प्रेरणा , संगीता ,भावना गुप्ता, सीमा तायल, और सैकड़ों महिलाओं ने कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

 

कार्यकारिणी का हुआ गठनMuzaffarnagar Newsmuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डेंटल एसोसिएशन ने विगत रात मेरठ रोड स्थित सौलिटेयर इन, मे सैशन की समाप्ति पर एक सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रविंद्र पाल सिंह (अध्यक्ष), डॉ आदित्य मलिक (उपाध्यक्ष), डॉ अंबुज अरोड़ा (कोषाध्यक्ष), डॉ शोभित मिश्रा (साइंटिफिक इंचार्ज व मीडिया प्रभारी) व डॉ वंदना त्यागी (कल्चरल सेक्रेट्री) के द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
सभा में डॉ अंबुज अरोड़ा ने वार्षिक रिपोर्ट दी और बताया कि बीते वर्ष एसोसिएशन की लगभग २० मीटिंग्स सफलतापूर्वक हुई।
सभा में सभी चिकित्सकों ने नई कार्यकारिणी के विषय में चर्चा की व उसका गठन किया। जो कि इस प्रकार है – अध्यक्ष डॉ मनु गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ शोभित मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ अनुभव अग्रवाल, साइंटिफिक इंचार्ज डॉ जतिन गुप्ता, फीमेल कोऑर्डिनेटर डॉ वंदना त्यागी, कल्चरल इनचार्ज डॉ सलोनी व डॉ प्रेरणा यादव, सोशल वेलफेयर डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह व डॉ अंकिता सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ मोनिका सिंह को बनाया गया। सभा में जनपद के सभी गणमान्य चिकित्सक उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से डॉ प्रतीक त्यागी, डॉ अश्विनी पुंडीर, डॉ विपुल यादव, डॉ वैकुंठ अग्रवाल, डॉ शैरियार अहमद, डॉ नितिन गर्ग, डॉ अमित शर्मा, डॉ अभिषेक अग्रवाल, डॉ उदय अत्रे, डॉ वासु तायल, डॉ जगजोत सिंह, डॉ विन्नी,डॉ शिफाली गुप्ता, डॉ प्रियती अरोड़ा,डॉ निकिता अरोड़ा शर्मा, डॉ स्वाति वर्मा, डॉ कंचन त्यागी आदि।

 

जितेंद्र त्यागी अध्यक्ष और नवाब सिंह चुने गए महासचिवMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में जगदीश आर्य गुट का दबदबा रहा। अध्यक्ष पद जितेंद्र त्यागी और महासचिव पद पर नवाब सिंह ने बाजी मारी। समर्थकों ने खुशी मनाई।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन कुंवर सुलेमान खान एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद जितेंद्र त्यागी को ४५ और उनके प्रतिद्वंद्वी सुभाषचंद को ३७ मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष के दो पदों पर मनोज कुमार और सत्यप्रकाश को विजयी घोषित किया गया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए रेखा देवी और तेजप्रताप को विजयी घोषित किया।
महासचिव पद पर नवाब सिंह को ४६ मत, राजबीर सिंह को ३६ मत मिले। इसमें नवाब सिंह को दस मत से विजयी घोषित किया गया। सहसचिव के तीन पदों के लिए कृष्ण कन्हैया को १९, गंगाशरण को ४७, मुख्तार खान को १५, राजग्रीही यादव को ३९, सुबोध कुमार को २९, युगांक मित्तल को ३४ मत मिले। इसमें गंगाशरण, राजग्रीही यादव, युगांक मित्तल को विजयी घोषित किया गया।
कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार को ५१ मत और सुमित कुमार को ३१ मत मिले। संजय कुमार को २० मत से विजयी घोषित किया गया। मतगणना का परिणाम आते ही अधिवक्ताओं ने विजेताओं के साथ खुशी मनाते हुए मिष्ठान वितरित किया।

 

