News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

चीनी मिलगेट के काँटो का निरीक्षण कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर आज उप जिलाधिकारी सदर, निकिता शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिशोदिया एवं विधिक माप विज्ञान निरीक्षक अनिल कुमार टीम ने रोहाना कलां चीनी मिलगेट के काँटो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गन्ना किसान जितेन्द्र पुत्र श्री ब्रहमानन्द ग्राम बाननगर की टैक्टर-ट्रॉली काँटे पर तौल हो रही थी। गन्ने से भरी उक्त टैक्टर-ट्रॉली की जाँच करने पर, उसमें कोई भी गड़बडी नही पायी गयी। इस अवसर पर गन्ना किसानों से हुइ वार्ता में किसानों ने गन्ना तौल सही बताया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा ने किसानों के टैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाये । वरिष्ट बाटमाप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उक्त कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर गन्ना घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए की गयी है। इस दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, विनोद कुमार, सहकारी गन्ना समिति के सचिव, शशि प्रकाश एवं शुगर मिल से विभागाध्यक्ष (गन्ना) यतेन्द्र पंवार, एच.आर. सीनियर मैनेजर, राकेश कुमार तिवारी, सविन्द्र कुमार, संजीव चैधरी, रजत चैधरी, कुलवंत सिंह व अन्य अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित रहें।

 

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्याMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) अज्ञात कारणो के चलते एक युवक ने खुद को फंासी लगाकर आत्म हत्या कर ली। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
  सूत्रो के अनुसार थाना खालापार क्षेत्र के मौहल्ला खादरवाला निवासी युवक का शव फांसी पर लटका देख परिजनो मे कोहराम मच गया।देखते ही देखते पडौसियों सहित दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। मौहल्लावासियो की सूचना पर कुछ ही देर मे मौके पर पहंुची पुलिस ने भीड की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच-पडताल एवं पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बा द ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। इस दौरान पडौसियों सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

 

दो वांरटी को खालापार पुलिस ने किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना खालापार पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के 02 वांछित अभियुक्तगणों को मय अवैध अस्लाहो के किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियानके अर्न्तगत कार्यवाही करते हुए थाना मीरापुर से गैंगस्टर एक्ट के वांछित 02 अभियुक्त गणों मय अवैध अस्लाहो के गिरफ्तार कर जिसके सम्बन्ध मे थाना खालापार पर मामला पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगण शादाब पुत्र आकिल निवासी माता वाली गली खालापार थाना खालापार मु0नगर, जुबैर पुत्र जमाल उल हक निवासी जोहड वाली मस्जिद के पास इमाम बाडे वाली गली थाना खालापार मु0नगर । अभियुक्तगणो ने पूछताछ मे  बताया कि हम रियासत पुत्र इरफान नि0 गहरा बाग थाना कोतवाली नगर मु0 नगर व महताब पुत्र फजला नि0 टंकी के पास खालापार मु0 नगर के साथ मिलकर जानवरो ( भैंस ,गाय, बकरी आदि)  की चोरी करते है हम मीरापुर थाने से जानवरो की चोरी मे जेल गये थे शहरी व देहात क्षेत्र मे जंहा  हमे मोका  मिलता है हम मिलकर चोरी कर लेते है हमारे दोनो अन्य साथी रियासत व महताब चोरी के मुकदमे मे ही जेल मे है।  जिनके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 32 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, एक अदद अवैध चाकू बरामद किया।

 

