समाचार (Muzaffarnagar News)
जीएसटी की टीम की छापामारी से हड़कम्प
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) छापामारी करने पहुंची केन्द्रीय जीएसटी की टीम के साथ अभद्रता की सूचना सु पुलिस प्रशासन मे हडकम्प मच गया। एसपी सिटी सहित कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिती को संभाला।
केन्द्रीय जीएसटी की टीम द्वारा आज दोपहर के वक्त मेरठ रोड स्थित राणा स्टील पर छापेमारी की गई। जीएसटी की टीम द्वारा छापेमारी से हलचल मच गई। चर्चा रही कि इस दौरान टीम के साथ अभ्रदता की गई टीम को अन्दर जाने से रोका गया। बताया जाता है कि इस दौरान एक व्यक्ति दीवार फांदकर भागने लगा। जिसके हाथ मे एक बैग था। चर्चा रही कि इस मामले से फैक्ट्री की लेकर उग्र हो गई और गाडी पर पथराव कर उसके शीशे तोड डाले। बताया जाता है कि इस दौरान सैकडो की संख्या मे लेबर एकत्रित रही। जिसने टीम के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौच की गई। जीएसटी की टीम के साथ दुर्व्यवहार की सूचना से हडकम्प गच गया। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ नई मन्डी रूपाली राव,सीओ खतौली रामाशीष यादव, खालापार कोतवाल महावीर सिंह चौहान, इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन आशुतोष कुमार सहित कई थानो की पुलिस टीम आनन-फानन मे मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे अधिकारियों व पूर्व सांसद कादिर राणा, उनके पुत्र शाहनजर के बीच तीखी झडपें हुई । चर्चा रही कि सैन्ट्रल जीएसटी की टीम द्वारा मेरठ रोड स्थित दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई। केन्द्रीय जीएसटी टीम द्वारा की गई छापेमारी से अन्य मिल मालिको मे हडकम्प गच गया। मिल स्वामी एक दूसरे से फोन द्वारा छापेमारी सम्बन्धी जानकारी लेते नजर आए। चर्चा रही कि छापेमारी की खबर पर कुछ फैक्ट्री मालिक अपनी मिल से रफूचक्कर हो गए। पिछले कई दिनो से जनपद मे चल रही छापेमारी की इस कार्यवाही से मिल संचालको मे अफरा-तफरी मची रही। दोपहर कई घंटे तक चली यह कार्यवाही चर्चा का विषय बनी रही।
जिलाधिकारी ने किया एसटीपी प्लांटों का औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डीएम उमेश मिश्रा ने किया नमामि गंगे प्रोजेक्ट व जल निगम के कार्यों को लेकर नगर के एसटीपी प्लांटों का ओचक निरीक्षण। एसटीपी प्लांटों के डीएम के ओचक निरीक्षण से हड़कंप एसटीपी प्लांटों में पाई गई खामियां डीएम उमेश मिश्रा ने पानी के भरवाए सेंपल पूरे एसटीपी प्लांट के डीएम उमेश मिश्रा ने किए घूम घूम कर निरीक्षण डीएम ने हर चीजों को बारीकी से जांचा डीएम उमेश मिश्रा ने प्रदूषण अधिकारी को दिए सेंपल भरने के निर्देश प्रदूषण अधिकारी एसटीपी प्लांट के पानी की जांच कर डीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट डीएम उमेश मिश्रा ने नगरपालिका ईओ प्रज्ञा सिंह ओर प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार को एसटीपी प्लांट से निकल रहे पानी का हॉट मिक्स प्लांट सड़को पर छिड़काव कृषि भूमि निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन व फैक्ट्रियों में प्रयोग करने के दिए निर्देश डीएम उमेश मिश्रा के साथ ओचक निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, प्रदूषण अधिकारी अंकित कुमार,ईओ प्रज्ञा सिंह सहित जल निगम व नमामि गंगे प्रोजक्ट के अधिकारी रहे मोजूद
एसपी देहात ने किया थाने का औचक निरीक्षण
जानसठ। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर द्वारा थाना जानसठ का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। देर रात्रि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा थाना जानसठ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया। त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने एवं नये सिरे से टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तदोपरांत महोदय द्वारा थानाक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने, आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला सम्बन्धी अपराधों की जाँचकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसडीएम खतौली ने सरकारी तालाबों का निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)लघु सिंचाई विभाग द्वारा जनपद के विकास खतौली के ग्राम सठएडी, मनव्वरपुर कला एवं मंसूरपुर में राज्य भूजल निधि के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर श्री उमेश मिश्रा जी के निर्देश पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने श्री महेंद्र सिंह, (अधिशासी अभियंता) लघु सिंचाई को साथ लेकर संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत सठएडी, मनव्वरपुर कला एवं मंसूरपुर तहसील खतौली में जीर्णोद्धार कराए गए तालाबों का स्थलीय निरीक्षण किया गया है तथा मौके पर लेखपाल से सरकारी तालाबो की पैमाइश कराकर तालाब के रकबे को कब्जा मुक्त कराया गया। इस सत्यापन के समय मौके पर अवर अभियंता लघु सिंचाई एवं साइट इंचार्ज भी उपस्थित रहे। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बताया कि उक्त निरीक्षण आगे भी किया जाता रहेगा सरकारी भूमि (तालाब, ग्राम समाज) आदि पर किसी का भी अवैध कब्जा अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा।
गौ आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। पशु चिकित्सा अधिकारी नंगला मुबारिक द्वारा अस्थाई गो आश्रय स्थल खानजापुर का निरीक्षण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन में डॉक्टर विजय कर्णवा लपशु चिकित्सा अधिकारी नंगला मुबारिक द्वारा अस्थाई गो आश्रय स्थल खांजापुर का निरीक्षण किया गया। 01गोवंश की चिकित्सा की गई अन्य सभी गोवंश स्वस्थ मिलेॉ निरीक्षण के समय गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध मिला केयरटेकर उपस्थित मिले। साफ सफाई व्यवस्था ठीक पाई गईॉ हरा चारा खल, चोकर नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में देने हेतु निर्देशित किया गया। सर्दी से बचाव हेतु पर्दे लगे हुए है।
फरियादियों की जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी उमेश मिश्र लगातार अपने कार्यालय में बैठकर फरियादियों की फरियाद सुनकर उनका तत्काल निस्तारण कर रहे हैं और नियमित रूप से जन समस्याएं सुन रहे हैं इसी श्रृंखला में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनता दरबार में आए सैकड़ो लोगों के पास पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी और उनके तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश भी दिए इस दौरान जिला अधिकारी द्वारा फरियादियों से अपील की गई कि वह अपने-अपने स्थान पर बैठे रहे मैं स्वयं उनके पास उनकी समस्या और फरियाद सुनने के लिए आ रहा हूं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा प्रत्येक फरियादी के पास स्वयं गए और गंभीरतापूर्वक उनकी समस्याएं सुनी और आवश्यकता अनुसार संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्या के तत्काल निस्तारण हेतु फोन पर निर्देश भी दिए मुजफ्फरनगर जनपद में उमेश मिश्रा ऐसे पहले जिलाधिकारी है जो फरियादियों के पास जाकर उनकी फरियाद सुनकर उनका दुख दर्द सुन रहे हैं और उनकी समस्याओं का लगातार निस्तारण भी कर रहे हैं कई घंटे तक प्रतिदिन नियमित रूप से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा अपने कार्यालय में आए फरियादियों की फरियाद सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करते हैं आम जनता का कहना है कि उमेश मिश्रा ऐसे पहले जिलाधिकारी है जो हर फरियादी के पास आकर उसकी फरियाद सुन रहे हैं वास्तव में यह बहुत बड़ी बात है कि फरियादी आराम से कुर्सी पर बैठे हैं और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा उनकी समस्याएं उनके सम्मुख खड़े होकर सुन रहे हैं और समस्याओं का तत्काल निदान भी कर रहे हैं निस्तारण भी कर रहे हैं आम जनमानस ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की कार्यप्रणाली और व्यवहार की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उन्हें अपनी दुआएं भी दी है आज सवेरे से ही जिलाधिकारी उमेश मिश्रा आम जनमानस की समस्याएं बैठकर अपने कार्यालय में सुनते रहे और निस्तारण करते रहे परंतु जब भीड़ अधिक हो गई तो स्वयं जिला अधिकारी उमेश मिश्रा जनता दर्शन में आम जनता के पास पहुंचे और फरियादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण किया।
