समाचार (Muzaffarnagar News)
नागरिक चिलचिलाती धूप से हलकान
मुजफ्फरनगर। चिलचिलाती गर्मी के कारण लोग बेहाल हैं। दिन प्रतिदिन बढती गर्मी का असर हर किसी पर नजर आ रहा है। गांव देहात से लेकर शहर की सडकों, चौराहे तथा बाजार सब सूने-सूने पडे हैं।
दोपहर के वक्त लगभग सभी बाजार, चौराहे सूने-सूने रहते हैं। हर किसी का बस यही प्रयास है कि किसी तरह गर्मी से बचाव हो। बदन को झुलसाने वाली गर्मी से हर कोई बेहाल है। बीते वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष गर्मी बहुत ज्यादा है। हर आम और खास मे बस गर्मी की ही चर्चा है। विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा जनसेवा की भावना से जगह-जगह मीठे शर्बत की छबील लगाई जा रही है। बीते दिन कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत के सभागार मे आयोजित बैठक मे हीट वेव से बचाव के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक मे मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी मे इधर-उधर घूमने वाले आवारा पशुओ, गाय, कुत्ता, बंदर तथा पक्षियों के लिए दाना-पानी, चारा तथा छांव आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ताकि इन निरीह प्राणियो को भी भीष्ण गर्मी से राहत मिल सके। जनपद सहित नगर क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर विभिन्न संस्थाओ द्वारा मीठे शर्बत की छबील लगाई जा रही है।
प्यास से परेशान राहगीरों के लिए समर्पित युवा समिति ने लगाए दो वाटर कूलर
मुजफ्फरनगर समाज सेवा के क्षेत्र में मुजफ्फरनगर की जानी-मानी संस्था समर्पित युवा समिति द्वारा दो अलग-अलग स्थान पर गर्मी से परेशान प्यास राहगीरों एवं आम जनता के लिए वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया यह दोनों वाटर कूलर समर्पित युवा समिति के सहयोगी एवं सदस्य शुभम अरोड़ा तथा दीपक गोस्वामी द्वारा भेंट किए गए शुभम अरोड़ा ने अपने दिवंगत दादा दादी की याद में हनुमान मंदिर गांधी कॉलोनी और दीपक गोस्वामी ने पिछले वर्ष स्वर्गवासी हुई अपनी ७ वर्षीय भांजी आरना की याद में द्वारिका पुरी नई मंडी तिराहे पर श्रीराम स्वीट्स के बाहर वाटर कूलर लगवाया जिनका लोकार्पण समर्पित युवा समिति की परंपरा के अनुसार रीबन की गांठ खोलकर किया गया इस अवसर पर अरोड़ा परिवार गोस्वामी परिवार तथा समर्पित युवा समिति के गुलशन अरोड़ा, हितेश आनंद , हरीश अरोड़ा, कार्तिक कपिल, वरदान वाधवा, अजय अनेजा, रिकी आनंद, हर्ष पाहुजा के साथ-साथ क्षेत्रीय सभासद अमित पटपटिया एवं प्रियंक गुप्ता भी उपस्थित रहे समर्पित युवा समिति के अध्यक्ष गुलशन अरोड़ा ने बताया की संस्था अभी तक अपने सहयोगीयो के माध्यम से १० वाटर कूलर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगा चुकी है आज इस वर्ष के दो वाटर कूलर लगाए गए हैं आशा है इसी सप्ताह एक वाटर कूलर जिला कारागार में कैदियों से मिलने आए मुलाकातियों के लिए भी लगाया जाएगा जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सभासद अमित पटपटिया ने दोनों सहयोगी परिवारों का धन्यवाद करते हुए समाज के संपन्न लोगों से इस प्रकार के पुण्य कार्यों से जुड़ने की अपील की है सभासद प्रियांक गुप्ता ने अरोड़ा परिवार गोस्वामी परिवार एवं समर्पित युवा समिति के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए ऐसे प्रयासों को सभी के लिए अनुकरणीय बताया।
निष्पक्षता से हो मतगणनाः हरेन्द्र मलिक