चैत्र नवरात्र पर रोशनी में नहा रहा वैष्णो देवी माता मंदिरMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar) जनपद में चौत्र नवरात्र महापर्व २२ से २८ मार्च तक मनाया जा रहा है। नगर और देहात के मंदिर रोशनी में नहा रहे हैं, २८ मार्च तक अलग अलग मंदिरों में माता के गुणगान के अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। रुड़की रोड स्थित वैष्घ्णो माता मंदिर रामपुरी में माता का गुणगान शुरू हो गया है।
नवरात्र में गांधी कालोनी का वैष्णो देवी माता मंदिर भी आस्घ्था का केन्द्र बना है। श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। मान्यता है कि वैष्णो देवी मंदिर पर दिल से मांगी गई हर मुराद माता रानी पूरी करती है। श्री वैष्णो देवी माता मंदिर की महिमा निराली है। सच्चे मन से मंदिर आने वालों पर माता रानी की अनुकंपा बरसती है। नवरात्र में श्रद्धालुओं का सैलाब मंदिर में उमड़ता है। नवरात्रों में मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर के बाहर भी मेला सा लगा है।
मंदिर में दूर दराज से पहुंचते हैं हजारों श्रद्धालु
गांधी कालोनी स्थित प्राचीन वैष्णो देवी मंदिर बड़ी आस्था का केन्द्र है। मंदिर में आसपास के कई जनपदों से श्रद्धालु आते हैं। मंदिर कमेटी के महामंत्री अधिवक्ता दिनेश सिंह पुंडीर बताते है कि जो श्रद्धालु वैष्णो देवी की गुफा के दर्शन करने नहीं जा पाते, वे यहां आकर माथा टेकते हैं। माता का मंदिर शक्ति केंद्र है। मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की मानी मन्नत पूरी होती है। दिनेश पुंडीर ने बताया कि मंदिर में १४ दिन तक दूरदराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मन में मुराद लेकर भक्त मंदिर प्रांगण में कलावा बांधते है। जब मन्नत पूरी हो जाती है तो उसे खोल दिया जाता है।
मंदिर में प्रज्वलित हो रही अखंड ज्योत
मंदिर पुरोहित बद्री धाम निवासी आचार्य यमुना प्रसाद डिमरी बताते है कि यहां ज्वाला देवी से अखंड ज्योति लाई गई थी। ३२ सालों से अखंड रूप में मंदिर में प्रज्ज्वलित है। शहर के अलावा कस्बा चरथावल, बुढाना, जानसठ, खतौली एवं शामली जिले के कांधला, कैराना आदि में श्रद्घालु यहां से ज्योति लेकर जाते है और जागरण कराते हैं।

 

परिणय सूत्र मे बंधे जोडे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं। जिनका प्रदेश के साथ-साथ जनपद मे भी सफल क्रियान्वयन हो रहा है। और पात्र व्यक्ति सरकार की इन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। शहर के कूकडा ब्लॉक स्थित एक बैंकट हॉल मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम मे आर्शीवाद देने पहुंचे प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गो के लिए कार्य कर रही है। पूर्व निर्धारित इस कार्यक्रम के तहत आज 79 जोडे परिणय सूत्र मे बंधे। इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी, भाजपा नेता कुशपुरी,बीडीओ डा.नेहा शर्मा,सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव, इंस्पैक्टर नई मन्डी कोतवाली बिजेन्द्र सिह रावत आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में रूडकी रोड के व्यापारियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। नव निर्वाचित सदस्यों के सम्मान मे सम्मान समारोह अध्यक्ष वियज कुच्छल की अध्यक्षता मे उदित किंगर के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राकेश त्यागी ने नवनिर्वाचित सदस्यो का सम्मान कि तथा उन्हे प्रमाण पत्र दिये। मुख्य अतिथि राकेश त्यागी ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व्यापारियो का उत्पीडन सहन नही होगा। उन्होने आरोप लगाया कि नगरपालिका मे व्यापारियों की कोई सुनवाई नही हो रही है। उन्होने इस सम्बन्ध मे एक कमैटी गठित कर जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात करने की बात कही। राकेश त्यागी ने बैठक के दौरान कहा कि यदि 15 दिनो मे समस्याओं का हल नही होता तो व्यापारी जेल भरो आन्दोलन चलाने पर मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी। राकेश त्यागी ने रूडकी रोड की नई कार्यकारिणी का गठन किया। अध्यक्ष विजय कुच्छल, प्रभारी रविन्द्र सिह गम्भीर, उपाध्यक्ष अनिल मित्तल, संरक्षक अनिल सोबती, शैलेश कुच्छल सागर धमीजा, प्रेस प्रवक्ता उदित किंगर, महामन्त्री विभोर मल्होत्रा, नवीन त्यागी उपाध्यक्ष, हरीश धमीजा, मुकेश धमीजा, भारत धमीजा मंत्री, आकाश धमीजा, अशोक ग्रोवर, दीपांशु कुच्छल, जावेद अली, लवी मित्तल, फाजिल आदि शामिल रहे।

