News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

8 शातिर मुठभेड में गिरफ्तारMuzaffarnagar News
शाहपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)थाना शाहपुर, थाना मन्सूरपुर व एसओजी मुजफ्फरनगर की संयुक्त टीम द्वारा लूट/डकैती के 05 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 04 अभियुक्तगण घायल सहित कुल 08 अभियुक्तगण गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, सफेद व पीली धातु के आभूषण, 23500/- रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप बरामद। जनपद में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव, थानाध्यक्ष शाहपुर दीपक चौधरी, थाना प्रभारी मन्सूरपुर उमेश रोरिया व एसओजी प्रभारी सुभाष अत्रि के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर, थाना मन्सूरपुर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लूट/डकैती के 05 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए तावली-लच्छेड़ा मार्ग पर दौराने पुलिस मुठभेड़ 04 अभियुक्तगण घायल सहित कुल 08 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, सफेद व पीली धातु के आभूषण, 23500/- रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप बरामद की गयी। पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 09/10 दिसम्बर की रात्रि को थाना शाहपुर, थाना मन्सूरपुर व एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की ग्राम तावली-लच्छेड़ा मार्ग पर जंगल में कुछ बदमाश मौजूद है तथा किसी बड़ी वारदात को करने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी। पुलिस टीम को देखकर जंगल में मौजूद बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर लगातार फायरिंग की जाती रही ।
पुलिस टीम आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 04 अभियुक्तगण घायल हो गये तथा उनके अन्य साथी जंगल में भाग गये। पुलिस टीम द्वारा जंगल में भागने वाले 04 अन्य अभियुक्तगण को कांबिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घायलध्गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, सफेद व पीली धातु के आभूषण, 23500/- रुपये नगद तथा घटना में प्रयुक्त 01 पिकअप बरामद की गयी। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण मुन्तयाज पुत्र वहीन निवासी ग्राम बसायच थाना जानसठ, सदमान पुत्र राशिद निवासी ग्राम पिन्ना थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर (घायल), मोहित कश्यप उर्फ सोनू पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम भविषा ताहरपुरा थाना कान्धला जनपद शामली। (घायल), देवेन्द्र पुत्र रामपाल निवासी ग्राम चौबली थाना बडौत जनपद बागपत। (घायल), ताहिर पुत्र अकबर निवासी ग्राम बवाना थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर, सन्दीप पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम शिकारपुर थाना भौराकला जनपद मुजफ्फरनगर, बन्टी पुत्र नरेश निवासी ग्राम बिलासपुर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, रोहित पुत्र सतीश निवासी बेडासादात थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर। जिनके कब्जे से 08 अवैध तमंचे मय 08 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 06 सफेद धातु के सिक्के, 05 जोडी पाजेब सफेद धातु, 04 जोडी कडूले सफेद धातु, 03 अंगूठी पीली धातु, 01 गद्दा, 01 होम थियेटर, 01 टीका पीली धातु, 01 जोडी कुण्डल पीली धातु, 01 जोडी दस्ताने, अन्य दस्तावेज (आधार कार्ड, पासबुक आदि), ज्वैलर्स के खाली पर्स, 23500/- रूपये नगद, 01 महेन्द्रा पिकअप बरामद किया। प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका लूट/डकैती करने का 01 संगठित गिरोह है जिसके द्वारा इन घटनाओं को कारित किया जाता है तथा अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र शाहपुर के ग्राम आदमपुर में परिवार को बन्धक बनाकर डकैती की घटना कारित की गयी थी। इसके साथ ही थानाक्षेत्र मन्सूरपुर, थानाक्षेत्र नई मण्डी, थानाक्षेत्र कोतवाली नगर व थानाक्षेत्र ककरौली में लूटध्डकैती की घटनाएं की गयी है। हमारे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के साथ-साथ जनपद हरिद्वार के ग्राम खानपुर में भी इसी प्रकार डकैती की घटना की गयी थी। हमलोग दिन में गांवो व कस्बो में ऐसे घरों की रेकी करते हैं जो गांवो व कस्बो से बाहर होते है तथा रात के समय उन घरों में परिजनों को बन्धक बनाकर लूट/डकैती की घटना करते हैं लूटे गये सामान को हम इसी पिकअप गाड़ी में भरकर ले जाते हैं। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक चौधरी, निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित, एसओजी प्रभारी सुभाष अत्री मय टीम, उ.नि अजय कुमार त्यागी, है. का. महेन्द्र सिंह, प्रेमचंद शर्मा, का. पवन शर्मा, विनय कुमार, शिवम यादव, रितिक कुमार थाना शाहपुर शामिल रहे। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण विनोदपाल उर्फ विनोद गडरिया गैंग के सदस्य है तथा विनोदपाल उर्फ विनोद गड़रिया इनका गैंग लीडर है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर अपराधी है तथा इनके द्वारा अन्य जनपदों में भी लूट/डकैती की घटनाएं की गयी है। पुलिस टीम द्वारा इनके विस्तृत आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है तथा गैंग के अन्य सदस्यों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु भी सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा लूट/डकैती के अभियोगों का अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25000/- रूपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

 