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता मे गठबंधन के सांसद प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि मतगणना मे प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशो को ध्यान मे रखते हुए मतगणना निष्पक्षता से करायेगा। ऐसा हमे विश्वास है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए लोकसभा प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक ने कहा कि जिस प्रकार से प्रशासन ने चुनाव निष्पक्ष रूप से कराये हैं। उसी तरह मतगणना भी निष्पक्षता से करायी जाए। उन्होने कहा कि प्रशासन गाइड लाईन का पालन करे। हम किसी भी तरह से नियमो का उल्लंघन नही होने देंगे। हम शांति के अनुयायी है लेकिन हम ना मानेंगे ना मारेंगे, मतगणना मे समानता होनी चाहिए। हरेन्द्र मलिक ने कहा कि यह चुनाव हरेन्द्र का नही है बल्कि यह चुनाव जनता व सत्ता के बीच मे हुआ है। इसलिए हम पूरी तरह निश्चिंत है। उन्होने कहा कि चुनाव मे हमे निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। सपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी ने कहा कि चुनाव बहुत अच्छे ढंग से सम्पन्न हुआ हैं। इसी तरह मतगणना भी पूरी तरह पारदर्शी तरीके से होना चाहिए। जनपद बिजनौर की नूरपूर सीट से सपा विधायक दीपक सैनी ने कहा कि हमने मुजफ्फरनगर और बिजनौर दोनो सीटो पर मजबूती से चुनाव लडा है। और हम दोनो सीटो पर हमारी जीत होगी। जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि सत्ताधारी नेता भ्रम का माहौल बना रहे हैं। लेकिन बिजनौर एवं मुजफ्फरनगर सीट पर गठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी। प्रेसवार्ता मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने प्रशासन से कहा कि मतगणना निष्पक्षता से कराये। प्रेसवार्ता मे सपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, सपा नेता राकेश शर्मा, श्यामलाल बच्ची सैनी, सोमपाल भाटी, दीप क सैनी आदि मौजूद रहे।
ट्रान्सफार्मर मे आग से दो दुकानों का सामान जला
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की कच्ची सडक गाजावाली पुलिया के समीप लगे ट्रान्सफार्मर मे अचानक लगी आग से हडकम्प मच गया। बिजली के ट्रान्सफार्मर मे आग लगने से क्षेत्र के लोगो मे हडकम्प मच गया। बीती रात हुए इस हादसे पर अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
नागरिको का कहना है कि आग इतनी विकराल थी कि उसकी चपेट मे दो दुकाने भी आ गई। नागरिकों की सूचना पर पुलिस एवं फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई। फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के लोगों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
छबील लगाकर शरबत बांटने वालों से मंत्री कपिल देव ने श्रमदान कर किया साफ सफाई करने का आह्वान
मुजफ्फरनगर। अपरा एकादशी के अवसर पर नगर की हृदय स्थली शिवचौक पर श्री श्याम सेवा सुखी परिवार समिति द्वारा आयोजित छबील शिविर में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने जाकर श्रमदान किया उसके बाद उन्होंने आस-पास पड़े प्लास्टिक के गिलासों को स्वयं उठाकर कचरे में फेकने का काम किया ।
प्रचंड गर्मी को देखते हुए लोग जगह जगह छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं तथा आने जाने वाले वाहनों को रोक रोक कर यात्रियों को मीठा शर्बत पीला रहे हैं इसी क्रम में आज शिव चौक पर लगे शिविर में पहुचे मंत्री कपिल देव ने इस पुनीत कार्य मने हाथ बटाया उन्होंने आस पास फैले प्लास्टिक के गिलासों को उठाकर कर यह सन्देश दिया कि जहा लोगो को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शर्बत, जल पिलाना पुण्य का काम हैं वही गंदगी न फैलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना भी हमारा कर्तव्य हैं ।
उन्होंने सांकेतिक रूप से स्वयं सफाई करके क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि शिविर लगाये जाने के स्थान पर साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखें।
प्रशासनिक अधिकारीयों ने मीठे शर्बत का किया वितरण
जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने आम जनता से भी की अपील, भीषण गर्मी के प्रकोप से बचाव को सभी अपने-अपने संसाधनों से लगाए छबील और करें सेवा
