समाचार (Muzaffarnagar News)
मोबाईल लूट की ०२ घटनाओं का खुलासा
मुठभेड़ में ०५ अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर श्री ब्रजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में रात्रि में थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की शाहपुर-मंसूरपुर रोड पर चांदपुर भट्टे के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में ०३ अभियुक्तगण घायल सहित कुल ०५ अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मोबाईल लूट के ०२ अभियोगों का २४ घंटे के अन्दर सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गए ०२ मोबाईल, ८८००/- रुपये, घटना में प्रयुक्त ०१ स्कूटी व ०२ मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए । घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय हैकि २७ मई को अज्ञात बदमाशों द्वारा थानाक्षेत्र शाहपुर के बसी रजवाहे पर वादी श्री पंकज पुत्र अशोक निवासी बांमनौली थाना दौघट, बागपत को गोली मारकर नकदी व मोबाईल लूट तथा श्री अपसरान पुत्र सकील निवासी बसी कलां थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर से नकदी व मोबाईल लूटने की घटनाएं कारित की गयी थीं । इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा थानाक्षेत्र मंसूरपुर में एक युवक को गोली मारकर घायल करने की घटना कारित की गयी थी । उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना शाहपुर तथा थाना मंसूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित थाना व एसओजी की टीमें गठित की गयी थीं ।
रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटनाओं को कारित करने वाले बदमाश शाहपुर-मंसूरपुर रोड पर स्थित चांदपुर भट्टे के पास बने खण्डहर में मौजूद हैं तथा डकैती की योजना बना रहे हैं । सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर खण्डहर की घेराबंदी करते हुए बदमाशों को ललकारा तो अचानक पुलिस को देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किए गए । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किए गए । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें ०३ अभियुक्तगण घायल हो गए तथा ०२ अभियुक्तगण को कॉंम्बिंग के दौरान गिफ्तार किया गया । ०१ अभियुक्त अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है ।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण यश राणा पुत्र सुधीर राणा निवासी गोकुलपुर थाना शाहपुर, (घायल), सनी बंसल पुत्र कालू जोगी निवासी काकड़ा थाना शाहपुर (घायल), गोलू उर्फ रितिक पुत्र सतीश निवासी काकड़ा थाना शाहपुर, (घायल), रितिक पुत्र पूरन निवासी काकड़ा थाना शाहपुर, रक्षित पुत्र पूरन निवासी काकड़ा थाना शाहपुर है। फरार अभियुक्त हर्ष पुत्र रामपाल निवासी काकड़ा थाना शाहपुर है। जिसके कब्जे से ०२ मोबाईल लूटे गए, ८८००/- रुपये नगद लूटे गए, ०२ दराती, ०१ पिस्टल मय ०२ जिंदा व ०२ खोखा कारतूस ३२ बोर, ०१ रिवॉल्वर मय १० जिंदा व ०२ खोखा कारतूस ३२ बोर, ०१ तमंचा मय ०१ जिंदा व ०१ खोखा कारतूस ३२ बोर, ०२ तमंचे मय ०८ जिंदा व ०२ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ स्कूटी व ०२ मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया। अनावरण/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० ब्रजेश कुमार शर्मा, निरी. सुभाष अत्री, निरी० सुभाष अत्री प्रभारी एसओजी टीम, उ०नि० गजेन्द्र सिंग, उ०नि० संदीप कुमार, उ०नि० श्रीपाल सिंह, उ०नि० दीपक कुमार एसओजी टीम, उ०नि० मोहित चौधरी एसओजी टीम, है०का० अंमित तेवतिया एसओजी टीम, है०का० विकाश सिरोही एसओजी टीम, है०का० अमरदीप सिंह एसओजी टीम, है०का० जुगेन्द्र कसाना, है०का० पिंटू, है०का० कपिल तेवतिया, है०का० करुण एसओजी टीम, है०का० राजीव भारद्वाज, है०का० प्रशान्त शर्मा, है०का० गुरनाम, है०का० सुहैल, का० सचिन, का० प्रशान्त सिरोही, का० ललित पायल एसओजी टीम, है०का० महेन्द्र सिंह थाना शाहपुर, का० विनय थाना शाहपुर, का० २२१८ सोमवीर सिंह थाना शाहपुर है। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त चिकित्सालयों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता की गई’