बी.एस.सी. (सी.एस.) चतुर्थ सेमेस्टर का एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मे परीक्षाफल घोषित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मे मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा बी०एस०सी० (सी०एस०) चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने पर उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन
एस. डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मे मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा बी०एस०सी० सी०एस०) चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने पर उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले अवि मलिक ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, दूसरे स्थान पर आने वाली नबा जैदी ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किये व तीसरे स्थान प आने वाली खुशी ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावकों व बी०एस०सी० सी०एस० ) विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। इसी के साथ उन्होने कहा कि भविष्य में भी वे निरन्तर ऐसे ही मेहनत करते रहेगें ।
प्रथम स्थान पर आने वाले अविका मलिक ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के अच्छे अनुशासन को दिया अविका ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहती है। दूसरे स्थान पर आने वाली नबा जैदी ने कहा कि एसडी मैनेजमेंट में पढ़ाई का अच्छा माहौल है। तीसरे स्थान पर आने वाली खुशी ने कहा कि हम और अधिक मेहनत से पढ़ाई कर आगे प्रथम स्थान प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेंगे। इसी के साथ सभी प्रतिभाशाली छात्राओं ने सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें उचित शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिली व जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिला। कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज प्राचार्य डॉ संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्राओं को भविष्य में निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया । उन्होने इस अवसर पर कहा कि जीवन में सफलता हमेशा अनुभव से आती है और अनुभव हमेशा बुरे अनुभव से आता है, जीवन में सफल होने के लिए आपको सबकों सुनने की आदत तो होनी ही चाहिए, लेकिन करना वही चाहिए जो आपके मन को बेहतर लगे । दुनिया की कोई ताकत तब तक आपको सफलता नहीं दिला सकती, जब तक कि आपके भीतर खुद से सफलता को पाने की इच्छा और जिद न आ जाए। सफलता पाने का सबसे पहला सूत्र सकारात्मक सोच और बदलाव है, जिससे वह सफलता की कुंजी को पा सकते है। सही समय पर लिया गया निर्णय ही आपके जीवन की रूपरेखा को बदल सकता है और सफलता दिला सकता है। अंत में उन्होंने बी०एस०सी० सी०एस० ) विभाग के विभागाअध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी । इसी क्रम में विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य प्रगतिशील मनुष्य का निर्माण करना है ना कि वह जो केवल पूर्णता के पीछे अस्पष्ट रूप से भागते हैं यदि आप इसके बारे में सोचते हैं तो मानव समाज को एक सभ्य समाज में बदलने वाला एकमात्र आवश्यक कारक शिक्षा है ऐसे हिंदी मोटिवेशनल कोट्स आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मजबूत बनाते हैं आपके अंदर की एनर्जी का निर्माण करते हैं जिससे छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास की भावना बनती इसके अलावा बी०एस०सी० सी०एस० ) विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र – छात्राऐं विभिन्न कंपनियों में जॉब कर रहे हैं, जिसकी व्यवस्था कॉलेज की प्लेसमेंट सेल के माध्यम से कराई जाती है।
इस अवसर पर बी०एस०सी० सी०एस० ) विभाग से निरंकार, अनुज गोयल, मोहित गोयल, चांदना दीक्षित, वैभव वत्स, रोबिन गर्ग, हर्षिता, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, श्वेता, हिमांशु शर्मा, देवेश भारद्वाज, विनिता चैधरी, सतीश, अमित, उमेश मलिक एवं लवी वर्मा आदि शिक्षकगणों व स्टॉफ ने प्रतिभाशाली छात्र ध् छात्राओं की सराहना की।

 