बाल संरक्षण समिति की बैठक तथा स्वावलम्बन कैम्प हुआ आयेजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में मिशन शक्ति विशेष अभियान-05 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं बाल संरक्षण समिति की ब्लॉक स्तर पर बैठक कर लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु मिशन शक्ति के अन्तर्गत विकासखण्ड पुरकाजी में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में श्री प्रदीप चन्देल, ए.डी.ओ. समाज कल्याण, श्री धर्मदत्त, ए.डी.ओ. पंचायत आदि उपस्थित रहे। कैम्प में श्रीमती पूजा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जिला प्रोबेशन कार्यालय से संचालित योजनाएं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, वन स्टॉप योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर-1098 के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय, आउटरीच कार्यकर्ता तथा ग्रामीण स्तर पर आयी महिलाओं द्वारा प्रतिभाग कर भरपूर सहयोग किया गया।
योग से बालकों का सर्वांगीण विकास होता हैः सुरेंद्र पाल सिंह
मुजफ्फरनगर। योग से बालकों का सर्वांगीण विकास होता है । उक्त विचार योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में बालकों के विशेष योग प्रशिक्षक शिविर में व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि योग भारतीय संस्कृति की अनुपम देन है। नियमित योगाभ्यास से बालकों की स्मरण शक्ति बढ़ती है । योग हमें जीना सिखाता है । योग अनुशासन सिखाता है। योग जीवन को सुंदर बनाता है। नियमित योग अभ्यास करने वाले बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास एक साथ होता है अर्थात उनका सर्वांगीण विकास होता है। योग के अतिरिक्त ऐसी कोई विद्या नहीं है जिससे बालकों का सर्वांगीण विकास एक साथ हो सके। आज के योगाभ्यास में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बालकों को अष्टांग योग के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न आसन सूर्य नमस्कार ,ताड़ासन, उष्ट्रासन ,गर्भासन, शशांक आसन तथा अनुलोम विलोम, कपालभाति और भ्रामरी प्राणायाम करवाए।
मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान के नेतृत्व में पदाधिकारी ने सम्भल प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि सम्भल में मस्जिद सर्वे के दौरान कुछ असामाजिक तत्त्वों द्वारा पत्थरबाजी व गोलियों चलाकर माहौल खराब करने का काम किया गया जिसमे कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रसाशन द्वारा कानून के दायरे में रहते हुए शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये गये, लेकिन उपद्रवियों के हौसले इतने बुलन्द थे कि उन्होंने कानून को ताक पर रखकर कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को चोटिल कर दिया व आगजनी भी की इस उपद्वय के दौरान कई स्थानीय नागरिकों की जान भी गयी. उक्त समस्त प्रकरण मे अनावश्यक रूप से कुछ पार्टियों द्वारा राजनीति कर प्रशासनिक कार्यवाही पर उँगलिया उठायी जा रही है व एक जाति विशेष के अधिकारियों को भी बदनाम किया जा रहा है. इसमें हमारे जनपद के निवासी सी०ओ० के पद पर आसीन अनुज चौधरी जिन्होने राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है, को भी टारगेट किया जा रहा है। इसमें हमारे समाज के साथ-साथ खिलाडियों में भी रोष व्याप्त है उक्त सम्बन्ध में मुख्यमत्री से अपेक्षा है कि सम्भल प्रकरण से संबन्धित उपद्रवियों की पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे स्ववच्छ व राष्ट्रप्रेमी अधिकारियों की छवि धूमिल ना हो, व प्रदेश की जनता अपने आपको सुरक्षित महसूस करे, जैसा कि विगत वर्षों में आपके शासन में आम जनता ने अपने आपको सुरक्षित महसूस किया है व जो अनर्गल व्यानबाजी चल रही है उस पर लगाम लगायी जाए यदि हमारे समाज के अधिकारियों के खिलाफ गलत बयानबाजी से असामाजिक तत्व व कुछ पार्टियों हरकतों से बाज नहीं आय तो जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर उन पार्टियों के खिलाफ सडक पर उतरकर विरोध करेगी इस मौके पर मीडिया प्रभारी बिट्टू सिखेड़ा, सचिन राणा, राहुल पवार, रमेश, विवेक, सुनील बलियान, अनुज बालियान, राकेश बालियान, मनीष, अमित प्रमुख, गुलाब प्रधान, अनुज चालियान, सचिन, सागर बालियान, राकेश बालियान, राधे श्याम बालियान, बृजेश चौधरी, अमन रायल, हरेन्द्र, यशपाल सिंह आदि उपस्थित रहे