आशीर्वाद नर्सिंग होम, श्री साईं हॉस्पिटल एवं एस०आर० नर्सिंग होम में टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया गया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) प्रदेश में वर्तमान में बढ़ते तापमान के कारण संभावित अग्नि दुर्घटनाओं के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा अपर मुख्य सचिव गृह के आदेश अनुसार जनपद के समस्त अस्पताल ,नर्सिंग होम विशेषकर बच्चों के अस्पताल आदि में फायर ऑडिट ,इवैक्युएशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में विशेष चेकिंग अभियान आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि आज उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, स्टेनो दीपक कुमार एवं अन्य टीम के द्वारा सदर बाजार स्थित डॉ हेमंत कुमार के आशीर्वाद नर्सिंग होम ,सर्कुलर रोड स्थित डॉ गिरीश कुमार के श्री साईं हॉस्पिटल तथा अंसारी रोड स्थित डॉ रविंद्र जैन के एस०आर० हॉस्पिटल में निरीक्षण किया गया जहां पर टीम के द्वारा फायर ऑडिट, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया उन्होंने नर्सिंग होम में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद के समस्त अस्पतालों नर्सिंग होम विशेषकर बच्चों के अस्पतालों आदि में फायर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एवं इवैक्युएशन ड्रिल आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं , उन्होंने समस्त अस्पतालों को निर्देशित किया कि फायर रिस्क के अनुसार अग्नि सुरक्षा व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें तथा स्थल की क्षमता से अधिक व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए इसके साथ ही इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के दृष्टिगत विद्युत उपकरणों ध्तारों का इलेक्ट्रिकल ऑडिट कराकर विद्युत लोड के अनुसार उपकरण व तारों को अधिष्टापित कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जनपद के समस्त नर्सिंग होम व अस्पतालों के साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध समस्त चिकित्सालय को निर्देशित किया गया है कि अपने अस्पतालों में समस्त आवश्यक फायर ऑडिट, इवैक्युएशन ड्रिल व अग्नि सुरक्षा व्यवस्था का भली भांति प्रकार से निरीक्षण कर ले तथा अगर किसी भी स्तर पर कोई भी मामूली सी भी कमी हो तो उसे सही कराकर समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए तथा ३ दिन के कार्य दिवस के अंदर जनपद के समस्त चिकित्सालय व नर्सिंग होम अपना प्रमाण पत्र ध्शपथ पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें ।उन्होंने बताया कि जिन अस्पताल व नर्सिंग होम के द्वारा प्रमाण पत्र कार्यालय में जमा नहीं कराया जाएगा उनके विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
४ जून को कूकड़ा नवीन मंडी में होने वाली मतगणना को लेकर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार ने मतगणना को सकुशल सुरक्षित पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला पंचायत सभागार में पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु डाक मत पत्र कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण
मतगणना संपन्न कराने की संपूर्ण प्रक्रिया को पीपीटी को माध्यम से प्रोजेक्टर पर दिखाया गया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व गजेंद्र कुमार द्वारा जिला पंचायत सभा कक्ष में ४ जून को कुकड़ा नवीन मंडी स्थल में होने वाली मतगणना को सकुशल एवं पारदर्शितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु डाक मत पत्र कार्मिकों को पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिक अपनी पूरी लगन एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना के कार्य को संपन्न कराए। उन्होंने डाक मत पत्र पोस्टल बैलेट की गणना हेतु विस्तार पूर्वक बताया, उन्होंने पोस्टल बैलेट पेपर खोलने की पूरी प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतगणना में लगे सभी कार्मिक पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ कार्य को संपन्न कराए तथा मतगणना हाल में यदि कोई समस्या आए तो अपने ए०आर०ओ० एवं उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएं। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक प्रत्येक दशा में प्रातः ६ः०० बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेंगे सभी कार्मिक अपना आई कार्ड अवश्य साथ में रखेंगे प्रातः ८ः०० बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में मतगणना संपन्न कराई जाएगी। मतगणना संपन्न कराने की संपूर्ण प्रक्रिया को पीपीटी को माध्यम से प्रोजेक्टर पर दिखाया गया। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला,सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
चन्द्रशेखर हुए कोर्ट में पेश
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आज दोपहर के वक्त सीजेएम कोर्ट मे पेश हुए। इस दौरान उनके साथ पहुंचे समर्थक व सुरक्षाकर्मी न्यायालय परिसर के बाहर गेट पर ही रूक कर इन्तजार करते रहे।
मिली जानकारी के अनुसार आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ जनपद में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला चल रहा है। जिसके चलते धारा 144 के उल्लंघन के मामले मे चन्द्रशेखर दोपहर के वक्त सीजेएम कोर्ट पहुंचे। पेशी के दौरान उनके साथ आए समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता तथा सुरक्षाकर्मी न्यायालय परिसर मे ही रूक गए तथा आसपा अध्यक्ष के कोर्ट से बाहर लौटने का इन्तजार करते रहे। न्यायालय मे पेश होने के बाद न्यायालय परिसर से बाहर आते वक्त मीडिया से रूबरू हुए आसपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर ने बताया कि वे एक मामले मे बेल लेने के लिए आए थे। उन्होने न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त मामले मे उन्हे बेल मिल गई है। आसपा नेता चन्द्रशेखर ने आरोप लगाते हुए बताया कि जिला पंचायत के चुनाव मे भी सत्ता पक्ष द्वारा मनमानी की गई। बडे नेताओं के इशारे पर कई प्रत्याशियों के पर्चे खत्म कर दिए गए तथा कई के पर्चे खारित कर दिए गए। उन्होने आरोप लगाते हुए बताया कि इतना ही नही उनके लोगों को झूठे मुकदमो मे फसाया गया। कोरोना काल मे वे खुद चुनाव के लिए आए थे। उनके पास 3 गाडियों की बाकायदा परमिशन थी। इसके बावजूद उनकी गाडियों को प्रचार से रोका गया। चन्द्रशेखर ने उम्मीद जताई कि नगीना मे एक लाख के करीब से जीत होगी।
समर कैम्प में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में समर कैंप की गतिविधियों के चलते दिनांक २१ तारीख से निरंतर समर कैंप संबंधित गतिविधियां कराई जा रही हैं जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं (व्यावसायिक शिक्षा) विभाग से (गृह विज्ञान) विभाग की तरफ से छात्राओ द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं (खाद्य विभाग)संबंधी गतिविधि कराई गई छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की व्यंजन बनाए सलाद को किस प्रकार सजाकर सुंदर प्रस्तुति दी जा रही है। एवं किस प्रकार से अचार मुरब्बा एवं चटनी बनाई जा सकती है, एवं सालों साल किस प्रकार सुरक्षित रखा जा सकता है। यूं तो समर कैंप में गतिविधियों का कोई स्पष्ट दायरा नहीं है छात्राएं मुक्त वातावरण में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है एवं वह छात्राएं भी सामने आ रही हैं जो कई बार किसी झिझक या डर या अपने अंतर्मुखी स्वभाव के कारण मंच पर नहीं आ पाती हैं इस प्रकार समर कैंप की गतिविधियों के माध्यम से कुछ छात्राओं को मंच मिल रहा है यही छात्राएं आगे चलकर विभिन्न प्रकार की बड़ी गतिविधियों का हिस्सा बनेंगी विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर राजेश कुमारी ने सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के प्रति सचेत रहने एवं अपने ऊपर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम मैं श्रीमती शैली रंजन श्रीमती कामना शर्मा, श्रीमती सुमन, श्रीमती अंजलि ,श्रीमती रेणु, इत्यादि का सहयोग रहा।
शोकसभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के पदाधिकारीयो द्वारा शिव चौक पर दिल्ली शिशु केयर अस्पताल में आग लगने से हुई ७ नवजात बच्चे की मौत, अहमदाबाद राजकोट में गेम जोन में आग के कारण १२ बच्चो सहित हुई २७ मौते,शाहजहांपुर सड़क हादसे में १२ श्रद्धालओ की मौत,व लखीमपुर में पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में ६ लोगो की मौत होने पर मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखते हुए सभी मृतकों को श्रृद्धाजली अर्पित करते हुए हादसों में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह ने कहा की आग व रोड एक्सीडेंट के कई हादसे अभी हाल फिलहाल में हुए हैं जिसमें काफी लोग हताहत हुए हैं आज व्यापार संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई है,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी व संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा ने कहा कि इस समय पूरा देश भीषण गर्मी से जूझ रहा है हमारी सभी से अपील है कि अपने घरों,प्रतिष्ठानों,भवनों में बिजली उपकरण इस्तेमाल करते वक्त बेहद सावधानी बरते,व सड़क एव हाइवो पर गर्मियों की छुट्टी व चार धाम यात्रा शुरू होने के चलते काफी भीड़ बढ गई है हम सभी से अपील करते है रोड पर वाहनों से चलते समय सावधानी का प्रयोग करें। इस दौरान संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष व मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल,नगर उपाध्यक्ष हरिओम शर्मा,अध्यक्ष तहसील परिसर बृज कुंवर गर्ग,विक्की चावला,जयेंद्र प्रकाश,राजेंद्र अरोरा,जिला महामंत्री प्रवीन जैन,अनिल सिंघल,सुनील वर्मा,विक्की अरोरा,राजकुमार कालरा,ज्ञानी गुरबचन सिंह,मुकेश शर्मा,सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित रहे।
चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन
मुजफ्फरनगर। गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के द्वारा स्टेट कराटे चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन। मुजफ्फरनगर शिहान राजेश कौशिक जनरल सेक्रेटरी जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर ने बताया कि गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के द्वारा आठ व ९ जून को मथुरा जी एल ऐ यूनिवर्सिटी मैं होने वाली स्टेट कराटे चौंपियनशिप के लिए सिलेक्शन किया गया गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित चैंपियनशिप मैं लगभग ७० कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया जिसमें सभी ने करते का अच्छा प्रदर्शन कर सभी की वाह वाही लूटी व गोल्ड सिल्वर ब्राउन मेडल जीत कर अपने माता-पिता व अपने गुरुजनों का मान सम्मान बढ़ाया जिसमें बाहर से आए कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट अडॉक् कमेटी बैकुंठ सिंह जी मुख्य अतिथि रहे व मेरठ से आए उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी शिहान अमित गुप्ता स्पेशल गेस्ट रहे व जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट राजीव गोयल स्पेशल गेस्ट रहे शिहान राजेश कौशिक ने बताया के जिला स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है और उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया( काई)से मान्यता प्राप्त है मुजफ्फरनगर मैं जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन ही एक ऐसी संश्था है जो काई से ऐपरुवड है।