कॅरियर मेला आयोजित
मुजफ्फरनगर। समग्र शिक्षा माध्यमिक उ० प्र० के निर्देशन में कॅरियर काउंसिलिंग  गतिविधि के अंतर्गत राजकीय हाईस्कूल सम्भलहेडा में कॅरियर मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एस.डी.इं.कालेज मीरापुर, डॉ.विकासकुमार, मर्चेंट नेवी ऑफिसर श्री अली हादी जैदी, श्री रणवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कवाल,डॉ शिल्पी राव,प्रभारी चिकित्साधिकारी, राजकीय होम्योपैथि चिकित्सालय, सम्भलहेडा द्वारा संयुक्त रूप से कॅरियर मेले काऔपचारिक उद्घाटन किया गया और माँ सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। करियर मेले में सभी विषय विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और विषय से संबंधित जानकारी छात्र/छात्राओं से साझा की और भावी रोजगार के लिए उन्हें मार्गदर्शन दिया तथा  पढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक श्री राजीव कुमार गुप्ता द्वारा अतिथियों को करियर हब का भ्रमण कराया तथा छात्रों को कराई जाने वाली गतिविधियों के विषय में अवगत कराया। अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया। सबके जलपान के बाद अंत में प्रधानाध्यापक द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया। कैरियर मेले के इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। मंच संचालन श्रीमती मीनाक्षी द्वारा किया गया तथा करियर मेले के सफल आयोजन में विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती एकता, श्रीमती प्रवेश कुमारी एवम् कुमारी प्रिया रानी का विशेष योगदान रहा।

 

एसडीएम की अध्यक्षता में  हुई समीक्षा बैठक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में ब्लॉक पोषण कन्वर्जेंस समिति एवं हॉट कुक्ड ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की बाल विकास परियोजना खतौली के अंतर्गत 0 से 6 वर्ष के 21908 बच्चों के सापेक्ष 21842 बच्चों का वजन एवं हाइट नवंबर माह में आंगनबाड़ी केंद्र पर ली गई जिसमें 181 बच्चे सेम पाए गए जिनका चिकित्सा प्रबंधन स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर किया जा रहा है और गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर प्री प्राइमरी शिक्षा प्राप्त करने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों को प्रदान की जाने वाले हॉट कुक्ड योजना के विषय में भी विस्तार से बताया गया एवं बाल विकास परियोजना  खतौली के अंतर्गत ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 9 आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधारभूत सुविधा से संबंधित 18 बिंदु के प्रगति के विषय में भी विस्तार से बताया गया, पोषाहार के अंतर्गत राशन डीलर द्वारा दिए जाने वाले फोर्टीफाइड चावल में उत्पन्न हो रहे विलंब के विषय में भी उपजिलाधिकारी खतौली को बताया गया उक्त के संदर्भ में उपजिलाधिकारी खतौली द्वारा खंड विकास अधिकारी खतौली को उक्त 9 आंगनबाड़ी केंद्रो पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 18 बिंदु यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पूर्ति निरीक्षक को आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को फोर्टीफाइड चावल वितरण न करने वाले राशन डीलर को चेतावनी देते हुए यथाशीघ्र वितरण करने हेतु निर्देशित किया गया।   उक्त बैठक में  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी खतौली, खंड शिक्षा अधिकारी खतौली, पूर्ति निरीक्षक खतौली, एडीओ पंचायत खतौली, मुख्य सेविका बाल विकास विभाग एवं ॅभ्व् मॉनिटर उपस्थित रहे।

 

शुकदेव आश्रम के विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण का किया विमोचन
मुजफ्फरनगर। नई मंडी पटेलनगर डाक घर पर भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ पर विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण का विमोचन कार्य पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज संरक्षक शुकदेव आश्रम एवं जिलाधिकारी  उमेश मिश्रा के द्वारा विमोचन किया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नई मन्डी पटेलनगर स्थित मुख्य डाकघर पर पौराणिक तीर्थस्थली एवं भागवत उदगम पीठ  शुकतीर्थ स्थित शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ विशेष आवरण एवं विशेष निरूपण का विमोचन स्वामी ओमानंद महाराज संरक्षक शुकदेव आश्रम एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर सीनियर पोस्ट मास्टर बी.एल.मीना, डिप्टी पोस्टमास्टर मनोज सिंह, विवेक बालियान, अमित रोहेला, अनुज कुमार, अंकित कुमार, मनीष राणा सीआई, सुदीश कुमार आदि सहित समस्त स्टाफ व अधिकारीगण मौजूद रहा।

 

