News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

विश्व पर्यावरण दिवस मनायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड यूनिट – मंसूरपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसका उद्घाटन चीनी मिल उपाध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा पर्यावरण बैज लगाकर किया गया, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर कारखाने में पौधारोपण किया, इस अवसर पर चीनी मिल उपाध्यक्ष ने सभी को पर्यावरण के प्रति सजग एवं समर्पित रहने के लिए शपथ दिलवाई तथा प्रति व्यक्ति एक पेड़ लगाने तथा उसका संरक्षण करने का आह्वान किया, इस दौरान कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक वित्त पंकज अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक एजाज अहमद खान, महाप्रबंधक इंजीनियरिंग प्रवीण शर्मा, महाप्रबंधक गन्ना उत्तम वर्मा, ब्रजराज यादव, शिवकुमार, आशीष त्यागी, करण सिंह, जतिन पटेल, प्रभात कुमार, अबुल हसन, पंकज चौहान , रविंद्र चौहान, धर्मेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, सुशील कुमार, संतोष तिवारी, सुधीर तोमर, मगनवीर राणा, संजीव शर्मा, विजित जैन, देवेंद्र प्रजापति, मांगा, संजय, यूनुस व अन्य अधिकारी गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे!

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया पौधारोपण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पर्यावरण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने पुलिस कार्यालय पर स्थित पार्क में किया वृक्षारोपण। पर्यावरण की रक्षा और प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना अत्यन्त आवश्यक है। वृक्षारोपण को बढावा देने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय पर स्थित पार्क में भूमि बहालीए मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन थीम के अर्न्तगत वृक्षारोपण किया गया तथा सभी को प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही अधीनस्थ कार्मिकों को बताया गया कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा, देखरेख की जिम्मेदारी भी पुलिस कर्मियों द्वारा स्वयं ली जाए, ताकि वृक्षारोपण सही मायने में सफल हो सके। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

 

भाकियू सहारनपुर मंडल कार्यकारणी की बैठक सम्पन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)भारतीय किसान यूनियन जिला क ार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर सहारनपुर मंडल कार्यकारिणी के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरनगर जिले के पदाधिकारीयों की एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक का मुख्य उद्देश्य भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित १५ ,१६ ,१७ ,१८ जून २०२४ को हरिद्वार में होने वाले किसान महाकुंभ ,वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन चिंतन शिविर , में सहभागिता को लेकर विचार विमर्श करना रहा बैठक में अपने विचार रखते हुए सहारानपुर मंडल अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने कहा कि हरिद्वार में होने वाले किसान कुंभ में सहारनपुर मंडल के तीनों जिले मुजफ्फरनगर ,शामली और सहारनपुर से अधिक से अधिक संख्या बल के साथ भाकियू के कार्यकर्ता और किसानो के साथ हरिद्वार के लिए कूच किया जाएगा हाईकमान व संगठन द्वारा जो भी निर्णय लिया जायेगा उसका पालन किया जायेगा और साथ ही आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंडल कार्यकारिणी द्वारा भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय पर वृक्षारोपण कर पौधों और वृक्षों को सींचने का काम भी किया गया इस अवसर पर सहारनपुर मंडल उपाध्यक्ष चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि आज वृक्षारोपण पर्यावरण और समय की विशेष मांग है उन्होंने कहा कि यदि वृक्षों का कटान इसी तरह चलता रहा और वृक्षारोपण में कमी आती रहे तो वह दिन दूर नहीं जब यह पृथ्वी एक आग के गोले का रूप धारण कर लेगी अतः हम सभी को चाहिए कि प्रत्येक परिवार कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए और जो पहले से वृक्ष लगे हुए हैं उन वृक्षों के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी हर व्यक्ति को लेनी चाहिए बैठक में मुख्य रूप से मंडल महासचिव नितिन राठी, मंडल उपाध्यक्ष संजीव खोकर, मंडल उपाध्यक्ष अमित चौधरी, मनीष अहलावत प्रधान सीमृति रुस्तम अली मंडल सचिव जुल्फिकार छोटा मंडल सचिव संजीव

 