मुजफ्फरनगर। जनपद में लगातार भीषण गर्मी के चलते जहां समाजसेवी सहित व्यापारी वर्ग एवं अन्य लोग आमजन को गर्मी से बचाने हेतु शीतल जल और मीठे शरबत का वितरण कर रहे हैं तो वहीं अब प्रशासनिक अधिकारियो ने भी पहल करते हुए आम जन का सहयोग करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारीयों ने भी मीठे शर्बत की छबील लगाकर आम जनमानस को मीठा शर्बत वितरण किया है। यहां एसडीएम सदर परमानंद झा सहित कई प्रशासनिक अधिकारीयों ने सदर तहसील में गर्मी से निजात पाने को पेयजल शिविर लगाया जिसमे जिलाधिकारी मु० नगर अरविंद मल्लपा बंगारी ने खुद शिविर में पहुंचकर अपने हाथो से आम जन को मीठे शर्बत का वितरण किया । यहां जिलाधिकारी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में सभी समर्थ्यवान नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि वो भी इस तरह के पेयजल शिविर लगाकर भीषण गर्मी में मेहनत मजदूरी करने वाले लोगो के लिए राहत भरा यह कदम उठाते हुए पुण्य के भागीदार बने । उन्होंने पेयजल शिविर लगाने वाले सदर तहसील के पूरे स्टाफ को इस कार्य के लिए बधाई दी इस मौके पर एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा समेत अन्य तहसील कर्मी मौजूद रहे ।
जिले के अधिकारियों ने मतगणना को लेकर ली अहम बैठक
मुजफ्फरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन २०२४ की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला पंचायत सभागार में जिलाधाकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा प्रत्याशियों के मुख्य अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन २०२४ की मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला पंचायत सभागार में जिलाधाकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के मुख्य अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभिकर्ताओं (चीफ काउंटिंग एजेन्ट) को मतगणना को लेकर गणना एजेंट बनाए जाने की पात्रता, प्रति उम्मीदवार गणना एजेंटों की संख्या, काउंटिंग हाल के अंदर के नियम, ट्रैफिक व्यवस्था, मतगणना के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा-निर्देशों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा सभी को निर्देशित किया गया कि विजय जुलूस पूर्णतः प्रतिबंधित है, मतगणना का परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशी द्वारा किसी प्रकार का विजय जुलूस न निकाला जाये। बढ़ती गर्मी व हीट वेव के दृष्टिगत कूकडा मंडी स्थल पर पर्याप्त ठंडे पानी व हैल्थ कैम्प की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है जिसमें २ हजार से अधिक केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, पीएसी व पुलिस के अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहेंगे। मतगणना स्थल पर स्ट्रॉन्ग रुम व आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है तथा किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने हेतु क्यूआरटीध्रिजर्व टीम का भी गठन किया गया है जो समस्त दंगा नियत्रंण उपकरणों के साथ रहेगी। टिकैत चौक से विश्वकर्मा चौक तथा कूकड़ा मंडी चौक से बालाजी चौक तक सिर्फ वही लोग आ सकेंगे जो मतगणना में भाग लेंगे। कूकड़ा मंडी में कॉउंटिंग के दिन सिर्फ दो गेट खोले जाएंगे, गेट नम्बर १ से प्रत्याशी, चीफ कॉउंटिंग एजेंट और मतगणना के कर्मचारी अंदर जा सकेंगे तथा गेट नंबर ४ से प्रत्याशी के कॉउंटिंग एजेंट अंदर जाएंगे। मतगणना स्थल पर प्रशासन द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र धारण करने वाले व्यक्तिध्एजेण्ट को ही अन्दर प्रवेश करने दिया जायेगा। मतगणना केन्द्र के अन्दर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुएं नही ले जाएगा। मुख्य प्रवेश द्वार के पास सभी उम्मीदवारध्एजेण्टों की तलाशी(फ्रिस्किंग चेकिंग) ली जायेगी इसके उपरान्त ही प्रत्येक अधिकृत व्यक्ति डी०एफ०एम०डी० से ही होकर जायेगा। मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में की जाएगी, यदि किसी प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि को मतगणना के सम्बन्ध में कोई समस्या होती है तो वह संबंधित अधिकारी से संपर्क कर सकते है। झूठी अफवाह फैला कर माहौल खराब करने का कुत्सित प्रयत्न करने वाले अथवा किसी भी तरह से मतगणना की प्रक्रिया में विघ्न डालने का प्रयास करने या कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वित्त) गजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे।