टावर छत पर गिरने से मचा हड़कम्पMuzaffarnagar News
बुढाना। एसडीएम आवास के समीप टेलीफोन टावर छत पर गिरने से हड़कम्प मच गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में केाई घायल नहीं हुआ।
 जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली क्षेत्र के एसडीएम आवास के समीप दोपहर के वक्त अचानक टेलीफोन टावर छत पर गिरने से हडकम्प मच गया। बताया जाता है कि इस दौरान उक्त परिवारजन छत पर धूप मे बैठकर खाना खा रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे मे कोई नुकसान नही हुआ। इस हादसे पर पडौसियों सहित कई व्यक्ति मौके पर एकत्रित हो गए।

 

 

कांगे्रस नेताओं को रोका
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) संभल जाने की तैयारी कर रहे काग्रेस नेताओं को पुलिस ने घर पर ही रोक दिया। पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा सहित कई कांगे्रेसियों को पुलिस ने होम अरेस्ट  कर दिया। कांग्रेसियों के संभल कूच की खबर से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आया।
  कांग्रेस नेता राहुल गंाधी एवं सांसद प्रियंका गंाधी के आहवान पर संभल जाने की तैयारी कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने उनके घर पर ही रोक दिया। पुलिस कांग्रेस जिलाध्यक्ष पं.सुबोध शर्मा को साकेत कालोनी स्थित उनके आवास पर ही होम अरेस्ट कर दिया। सुबह के वक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के घर पहंुचे इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन आशूतोष कुमार द्वारा उनके आवास पर पुलिस फोर्स बढाया गया। जिलाध्यक्ष के आवास पर उनके साथ जाने के लिए तैयार कांग्रेस नेता विनोद विनोद गुर्जर महासचिव, मौहम्मद कामिल, सतपाल कटारिया उत्तर प्रदेश एसीएसटी विभाग के महासचिव, युगल किशोर भारती जिला महासचिव, राजकुमार धीमान आदि को भी अरेस्ट किया गया। इसी संदर्भ मे पुलिस ने कई अन्य कांग्रेस नेताओं को भी उनके आवास पर ही रोक दिया।

 

भाकियू कार्यकर्ताओं को किया होम अरेस्टMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) भाकियू नेताओं को पुलिस द्वारा नोएडा जाने से रोकने के लिए आज दिनभर अच्छी-खासी जददोजहद करनी पडी। पुलिस ने भाकियू के कई नेताओं को होम हरेस्ट कर दिया। कई जगह पुलिस और भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच झडप भी हुई।  भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै.नरेश टिकैत के आहवान पर भाकियू कार्यकर्ता नोएडा के लिए रवाना हुए। पुलिस द्वारा कई स्थानों पर भाकियू कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास भी किया गया। जिसके चलते नोएडा जाते वक्त किसानो को रोकने पर खतौली की भंगेला चैक पोस्ट पर भाकियू कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झडप हुई तथा भाकियू कार्यकर्ता विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गए। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहंुचे पुलिस अधिकारियों से वार्ता के बाद मामला शान्त हो पाया। सैकडो भाकियू कार्यकर्ता नोएडा के लिए कूच कर गए। पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य एवं भाकियू नेता विकास शर्मा तथा अन्य कार्यकर्ताओं को चरथावल स्थित उनके घर पर ही होम अरेस्ट कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी मात्रा मे पुलिसबल तैनात रहा। नोएडा कूच के कारण आज दिनभर पुलिस तथा भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच तू डाल-डाल मै पात-पात का खेल चलता रहा। जनपद पुलिस चप्पे-चप्पे पर अलर्ट मोड मे नजर आई। आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा कई स्थानो पर बैरिकेटिंग कर चैकिंग की गई। कई जगह भाकियू नेताओं व पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत हुई। आला अधिकारियों के निर्देश पर जगह-जगह सुरक्षा प्रबन्ध रहे। वरिष्ठ अधिकारी अधिनस्थों से फोन द्वारा इस सम्बन्ध मे जानकारी लेते रहे। नोएडा जाने के लिए अलसुबह से ही किसान रवानगी की तैयारी मे लगे रहे।

 

दो दिवसीय बरेली के आई एम ए ऑडिटॉरीयम में नौवी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय सिंगिंग व डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन
मुजफ्फरनगर। गाँधी कॉलोनी गाँधी वाटिका के सामने मेन रोड मैजिक डांस अकादमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर, नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दो दिवसीय  उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स संघ व बरेली डान्स स्पोर्ट्स संघ के माध्यम से की जा रहा है।  बरेली संघ की अध्यक्षा मंदीप कौर व सचिव आशीष मिश्रा मुख्य आयोजन कर्ता ने बताया की प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर , सहारनपुर, शामली, बिजनोर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, बुदाऊँ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, आगरा मण्डल, अयोध्या मण्डल, प्रयाग राज मण्डल, बरेली मण्डल प्रतियोगिता को जीतकर लगभग 150 से अधिक सिंगिंग व डान्स खिलाड़ी भागीदारी की जिसमें मुजफ्फरनगर के 23 सिंगिंग व डांस खिलाड़ी भागीदारी करते हुए 6 गोल्ड मेडल 13 सिल्वर मेडल व 4 ब्रोंज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया ।  विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है कामाख्या प्रथम,दिशा ग्रोवर प्रथम,हिया साहनी प्रथम,वैनवी शर्मा प्रथम,हिमांशी प्रथम ,आराध्या प्रथम, आराध्या दितीय,यशश्वी दितीय,रोनक दितीय,माही दितीय, नितिका दितीय,,कशिश दितीय,अनन्या दितीय,मीनाक्षी दितीय,एकता शर्मा दितीय,देविका दितीय,परिधि दितीय,आराध्या दितीय,आरना दितीय,कौशिकी तृतीय,शानवी शर्मा तृतीय,अदिति तृतीय,शानाया तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय उपलब्धि प्राप्त नृत्य कलाकार अमन राघव, विशा चैधरी, तान्या सिंघल, देवेंद्र ढींगरा, आदित्य भट्ट, गायक कलाकार विक्रम ने भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शुरू द्वीप प्रज्वलन करने के गणेश वंदना की मनमोहक नृत्य से की द्य अतिथि रूप में विभिन्न जिले के पद अधिकारी मुजफ्फरनगर  सचिव व उत्तर प्रदेश संघ के आयोजन सचिव मोहन अरोरा, सहारनपुर से मनीष चावला, मुरादाबाद संघ उपाध्यक्ष निशान्त कुमार, सचिव राजकुमार, मेरठ संघ अध्यक्ष सीमा गर्ग, वाराणसी संघ सचिव गौरव शर्मा, लखनऊ संघ सचिव सौम्या वर्मा, गौतमबुद्ध नगर सचिव श्रेया मंगल, बुदाऊँ सचिव देवेंद्र, रामपुर संघ से हर्षित, आगरा मण्डल मथुरा संघ से भावना शर्मा, लोकवर्धन भाटिया आदि उपस्थित रहे ।  सीनियर वर्ग के डांस व सिंगिंग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।  जो भी प्रतिभागी विजेता बना है   उनका चयन गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया  जिसमें विभिन्न राज्यों के विजेता कलाकार खिलाड़ी  अपने -२ राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तर प्रदेश टीम राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के बाद अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में सम्मिलित होने का मौका प्राप्त करेंगी ।

 