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर दिया संदेश
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते हुए अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद ने विद्यालय में उपस्थित होकर पेड़-पौधों में पानी चलाया तथा पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव भी किया। खंड शिक्षा अधिकारी किरण यादव के अनुपालन में कंपोजिट स्कूल डूंगर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते हुए अंतरराष्ट्रीय विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद ने विद्यालय में उपस्थित होकर पेड़-पौधों में पानी चलाया तथा पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव भी किया, जिससे तेज धूप के कारण पेड़ पौधों को क्षति ना पहुंचे और पर्यावरण दूषित न हो, इसी दौरान ग्राम प्रधान पति चौ० संदीप मलिक तथा गांव के गण मान्य व्यक्ति भी विद्यालय में उपस्थित होकर अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। अंत में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौ० जमील अहमद ने बताया कि पर्यावरण का अर्थ संपूर्ण प्राकृतिक परिवेश से है जिसमें हम रहते हैं। इसमें हम चारों ओर के सभी जीवित और निर्जीव तत्व शामिल होते हैं। जैसे की हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे, जानवर और अन्य जीव जंतु। पर्यावरण के घटक परस्पर एक दूसरे के साथ जुड़कर एक समग्र परिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करते हैं। हालांकि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवन शैली के लिए इनके गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। दूषित पर्यावरण उन घटकों को प्रभावित करता है जो जीवन जीने के लिए आवश्यक हैं, ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने, प्रकृति और पर्यावरण का महत्व समझाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस’ जून माह में मनाते हैं। इस खास दिन को मनाने की एक तारीख निर्धारित है। भारत समेत दुनिया भर में ५ जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।

 

शांतिनाथ भगवान का जन्म तप तथा मोक्ष कल्याणक धर्मनगरी खतौली में मनायाMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) धर्मनगरी खतौली के नौ जैन मंदिरों में भक्तों ने भगवान शांतिनाथ के जन्म तप तथा मोक्ष कल्याणक की धर्म आराधना भक्ति भाव के साथ की। प्रातरूकाल में भक्तों ने पीत तथा केसरिया वस्त्रों में जिनेंद्र भगवान का अभिषेक तथा पूजन पवित्र पूजा अर्चना के साथ किया। शांति विधान का आयोजन किया गया। मांगलिक क्रियाएं पंडित मधुबन जैन शास्त्री तथा अशोक शास्त्री ने समपन्न कराई। निर्वाण लाडू समर्पित किये गए। महिला जैन मिलन महावीर की सदस्याओं ने शांतिनाथ भगवान की विशेष पूजा अर्चना की। दिगम्बर जैन महिला महासमिति द्वितीय इकाई ने मनोहारी धार्मिक प्रश्न मंच आयोजित किया। प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भेंट करके सम्मानित किया गया। ४८ दीपकों के द्वारा भक्तांमर जी महा अर्चना की गई। भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। इस पावन अवसर पर धर्म संदेश के माध्यम से धर्म विदुषी डा.ज्योति जैन ने बताया भगवान के कल्याणक की पूजा अर्चना में भाग लेना असीम पुण्यकारी होता है। शांतिनाथ भगवान जैन धर्म के सोलहवें तीर्थकंर है। इनका धर्म चिन्ह हिरण है। धार्मिक विधान में भाग लेने से शुभ कर्म का उदय होता है तथा जीवन में शांति का झरना बहता है। प्रभु आराधना में सदा लीन रहे। । विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर हमें पर्यावरण संरक्षण तथा जीव दया का संकल्प लेना चाहिए। जीवों के प्रति करुणा का भाव धारणकरें ।आज के मांगलिक आयोजन में बल्लू सर्राफ ऋषभ ज्वैलर्स राजीव बैंक वाले दीपक भैंसी विभा वर्षा डा. ज्योति जैन संध्या उर्वशी मनीषा सुधा अर्चना शशांक महलका अजय प्रवक्ता प्रवीण किराना राजेश किराना मुकेश अंबर सत्येंद्र अरिहंत रवींद्र सराय शीलचंद मुखिया नरेंद्र इलेक्ट्रिक ऋषभ औषधि राकेश बजाज प्रभा मुस्कान बेबी मनीष रेडियो संदीप नितिन सुबोध तिगाई मनीष मुखिया नरेंद्र आढती सोनिया ममता अंजलि पिंकी उपेंद्र अनीता पारुल सर्वेश बीना मीनू अनीता अक्षय सरोज सैफी अंजू नंगली उर्मिला सोनी रेणु संगीता मंजू अलका रजनी उर्मिला अरुण नंगली सुरेन्द्र टैंट श्रीपाल श्यामलता शैली सविता प्रमोद तिगाई करुणा गीता अलका भैंसी राजीव मुखिया मुदित अर्चित संजय मुखिया रजत अनुपम आढती मनोज महलका संदीप सोनू मनोज आढती उपस्थित रहे।शांतिनाथ मंदिर में विभा जैन का सुश्राविका रत्न के रूप में डा.ज्योति जैन ने सम्मान किया।