सड़क हादसे में मां बेटे की मौतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। सडक हादसे मे मां-बेटे की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के पिनना बाईपास पर ईको कार व बाईक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना मे 05 व्यक्ति घायल हो गए। उधर से जा रहे कुछ अन्य वाहन चालको की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो सडक हादसे की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे मे घायल पांचो व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि जसोई निवासी संगीता अपने बेटे अभी व 18 वर्षीय बेटी काजल तथा पडौसी सचिन के साथ देवर संदीप की बाईक से घर जा रही थी। इस दौरान युवक संदीप बाईक चला रहा था। कि बाईक सवार ये सभी लोग जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड के समीप पहुंचे कि इसी बीच कार की चपेट मे आ जाने से बाईक सवार ये सभी लोग घायल हो गए। जहां डाक्टरों ने तितावी थाना क्षेत्र के गांव जसोई निवासी करीब 36 वर्षीय संगीता पत्नि नरेश व उसके मासूम बेटे करीब 7 वर्षीय अभी पुत्र नरेश को मृत घोषित कर दिया तथा हादसे मे घायल तीनो व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया। सडक हादसे मे मां-बेटे की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया तथा रोआराट शुरू हो गई। दुखद समाचार मिलते ही परिजन तथा ग्रामीण रात मे ही जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। इस हादसे से परिवारजनो में ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

 

डीएम की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जिला अधिकारी (डीएम) उमेश कुमार मिश्रा ने प्रगतिशील किसानों से वार्ता की। विकास भवन सभागार में आयोजित इस बैठक में किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को सुधारने के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस बैठक में डीएम उमेश कुमार मिश्रा ने किसानों के साथ मिलकर कृषि से बेहतर आय प्राप्त करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने किसानों को उनके उत्पादन को बेहतर ढंग से बेचने और मार्केटिंग करने के उपाय बताए। इसके लिए हर क्षेत्र के किसानों को बुलाकर उनकी समस्याएं और समाधान पर बातचीत की गई।
बैठक में मधु मक्खी पालन, गौ पालन, फूलों की खेती, प्राकृतिक और जैविक खेती से जुड़े प्रगतिशील किसानों ने भी भाग लिया। उन्होंने अपनी सफलताओं और चुनौतियों को साझा किया तथा खेती को बेहतर बनाने के अपने तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस महत्वपूर्ण बैठक में कृषि उपदेशक संतोष यादव, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी किसानों की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए अपने सुझाव दिए। बैठक के दौरान किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई अहम कदम उठाए जाने की योजना बनाई गई। इनमें प्रमुख रूप से उत्पादन की मार्केटिंग और बेचने की प्रक्रिया को सुधारने पर जोर दिया गया। इसके अलावा, मधु मक्खी पालन, गौ पालन, फूलों की खेती, और प्राकृतिक व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक में भाग लेने वाले किसानों ने डीएम उमेश कुमार मिश्रा के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे कदमों से उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। किसानों ने उम्मीद जताई कि इस पहल से उनके ख्वाब पूरे होंगे और कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी।
मुजफ्फरनगर में आयोजित इस बैठक ने न केवल किसानों को नई दिशा दी, बल्कि उन्हें अपने उत्पादन को बेहतर तरीके से बेचने और अपनी आय को बढ़ाने के लिए नए रास्ते भी सुझाए। इस प्रकार, यह पहल मुजफ्फरनगर के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

 

पूर्व विधायक के छोटे भाई का निधन
मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक स्व.सोमांश प्रकाश के छोटे भाई उद्यमी निधीश प्रकाश जी-बाबरी वालो के निधन से जनपद मे शोक की लहर दौड गई। उनकी अंतिम यात्रा मे जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों सहित भारी भीड मौजूद रही। नई मन्डी वकील रोड निवासी प्रसिद्ध उद्यमी एवं टिकौला शुगर मिल्स के चेयरमैन एवम मैनेजिंग डायरेक्टर मूलरूप से बाबरी निवासी निधीश प्रकाश का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया। अपने सौम्य स्वभाव के लिए प्रसिद्ध उद्यमी निधिश प्रकाश के निधन की खबर से जनपद मे शोक की लहर दौड गई। विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियों, धार्मिक संस्थाओ एवं शैक्षिक संस्थाओ के पदाधिकारियों, उद्यमियों तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने वकील रोड स्थित आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। दोपहर के वक्त नई भोपा रोड स्थित नई मन्डी शमशान घाट पर निधिश प्रकाश जी के शव को मुखाग्नि दी गई। इस दौरान कई गणमान्यो सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल दिग्गजों को किया सम्मानितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि खेल निदेशालय, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय, मुजफ्फरनगर द्वारा जिला स्तरीय बालिका जूडो एवं जिला स्तरीय बालक हॉकी प्रतियोगिताओ का आयोजन स्थानीय स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम, मुजफ्फरनगर के खेल मैदान पर कराया गया। यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह पधारे। खिलाड़ियों द्वारा उप जिला क्रीड़ा अधिकारीभूपेंद्र सिंह यादव के कुशल नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटनसोनू सैनी, सचिव जिला जूडो संघ, मु०नगर एवं हॉकी प्रतियोगिता क उघ्द्घाटन अजय जैमनी, सचिव जिला हॉकी संघ. मुजफ्फरनगर द्वारा एवं पुरस्कार वितरणनरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकरी (प्रशासन), मु०नगर के कर कमलो द्वारा किया गया। जिला स्तरीय बालक जूडो प्रतियोगिता में 76 खिलाडियो एवं हॉकी प्रतियोगिता में 06 टीमो ने प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का परिणाम निम्नप्रकार से हैं-1, 32 कि०ग्रा०, गिरि, संध्या, यशवीन/वंशिका बालियान, 2, 36कि०ग्रा०रितिका, प्रतिभा, अर्पणाध्स्वर्णा 3, 40 कि०ग्रा०, ईशिका, वंशिका, आरूषि/दीपांश 4, 44 कि०ग्रा०, श्रुति, कनिका, मनीषा/स्वाति 5, 48 कि० ग्रा०, दिपाली, अतिम, सिमरन/शिवानी, 6 52 कि०ग्रा०, लवली, नितिका, अन्नया/अनाया कौशिक 7, 57 कि०ग्रा०, अनिता, राधिका, अमनप्रीत/अनुराधा, 8 63 कि०ग्रा०, सृष्टि, कचन, सांची/रिया, अन्नया, रियाध्एकता, शिवांशी, स्वाति/निक्की, 9. 70 कि0ग्रा0 वंशिका जिला वैज्ञानिक बालक हॉकी प्रतियोगिता के परिणामः-
हॉकी प्रतियोगिता सैमी फाइनल का प्रथम मैच हंस वाहिनी विद्या मन्दिर बनाम स्टेडियम ए. मु०नगर के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम ए. मु०नगर की टीम 1-5 से विजयी रही। सेमी फाइनल द्वितीय मैच आर. के. अकादमी, मु०नगर बनाम लाला जगदीश प्रसाद के मध्य खेला गया। जिसमें लाला जगदीश की टीम ०-३ से विजयी रही। फाइनल मैच स्टेडियम ए. मु०नगर बनाम लाला जगदीश प्रसाद के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम की टीम 2-1 से विजयी रही। उपरोक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायको की भूमिका उपेन्द्र चौहान, अंशकालिक हॉकी प्रशिक्षक, रोशनलाल, वरिष्ठ हॉकी खिलाडी, चन्द्रमणी, परमजीत, लक्षित, कु० किरन गौमत, अंशकालिक जूडो प्रशिक्षिका, कु० प्राची बालियान, विश्वेन्द्र सिंह, कु० मिनाक्षी, उक्त अवसर पर खेल प्रमियो ध् गणमान्य नागरिको एवं पत्रकार बन्धुओ आदि का भूपेन्द्र सिंह यादव, उपक्रीडाधिकारी मु०नगर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

बांग्लादेश के हिंदुओं पर अत्याचार बंद किया जायेः प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर हिंदू और मुस्लिम समाज के लोग हाथों पर काली पट्टी बांधकर एकजुट होकर बांग्लादेश में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरे नजर आये। इस दौरान सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि समाज में एक दूसरे के खिलाफ हिंसा का कोई स्थान नहीं है। आज बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वो निंदनीय है। यह बंद किया जाना चाहिए।
विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय सामाजिक संस्था एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयुक्त तत्वावधान में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के खिलाफ हो रही हिंसा और हमलों के विरोध में शांति मार्च निकाला गया। सवेरे सभी लोग सोल्जर बोर्ड परिसर में एकत्र हुए और यहां हाथों पर काली पट्टी बांधकर शांति मार्च शुरू किया गया। यह शांति मार्च सोल्जर बोर्ड से प्रारम्भ हुआ और मालवीय चौक, अंसारी रोड, शहीद बचन सिंह चौक से मदन स्वीट्स होते हुए वापस सोल्जर बोर्ड पहुंचकर समाप्त किया गया।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने इस शांति मार्च के आयोजन को लेकर कहा कि समाज में जाति और धर्म आधारित वैमनस्यता को छोड़कर मानवता का पालन करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से कहा कि राजनीतिक लोगों के प्रभाव में आकर वो अपना भविष्य बर्बाद करने का काम नहीं करें। वो अपने देश और समाज के प्रति जिम्मेदार बनें और भय का वातावरण खत्म करें। आज पूरे देश एवं प्रदेशव्यापी स्तर पर यह शांति मार्च निकालने का उद्देश्य समाज को जोड़कर राष्ट्र के लिए जिम्मेदार बनाना है। किसी भी समाज के लोगों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार का समर्थन नहीं होना चाहिए। बांग्लादेश के साथ ही जहां भी हिंसा हो रही है, उसको रोकने के लिए हम संयुक्त राष्ट्र महासभा से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है। हिंदू और मुस्लिम सभी बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के साथ खड़े हैं, यह मार्च इसी बात का साक्षी है।
सामाजिक संस्था के महासचिव फैजुर रहमान ने अपने संदेश में कहा कि जुल्म किसी पर भी नहीं होना चाहिए। हम इसी का विरोध करने के लिए निकले हैं। इस्लाम धर्म में जुल्म करने की कोई पैरवी नहीं है। बात बांग्लादेश की हो या किसी भी देश की हो, जाति और धर्म आधारित हिंसा किसी के भी खिलाफ नहीं है। बांग्लादेश के लोग इस्लाम का शांति का पैगाम देने की पहल करते हुए अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करें। भूतपूर्व सैनिक सूबेदार ठा. ब्रह्मानंद चौहान ने कहा कि बांग्लादेश में आज जो कुछ भी हो रहा है, वो मानवता के खिलाफ है। किसी समाज के खिलाफ हिंसा नहीं होनी चाहिए। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि वो बांग्लादेश सरकार से सम्पर्क स्थापित करते हुए वहां पर अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे हमलों को बंद कराने का काम करे। इस शांति मार्च में हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज कराई। इसमें मुख्य रूप से पं. ब्रिजेश दूबे, फैजुर रहमान, केपी चौधरी, भूतपूर्व सैनिक ठा. ब्रह्मानंद चौहान, महिपाल सिंह, सुखवीर सिंह, सत्यपाल सिंह, अरूज मेहंदी, डॉ. खुर्रम, जैद, सैयद दिलनवाज, मौहम्मद अशरफ, अजीत कुमार और श्याम भाई आदि मौजूद रहे।