शीतल शरबत का एसडी कालेज में किया वितरण
मुजफ्फरनगर। एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स मुजफ्फरनगर के विज्ञान संकाय द्वारा सामाजिक सेवा के अन्तर्गत महाविद्यालय के गेट पर शीतल शरबत ( प्याऊ ) वितरण किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने बढ चढकर हिस्सा लिया । प्याऊ का उद्घाटन सर्वप्रथम प्राचार्य डा० सचिन गोयल, विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्षा डा० मोनिका रूहेला व प्रवक्ता मोनिका पंवार द्वारा किया गया। महाविद्यालय द्वारा शीतल शरबत में रूहअफ्जा व ठंडाई आदि छात्र-छात्राओं के माध्यम से राहगीरों को वितरित की गई। इस प्रकार के कार्यो द्वारा छात्र-छात्राओं में सामाजिक गुणों का विकास होता है जिससे वे समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को समझते हैं । शीतल शरबत बांटने में विज्ञान संकाय के द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के सलमान, गरिमा सैनी, विदुषी, साद, शाहबुद्दीन, लुकमान, रिया, राधिका, छवि, खुशी, तालिब, निक्की, सलोनी, तनिष, आर्यन, मनप्रीत, जिया, प्रीत, पियुष आदि ने अपना योगदान दिया । महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल द्वारा इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की गई व बताया गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में संस्कार जन्म लेते हैं एवं वे समाज के विकास में भागीदार बनते है। शहर के भोपा रोड पर भीषण गर्मी को देखते हुए आम जन के लिए ठंडे शरबत का वितरण किया गया हैं। पानी पिलाने से बडा कोई धर्म नहीं होता और इस भीषण गर्मी में आमजन एवं राहगीरों को ठंडा शरबत पीने को मिलेगा, इस प्रकार की व्यवस्था महाविद्यालय के द्वारा की गई है। विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्षा डा० मोनिका रूहेला ने कार्यक्रम के संदर्भ में कहा कि भीषण गर्मी में इस तरह के कार्यक्रम समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है व शरबत वितरण को सफल बनाने में डा० बुशरा आकिल, डा० ज्ञानेन्द्र, डा० नीरज कुमार, डा० महेन्द्र कुमार, रजत धारीवाल, मोनिका पंवार, शिखा पाल, वंशिका गुप्ता, राखी धीमान, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, अंकित कुमार, शुभम तायल व छात्रों आदि का आभार व्यक्त किया ।
प्रतिभागियों को कराया आउटडोर टूर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । एम.जी. पब्लिक स्कूल में चल रहे आठ दिवसीय समर कैंप के आयोजन के दौरान प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को आउटडोर टूर कराया गया। इस दौरान बच्चों को जहां भारतीय संस्कृतियों को समझाने का मौका मिला, वहीं बच्चों ने प्रकृति की सैर के इस अवसर पर भरपूर आनंद लिया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यालय के प्राइमरी विंग में चल रहे आठ दिवसीय समर कैंप में सोमवार को नर्सरी से कक्षा-८ तक के प्रतिभागियों को आउटडोर टूर कराया गया। इसके लिए बच्चों को सुबह विद्यालय प्रांगण से शिक्षिकाओं के साथ दिल्ली देहरादन हाईवे पर स्थित मेकडानाल्ड्स और अन्य स्थानों की मनोरंजक सैर के लिए रवाना किया गया। सुन्दर वेषभूषा में आये बच्चों को यह आनंदमयी यात्रा कराते हुए प्रकृति और संस्कृति से परिचित कराया गया। उन्होंने बताया कि इस छोटी सी रोचक यात्रा को बच्चों ने मस्ती और मनोरंजन के सहारा यादगार बनाने का काम किया। बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं के साथ प्राकृति सैर का आनंद लेते हुए रोचक जानकारियां भी हासिल की। बच्चों ने कुम्हार के द्वारा चाक पर मिट्टी को अपने हाथों से आकार देकर सुन्दर और आकर्षक बर्तन बनाने की कला को नजदीक से समझने का काम किया। इसके साथ ही उन्होंने चरखा भी देखा और उसके प्रयोग को समझने का प्रयास किया। साथ ही उनके द्वारा राजस्थानी लोक संस्कृति और सभ्यता का दर्शन आयोजित प्रदर्शनी के माध्यम से किया। बच्चों को राजस्थानी लोक संस्कृति, नृत्य कला और सभ्यता के बारे में शिक्षिकाओं ने जानकारी दी। इसके साथ ही बच्चों ने रेस्टोरेंट में हल्के फुल्के नाश्ते का भी आनंद उठाया। प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने कहा कि इस तरह के आयोजन और पिकनिक के सहारे जहां बच्चों को प्राकृतिक संसाधनों और सामाजिक परम्पराओं को समझने के अवसर मिलते हैं, वहीं उनके मानसिक विकास के लिए भी यह बेहद सहायक साबित होते हैं। प्राकृतिक परिवेश में खेलकूद की गतिविधियों के सहारे बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। बच्चों ने झूलों और मनोरंजक खेलों के सहारे भरपूर मस्ती की। इस आयोजन में प्राइमरी विंग की इंचार्ज श्रीमति कविता रावल सहित सभी शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। श्रीमति मोनिका गर्ग, प्रधानाचार्या
बुलेट बाइक सहित दबोचा
खतौली। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में शातिर चोर व लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र नागर एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर आशुतोष कुमार के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुँवरपाल सिंह व उपनिरीक्षक उधम सिंह भाटी व हैड कोस्टेबल नितिन कुमार व कोस्टेबल सौबीर व कोस्टेबल विकास कुमार ने थाना मंसूरपुर क्षेत्र में हुयी लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए ०१ अभियुक्त को नावला पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे व निशादेही से लूटी गयी बुलेट मोटर साइकिल रंग काला व २८५०/- रूपये व एक अदद तमंचा ३१५ बोर व एक जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद हुये। २७मई को वादी दिलशाद पुत्र इलियास निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जनपद मु० नगर द्वारा थाना मंसूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि मेरी बुलेट मोटरसाईकिल व १० हजार रूपये अज्ञात द्वारा सैय्यदना मदरसा से आगे, ग्राम मंसूरपुर से छीन लियो थे। वादी की तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लूटी हुयी बुलेट मोटर साईकिल व २८५०/- रूपये व एक अदद तमन्चा ३१५ बोर मय कारतूस बरामद कर घटना का सफल अनावरण करते हुए ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम नवाब उर्फ भूरा पुत्र हासिम निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता अम्बेडकर कालोनी ग्राम सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर हैं।
पकड़े गये अभि० से तमंचा व कारतूस के समबन्ध में जानकारी की गयी तो बताया कि यह तमंचा मैं अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास रखता हूं तथा बरामदा बुलेट मोटर साइकिल और २८५०/- रूपये के सम्बन्ध मे पूछा तो बताया कि साहब यह मोटर साइकिल की रात्रि मैने व मेरे साथी शमशेर निवासी नूरपुर जनपद बिजनौर के साथ मिलकर हम दोनो ने स्पलेन्डर मोटर साइकिल से कुछ दिन पहले जो हम दोनो ने जिला अमरोहा से चोरी की थी, उसी मोटर साइकिल से पीछा करके ग्राम मंसूरपुर से बिहारी गाँव जाने वाले रास्ते पर दो व्यक्तियों से चाकू दिखाकर उनकी बुलेट मोटर साइकिल और कुछ रुपये छीने थे। बुलेट मोटर साइकिल लेकर मैं मुजफ्फरनगर चला गया था तथा शमशेर स्पलेन्डर मोटर साइकिल व छीने हुए रुपये लेकर अलग दूसरे रास्ते से चला गया था। आज शमशेर चाकू व स्पलेन्डर मोटर साइकिल को कहीं छिपाकर मेरे पास मुजफ्फरनगर आया और हम दोनो इस बुलेट मोटर साइकिल को लेकर मेरठ बेचने के लिये जा रहे थे, कि पुलिस को देखकर हम भागने लगे कि आपने मुझे पकड लिया और शमशेर जो मेरी मोटर साइकिल पर पीछे बैठा था कूदकर भाग गया।पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से ०१ बुलेट मोटर साइकिल रंग काला व २८५०/- रूपये व एक अदद तमंचा ३१५ बोर व एक जिन्दा कारतूस ३१५ बोर भी बरामद किया हैं।पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंसूरपुर पुलिस ने जेल भेज दिया हैं।