 

न्यायालय परिसर में किया पौधारोपण
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) हमारी भूमि, हमारा भविष्यष्भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने पर केंद्रित बुढ़ाना में तहसील परिसर में स्थापित मा सिविल न्यायालय प्रांगण में किया गया पौधारौपण। कार्यक्रम अतिथि मा.सिविल जज( जू. डि. बुढ़ाना) राहुल जायसवाल, बाल कल्याण समिति से डॉ राजीव कुमार, सुशील कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी,वन विभाग, अलका राघव, सुपरवाइजर, बाल विकास एवम पुष्टाहार विभाग, आलोक रंजन, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना की टीम से सुधीर कुमार द्वारा किया गया पौधरौपण विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में पौधरौपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कन्हैया पटेल, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मुजफ्फर नगर के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुशील कुमार, वन दरोगा अंसीलाल, वन रक्षक दीपक कुमार, राजेश कुमार,नरेंद्र कुमार, विक्रांत व हुसैन द्वारा प्रतिभाग किया गया ०५ जून १९७२ को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस २०२४ के वैश्विक समारोह की मेजबानी सऊदी अरब कर रहा है।

 

प्रकृति के संरक्षण के बारे में जागरूक किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में इण्डियन पोटाश लि० की आसवनी एवं सी०बी०जी० यूनिट में फायर सेफ्टी आफिसर मोहित बालियान द्वारा समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रकृति के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करके सभी के लिए जीवन को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया और पौधे लगाने व उनकी देख-रेख करने आदि की शपथ ग्रहण करायी गई। इस अवसर पर आर०के० तिवारी, विभागाध्यक्ष (मा०संसा०ध्विधि) दिलीप कुमार कुशवाह, प्रबन्धक (आसवनी), विश्वजीत त्यागी स्टोर इंचार्ज, वसीम अहमद, मकैनिक्ल इंचार्ज विवेक शर्मा, इलैक्ट्रिकल इंचार्ज, अनुज तोमर, शिफ्ट इंचार्ज , दिनेश बंसल, सहा०प्रबन्धक (सी०बी०जी०) , मनोज कुमार, इस्टूमेन्ट इंजीनियर, अदीप त्यागी, शिफ्ट इंचार्ज(सी०बी०जी०)और प्रदीप शर्मा सिक्योरिटी ऑफिसर आदि अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

 

विश्व वृक्षारोपण दिवस मनाया गयाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर विज्ञान संकाय द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ष्वृक्षारोपणष् का आयोजन किया गया । वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में प्राचार्य डा० सचिन गोयल, विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्षा डा० मोनिका रूहेला व प्रवक्ता मोनिका पंवार ने छात्रों के साथ मिलकर कई प्रजातियों के वृक्ष तुलसी, नीम, अमरूद, आम, आदि अनेक पौधो का रोपण किया । वृक्षारोपण में छात्रों में तनिष, लविश, मनप्रीत, आर्यन, मौ० साद, शाहबुद्दीन, ज्योति, सलोनी, खुशी, प्रियांशी, पियुष, आकाश, विदूषी, गरिमा, एकता, अग्रता, रिया, राधिका, जिया व वंशिका रहें। प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही मानव जीवन का आधार है व पर्यावरण रहित जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती हैं विश्वपर्यावरण दिवस लोगो को जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण, जैव विविधता हानि और अन्य कई पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में जागरूक करने का एक खास अवसर हैं। पर्यावरण में हमारे आस-पास के पेड-पौधे, पशु-पक्षी, वायु, जल आदि सभी सम्मिलित होते हैं । जिसकी रक्षा एवं स्वच्छता का ध्यान रखना प्रत्येक मानव का प्रथम कर्त्तव्य होना चाहिए । तत्पश्चात विभागाध्यक्षा डा० मोनिका रूहेला ने कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी शिक्षकों व छात्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पर्यावरणीय संसाधन अमूल्य व सीमित है अतः हमें इसकी रक्षा व संरक्षण करना अति आवश्यक हैं क्योंकि यह जीवन समर्थक आजीविका व समाज कल्याण के लिए अति महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा० सौरभ जैन, डा० ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, डा० महेन्द्र सिंह, डा० नीरज कुमार, डा० बुशरा अकिल, ओमकार सिंह, मोनिका पंवार, रजत धारीवाल, शेखर सिंह, वंशिका गुप्ता, सोनाली, शिखा पाल, राखी धीमान, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, अनमोल, दीपक व मुसन्निफ आदि का सहयोग रहा।