 

मानवाधिकार दिवस का भव्य आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) डीएवी कॉलेज में आज मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्रों, प्राध्यापकों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. गरिमा जैन ने मुख्य वक्ता डॉ. कलम सिंह ( पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग ) का पौधा भेंट कर स्वागत किया और उनकी उपस्थिति को कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाला बताया। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव डॉ. एम. के. बंसल ने मुख्य वक्ता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता डॉ. कलम सिंह ने अपने संबोधन में मानवाधिकारों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और उनके कानूनी महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, “मानवाधिकार दिवस हमें 10 दिसंबर 1948 को अपनाई गई मानवाधिकारों की सार्वभौम घोषणा की याद दिलाता है, जो स्वतंत्रता, समानता और न्याय की नींव रखती है।” उन्होंने भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों जैसे जीवन, स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति, और धर्म के अधिकारों की चर्चा करते हुए इनकी रक्षा और प्रचार-प्रसार के महत्व पर जोर दिया। डॉ. सिंह ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग मानवाधिकारों के संरक्षण और उनके उल्लंघन के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “मानवाधिकार केवल अधिकार नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की गरिमा और सम्मान बनाए रखने का एक जरिया हैं।”कार्यक्रम के समापन पर, प्राचार्य डॉ. गरिमा जैन ने कहा की , “मानवाधिकार दिवस हमें यह सिखाता है कि समाज में हर व्यक्ति के अधिकारों का सम्मान और सुरक्षा अनिवार्य है। आज का यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक और एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करेगा।” उन्होंने मानवाधिकारों के प्रचार-प्रसार के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में प्रो ओम दत्त द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आदित्य राठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रो किरण पाल, डॉ कुलदीप सिंह, प्रवीण कुमार, भूमिका एवं तृप्ति आदि उपस्थित रहे।

 

डॉ मंदाक्रांता राय के संग छात्राओं ने दी भरतनाट्यम कला की प्रस्तुतियाँMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)स्कूलों चल रहा स्पिक मैके कार्यक्रमों में प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ मंदाक्रांता राय की भरतनाट्यम कला से छात्राएं भाव विभोर हो रही है। मंगलवार को डीएवी इंटर कालेज और एसडी इंटर कालेज में डॉ मंदाक्रांता राय ने कला का मनमोहक परिचय दिया। उन्होंने छात्राओं को भरतनाट्यम कला के बारे में बताया।
डीएवी इंटर कालेज की छात्राओं ने भी किया नृत्य कार्यक्रम का शुभारंभ डीआईओएस राजेश कुमार श्रीवास समय प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से डीएवी इंटर कालेज में किया। इस दौरान भरतनाट्यम की कलाकार डॉक्टर मंदाक्रांता राय ने छात्राओं को (डेमोंसट्रेशन) वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों की क्लास ली और छात्राओं को भरतनाट्यम के बारे में विस्तृत रूप से बताया छात्राओं ने बढ़-चढ़कर वर्कशॉप में प्रतिभा किया तथा भरतनाट्यम के हाव-भाव इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्पिक मैके के अध्यक्ष डॉ. आरएम तिवारी ने छात्रों को स्पिक मैके के इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से बताया की स्पीक में के कार्यक्रम किस प्रकार से हमारी राष्ट्रीय धरोहर हमारा (क्लासिकल नृत्य) किस प्रकार से स्पीक मैके के माध्यम से जनमानस में प्रचार प्रसार करने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर स्पीक मेके की संपूर्ण टीम डॉ मृदुला गर्ग, डॉ नीति गर्ग, डॉक्टर भावना, डॉक्टर मीनू विद्यालय के प्रवीण कुमार शर्मा, अरुण कुमार, अब्दुल सत्तार, प्रवीण कुमार सैनी, पूजा सिंगल, ब्रह्म दत्त शर्मा, केके शर्मा आदि उपस्थित रहे। जनपद के विभिन्न प्रधानाचार्य में विजय शर्मा, डॉ राजेश कुमारी, सोहन पाल, मोनिका इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन अब्दुल सत्तार ने किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने कलाकार व संपूर्ण स्पिक मैके की टीम को धन्यवाद दिया एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
एसडी इंटर कालेज में बताया भरतनाट्यम कला का इतिहास वंही, दोपहर को एसडी इंटर कालेज में भरतनाट्यम कला का आयोजन हुआ। वंहा उप जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र त्यागी व प्रधानाचार्य सोहन पाल ने संयुक्त रूप से किया। डॉ मंदाक्रांता राय ने छात्राओं को भरतनाट्यम कला का इतिहास बताया, जिसके बाद गणेश वंदना सहित अन्य प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, डीआइओएस राजेश कुमार श्रीवास व बीएसए संदीप कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें 10 विकास क्षेत्रों से पांच-पांच बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता तथा 5-5 बच्चों ने विज्ञान माडल बनानें की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बुढाना तथा द्वितीय चरण जानसठ विजेता रहा। फाइनल में बुढाना व जानसठ के बीच मुकाबला रहा, जिसमें बुढाना के बच्चें विजेता रहे। विजेताओं को प्रमाण पत्र, शील्ड एवं माइक्रोस्कोप देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान माडल प्रतियोगिता में समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ पांच माडल का चयन किया गया, जिसमें पुरकाजी के उच्च प्राथमिक विद्यालय चमरावाला से छात्र अंशुल ने प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय दाहौड की छात्रा परिघि ने द्वितीय, छात्रा सोनीक्षी नेगी, उच्च प्राथमिक विद्यालय अलमासपुर ने तृतीय, हिमांशु उच्च प्राथमिक विद्यालय मजलिसपुर तौफीर ने चतुर्थ तथा छात्रा अक्षरा उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर खादर के माडल को पंचम स्थान मिला। माडल में विजयी छात्र-छात्राओं को राज्य परियोजना कार्यालय की अधिकारी निकिता, बीएसए संदीप कुमार, एसोसिएट डीआईओएस शैलेन्द्र त्यागी ने टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल बनाने में जिला समन्वयक सुशील कुमार, एआरपी व एसआरजी का सहयोग रहा।

