News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

दो बेटियों के साथ महिला ने गृह कलेश के चलते की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गृह क्लेश के चलते एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों को फांसी पर लटकाने के साथ खुद को भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव खांजापुर मे मकान बना कर रह रहे अंकुश किसी फैक्ट्री मे काम करता है। बताया जाता है कि बीते दिन अंकुश अपनी डयूटी पर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नि करीब 35 वर्षीय रूकमणी तथा दो बेटियां 7 वर्षीय नायरा व 3 वर्षीय पीहू मौजूद थी। चर्चा रही कि बीती रात अंकुश अपनी डयूटी समाप्त कर अपने घर पहुंचा। जहां पहुंच कर उसने घर के दरवाजे खुलवाने चाहे। परन्तु घर का दरवाजा ना खुलने पर वह वापिस लौट गया। किसी अनहोनी की आशंका के चलते आज सुबह जब घर का दरवाजा तोडा गया तो घर के जाल मे विवाहिता रूकमणी एवं उसकी दोनो बेटियों का शव फांसी के फन्दे पर लटका हुआ था। इस हादसे पर पडौसियों सहित अनेक लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी व्योम बिन्दल, शहर कोतवाल अक्षय शर्मा तथा फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिंजवा दिया तथा मृतका के पति को पूछताछ के लिए थाने भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। महिला तथा उसकी दो मासूम बच्चियों की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।

 

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया निर्माणाधीन गेस्ट हाउस का स्थलीय निरिक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन गेस्ट हॉउस का स्थलीय निरिक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को परखा व अधिकारियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज भोपा रोड़ मुजफ्फरनगर पर लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन गेस्ट हॉउस का स्थलीय निरिक्षण किया। गेस्ट हाउस का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है, अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि 211.48 लाख की लागत से 4 सूट के गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जा रहा है जिसमे डाइनिंग हॉल, मीटिंग हॉल, किचन आदि सभी सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि अभी तक शासन द्वारा 2.63 लाख की धनराशि आवंटित हुई है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त हो रही सामग्री ईंट, मसाले, सरिया, मोरंग, निर्माणाधीन बिल्डिंग के पिलर, इत्यादि मेटीरियल उच्च गुणवत्ता पूर्ण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस के निर्माण होने से जहां एक ओर शासकीय कार्य संपादित होंगे वही आसपास के क्षेत्र का विकास भी होगा। निरीक्षण के दौरान, भाजपा नेता जितेन्द्र कुच्छल, नमीश चन्देल, पदम तोमर, हरेन्द्र पाल, महावीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि, सहायक अभियंता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

 

अग्निशमन अभ्यास का दिया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर। एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में गुरुवार को विद्यालय में छात्रों को अग्निशमन अभ्यास का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यार्थियों को अग्नि से जुड़े जोखिमों के बारे में जागरूक किया गया है। प्रशिक्षण में छात्रों को बताया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय कैसे शांत रहकर सही निर्णय लिए जा सकते हैं। उन्हें आग बुझाने वाले यंत्रों (फायर एक्सटिंग्विशर) के सही उपयोग का व्यावहारिक प्रदर्शन भी कराया गया। प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने बताया कि अग्निशमन अभ्यास एक ऐसा पहलू है, जिसमें विद्यार्थियों को अग्नि से संबंधित सुरक्षा के महत्वपूर्ण तत्वों के बारे में शिक्षित किया जाता है, जिससे उन्हें आग से जुड़े खतरों को समझने में मदद मिलती है। इस अभ्यास के माध्यम से विद्यार्थी आग के बढ़ते हुए खतरों को पहचानने और उनसे बचने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार किए जाते हैं। सीबीएसई कोआर्डिनेटर वंदना गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करें, बल्कि उन्हें सामाजिक उत्साह और सामर्थ्य भी प्रदान करें जो अग्नि के खतरों का सामना करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

 