सफाई कार्यो का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। बरसात के मददेनजर पालिका प्रशासन द्वारा पूर्व मे ही विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही हैं। पालिकाध्यक्ष श्रीमति मिनाक्षी स्वरूप के निर्देशो के चलते शहर के सभी नालो की सफाई का कार्य चल रहा है।
ताकि बरसात के समय नाले कूडे से अटके नही तथा नागरिकों को जलभराव की स्थिती का सामना ना करना पडे। पिछले कई दिनो से पालिका अधिकारियों की निर्देशन में विभिन्न स्थानो पर चल रहे नालो की सफाई कार्य का पालिकाध्यक्ष श्रीमति मिनाक्षी स्वरूप ने स्वयं जायजा लिया। जिसके चलते चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने आज सुबह कच्ची सडक आदि कई स्थानो पर सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर निर्देशित किया। इस दौरान सभासद अमित कुमार, डा.अतुल कुमार आदि मौजूद रहे।
आध्यात्म का जीवन में विशेष स्थानः श्रृद्धानन्द जी महाराज
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित सुरेन्द्र नगर के दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में पधारे 108 वसुनंदी जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 श्रृद्धानन्द जी महाराज एवं 108 पवित्रानन्द जी महाराज के पावन दर्शनो के लिए लिए पहुंचे श्रृद्धालु महिला पुरूषो ने आचार्य श्री के दर्शन कर उनसे आर्शीवाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने सभी श्रृद्धालुओं से आहवान किया कि धर्म का मार्ग ही श्रेष्ठ है जो हमें सदगति प्रदान करता है। अतः मनुष्य को हमेशा अपने धर्मकर्म के प्रति सजग रहना चाहिए। उन्होने कहा कि जो आनन्द आध्यात्म मे है। वह आनन्द संसार की किसी वस्तु अथवा किसी प्रलोभन मे नही हैं। आध्यात्म से मनुष्य को आत्मिक सुख मिलता है तथा सन्तो के सन्सर्ग से जीवन सरल व शान्त होता है। अतः समय समय पर वेदाचार्यो के दर्शन करें तथा जब सन्तो के दर्शन को जाए तो बच्चों को भी साथ लेकर जाए ताकि उनका जीवन संस्कारवान बने। शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान होना भी नितान्त आवश्यक है। तभी शिक्षा का मूल उददेश्य हासिल होता है।
क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) क्रांति सेना के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। हिंदूवादी नेता अंकुर राणा के खिलाफ गुंडा एक्ट तथा जिला बदर की कार्यवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष (प्रबुद्ध प्रकोष्ठ) आलोक अग्रवाल, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, वरिष्ठ नेता राजेश कश्यप, जिला अध्यक्ष (महिला मोर्चा) पूनम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, आशीष शर्मा जिला सचिव, संजीव वर्मा, गौतम कुमार, प्रदीप कोरी, मोनू चौधरी, संजय गोयल जिला सचिव, नरेंद्र ठाकुर, आशीष मिश्रा, राजन वर्मा, योगेंद्र सैनी, रूप राम कश्यप, शैलेंद्र विश्वकर्मा, सरिता गौतम जिला उपाध्यक्ष पूनम चाहल मिथलेश देवी उर्मिला देवी रानी ज्योति, कविता, गीत, पिंकू नवल नितिन कुमार, डॉ सचिन कुमार, राजकुमार सैनी, अमित पाल मुकेश कश्यप, अनिल शर्मा, कुणाल गर्ग नरेश सैनी मिंटू पांचाल, विकास चौहान, गोपी वर्मा भुवन मिश्रा राकेश सोनकर सुधीर कुमार सचिन कुमार विपुल गुप्ता अर्जुन गोस्वामी मनीष यादव नीरज कुमार शिवम कश्यप विजय कश्यप सचिन जोगी अभिनव गर्ग ललित रुहेला देशमित्र मनोज कुमार नितिन कुमार सचिन कुमार सतीश कुमार सहेंदर कश्यप आदि मौजूद रहे।
घर से निकलना हुआ तपिश के कारण दुभर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । रिकार्ड तोड गर्मी से हर कोई हलकान है। राहगीर ही नही बल्कि खेत,खलिहान पर काम करने वाले मजदूर, दिनभर इधर-उधर मेहनत कर अपना परिवार चलाने वाले लोगों को आग उगल रहे सूरज से दो चार होना पड रहा है। सूरज की तपिश से लोगों के होश फाख्ता है।