 

वाणिज्य कर विभाग में तबादलेः सिद्धेश चंद दीक्षित बने मुजफ्फरनगर के नए ज्वाइंट कमिश्नर
मुजफ्फरनगर। वाणिज्य कर विभाग में बड़े प्रशासनिक बदलाव के तहत ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला को प्रमोशन दिया गया है। शुक्ला को एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 अपील के पद पर नियुक्त करते हुए वाराणसी भेजा गया है। उनके स्थान पर सिद्धेश चंद दीक्षित को मुजफ्फरनगर का नया जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर (एसआईबी) नियुक्त किया गया है। सिद्धेश चंद दीक्षित इस पद पर कार्यभार संभालेंगे और जीएसटी से जुड़े मामलों की निगरानी करेंगे। ज्योति स्वरूप शुक्ला का कार्यकाल मुजफ्फरनगर में सराहनीय रहा है। उन्होंने वाणिज्य कर विभाग में अनुशासन और कर संग्रहण के मामलों में सुधार किया। उनके नेतृत्व में विभाग ने कई नई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया। सिद्धेश चंद दीक्षित अब इस पद को संभालेंगे और उनके सामने विभागीय प्रक्रियाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की चुनौती होगी। विभाग को उनसे कर चोरी पर अंकुश लगाने और पारदर्शिता बनाए रखने की उम्मीद है।

 

थाना प्रभारियां की ली बैठक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में मौजूद समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित शाखा प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में मौजूद समस्त शाखाओं द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित आगुन्तक कक्ष में प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की गई। तदोपरान्त महोदय द्वारा प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आई.जी.आर.एस. कार्यालय, जन शिकायत प्रकोष्ठ, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, पेशी कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पेशी कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं देहात, रिकॉर्ड रुम, पत्रावली शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा, रिट सेल, मानवाधिकार शाखा, पासपोर्ट शाखा, साइबर हेल्प सेन्टर, स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय आदि शाखाओं के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा सभी शाखा प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने, कार्यालय रिकॉर्ड को दुरस्त रखने तथा समस्त सूचनाओं को समय से प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

फरियादियों की शिकायतों को सुना
मुजफ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी सुबह 10ः00 बजे से अपने कार्यालय में बैठकर क्षेत्र से आने वाली जनता/फरियादियों की शिकायत को गंभीरतापूवर्क सुनकर उनका त्वरित निस्तारण करती है उनकी निष्पक्ष व त्वरित कार्यशैली ही उनकी एक अलग पहचान है। क्षेत्र की जनता उनकी कार्यशाली की निरंतर प्रशंसा करती है।

 

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। फिट इंडिया सप्ताह के अन्तर्गत श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में छात्र-छात्राओं के मध्य लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।फिट इंडिया सप्ताह के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में छात्र-छात्राओं के मध्य लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। प्रथम तथा द्वितीय दोनों दिवसों के विजेता छात्र-छात्राओं को फिट इंडिया सप्ताह के समापन कार्यक्रम में पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर नीलेश वशिष्ठ ने सभी बच्चों को बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, जिससे हम खेलों के साथ-साथ अन्य सभी विधाओं में भी उत्कृष्टता प्राप्त कर समाज तथा राष्ट्र के हित में कार्य कर सकते हैं। विद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ निरंतर बदलते वातावरण में स्वयं को फिट रखने का कार्य भी करती है। क्रीडा शिक्षक श्री यजपाल सिंह तथा श्री मान सिंह जी ने बच्चों के मध्य खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करने के लिए उनकी विभिन्न बारीकियां तथा नियमों के विषय में बता कर सभी प्रतियोगिताएं अत्यंत स्वस्थ माहौल में संपन्न कराई। इसके अतिरिक्त जनता कन्या इंटर कॉलेज शिवपुरी खतौली मुजफ्फरनगर में नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

 