2 दिसंबर तक का तितावी मिल ने किया गन्ना भुगतानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आईपीएल तितावी शुगर कंपलेक्स मुजफ्फरनगर द्वारा 2 दिसंबर तक खरीदे हुए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के खाते में भेजा। आईपीएल तितावी शुगर कंपलेक्स के महाप्रबंधक लोकेश कुमार एवं महाप्रबंधक गन्ना करमवीर सिंह ने बताया की किताबी शुगर मिल द्वारा 2 दिसंबर तक खरीद किए गए गन्ने का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है 12 12.2024 तक चीनी मिल ने 33 लाख कुंतल गन्ने की खरीद कर कर ली है साथ ही किसानों से अनुरोध किया है की चीनी मिल आपकी अपनी है आप द्वारा चीनी मिल को साफ सुथरा जड़ मिट्टी रहित गन्ने की आपूर्ति करेंगे तो दोनों का फायदा होगा मां प्रबंधक गाना द्वारा किसानों से अनुरोध किया गया है की बसंत कालीन गन्ना बुवाई में 0238 जो रोग ग्रस्त हो गई है की बुवाई कदापि न करें इसके स्थान पर नवीन प्रजातियां जैसे 13235 15023 14201 एवं 16202 की अधिक से अधिक बुवाई करें चीनी मिल के सभी गोदाम पर किसानों के लिए डीएपी यूरिया वह ट्राई कोडरमा इत्यादि जरूरत के समस्त उर्वरक उपलब्ध है किसान आवश्यकता अनुसार किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं !

 

 

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया संत शिरोमणि रविदास जी धर्मशाला का शुभारम्भMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्राम जट मुझेड़ा में संत शिरोमणि रविदास जी धर्मशाला का शुभारम्भ कर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही किया निस्तारण । नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर के ग्राम जट मुझेड़ा में संत शिरोमणि रविदास जी धर्मशाला का शुभारम्भ करते हुए कहा कि संत गुरु रविदास जी एक महान संत थे और उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज को जागरूक किया और हमेशा समाज को सही दिशा देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज हमें संत गुरु रविदास जी महाराज द्वारा दी शिक्षाओं को जीवन में धारण करने की जरूरत है। हम सबको भी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज की भलाई में निरंतर आगे बढ़ना चाहिए और उनके सपनों को पूरा करना चाहिए। मंत्री कपिल देव ने भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए बताया कि भाजपा अपने जनहितैशी कार्यो के बल पर दुनिया सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 साल से भाजपा की सरकार है प्रदेश का नेतृत्व पिछले आठ साल से योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देश में ऐतिहासिक प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि आज अगर सरकार एक रुपय भी देश के आम आदमी कि लिये भेजता है तो वह पूरा 1 रुपय लाभार्थी को मिलता है। आज बिचौलियों का खेल खघ्त्म हो गया है। यह जनधन खातों की मदद से संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि देश में अटकाने, भटकाने और लटकाने की संस्कृति खत्म कर दी है। अब जो काम शुरू किए जाते हैं, वे निर्धारित समय में पूरे भी किए जा रहे हैं। मंत्री कपिल देव ने बताया कि योगी सरकार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ रही है। यूपी पुलिस जहां एक तरफ सीधा मुकाबला करते हुए अब तक 250 से अधिक बदमाशों को ढेर कर चुकी है, वहीं बड़ी संख्या ऐसे अपराधियों की भी है, जिन्हें न्यायालय में पुलिस की प्रभावी पैरवी से बेदम कर दिया गया है। यूपी पुलिस का अभियोजन निदेशालय इसमें अहम रोल अदा कर रहा है। पिछली सरकारों में जहां अभियोजन निदेशालय हाशिये पर रहता था, वहीं योगी सरकार ने इसे खास तरजीह दी है। इसके बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए मौके पर अधिकारियो से वार्ता की तथा ग्रामीणों की समस्याओ का निस्तारण कराया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, जितेंद्र कुच्छल, मास्टर चन्द्रवीर, डा ० महावीर सिँह, पूर्व प्रधान अरविन्द चौधरी, अमित पाल, रामदा, आनंद सैनी, मित्तर सैन, नमिष चंदेल व गणामान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

विकास भवन में प्रकृति प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर। विकास भवन में प्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा प्रकृति प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। जिला अधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर के निर्देशों के अनुक्रम में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम देश का प्रकृति परीक्षण संकल्प स्वास्थ्य का आधार आयुर्वेद का थीम पर आज विकास भवन में प्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा प्रकृति प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया जिसमें लगभग 3ः00 तक 38 अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रकृति परीक्षण किया गया कार्यक्रम डॉक्टर रिंपल चौधरी डॉक्टर वरुण चौधरी डॉक्टर शिप्रा सिंह डॉक्टर सनी सिंह एवं डॉक्टर अरविंद कुमार व जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष विभाग के द्वारा संचालित किया गया।

 