8 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाले ‘‘पल्स पोलियोे’’ राउंड के सम्बंध में ली बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) 8 दिसम्बर से प्रारंभ हो रहे “पल्स पोलियो” राउंड के सम्बंध में उपजिलाधिकारी श्रीमती मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में तहसील/ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन करते हुए संवेदीकरण बैठक का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा कराया गया।  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा  के आदेशों के अनुपालन में तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के दिशानिर्देशों के अनुपालन में 8 दिसम्बर से प्रारंभ हो रहे “पल्स पोलियो” राउंड के सम्बंध में उपजिलाधिकारी श्रीमती मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में तहसील/ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन करते हुए संवेदीकरण बैठक का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा कराया गया। आगामी पोलियो राउंड में लगभग 45000, 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य है जिसके लिए हाउस टू हाउस के लिए 131 टीम, 42 सुपरवाइजर्स, 07 सेक्टर मेडिकल ऑफिसर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । तथा दिनांक 08 दिसम्बर को बूथ एक्टिविटी के लिए कुल 195 बूथ , साथ ही 28 ट्रांजिट बूथ और 04 मोबाइल टीम भी तैनात की गई है । ’उपरोक्त बैठक में बीडीओ कुमारी विशाखा ,सीडीपीओ राहुल, एबीएसए पंकज, एडीओ पंचायत अरुण,पूर्ति निरीक्षक राजेश, बीपीएम जावेद,सुपरवाईजर विजय, देवेंद्र तथा डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अमित ने प्रतिभाग किया ।

 

स्काउट एवं गाइड शिविर का हुआ आयोजन
खतौली। श्री कुन्दकुद जैन इंटर कॉलेज में स्काउट एवं गाइड के तीन दिवसीय शिविर का आयोजन 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक किया गया। इस शिविर में प्रथम एवं द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में लगभग 245 छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उक्त शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य अनुराग जैन के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर संयोजन शिक्षक नवीन जैन एकता जैन एवं नूतन देवी ने किया। उक्त शिविर  में प्रशिक्षण जिले से पधारे प्रशिक्षक अमित सैनी, पिंकू कुमार तथा कु० शिवानी ने दिया। इस शिविर में स्काउटस को स्काउट प्रार्थना, झण्डा गीत, स्काउट नियम, गांठ लगाना खोज के चिन्ह बताने टोली निर्माण तथा टैन्ट लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट प्रशिक्षक संतोष कुमार अमित सैनी,पिंकू कुमार तथा कु० शिवानी ने छात्रों को प्रशिक्षित करते हुए बताया स्काउट बालचर हमें राष्ट्र के शिक्षित नागरिक बनने  के लिए प्रशिक्षित करता है। यह हमारे अंदर आत्मविश्वास बढ़ाता है। नेतृत्व क्षमता का विकास करता है। टीमवर्क से जोड़ता है। इसके माध्यम से हमें राज्यपाल तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होता है। स्काउटिंग लगभग 216 देशों में है। भारत में इसकी शुरुआत 1913 में हुई। स्काउट गाइड से हमारा शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक विकास होता है। समाज सेवा में रुचि बढ़ती है। आज के कार्यक्रम में दलीप सिंह, विकास मोतला, डा.अमित जैन, सतेंद्र पाल, चंदन शर्मा, सत्येंद्र मलिक मदन गोपाल  रूपक वर्मा, हितेश कुमार, कुलदीप, प्रमोद मोतला, सुरेश यादव, जे.पी. गौतम, सुधीर पाण्डेय, महेंद्र पाण्डेय, सुरेश यादव, सुमित, मोनिका शर्मा, लवी जैन, मीनाक्षी, नेहा जैन, शिखा, बबीता, नीरज शर्मा, जया शर्मा, नीतू जैन, अंजना शर्मा, आंचल, अंशु सहित कॉलेज परिवार का सहयोग रहा।