भाजपा की बैठक हुई आयोजित
मुजफ्फरनगर। भा.ज.पा. के संगठन पर्व अभियान के अंतर्गत जनपद कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डा.सुधीर सैनी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में सहभागिता की। क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी अनिल चौधरी , जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिला चुनाव अधिकारी पूरण लाल लोधी , जिला प्रभारी सूर्य प्रकाश पाल सहित जिले के पूर्व एवं वर्तमान जन प्रतिनिधि ,जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
मेधावी छात्रा-छात्राओं को किया गया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। श्री अरविन्द इंटर कालेज पुरा के संस्थापक पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी स्व.शुगनचंद त्यागी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्व.शुगनचन्द्र त्यागी के परिवार के द्वारा कालेज के मेधावी छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दूरसंचार विभाग के रिटायर्ड एसडीओ गांव मुबारिकपुर निवासी निरंकार त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व विधायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व विधायक के पौत्र विनय त्यागी,प्रधानाचार्य क्षितिज मिश्रा, ब्रह्मदत्त त्यागी,बिल्लू त्यागी, विजय त्यागी, चांदवीर व कपिल त्यागी आदि उपस्थित रहे। बता दे स्व शुगन चंद जी 1962 से 1967 खतौली विधानसभा से विधायक रहे , 1967 में पूर्व मंत्री खानूपुर निवासी सरदार सिंह से मात्र 900 वोट से चुनाव हार गए , 1969 में मुख्यमंत्री चंद्र भानु गुप्ता सरकार में शुगनचन्द्र त्यागी डस्ब् बने , 4 दिसंबर 1971 को इनका देहांत हो गया , इसके पश्चात इनके सुपुत्र ब्रह्मप्रकाश त्यागी ने 1974 में फिर खतौली से विधानसभा चुनाव लड़ा और पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह से हार गए,इनके 3 पुत्र स्व सत्यप्रकाश त्यागी, स्व ब्रह्मप्रकाश त्यागी व ब्रह्मदत्त त्यागी है।।
मनमानी का आरोप
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगरपालिका सभासदों ने ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। नगरपालिका के कुछ सभासदों ने सौपे गए ज्ञापन मे आरोपित किया है कि कुछ सभासदों द्वारा ठेकेदारों के साथ मिलकर अपने वार्ड के प्रस्तावित कार्यो का बांटकर राजस्व की हानि कर कमिशन के नाम पर मोटी कमाई करने का कृत्य किया जा रहा है। सामान्यतः पालिका में निर्माण कार्य न्यूनतम दर पर किये जा रहे हैं। परन्तु इनके द्वारा अपने वार्डो के कार्य निश्चित कर चहेते ठेकेदारों को बांटकर बचे पैसे की राजस्व हानि कर अपनी कमाई का साधन बनाया जा रहा है। इस योजना को साकार करने के लिए इनके द्वारा चहेते ठेकेदारो को छोडकर अन्य ठेकेदारों को दबाव मे लेकर कार्य अधिक दर पर डालने से मना किया है। जिसमे इनके द्वारा पालिका अधिकारियो/कर्मचारियों पर दबाव बनाकर जल्दी टेण्डर खोलकर अपनी योजना को साकार करने की रणनीति बनायी गयी।
क्रांति सेना ने सौपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। कं्राति सेना ने बांग्लादेश के विराध्े मे जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे क्रांति सेना कार्यकर्ताओ ने बंगलादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध मे ज्ञापन सौपा। कचहरी परिसर मे एकत्रित कं्राति सेना के पदाधिकारियो ने बांगलादेश के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपने वालो में वरिष्ठ नेता शरद कपूर, मुकेश त्यागी, पूनम चौधरी, भुवन मिश्रा, देवेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।