डीएम को सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। रेलवे स्टेशन के सामने घोषित शत्रु सम्पत्ति के सम्बन्ध मे संयुक्त हिन्दू मोर्चा ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौपा।
संयुक्त हिन्दू मोर्चा के बैनर तले कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे हिन्दू संगठनो के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को सौपे गए ज्ञापन मे अवगत कराया कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित जमीन को 05 को शत्रु सम्पत्ति घोषित किया गया था, परन्तु उसके बाद भी अभी तक इस सरकारी जमीन का अधिग्रहण नही किया गया है। इस शत्रु सम्पत्ति में अनेक अवैध निर्माण मौजूद है। राष्ट्रहित मे इस सम्पत्ति का अधिग्रहण करना बहुत आवश्यक है। इसलिए जनपद के हिन्दू व सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी आपसे मांग करते हैं कि शत्रु सम्त्ति का अधिग्रहण करना बहुत आवश्यक है। ज्ञापन के माध्यम से शत्रु सम्पत्ति को ध्वस्त करने की मांग की। ज्ञापन सौपने वालो मे मनोज सैनी, राधेश्याम विश्वकर्मा,संजय अरोडा राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन, शिवसेना जिलाध्यक्ष बिटटू सिखेडा, बाबूराम पाल, हरिओम त्यागी, अमरीश त्यागी, सन्नी वर्मा, रविन्द्र सैनी आदि मौजूद रहे।

 

सिटी मजिस्ट्रेट व एसडीएम ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। कर्तव्य बोध के साथ-साथ दरिद्रनारायण की सेवा के उददेश्य से देर रात तक क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हैं अधिकारी। अधिकारियों की सक्रियता का सुखद परिणाम है कि बदहाल स्थिती मे पहुंच चुके शहर के कई रैन बसेरो मे अब प्रशासन की और से सुव्यवस्था की जा रही हैं। ताकि गरीब-असहाय व्यक्ति खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर ना हो। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशो के चलते सिटी मजिस्टै्रट विकास कश्यप, एसडीएम सदर निकिता शर्मा,एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी,एसडीएम जानसठ, एसडीएम बुढाना, सीओ बुढाना, सीओ खतौली आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दलबल के साथ देर रात तक क्षेत्र मे भ्रमण करते नजर आते हैं। उक्त अधिकारियों द्वारा रैन बसेरों का औचक निरीक्षण तथा रात के समय खुले मे सो रहे असहाय व्यक्तियों को रैन बसेरे भिजवाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि कोई भी निराश्रित खुले आसमान के नीचे ना सोये तथा बीमार ना पडे। बीती रात इन सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निकले सिटी मजिस्टै्रट विकास कश्यप, एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने निराश्रितों को कम्बल वितरण के साथ उन्हे रैन बसेरा भिजवाया। ताकि वो आराम से रात गुजार सकें।

 

18 को श्री श्याम संकीर्तन का होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। तृतीय श्री श्याम संकीर्तन 18 दिसम्बर 2024 को सायं 05 बजे से टाउन हॉल मे आयोजित किया जायेगा। धार्मिक संस्था लाडले श्याम के मित्र मण्डल,मुजफ्फरनगर के तत्वाधान मे नगर के टाउन हॉल के मैदान मे आयोजित तृतीय श्री श्याम संकीर्तन मण्डल की और से संकीर्तन आयोजित किया जायेगा। संकीर्तन मे बाबा का भव्य दरबार लगाया जायेगा। संस्था के पदाधिकारी कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न तैयारियों मे जुटे हैं।

 

जिलाधिकारी ने जूम ऐप पर की बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निराश्रित गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश से संबंधित भरण पोषण की व्यवस्थाओं, सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंश के संरक्षण तथा गौशालाओं में ठंड से बचाव हेतु किए गए उपायों के संबंध में जूम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में निराश्रित गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश से संबंधित भरण पोषण की व्यवस्थाओं, सड़क पर घूम रहे निराश्रित गोवंश के संरक्षण तथा गौशालाओं में ठंड से बचाव हेतु किए गए उपायों के संबंध में जूम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उप जिलाधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सभी विभागीय पशु चिकित्सा अधिकारी एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा गौशालाओं के मासिक सत्यापन किए जाने हेतु नामित जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया.उक्त बैठक में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, संयुक्त निदेशक डॉ. एम.पी. सिंह भी उपस्थित रहे. बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को आश्रय स्थलों पर आवश्यक तिरपाल लगाए जाने,जमीन पर पराली बिछा कर ठंड से बचाव के उपाय सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए तथा सड़क पर यदि कोई निराश्रित गोवंश अवशेष है तो उसे तत्काल संरक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया. सभी गौशालाओं पर ताजा पेयजल की दिन में न्यूनतम दो बार उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए तथा सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों तथा नामित नोडल अधिकारियों को क्रमशः दैनिक, सप्ताह में दो बार तथा पाक्षिक रूप से संबंधित गौशालाओं का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