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकरियों की एक बैठक आहुत की गई।
बैठक में संजय मार्ग, साऊथ भोपा रोड़ पर व्यापार भवन बनाने का निर्णय लिया गया। इस हेतु एक ट्रस्ट बोर्ड का गठन शीघ्र ही किया जाएगा। बैठक में विभिन्न व्यापारिक समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही साथ पड़ोसी देश बांग्ला देश में अल्प संख्यक हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार, कत्ले आम पर गहन चिन्ता व्यक्त करते हुए भारत सरकार तथा संयुक्त राष्ट्र से अविलंब आवश्यक कठोर कदम उठाए जाने की मांग की गई। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल व नगर अध्यक्ष अजय सिंघल ने बांग्ला देश में इस्कॉन के धर्म गुरु की अविलंब रिहाई की मांग तथा हिंदू समाज पर अत्याचार बन्द करने की मांग की। सभा के अन्त में सभासद शोभित गुप्ता के ताऊ जी मुकेश गुप्ता, बलविंद्र सरदार सल के भतीजे, व पंकज अपवेजा की माता श्रीमती आशा रानी के परलोक गमन पर भाव पूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करते हुए परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने व पीछे शोकाकुल परिवारों को इस असहनीय दुख को सहन करने की प्रार्थना की गई। बैठक में अशोक कंसल वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय कुमार सिंघल नगर अध्यक्ष, प्रवीण खेड़ा, श्याम सिंह सैनी, दिनेश बसंल, रामपॉल, अनिल तायल, अभिजीत गम्भीर, अलका शर्मा, रूपम शुक्ला, बिजेंद्र गुप्ता आदि शामिल रहे। सभा के बाद अहाता औलिया में व्यापारी मोहित गोयल की दुकान में आग लगने से हुए नुकसान से व्यापारी की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।

 

गीता जी के 11वें अध्याय का हुआ पाठ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पटेल नगर मे कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर द्वारा गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष मे भव्य शोभा यात्रा  एवं गीता जी के ग्यारहवे अध्याय का पाठ महामण्डलेश्वर  गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के श्री अतुल कुमार गर्ग  महामन्त्री ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से  गीता जयन्ती महोत्सव के  शुभ अवसर पर भव्य गीता पाठ व भजन भाव  शाम 6ः30 से राजकुमार गोयल पटेल नगर, साउथ भोपा रोड के सौजन्य से  उनके निज निवास पर आयोजित किया गया। जिसमे सर्व प्रथम शोभा यात्रा माॅ  शिव शक्ति मन्दिर से निकाली गयी, जिस मे काफी संख्या मे गीता प्रेमियो ने भाग लिया । तत्पश्चात सर्वप्रथम गोयल परिवार  दीप प्रज्वलित एवं विधिवत पूजन के पश्चात ,अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना,  महामंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप, श्रीकृष्ण कृपाअमृत ,अष्टा दश श्लोकी  का पाठ व गीता जी के ग्यारहवे अध्याय का पाठ भाव पूर्वक कराया गया तथा  बताया कि  यह अध्याय विश्व रूप दर्शन योग पर आधारित है तत्पश्चात श्री रामबीर सिंह जी द्वारा गीता जी के ग्यारहवे अध्याय के सार को बहुत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया तथा  उन्होने बताया कि श्री मदभगवत गीता मौखिक -सैद्धान्तिक ज्ञान का  ही शास्त्र नही,व्यवहार की प्रयोगशाला ओर प्रेरणा भी है।  सरल रहने पर बल दिया गया । सुंदर भजनो से सभी भक्त जनो को मन्त्र मुग्ध किया।  भजनों की श्रृंखला में  ही  मेरा आपकी कृपासे सब काम हो रहा है, हरे राम हरे कृष्ण का जाप ,हे नाथ नारायण वासुदेवा,  योगेश्वर प्रार्थना, गीता जी की आरती,हनुमान चालीसा,सद्गुरु की महिमा का वर्णन तथा भजन भावों से सभी धर्मप्रेमियो को सरा बोर कर दिया । पाठ एवं भजन भाव मे काफी संख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लिया।कार्यक्रम के अंत मे गोयल परिवार द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया तथा प्रसाद  का वितरण   किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में  अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह , अजय कुमार गर्ग, सुभाष गोयल, राजेश वर्मा, अरूण,राधिका,स्वाति, पूजा,अनुज, विजय, मीता, पिर्यांशु ,मिनाक्षी, शशी,विनायक, रेखा,बाला,प्रतिक्षा, मुस्कान, रीतू,राशी,हिमानी,सरिता, रितेश, स्नेहा,पराशु, राजकुमार गोयल , विपिन त्यागी,संजय आदि  का भरपूर सहयोग रहा।   यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग  महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।