स्थाई रैन बसेरे में व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए दिए निर्देश, कंपनी बाग का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था परखी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप जनहितों के प्रति पालिका प्रशासन को जवाबदेह बनाने के लिए लगातार फील्ड में उतर रही हैं। बीती रात उनके द्वारा शहर में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए पालिका द्वारा की गई अलाव व्यवस्था और रैन बसेरों का निरीक्षण किया तथा जरूरतमंद लोगों को आश्रय स्थल तक भिजवाने का कार्य किया। इस दौरान एसडीएम सदर भी निरीक्षण पर पहुंची। उनके समक्ष रैन बसेरे में मिली शिकायत को लेकर भी पालिकाध्यक्ष ने गंभीर रूख अख्तियार करते हुए नोडल अधिकारी से रिपोर्ट तलब करते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
नगरपालिका परिषद् के द्वारा सर्दी के प्रकोप से बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को बचाने के लिए शहर में तीन रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। इनमें एक स्थाई और दो अस्थाई हैं। यहां पर व्यवस्था बनाने और देखरेख तथा सड़कों पर सोते हुए लोगों को आश्रय स्थल भिजवाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा करीब एक दर्जन टीमों का गठन किया गया है। इसी व्यवस्था को परखने के लिए बीती देर रात पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप पालिका सभासदों के साथ औचक निरीक्षण पर निकली। उनके द्वारा रेलवे स्टेशन पर स्थित पालिका के स्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया तो वहां पर साफ सफाई का अभाव मिलने के साथ ही बिस्तर भी गंदे पाये गये। इसी बीच यहां पर निरीक्षण के लिए एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी पहुंची थी। यहां से पालिकाध्यक्ष उनके साथ अस्थाई रैन बसेरों का जायजा लेने के लिए भी पहुंची।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि उनको जानकारी मिली है कि एसडीएम सदर के निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में आश्रय पाने वाले कुछ लोगों ने शिकायत की है। इस मामले में रैन बसेरे की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नामित किये गये कर निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार से मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही मामले में ईओ से जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पालिका के द्वारा एनजीओ आदर्श सेवा समिति को स्थाई रैन बसेरे का संचालन कराने के लिए अनुबंध किया गया है। इसके लिए निर्धारित भुगतान भी एनजीओ को किया गया है। यदि एनजीओ के कर्मचारी वहां पर अवैध वसूली कर रहे हैं तो यह आचरण बेहद निंदनीय है। इस सम्बंध में एनजीओ प्रबंधक योगेन्द्र शर्मा से भी जवाब मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में शौचालय व अन्य मरम्मत का कार्य तथा रंग-रोगन के साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। इसके बाद फिर से वो निरीक्षण करेंगी। उनका कहना है कि पिछले साल ही रैन बसेरे में कम्बल और बिस्तर पालिका स्तर से उपलब्ध कराये गये थे, लेकिन निरीक्षण में बिस्तर और कम्बल फटे तथा बदहाल पाये गये। वो वहां पर बिस्तरों का प्रबंध करा रही है, लेकिन एनजीओ से पूर्व में मिले नये बिस्तरों के सम्बंध में भी हम जवाब ले रहे हैं। व्यवस्था बनाने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। पालिका की जो टीम लगी हैं, उनके अफसरों व कर्मियों को भी जवाबदेही तय करनी होगी। मंगलवार को सवेरे उनके द्वारा कम्पनी बाग पहुंचकर वहां पर साफ सफाई और अन्य कार्यों का जायजा भी लिया गया। पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि जनहितों के प्रति पालिका को संवेदनशील बनाने के लिए वो औचक निरीक्षण का कार्य लगातार जारी रखेंगी। स्वच्छता उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। निरीक्षण के दौरान सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता के साथ ही पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

11 को एक मिनट एक साथ गीता पाठ का
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)मुजफ्फरनगर। एक मिनट एक साथ गीता पाठ का 11 -11-2024 समय प्रातः 11 बजे भव्य आयोजन सत्संग भवन पर पेट्रोलपंप के पास मुजफ्फर नगर में होगा। परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर एवं सत्संग भवन ट्रस्ट परिवार मुजफ्फर के तत्वाधान में गीता जयंती महोत्सव 2024 के शुभ अवसर पर गीता जी का हवन, गीता पाठ एवं एक मिनट एक साथ गीता पाठ(3 श्लोक)का भव्य आयोजन का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा। 11- दिसम्बर- 2024 बुधवार को गीता जी के श्लोकों के साथ हवन प्रातः 9 00 बजे, गीता पाठ प्रातः 10ः00 बजे , एक मिनट एक साथ गीता पाठ प्रातः 11ः00 बजे तथा प्रसाद वितरण – प्रातः 11ः15 बजे स्थान- सत्संग भवन ट्रस्ट शामली रोड मुजफ्फर नगर । आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि समय पर पहुँच कर धर्म लाभ उठाए एवं आयोजन की शोभा बनाये ।

 

पूर्व सैनिकों ने शांति मार्च निकाला
मुजफ्फरनगर। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिको ने शांति मार्च निकाल कर एक ज्ञापन सौपा। मानव अधिकार दिवस के अवसर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारो के विरोध मे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं राष्ट्रीय समाजिक संस्था के तत्वाधान में पूर्व सैनिकों ने सोल्जर बोर्ड पर शांति मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। मालवीय चौक स्थित सोल्जर्स बोर्ड से शांति मार्च निकालकर विभिन्न मार्गो से होते हुए कचहरी पहुंचे।

 