 

परीक्षाफल घोषित होने पर कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा बी०सी०ए० चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने पर उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाली सलोनी ने 76प्रतिशत प्रतिशत अंक प्राप्त किये, दूसरे स्थान पर आने वाले मौ० फैजी ने 76.16 प्रतिशत अंक प्राप्त किये व तीसरे स्थान पर आने वाल अनन्या बेदी ने 75.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। प्रतिभाशाली छात्रध्छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावकों व बी०सी०ए० विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया। इसी के साथ उन्होने कहा कि भविष्य में भी चे निरन्तर ऐसे ही मेहनत करते रहेगें।
प्रथम स्थान पर आने वाली सलोनी ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के अच्छे अनुशासन को दिया, सलोनी ने कहा कि वह सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहती है। दूसरे स्थान पर आने वाले मौ० फैजी ने कहा कि एसडी मैनेजमेंट में पढ़ाई का अच्छा माहौल है। तीसरे स्थान पर आने वाली अनन्या बेदी ने कहा कि हम और अधिक मेहनत से पढ़ाई कर आगे प्रथम स्थान प्राप्त करने की पूरी कोशिश करेंगे। इसी के साथ सभी प्रतिभाशाली छात्रध्छात्राओं ने सभी शिक्षकगणों को अपनी कामयाबी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें उचित शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा मिली व जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिला।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज प्राचार्य डॉ संदीप मित्तल जी ने तीनों छात्रध्छात्राओं को भविष्य में निरंतर आगे यढ़ने का आशीर्वान दिया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि जीवन में सफलता हमेशा अनुभव से आती है और अनुभव हमेशा बुरे अनुभव से आता है. जीवन में सफल होने के लिए आपको सबकों सुनने की आदत तो होनी ही चाहिए, लेकिन करना वहीं चाहिए जो आपके मन को बेहतर लगे। दुनिया की कोई ताकत तब तक आपको सफलता नहीं दिला सकती, जब तक कि आपके भीतर खुद से सफलत को पाने की इच्छा और जिद न आ जाए। सफलता पाने का सबसे पहला सूत्र सकारात्मक सोच और बदलाव है. जिससे वह सफलता की कुंजी को पा सकते है। सही समय पर लिया गया निर्णय ही आपके जीवन की रूपरेखा को बदल सकता है और सफलता दिला सकता है। अंत में उन्होंने बी०सी०ए० विभाग के विभागाअध्यक्ष व सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।
इसी कम में विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा का उद्देश्य प्रगतिशील मनुष्य का निर्माण करना है ना कि वह जो केवल पूर्णता के पीछे अस्पष्ट रूप से भागते हैं यदि आप इसके बारे में सोचते हैं तो मानव समाज को एक सभ्य समाज में बदलने वाला एकघ्मात्र आवश्यक कारक शिक्षा है ऐसे हिंदी मोटिवेशनल कोट्स आपको अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मजबूत बनाते हैं आपके अंदर की एनर्जी का निर्माण करते हैं जिससे छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास की भावन बनती है. इसके अलावा बी०सी०ए० विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएँ विभिन्न कंपनियों में जॉब कर रहे है, जिसकी व्यवस्थ कॉलेज की प्लेसमेंट सेल के माध्यम से कराई जाती है।
इस अवसर पर बी०सी०ए० विभाग से निरंकार, मोहित गोयल, चांदना दीक्षित, वैभव वत्स, रोबिन गर्ग, हर्षिक्षा, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, श्वेता, हर्षित गर्ग, हिमांशु शर्मा, देवेश भारद्वाज, विनिता चौधरी, सतीश, अमित, उमेश मलिक पूर्व लवी वर्मा आदि. शिक्षकगणों व स्टॉफ ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं की सराहना की।

 