हादसे में दो घायल
मुजफ्फरनगर। भोकरहेड़ी में मोरना मार्ग पर हुई दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गये। घायलों को ११२ पुलिस द्वारा भोपा अस्पताल लाया गया जहाँ गम्भीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। थाना छपार क्षेत्र के गाँव बसेड़ा निवासी सलीम पुत्र घसीटा ४४ वर्ष,तौसीफ पुत्र सलीम १८ वर्ष, आरिफा पुत्री सलीम १९ वर्ष,अल्फिया पुत्री सलीम ९ वर्ष शनिवार की शाम बसेड़ा से टंढेडा गाँव मे आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। जैसे ही वह भोकरहेड़ी में मोरना मार्ग पर कब्रिस्तान मोड़ के पास पहुँचे तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति सलीम व तौसीफ घायल हो गये।दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया घायलों को ११२ पुलिस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया।जहाँ से गम्भीर रूप से घायल सलीम को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया।
चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-अपने सर्किलध् थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहोंध्मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अनावश्यक रूप से खड़ेध्घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शिविर में सैंकड़ों का हुआ उपचार
मोरना। इंटर कालेज भोकरहेड़ी में हिमालयन हास्पिटल जौली ग्रांट देहरादून के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों की आंखों का चेकअप कर निरूशुल्क दवाई व चश्में वितरित किए गये। इस दौरान मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया। भोकरहेड़ी इंटर कॉलिज में लगाये गये नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ.कर्णवीर सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में हिमालयन हास्पिटल जौली ग्रांट से आए डॉ.समबोधी,डॉ.सौम्या, डॉ.सिमरन, डॉ.रागिनी,सुबोध कुमार,जसपाल,मनोज कुमार की टीम ने १३५ मरीजों की आंखों का चेकअप कर दवाई व चश्में निशुल्क वितरित किए। शिविर में १५ मरीजों का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया। जिनको लेकर जाने व आपरेशन के बाद छोड़कर जाने की जिम्मेदारी हास्पिटल की होगी। शिविर में पूर्व चेयरमैन राजेश कुमार,ऋषि राज सिंह,सचिन वामन,मनोज कुमार,जयवीर सिंह,देवेन्द्र सिंह,पंकज कुमार,रामकुमार शर्मा,देवेन्द्र बाबा,अरुण कुमार, आदि सहयोगी के रूप में मौजूद रहे। समाजसेवी ऋषिराज ने बताया कि संस्था द्वारा जनकल्याण के लिए कार्यक्रम जारी हैं।मोतियाबिन्द का निःशुल्क ऑपरेशन आदि की सुविधा प्रदान की जाती है।पिछले कई वर्षों संस्था इस प्रकार ने सामजिक कार्य कर लगातार कर रही है।
रचित गोयल बने महाराजा अग्रसेन वैश्य अग्रवंश उत्थान सोसाइटी मुजफ्फरनगर के नगर अध्यक्ष
मुजफ्फरनगर। नगर की ह््रदय स्थली शिव चौक पर महाराजा अग्रसेन वैश्य अग्रवंश उत्थान सोसाइटी ओर व्यापारियों की आवाज व्यापार मंडल के सहयोग से एकादशी के पर्व पर ठंडे मीठे शरबत की छबिल का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप रहे , संघटन के जिलाध्यक्ष एवं संस्थापक शलभ गुप्ता, सुनील तायल वरिष्ठ व्यापारी नेता, तरुण मित्तल वरिष्ठ व्यापारी नेता विशिष्ट अतिथि रहे! सर्वप्रथम रचित गोयल, दीपक मित्तल सर्राफ, शशिराज गुप्ता, हिमांशु गोयल, लवी गोयल, जनार्दन विश्वकर्मा, राजेश भाटिया, विजय बाटा , अजय अरोरा, ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया ओर छबिल का शुभारम्भ करवाया।
गौरव स्वरूप जी ने कहा की एकादशी के पावन पर्व ओर इस भीषण गर्मी मै ठंडे जल(शरबत) का वितरण अति सराहनीय कार्य है आज नगर मै अनेको स्थानों पर विभीन्न् संघटनो के द्वारा जल सेवा की जा रही है जिससे जनता को बहुत राहत् प्राप्त हो रही है मै आप सबको इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देता हु!