 

श्री राम कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार और बेसिक साइंस द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्रीराम कॉलेज के सभागार में पत्रकारिता एवं जनसंचार एवं बेसिक साइंस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ’’सोशल मीडिया चुनौतियां एवं संभावनाएं ’’ विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विकास भार्गव, विभाग प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लक्ष्मी नगर उत्तर प्रदेश रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विकास भार्गव, विभाग प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लक्ष्मी नगर उत्तर प्रदेश, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा प्रेरणा मित्तल, डॉ पूजा तोमर विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष रवि गौतम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए विकास भार्गव, विभाग प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, लक्ष्मी नगर उत्तर प्रदेश ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में जागरूकता और विचाराभिव्यक्ति को नया आयाम देने का पूरा श्रेय सोशल मीडिया को जाता है। इसी क्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आंतरिक ऊर्जा और विचारों की अभिव्यक्ति, सामाजिक पटल पर अपनी उपस्थिति को विस्तृत पटल प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जहां सकारात्मक पहलू हैं तो वहीं नकारात्मक पक्ष भी है। कई बार सोशल मीडिया पर डाली गई सामग्री अप्रियता की स्थिति खड़ी कर देती है। इसलिए हमें सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया कि आवाज आम आदमी की आवाज है जिसके माध्यम से राष्ट्र विकास की नीति को बल प्रदान किया जा सकता है परंतु सोशल मीडिया का गलत एवं आवश्यकता से अधिक प्रयोग राष्ट्र उत्थान के विचार को खंडित भी कर सकता है। अतः जरूरत है युवाओं को जनसंचार के सशक्त माध्यम के सदुपयोग के विषय में जागरूक करने की । उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रकाश डालते हुये सभागार में उपस्थित विद्यार्थी एवं शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सोशल मीडिया के क्षेत्र में चुनौतियों एवं संभावनाओ से संबंधित  विषय को विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने  यह भी समझाया कि कैसे विवेकपूर्ण और उत्पादक रूप से सामाजिक नेटवर्क का उपयोग किया जा सकता है।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0  प्रेरणा  मित्तल ने बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज में युवा सोशल मीडिया कि अल्प जानकारी  के कारण अधिक भ्रमित हो रहे हैं और इसके दुरुपयोग के कारण अपना मूल्यवान समय नष्ट कर रहे हैं जो कि न केवल उनके वर्तमान बल्कि भविष्य के लिए भी घातक है। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया पर नैतिक मूल्यों को अपनाने की नसीहत भी दी। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागध्यक्ष डा रवि गौतम नें सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि आज के युग में युवा पीढ़ी स्मार्ट फोन पर निर्भर हो गई है। कंप्यूटर हो या मोबाइल सभी पर साइबर सुरक्षा को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। मौजूदा दौर में अधिकतम अपराध सोशल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से किए जा रहे हैं। इनका उपयोग बेहद सावधानी से करने की जरूरत है। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम द्वारा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री विकास भार्गव, प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लक्ष्मी नगर उत्तर प्रदेश को स्मृति चिन्हन देकर एवं पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कहकशा मिर्जा, सहायक प्रध्यापक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर,  विभगाध्यक्ष डा पूजा तोमर, विभाग के प्रवक्तागण शिवानी बर्मन, कहकशा मिर्जा, सचिन शर्मा तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 17273 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 14 =

Language