खतौली उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी ने रैन बसेरा व अलाव का किया औचक निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर रात्रि खतौली उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी फिर सड़को पर उतर गयी है खतौली क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका में बने रैन बसेरा का पुनः औचक निरीक्षण किया। रेन बसेरा में रात्रि निवास के लिए बेड, रजाई, गद्दा, तकिया आदि की अच्छी व्यवस्था पायी गयी एक श्यामलाल नाम का व्यक्ति रैन बसेरे में सोता हुआ भी मिला। रैन बसेरे में महिला और पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी है। शौचालय में साफ सफाई बेहतर पाई गई। रैन बसेरा में उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा एसडीएम ने रैन बसेरे में लगने वाले ड्यूटी कर्मचारियों को रात्रि में अनिवार्य रूप से अपनी अपनी डयूटी स्थल पर ही उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिये। इसके बाद एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने सी.एच.सी. में बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। एसडीएम ने चौपला, दयालपुरम, जानसठ तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आदि पर प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी औचक निरीक्षण किया। सभी जगह अलाव जलते हुए पाए गए एसडीएम ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी (लक्कड़) जलाएं ताकि अलाव रात भर जलते रहे फिर एसडीएम ने खतौली क्षेत्र की एक-एक गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, रोडवेज आदि विभिन्न चौराहो पर भी भ्रमण किया कि कोई भी व्यक्ति (पुरुषध्महिला) बाहर खुले में तो नही सो रहा है। इसी के साथ साथ एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने पात्र व्यक्ति को कम्बल भी वितरित किया। एसडीएम खतौली ने बताया कि प्रशासन आप लोगों के लिए 24 घंटे तैयार है किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा होने पर कोई भी व्यक्ति उनको कॉल कर सकता है प्रशासन 24 घंटे आपके लिए तैयार है।

 

‘‘आत्मरक्षा कौशल विकास कार्यशाला’’ का एसडी इंटर कालेज में आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)सनातन धर्म महाविद्यालय मुजफ्फरनगर, के मिशन शक्ति समिति और एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में “आत्मरक्षा कौशल विकास कार्यशाला” का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि शिहान वेद प्रकाश शर्मा डायरेक्टर और एग्जामिनर आईएसकेएआई, कराटे इंस्ट्रक्टर यूपी पुलिस और सैनसाईं अभिषेक शर्मा चीफ इंस्ट्रक्टर आईएसकेएआई थे । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर व मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति की समन्वयक डॉक्टर प्रतिभा चौधरी ने किया।इस कार्यशाला में चीफ इंस्ट्रक्टर सैनसाईं अभिषेक शर्मा एवं उनके प्रशिक्षुओं के द्वारा छात्रों छात्रों को आत्मरक्षा के लिए जुड़े कराटे के नियम सिखाए एवं उनका प्रदर्शन किया गया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने इन नियमों का अभ्यास किया। कार्यशाला के संयोजक डॉक्टर नवीन कुमार वह सहसंयोजक श्री अजय ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की संचालिका डॉ प्रतिभा चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम हमें यह सिखाता है कि आत्मरक्षा केवल एक कौशल नहीं बल्कि हमारे आत्मविश्वास और मानसिक शक्ति का भी प्रतीक है। क्योंकि सशक्त महिलाएं ही समाज की सशक्त नींव होती हैं। कार्यक्रम के अंत में पवन कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन -विभाग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन सुश्री निकिता एवं मिशन शक्ति समिति की पूरी टीम ने किया । इस दौरान कार्यक्रम में प्रोफेसर अशोक त्रिपाठी, प्रोफेसर कामिनी सिंघल,डॉ अरविन पवार, डॉ सुधीर कुमार, डॉ पीयूष शर्मा ,डॉक्टर नेहा कनौजिया, पवन कुमार, अरविंद ,डॉक्टर निशा चौहान आदि प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं छब्ब् के कैडेट्स ने कार्यशाला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

 