गर्मी का आलम यह है कि दिनभर भीडभाड का हिस्सा रहने वाली सडकें अब दोपहर के वक्त सूनसान नजर आती हैं। हर कोई गर्मी से राहत पाने की जुगत मे है। लोगो को सूझ नही रहा कि आखिर ऐसा क्या किया जाए कि गर्मी से राहत मिल सके। बाजारों मे सन्नाटा सा पसरा पडा है। दुकानदार ग्राहको की बाट जोहते नजर आ रहे हैं। कई दुकानदारों का कहना हे कि आग उगलने वाली इस गर्मी का असर उनके कारोबार पर भी पड रहा है। दोपहर के वक्त ग्राहक लगभग नदारद है। हवा के गर्म थपेडों से बचने के लिए बाजार मे आने वाले व्यक्ति सिर पर सूती कपडा जैसे तोलिया, गमछा, कैप, छतरी लगाकर तथा धूप का चश्मा लगाकर राहत पाने के चक्कर मे है।
कार-बाईक की भिडन्त मे दो घायल
मुजफ्फरनगर। सडक हादसे मे बाईक सवार दो युवक घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
सूत्रों के अनुसार भोपा रोड स्थित नई मन्डी क्षेत्र के बिंदल पेपर मिल के निकट वेगनात और बाइक के बीच हुई भिडन्त मे मखियाली निवासी बाईक सवार दो युवक घायल हो गए। इस हादसे पर एकत्रित ग्रामीणो ने दोनो घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
घायल की उपचार के दौरान मौत
मोरना। सरकारी नल से पानी भरने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी।मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी मोहम्मद उमर ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही कुछ व्यक्ति उसके पुत्र से रंजिश रखते थे।बीते शनिवार को अफ्फान घर के सामने लगे सरकारी हेण्ड पम्प से पानी भरने के लिए गया था। तो वहां खड़े आरोपियों ने उसे पानी भरने से मना किया। जिस पर अफ्फान ने विरोध किया तो आरोपियों ने जानलेवा हमला करते हुए अफ्फान को मारपीट कर घायल कर दिया। गम्भीर रूप से घायल अफ्फान को निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया।जहां से नाजुक हालत के चलते उसे एंबुलेंस द्वारा सीएससी भोपा ले जाया गया।जहाँ से घायल अफ्फान को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां सोमवार की सुबह अफ्फान की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी। वहीँ अफ्फान की मौत को लेकर गांव में विपरीत चर्चाएँ जारी हैं। मामले में पुलिस की निष्पक्ष जाँच को अहम पहलू माना जा रहा है।
बाइक सवार घायल
भोपा। देर रात बेलडा नहर पुल के पास बाइक सवार का संतुलन बिगडने पर वह सिचाई विभाग के डाक बंगले मे जा घूसा जहां बाइक सवार गभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणो ने घायल को खाई से बाहर निकाला ओर एम्बुलेंस द्वारा भोपा चिकित्सालय पहुचाया। मीराँपुर थाना व कस्बा थाना निवासी कपिल हाल में भोपा थाना क्षेत्र के गांव शुक्रतारी में रहता है।रविवार की देर शाम कपिल गंगनहर कांवड मार्ग पर अपनी बाइक पर सवार होकर भोपा से बेलडा की ओर जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार बेलडा तीव्र मोड पर पहुंचा तो बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से वह सीधा सिचाई विभाग के डाक बंगले मे जा घुसा।बाइक सवार गभीर रूप से घायल हो गया राहागीरो की मदद से घायल को खाई से बाहर निकाला गया। और परिजनो को घटना की सूचना दी ग्रामीणो ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से भोपा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया
बंदरों के आंतक से ग्रामीण परेशान
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहन चौकी के निकट ग्राम बेहडी में बंदरों के ग्राम वासियों परेशान गांव मैं बंदरों के आतक से ग्रामवासी घरों में दुबके ग्रामवासी नरेंद्र ने बताया कि हर रोज बंदर किसने किसी को काटते हैं अभी दो दिन पहले ही एक व्यक्ति को खाए जिसके हाथ में २० टांके लगे परेशान गांव के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान को नहीं है ग्राम वासियों की चिंता