शलभ गुप्ता जी के द्वारा रचित गोयल को महाराजा अग्रसेन् वैश्य अग्रवंश उत्थान सोसाइटी का नगर युवा अध्यक्ष घोषित किया गया वरिष्ठ नेता सुनील तायल ओर तरुण मित्तल ने पटका पहनाकर रचित गोयल को बधाई दी।
जनार्दन विश्वकर्मा, विजय बाटा, राजेश भाटिया, हिमांशु गोयल, लवी गोयल, विनीत धीमान, वैभव त्यागी, रचित अग्रवाल, अक्षित अग्रवाल आदि व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर जल सेवा की ओर आने वाली निर्जला एकादशी पर भी इसी प्रकार के आयोजन की घोषणा की।
भीषण गर्मी के दौरान किया शरबत वितरण
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की रुड़की रोड इकाई के अध्यक्ष विजय कुच्छल द्वारा आज भीषण गर्मी से आमजन को राहत प्रदान करने हेतु शरबत वितरण कार्यक्रम किया गया,कार्यक्रम में अतिथि के रूप में व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,जिला मंत्री विक्की अरोरा,नगर उपाध्यक्ष शिवकुमार सिंघल द्वारा शरबत वितरण स्टॉल का शुभारंभ करते हुए तपती गर्मी में आते जाते लोगों को शरबत वितरण कराया गया,कार्यक्रम में रोड व्यापार संगठन इकाई के विजय कुच्छल,दीपांशु कुच्छल,प्रभाकर त्यागी,संदीप कुच्छल,हरीश धमीजा,यशपाल मल्होत्रा,विभोर मल्होत्रा,अनिल मित्तल,अमन कुच्छल,राम अग्रवाल,द्वारा शरबत वितरण करते हुए राहगीरों की प्यास बुझाई गई
संगठन का बढ़ा कुनबा
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान मजदूर (संयुक्त मोर्चा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में सदस्यता अभियान जारी। इसी विषय में आज प्रदेश कार्यालय मीनाक्षी चौक पर पहुंचे शामली जिला अध्यक्ष हुसैन राणा और शामली व जिला मेरठ से आय दर्जनों लोगों ने संगठन में सदस्यता ग्रहण की सभी की सहमति से चौधरी मोहम्मद शाह आलम ने मोहम्मद शादाब को जिला प्रभारी शामली युसूफ राणा को जिला महामंत्री शामली नियुक्त किया
जिला मेरठ नईम चौहान को नगर अध्यक्ष दौराला मोहम्मद सद्दाम को नगर उपाध्यक्ष दौराला नियुक्त किया। इस मौके पर चौधरी कालू पंवार जिला सचिव, हाजी साजिद सदर तहसील उपाध्यक्ष,ताबिश खान युवा पश्चिम प्रवक्ता, शाहवेज नगर महामंत्री, लुकमान राणा, गुफरान राणा आदि मौजूद रहे।
सराहनीय कदम की हो रही हर ओर प्रशंसा
मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थानाप्रभारी आशुतोष कुमार व उनके अधीनस्थ राखी पब्लिक स्कूल चौकी प्रभारी पंकज शर्मा भीषण गर्मी में जनहित में कार्य कर रहे है। उल्लेखनीय हैं कि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी के प्रकोप ने आमजन को हलकान कर के रखा हुआ है ऐसे में मंसूरपुर थानाप्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में राखी पब्लिक स्कूल चौकी प्रभारी पंकज कुमार शर्मा व उनकी टीम के जवानों ने क्षेत्र से गुजरने वाले यात्रियों को ठंडा मीठा शर्बत पिलाकर प्यास बुझा रहें हैं।चौकी प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए अपने पुलिस स्टाफ के पुलिसकर्मियों के सहयोग से तपती गर्मी में राहगीरों यात्रियों को शीतल मीठा शर्बत पिलाकर गर्मी व लू से राहत दिलाने की कोशिश की जा रही हैं और इस मीठे शर्बत से यात्रियों व राहगीरों ने मीठा ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई है। उन्होंने प्रचंड गर्मी में मंसूरपुर पुलिस द्वारा उठाए गए इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस देश व समाज की रक्षा के साथ-साथ कई अन्य सामाजिक कार्यो में भी लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
युवक की जहरीले पदार्थ से सेवन सेमौत
मीरापुर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया।
सूत्रों के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गढी निवासी करीब 30 वर्षीय राजू पुत्र सन्तु ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस हादसे मे उक्त युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।
कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर। परिक्रमा मार्ग ,जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर स्थित न्यू हॉराइजन स्कूल में दो-दिन की अनुभवात्मक अधिगम कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न प्रकार की शैक्षिक रणनीतियों की जानकारियां प्रदान करते हुए यह बताया गया कि शिक्षक किस प्रकार अपने छात्रों को व्यवहारिक जीवन से जोड़कर बहुत कुछ सीखा सकते हैं और अपने पाठ को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से रोचक बनाकर बच्चों में भी रुचि उत्पन्न कर सकते हैं। इसमें बताया गया कि यह एक ऐसी विधि है जिसमें छात्र स्वयं अनुभव करके और उस पर विचार करके सीखते हैं। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी मित्तल ने रीसार्सिस पर्सन डॉ० रोहित मेहरा को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्तमान समय में हमें छात्रों की रुचियों को ध्यान में रखते हुए अध्यापन कार्य करना चाहिए।