आबकारी विभाग से लेनी होगी विवाह एवं अन्य समारोह में शराब के लिए परमिशन
मुजफ्फरनगर। क्रिसमस एवं नव वर्ष के आगमन व अन्य समारोह के अवसर पर मदिरा पान किये जाने की आम धारणा है। किसमस एवं नव वर्ष के आगमन व अन्य समारोह के अवसर पर पर अक्सर विवाह मण्डप/ बैंकटहाल/रेस्टोरेन्ट/होटल आदि में लोग एकत्र होकर जश्न मनाते है और मदिरापान भी करते है। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि क्रिसमस एवं नव वर्ष के आगमन व अन्य समारोह आदि के आयोजनों के अवसर पर आयोजन स्थल क्लब, सोसाईटी क्लब, रिजार्ट, फार्म हाऊस, मैरिज हॉल, कम्यूनिटी सेन्टर, होटल व रेस्टोरेन्ट पर मदिरा उपभोग (परोसने) करने पर अकेजनल बार अनुज्ञापन (एफ०एल०-11) प्राप्त करना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश आबकारी (बार लाइसेंसों की स्वीकृति) नियमावली, 2020 यथासंशोधित के बिन्दु संख्या-(3) (चार) में समारोह हेतु अकेजनल बार लाइसेंस (एफ०एल०-11) निर्गत किये जाने का प्राविधान है। आकेजनल बार अनुज्ञापन ूू.नचमगबपेम. नच.हवअ.पद पर लॉग इन कर निर्धारित सूचनाओं की प्रविष्टी कर एवं निर्धारित अनुज्ञापन शुल्क जमा करके प्राप्त किया जा सकता है। संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम, 1910 की धारा 63 में प्राविधानित है कि ष्जो कोई व्यक्ति इस अधिनियम या तद्धीन बनाये गये किसी नियम या किये गये किसी आदेश का उल्लंघन करके अवैध रूप से आयातित किसी मात्रा में मादक वस्तु का परिवहन करेगा या अपने कब्जे में रखेगा, उसे ऐसे कारावास से, जो छः माह से कम नही होगा और जो पाँच वर्ष तक हो सकता है, और जुर्माना से जो धारा-30 के अधीन उत्पाद शुल्क या प्रतिफल शुल्क की धनराशि जो, यदि किसी मादक वस्तु के सम्बन्ध में इस अधिनियम और तद्दीन बनाये गये नियमों और दिये गये आदेशों के अनुसार या तद्दीन प्राप्त लाइसेंस, परमिट या पास के अनुसार कार्यवाही की गयी होती तो उदग्रहणीय होती, के दस गुने या पाँच हजार रूपये, जो भी अधिक हो, से कम नही होगा, दण्डित किया जायेगा। अस्थाई अकेजनल बार लाइसेंस (एफ०एल०-11) प्राप्त किये जाने सम्बन्धी जानकारी कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर, बन्धित शराब गोदाम निकट पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर से प्राप्त की जा सकती है।

 

नृत्यांगना डाक्टर मंदाक्रांता राय भरतनाट्यम ने शास्त्रीय क्रियाओं से कराया अवगत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)स्पिक मैके कार्यशाला प्रदर्शन श्रृंखला के चौथे दिन जैन कन्या इंटर कॉलेज व नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज ने नृत्यांगना डॉक्टर मंदाक्रांता रॉय भरतनाट्यम की अद्भुत छटा बिखेरी । नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में मुजफ्फरनगर नगरपालिका की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने स्पिक मैके के प्रयासों की भरपूर प्रशंसा करते हुए इस सांस्कृतिक आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया । सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ (स्पिक मैके) द्वारा आयोजित भरतनाट्यम की कार्यशाला – प्रदर्शन श्रृंखला के चौथे दिन मंदाक्रांता रॉय ने प्रथम प्रस्तुति के तौर पर नत्ता कुरिंजी रागम पर आधारित पद्मभूषण प्रोफेसर सी वी चंद्रशेखर की नृत्य रचना में अलारीपु की प्रस्तुति से भक्ति का वातावरण रचा । प्रसिद्द भक्ति कवि जयदेव की अष्टपदी की प्रस्तुति देख सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए । इसमें रूठकर चले गए कृष्ण के विरह में राधा की मनःस्थिति को बेहद मनोहारी ढंग से पेश किया गया । मंदाक्रांता के गुरु सी वी चंद्रशेखर की राग यमन व आदि तालम पर निबद्ध प्रस्तुति अत्यधिक मनमोहक बन पड़ी । कार्यक्रम का समापन हमीर कल्याणी पर आधारित सुंदर तिल्लाना से किया तो पूरा हाल तालियों से गूंज उठा । नित्य की भांति उन्होंने बच्चों से भरतनाट्यम की शास्त्रीय क्रियाओं का अभ्यास भी कराया । कार्यक्रम में नगरपालिका की अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने डॉ मंदाक्रांता रॉय को पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर नगरपालिका के भूतपूर्व अध्यक्ष पंकज अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती आरती अग्रवाल, द एस डी पब्लिक की सचिव श्रीमती सपना कुमार, रेनू अग्रवाल,सभासद श्रीमती कुसुम लता तथा प्रधानाचार्यगण विजय शर्मा, सुनील कुमार शर्मा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह ने कलाकार व सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । जैन इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सारिका जैन ने कलाकार का पुष्पगुच्छ व उपहार देकर स्वागत किया । डॉ प्रवीण कुमार व डॉ मंजू प्रवीण विशेष रूप से उपस्थित रहे । स्पिक मैके की इस श्रृंखला के आयोजन में मृदुला मित्तल,भावना सिंघल,नीति मित्तल, राहुल सेन, श्रीमती मीनू गोयल, विशु, तीर्थ का विशेष योगदान रहा ।