परिषदीय स्कूलों के बच्चों के बीच हुई क्विज प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)डाइट परिसर में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी हुई। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, डीआइओएस राजेश कुमार श्रीवास व बीएसए संदीप कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इसमें 10 विकास क्षेत्रों से पांच-पांच बच्चों ने क्विज प्रतियोगिता तथा 5-5 बच्चों ने विज्ञान माडल बनानें की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बुढाना तथा द्वितीय चरण जानसठ विजेता रहा। फाइनल में बुढाना व जानसठ के बीच मुकाबला रहा, जिसमें बुढाना के बच्चें विजेता रहे। विजेताओं को प्रमाण पत्र, शील्ड एवं माइक्रोस्कोप देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान माडल प्रतियोगिता में समिति द्वारा सर्वश्रेष्ठ पांच माडल का चयन किया गया, जिसमें पुरकाजी के उच्च प्राथमिक विद्यालय चमरावाला से छात्र अंशुल ने प्रथम स्थान, उच्च प्राथमिक विद्यालय दाहौड की छात्रा परिघि ने द्वितीय, छात्रा सोनीक्षी नेगी, उच्च प्राथमिक विद्यालय अलमासपुर ने तृतीय, हिमांशु उच्च प्राथमिक विद्यालय मजलिसपुर तौफीर ने चतुर्थ तथा छात्रा अक्षरा उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर खादर के माडल को पंचम स्थान मिला। माडल में विजयी छात्र-छात्राओं को राज्य परियोजना कार्यालय की अधिकारी निकिता, बीएसए संदीप कुमार, एसोसिएट डीआईओएस शैलेन्द्र त्यागी ने टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल बनाने में जिला समन्वयक सुशील कुमार, एआरपी व एसआरजी का सहयोग रहा।

 

पटियाला शूटिंग रेज में एस0 डी0 स्पोर्टस एकेडमी के
छात्रों ने अपना जौहर दिखाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जानसठ रोड स्थित एस0 डी0 स्पोर्टस एकेडमी के छात्रों ने गत दिवस पटियाला शूटिंग रेज एच0 के0 एम0 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में 10.9 शूटिंग में अलग-अलग कैटेगिरी में पदक प्राप्त किये।
चेयरमैन-श्री अनुभव कुमार ने अपने उद्घाटन भाषण में विजयी छात्रों को शुभाशीष देते हुये कहा कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद न केवल आवश्यक है बल्कि विद्यार्थीयों के जीवन का अभिन्न अंग है। एस0डी0 र्स्पोटस एकेडमी में बैडमिन्टन, शतरंज, शूटिंग, क्रिकेट, तीरंदाजी, स्केटींग, वालीबाल, टेबिल टेनिस, कराटे, योगा, डांस, आर्ट व अन्य खेलों के लिये अनुभवी कोचों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि छात्र-छात्रायें पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में भी अपना कैरियर बना सकें।निदेशक-डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि प्रतियोगिता में विजयी होने से अधिक भाग लेने का महत्व होता है। कठिन परिश्रम करें और परिश्रमी बनें जिससे आप अपने भविष्य का स्वयं निमार्ण कर सकें। एस0 डी0 स्पोर्टस एकेडमी का लक्ष्य ओलंपिक तक सफर करना है और अपनी एकेडमी के शूटर्स को भी ओलंपिक तक पहुंचाना हैं। ताकि प्रदेश के खिलाड़ी देश के साथ ही पूरी दुनिया में झंडा बुलंद कर सकें।
कोच-श्री प्रमोद कुमार ने आगामी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिये छात्रों को प्रेरित किया उन्होने प्रतियोगिता में विजयी छात्रों के बारे में बताते हुये कहा कि जूनियर मैन में आर्यन प्रथम, जूनियर वूमेन में दिपांजली प्रथम स्थान पर रही। सबयूथ मैन में लव देशवाल प्रथम व विश्वजीत द्वितीय, सबयूथ वूमैन में आर्वी राणा व अवंतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वूमैन्स में साक्षी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लिटिल मैन में मास्टर आरव राठी अपनी निशानेबाजी का कमाल दिखाते हुये दूसरे स्थान पर रहे। उन्होने बताया कि जल्द ही एस0 डी0 स्पोर्टस एकेडमी, मुजफ्फरनगर में एक निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें किसी भी उम्र के व्यक्ति हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिये एस0 डी0 स्पोर्टस एकेडमी में संपर्क कर सकते है।

 

ताला तोडकर चोरी
छपार। चोरों ने टयूबवैल की दीवार तोडकर टयूबवैल का सामान चोरी कर लिया। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने पर गांव मे पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर नुकसान सम्बन्धी तहरीर लेते हुए मामले की जांच पडताल शुरू की। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ अज्ञात चोरो ने कई टयूबवैलो पर चोरी कर ली है। चोरों ने टयूबवैल का सामान चोरी कर लिया है।