 

महिला हुई चोटिल
मुजफ्फरनगर। कार की चपेट मे आकर एक महिला घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी खालापार रोशनारा नामक बुजुर्ग महिला खालापार टंकी की और से वापिस लौट रही थी कि इसी बीच वह कार की चपेट मे आकर घायल हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। इस घटना पर आसपास के लोग इकटठा हो गए । मौहल्ला वासियो ने घायल महिला को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया।

 

एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग, ने नगीन प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, मेरठ द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में मुख्य वक्ता नगीन प्रकाशन के चीफ एग्ज्यूकेटिव आफिसर मोहित जैन रहे। वर्कशाप में विद्यार्थियों ने बडी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया। वर्कशाप में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।
इस वर्कशाप के मुख्य वक्ता नगीन प्रकाशन के चीफ एग्जूकेटिव आफिसर मोहित जैन ने ललित कला विभाग के विद्यार्थियों के हुनर की तारीफ की तथा उनके मनोबल के बढाते हुये कहा कि श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर, के ललित कला विभाग, के विद्यार्थियों में असिम प्रतिभा है जो भविष्य में श्री राम कॉलेज के नाम को आगे ले जायेंगे और महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा की यहा के विद्यार्थी को जब कभी भी इंटर्नशिप या ट्रेनिंग की आवश्कता होगी तो नगीन प्रकाशन में ललित कला विभाग के छात्रों को मौका दिया जायेगा और उनके लिये नगीन प्रकाशन में रोजगार के अवसर हमेशा उपलब्ध रहेगें। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर जैसे-छोटे से शहर में छात्रों में प्रयोगात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है, जिसका झलक छात्रों में उनके प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिखाई दी। इस अवसर पर नगीन प्रकाशन ने कम्युनिकेशन, कैंपेन, कैलीग्राफी, प्रिंट मेकिंग, पोस्टर डिजाइन, कलर और फोटोग्राफी आदि वर्कशॉप कराई और छात्रों ने वर्कशाप में बहुत उत्साह से हिस्सा लिया।
इस अवसर पर डॉ मनोज धीमान, निदेशक ललित कला विभाग ने कहा की छात्रों को लगातार अपने गोल पर फोकस करने के लिए हार्डवर्किंग, डेटर्मिनेशन और पंक्चुअलिटी बहुत ही जरुरी है जिससे आप अपने सपनो के साकार कर सकते है। छात्रों ने कहा की हमारे भीतर स्किल्स को विकसित करने के लिए ललित कला विभाग के शिक्षकों का बहुत ही बड़ा योगदान है, उन्होंने हमार मनोबल बढाया है तथा आगे बढने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर वर्कशाप को सफल बनाने में ललित कला विभाग की विभागाध्यक्ष मीनाक्षी काकरण, शिक्षक मयंक सैनी, अजित मन्ना, रजनीकांत, बिन्नू पुंडीर, सोनी श्रीवास्तव, रीना त्यागी और अनु आदि उपस्थित रहें।

 

रुआफजा शरबत का वितरण किया
मुजफ्फरनगर। श्री १००८ शांतिनाथ भगवान के जन्म, तप और मोक्ष कल्याणक महोत्सव पर शाखा संरक्षक वीर विपिन जैन, विकास जैन गद्दे वालो के परिवार के सौजन्य से रजवाहा रोड बाबूराम गेट एवं अपने शोरूम के बाहर रुआफजा शरबत का वितरण किया गया। जिसमे श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर मुनीम कॉलोनी के महामंत्री जितेन्द्र जैन टोनी जी, क्षेत्रीय मंत्री वीर अभिषेक जैन जी, शाखा अध्यक्ष वीर विभोर जैन की गरिमामय उपस्थिति रही। चलती रोड पर भारी मात्रा में सभी ने इस गरमी में शरबत को ग्रहण किया। मंदिर कमेटी के महामंत्री श्री जितेन्द्र जैन टोनी ने बताया की भाई विपिन जी, विकास का पूरा परिवार शुरू से ही धार्मिक कार्यों में अग्रसर रहता है।इनके पिताजी लाला मदनलाल जी हो या माताजी हो या दोनो भाइयों की धर्मपत्नी वंदना और निशा जी सभी बच्चों सहित मंदिर के कार्यों में भी अग्रसर रहते है। क्षेत्रीय मंत्री अभिषेक जैन जी ने शाखा संरक्षक वीर विपिन जैन, विकास जैन गद्दे वालो के पूरे परिवार को एवं अध्यक्ष वीर विभोर जैन आदि को इस पुण्य कार्य करने की सराहना की। एवं कहा की जैन मिलन शांतिनाथ शाखा ऐसे ही धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों को करते हुऐ भारतीय जैन मिलन के उद्देश्यों को पूरा करने में योगदान करती रहें।