 

भाविप की बैठक आयोजित
मुजफ्फरनगर। भारतीय विकास पार्टी की एक बैठक संस्थापक चन्द्रभान कश्यप के कृषि फार्म गांव खांजापुर मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे मकानो की किश्त ना आने पर हो रही परेशानी का सामना करना पड रहा है।
बैठक मे विभिन्न जन समस्याओं के सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती सहित कई अन्य सामाजिक मुददों पर चर्चा हुई। बैठक मे बैठक मे विजय कश्यप, राधेश्याम कश्यप, हाजी जहीर, नूरजहां, टिंकू कश्यप, रीनू पाल, चन्द्रप्रकाश, हाजरा बेगम, ब्रज कश्यप, राजेश कटियार, विकास कश्यप, अमन पाल आदि मौजूद रहे।

 

खिलाड़ियां का किया चयन
मुजफ्फरनगर। प्रदेश की अंडर 14 क्रिकेट टीम के चयन हेतु कानपुर में होने वाले अंतिम ट्रायल में मुजफ्फर नगर से 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। मुजफ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि 14 दिसंबर को कानपुर में पूरे उत्तर प्रदेश के चुने हुए प्लेयर्स का अंतिम ट्रायल होगा जिसमें मुजफ्फर नगर से उज्जवल कुमार ,आर्यन सिंह, कृष्ण भार्गव,अयांश अहलावत,रजत ,वंश ,वंश तोमर,आदित्य ,सूरज बर्मन, शिवांश पंवार,और रुद्राक्ष त्यागी शामिल है । सभी खिलाड़ियों को अपने आधार कार्ड के साथ रिपोर्ट करने को कहा गया है। अंडर 14 की प्रतियोगिता राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए सभी 5 जोन में खेली जाती है।

 

22 केंद्र पीसीएस-प्री परीक्षा के लिए मुजफ्फरनगर में बनाए
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए तिथि निर्धरित हो गई है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर में इस परीक्षा को कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की तैयारियां तेज हो गई है। परीक्षा कराने के लिए 22 केंद्रों की सूची तैयार की है, जिस पर अंतिम मोहर के लिए केंद्रों की सूची बोर्ड को भेजी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षण राजेश श्रीवास ने बताया कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को सभी जगह होगी। इस परीक्षा के लिए मुजफ्फरनगर में भी केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में इस परीक्षा को आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा सम्मन्न कराने के लिए 22 केंद्रों की सूची निर्धारित की गई है। परीक्षा केंद्रों पर अंतिम मोहर के लिए केंद्रों की सूची डीएम और बोर्ड को भेज दी गई है। हालांकि सभी केंद्रों की सूची निरीक्षण के बाद बनी है तो 22 केंद्रों पर ही परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या आने के बाद केंद्रों पर सीटिंग अरेंजमेंट किया जाएगा। एक दिन में दो पालियों में परीक्षा होगी। एक पाली दो घंटे की रहेगी। उधर, बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि पीसीएस प्री परीक्षा के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से भी शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। ड्यूटी के लिए एक हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची मांगी गई है। सभी शिक्षकों की सूची तैयार कर नोडल अधिकारी व जिला प्रशासन को भेजी गई है।

 