मोटर पार्ट्स की दुकानों पर मारे छापे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कंपनी अधिकारियों ने पुलिस को साथ लेकर मोटर पार्ट्स की दुकानों पर छापेमारी की। छापे के दौरान दो दुकानों पर हुंडई कंपनी के नकली पार्ट्स बरामद हुए। जिसके बाद कॉपीराइट एक्ट के तहत दोनों दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया।
पंजाब के रूपनगर जिले के रहने वाले मनप्रीत सिंह ने स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क कंपनी की ओर से सूचना प्राप्त कर मुजफ्फरनगर में हुंडई कंपनी के नकली पार्ट्स बेचने वालों पर कार्रवाई कराई है। मनप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने थाना सिविल लाइन पुलिस को साथ लेकर क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित दो ऑटोमोबाइल्स पर छापेमारी की।
मुहर लगे कारों के नकली पार्ट्स बरामद
उन्होंने बताया कि छापे के दौरान हुंडई कंपनी की मुहर लगे कारों के नकली पार्ट्स बरामद हुए। जिनमें इंजन जैन किट, व्हील बेरिंग, डिस्क पैड आदि शामिल है। बताया कि उनकी लिखित तहरीर पर दो आटोमोबाइल कम्पनी के मालिक के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन के आरोप में तहरीर दी।

 

अलग अलग स्थानों से कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाईन पर नियुक्त प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार श्रोतिया द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त वैभव मिश्रा पुत्र दयाशंकर मिश्रा निवासी कल्याणपुरी थाना नईमण्डी को गिरफ्तार किया। वही,ं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 मोहित चौधरी द्वारा वांछित अभियुक्त जुनैद पुत्र जहीर आलम निवासी कस्बा व थाना खतौली को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 देवपाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त अनुज कुमार सैनी पुत्र यतेन्द्र पाल निवासी आर्यपुरी को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 धर्मेन्द्र श्योरान द्वारा वारण्टी अभियुक्त चांद पुत्र गफ्फार निवासी गहरा बाग खालापार गिरफ्तार किया।
इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह भाटी द्वारा विदयुत अधिनियम में वारण्टी अभियुक्त मिन्टु पुत्र धर्म निवासी लकडसंधा थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना कोतवाली पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त अमित त्यागी पुत्र राजेश त्यागी निवासी मौ0 रामपुरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को महावीर चौक के पास से गिरफ्तार किया।

 

24 मार्च को होगा भाविपा समृधि द्वारा रक्त जाँच शिविर आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारत विकास समृद्धि द्वारा नव वर्ष के आगमन पर विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन किया जा रहा है, २३ मार्च को प्रात ८ः०० बजे गौ सेवा नई मंडी गौशाला मे विशाल शर्मा एवं रुचि शर्मा के सौजन्य से होगी। २४ मार्च को रक्त जाँच शिविर ( हिमोग्लॉबिंन यूरिक एसिड, ब्लड शुगर) की जाँच की जायेगी शिविर ग्रांड प्लाजा माल मे प्रात १० बजे से १२ तक डॉ विनोद वर्मा के सौजन्य से लगाया जायेगा। शिविर चेयरमैन संदीप जैन रहेंगे। महा आरती का कार्यक्रम अनिल प्रकाश बंसल- लोचन बंसल के सौजन्य से २५ मार्च को सायं ७ः३० बजे, श्रीबाला जी मंदिर, बालाजी चौक निकट सदर बाजार पर किया जायेगा।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × five =