Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News- शातिरों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार

जानसठ। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)पुलिस ने चोरी के माल सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते जनपद मे शातिर अपराधियों की धरपकड के लिए एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव के निर्देशन मे चल रहे अभियान विशेष के तहत सीओ जानसठ व इंस्पैक्टर जानसठ विश्वजीत सिंह के नेतृत्व मे जानसठ पुलिस व एस.ओ.जी.टीम द्वारा संयुक्त रूप से मुखबीर की सूचना पर खतौली मीरापुर रोड मीरापुर दलपत पुलिया पर मीरापुर की और से आ रही वरना सफेद रंग कार को चैकिंग के दौरान रोक लिया।

पुलिस टीम ने इस दौरान आरोपी दीपक पुत्र सैन्सरपाल निवासी मेहलकी, अंकुर उर्फ गुडडू पुत्र कन्हैया निवासी मेहलकी व गौरव पुत्र विमल निवासी चंादना थाना सरधना, संजय पुत्र श्याम निवासी कंचन घोपला थाना परतापुर, वारिस पुत्र अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी मेरठ, पवन पुत्र लक्ष्मण निवासी महाराणा प्रताप नगर सरधना को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी जामा तलाशी व निशानदेही पर कार की तलाशी के दौरान अवैध असलाह मे तमंचा 315 बोर मय कारतूस 315 बोर व नाजायज चाकू करने के उपकरण सब्बल,कटर बरामद हुए 

घटना में प्रयुक्त एक वरना कार सफेद रंग सरधना से आरोपी पवन के घर से टावरों से चोरी की गई बैट्रियंा बरामद हुई। अभियुक्तो से जब पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने मुस्तफाबाद पचैण्डा बाईपास,बरना, भण्डूर, मेरठ तथा रूडकी में बैट्री चोरी करने की घटना का इकबाल किया।

अर्न्तराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम मे सब इंस्पैक्टर जयवीर सिह, सब इंस्पैक्टर राहुल कुमार, सब इंस्पैक्टर सुरेन्द्र राव थाना जानसठ, है.का.दीपक कुमार, है.का.जोगेन्द्र सिंह,है.का.खेमराज, का.जितेन्द्र सिंह, का.गौरव राठी, का.विनेश कुमार, का.राजा ठाकुर, है.हा.ब्रहमप्रकाश एसओजी मु.नगर, है.का.गुरनाम सिह एसओजी मु.नगर, विवेचक संदीप कुमार शामिल रहे। पकडे गए आरोपियो के खिलाफ थाना नई मन्डी, छपार व सिखेडा मे मामले दर्ज हैं।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15137 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − one =