 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत अब दी जायेगी रुपये 25-000 की धनराशि।
………………………………………
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार ने बताया है कि कन्या सुमंगलया योजना मा० मुख्यमंत्री जी की एक अति महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री फन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 06 श्रेणियों में बालिकाओं को लाभान्वित करते हुए अधिकतम 25 हजार रूपये की धनराशि दी जायेगी। अब तक योजना के अन्तर्गत रुपये 15000 की धनराशि दिये जाने का प्राविधान याए जिसे उ०प्र० सरकार द्वारा आदेश दिनांक 15ण्02ण्2024 के द्वारा बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया गया है। बालिका के जन्म होने पर रुपये 5000ए बालिका के एक वर्ष के टीकाकरण के उपरांत रुपये 2000ए कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरांत रुपये 3000ए कक्षा 06 में बालिका के प्रवेश के उपरांत रुपये 3000 कक्षा 09 में बालिका के प्रवेश के उपरांत रुपये 5000 एवं ऐसी बालिकाएं जिन्होने कक्षा 10वीं या कक्षा 12वी उत्तीर्ण करके 02 वर्षीय या अधिक अवधि के प्ज्प्ध्डिप्लोमा कोर्स या तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में प्रवेश लिया हो रुपये 7000 दिये जाने का प्राविधान किया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत कुल 27808 बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।
योजना में पात्रता इस प्रकार है.लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो। लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रुपये तीन लाख हो। किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा। लाभार्थी के परिवार में अधिकतम दो बच्चे हो। किसी महिला को द्वितीय प्रसव में जुड़वा बच्चे पैदा होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला के पहले प्रसव में बालिका है व द्वितीय प्रसव में दो जुडवा बालिकायें ही होती है तो ऐसी अवस्या में तीनो बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी परिवार ने बालिका को गोद लिया होए तो उसके परिवार की जैविक संतानो व विधिक रूप से गोद ली गयी संतानो को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकायें इस योजना की लाभार्थी होगी। पात्र आवेदक ीजजचेरूध्ध्उोलण्नचण्हवअण्पद पर जन सेवा केन्द्रध्कम्प्यूटर सेन्टर से या स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है।
महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करनाए समान लैंगिक अनुपात स्थापित करनाए बाल विवाह की कुप्रथा को रोकनाए बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देनाए बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करनाए बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को विकसित करना है। आवेदन करने हेतु बालिकाए बालिका की माता एवं पिता का आधार कार्डए बालिका या उसकी माता.पिता की बैंक पासबुकए बालिका का जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि की आवश्यकता है। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि योजना में पात्र होने की दशा में अपना आवेदन नजदीकी जनसेवा केन्द्रए कम्प्यूटर सेन्टरए विकास खण्डध्तहसील कार्यालयए आंगनबाडी कार्यकत्रीए आशा या कलेक्ट्रेट स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आनलाईन भरवा सकते हैं।

 

हमारे अधिकारए हमारा भविष्यए 2024 की थीम के साथ मनाया गया मानव अधिकार दिवस
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्वामी कल्याण देव कन्या इण्टर कॉलेजएकाकड़ाए थाना शाहपुरए जनपद मुजफ्फरनगर मे जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्राए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक सिंह एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार एवम जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के मार्गदर्शन में ष्मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया।। कार्यक्रमध्कार्यशाला मे डॉ राजीव कुमार जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा छात्राओंध्प्रतिभागियों को भारत के संविधान मे दिये गए मौलिक अधिकारोंध् समानता का अधिकार। ध्स्वतंत्रता का अधिकार। ध्शोषण के विरुद्ध अधिकार। ध्धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार। ध्संस्कृति एवं शिक्षा का अधिकार।ध्संवैधानिक उपचारों का अधिकार।। के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। संयुक्त राष्ट्र महासभाद्वारा 10ण्12ण्1948 को मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमध्कार्यशाला मे प्रश्नोत्तरी मे सक्रिय प्रतिभाग करने वाली छात्राओं मुस्कानए दीपांशीएतनुएआफियाए फिजाएसादियाए रीतू एवम वंशिका का फूलमालाओ से उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम मे विशेष सहयोग के लिए प्रधानाचार्य मंजुला मलिक प्रवक्ता मीनाक्षीए अंजलि एवम काजल का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया। थाना शाहपुर से उप निरीक्षक सहन्सर पालए महिला आरक्षी आरती एवम सुनीता द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

2 अवैध शस्त्र तस्कर दबोचेMuzaffarnagar News
तितावी। थाना तितावी पुलिस द्वारा 02 अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण गिरफ्तारकिये जिनके कब्जे से 06 तमंचे बरामद किये। जनपद में अवैध शस्त्र तस्करों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गतए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री संत प्रसाद उपाध्याय एवं थानाध्यक्ष तितावी श्री मानवेन्द्र भाटी के नेतृत्व में थाना तितावी पुलिस द्वारा 02 अवैध शस्त्र तस्करों को हैदरनगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 06 तमंचे 315 बोर बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त अंशुल उर्फ कवि पुत्र मित्तर सैन निवासी ग्राम माण्डी थाना तितावीए आर्य उर्फ छोटू पुत्र परवीन निवासी हैदरनगर जलालपुर थाना तितावी के कब्जे से 06 तमंचे 315 बोर बरामद किये। पूछताछ का विवरणण् गिरफ्तार अभियुक्तगण अंशुल व आर्य उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने एक अन्य साथी विशेष पुत्र राजपाल निवासी माण्डी थाना तितावीए मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करते है। हमारा साथी विशेष अवैध हथियारों को दिल्ली व हरियाणा से लेकर आता है तथा हम लोग उन हथियारों को डिमांड के अनुसार बेच देते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि ओमेन्द्र सिंहए उण्निण् विकास कुमारए हैण् काण् गौरव राणाए काण् प्रवीन भाटीए काण् सचिन तेवतिया थाना तितावी मौजूद रहे। थाना तितावी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त विशेष उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है साथ ही अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 17273 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + seventeen =

Language