नहीं कर पाएंगे जनसहायता केंद्र मन चाही वसूलीः डीएम
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनसहायता संचालको की अवैध उगाही पर लगाम लगाने को लेकर एडीएम वित्त को आदेश जारी कर लोकवाणी संचालकों को केंद्रों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा करने के आदेश जारी करने को कहा है जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया की तमाम प्रकार के प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिये सरकार द्वारा प्रदेश भर में लोकवाणी केंद्र स्थापित कराये गये थे, जिस मंशा से ये केंद्र खोले गये थे वो मंशा तो काफी हद तक पूरी हुई पर केंद्र संचालकों द्वारा इसे अवैध वसूली का माध्यम बना लिया गया है कुछ ऐसी शिकायते मिल रही है की तय मूल्य से अधिक धन वसूला जा रहा है जिलाधिकारी इसे गंभीरता के साथ लिया। उन्होंने तत्काल इस पर एक्शन लिया और एडीएम वित्त को आदेश दिये कि किसी भी सूरत-ए-हाल में तय राशि से अधिक की वसूली न होने पाये। बताते चलें कि जनपद में हर गांव व कस्बे में कुछ वर्षों पूर्व आम जनता की सहूलियत के लिये लोकवाणी केंद्र खोले गये थे। यहां तमाम तरह के प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आम लोग पहुंचते हैं और तय समय में प्रमाण पत्र बनकर यहीं से मिल जाता है। हर तरह के प्रमाण पत्र बनवाने।

 

पूर्व सांसद कादिर राणा की बेटियों की अंतरिम जमानत मंजूर
जानलेवा हमले का था आरोप
मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग की टीम के रूकावट मे मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा की बेटियों की जानलेवा हमले के मामले मे अंतरिम जमानत मंजूर हो गई है। उल्लेखनीय है कि विगत 5 दिसम्बर 2024 को थाना सिविल लाइन क्षेत्र के राणा चौक स्थित राणा स्टील्स पर जीएसटी चोरी के आरोप में जांच करने पहुंची जीएसटी टीम का घेराव कर हमला करने, बदसलूकी करने तथा उग्र व्यवहार कर जीएसटीकी गाडी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने की घटना कारित करने के आरोप में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 02 अभियुक्ता सहित 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। 5 दिसम्बर को डीजीजीआई तथा जीएसटी मेरठ युनिट की टीम द्वारा सर्च वारण्ट के साथ राणा स्टील कम्पनी पर जीएसटी की टीम जांच करने पहुंची टीम का फैक्ट्री कर्मचारियों द्वारा विरोध गया गया था। आरोप है कि इस दौरान महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी गई। थाना सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले मे डीजीजीआइ तथा जीएसटी की टीम से प्राप्त तहरीर के आधार पर 03 नामजद व 200-300 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे थाना सिविल लाइन मे मुकदमा दर्ज किया गया था। आज उपरोक्त मामले मे जानलेवा हमले के आरोप में पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनो पुत्रियों को जिला जज अजय कुमार की अदालत द्वारा अंतरिम जमानत मंजूर कर ली गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णपाल सैनी द्वारा इस मामले में पैरवी की गई।

 

नगर पालिका चैयरमेन मीनाक्षी सवरुप् ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)ठंड के चलते रात्रि में रेन बसेरो के औचक निरीक्षण के लिए नगर पालिका चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप अपने सभासदगण ,अधिकारियो के साथ दल बल से पहुंची ओर जाते ही जे. ई कपिल कुमार को रेन बसेरो में कुछ शौचालयों ओर बाथरूम के मरम्मत कार्यो को जल्द से जल्द कराने को कहा अगर जल्द कार्य पूरा नही होता तो होगी कार्यवाही दूसरा रेन बसेरो मै रहने वाले व्यक्तियों से व्यवस्था की जानकारी ली कोई उनसे पैसे तो नही ले रहा ये सबसे पूछा तो सबने बताया जी हमसे कोई पैसा नही लिया जा रहा ओर रेन बसेरे की व्यवस्था अति उत्तम है साफ बिस्तर,ओढ़ने को कम्बल,रजाई,ओर पीने को साफ पानी मिल रहा है आप इसकी बधाई के पात्र है।
चौयरमेन मीनाक्षी स्वरूप ने रेलवे रोड अन्य अस्थाई रेन बसेरो का भी निरीक्षण किया वहा चारो ओर 4 इंच कि इंट कि बॉउंड्री ओर टिन पर पड़ी तिरपालो को चेक करने को कहा जिससे पाले ओर बारिश के मौसम मै पानी टपकने की दिक्कत ना हो। निशुल्क कंबलो का वितरण भी किया। साथ मै मनोज वर्मा सभासद,मोहित मालिक सभासद,हनी पाल सभासद ,शलभ गुप्ता एडवोकेट,जे. ई कपिल कुमार ,स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार,सुनील करंवाल ,कविंदर आदि पालिका कर्मचारी ओर अधिकारीगण मौजूद रहे!

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20036 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 5 =