 

कर्मों का फल हमें अवश्य मिलता है
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ईश्वर हमारे द्वारा किए गए कर्मों का फल हमें अवश्य देता है। अपने द्वारा किए गए कर्मों के फल से हम किसी कीमत पर भी बच नहीं सकते। जो जितने जितने पाप कर्म करता है ईश्वर उसे उतने उतने सजा के रूप में दंड अवश्य देता है। उक्त विचार योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में चल रहे किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर में ईश्वर प्रणिधान विषय पर व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि ईश्वर परिधान का अर्थ होता है कि हम कोई भी कार्य करें तो उसे सब व्यापक ईश्वर को साक्षी मानकर करें। वह परमपिता परमेश्वर हमें हर समय देख भी रहा है सुन भी रहा है और जो हम मन में सोचते हैं उसको भी जानता है उसकी नजरों से हम बच नहीं सकते । इसलिए सदैव जनहित, समाजहित तथा लोकहित में कार्य करें। ईश्वर का धन्यवाद करें कि उसने हमें मनुष्य जीवन देकर और योग से जोड़कर हमारे ऊपर बहुत बड़ा उपकार किया है। मनुष्य जीवन पाना सौभाग्य की बात है क्योंकि मनुष्य जीवन सभी योनियों में श्रेष्ठ है यह कर्म योनी और भोग योनि दोनों हैं। हम कर्म करने के लिए स्वतंत्र हैं परंतु भोगने के लिए ईश्वर अधीन है। ढोंग और पाखंड से बचे तथा मानवीय गुणों को धारण कर निष्काम कर्म के द्वारा अपने मानव जीवन को सफल बनाएं । इसी का नाम जीवन उत्कृष्ट रहा है।

 

गर्मी से नागरिक हलकानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हैं। दिन प्रतिदिन बढती गमी का असर लोगों के जीवन पर पडता नजर आ रहा है। सूरज की तपिश से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। आग उगलती गर्मी से ना सिर्फ इंसान बल्कि पशु-पक्षी तक परेशान हैं। जो गर्मी से बचने के लिए इधर-उधर छिप रहे हैं।
ज्येष्ठ माह की गर्मी से हर कोई त्रस्त है। प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए गर्मी के दृष्टिगत विभिन्न उपाय किये गए हैं। इनके अलावा विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाए एवं स्वयंसेवी संस्थाए लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। विभिन्न संस्थाओ द्वारा राहगीरो को मीठा शर्बत बांटा जा रहा है। कहीं सत्तू तो कहीं गर्मी से राहत की सामग्रियां बांटी जा रही हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढती जा रही है वैसे-वैसे लोगों की मदद के लिए समाजसेवी एवं सामाजिक संस्थाए आगे आ रही हैं। अर्थात जनसेवा के उददेश्य से सहयोग बना रही हैं। शहरभर मे कई जगह मीठा शर्बत बांटा जा रहा है। सिख समाज के लोग भी छबील लगाकर पूरे मनोयोग एवं सेवाभाव के साथ राहगीरों को शर्बत बांट रहे है। प्रशासन द्वारा गर्मी से बचाव के लिए दोपहर मे इधर-उधर भटकने वाले पशुओं के लिए छांव, चारा-पानी आदि की व्यवस्थ की गई है। वहीं पक्षियों के लिए भी ठण्डे पानी एवं दाने की व्यवस्था की गई है। ताकि गर्मी मे इन पशु-पक्षियों को इधर-उधर ना भटकना पडे।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20197 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =