समाचार (Muzaffarnagar News)
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार तीन की मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । तेज गति के कारण आये दिन हादसे हो रहे है लेकिन तेज गति पर वाहन चालक कोई कंट्रोल नहीं कर रहे है। हालांकि पुलिस द्वारा जगह जगह अभियान भी चलाया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालकों में कोई खस पवाह नीं है। पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित थाना तितावी क्षेत्र में तेज रफ़्तार के चलते एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मां, बेटा और बेटी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही गांव और परिजनों में कोहराम मच गया। उधर मोके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव आलमनगर निवासी सरताज (25), अपनी बहन शना व् माँ शाहजहां के साथ बाइक पर सवार होकर खानपुर थाना बाबरी जनपद शामली से चरथावल की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है की जब उनकी बाइक धौलरा पुल, काली नदी थाना तितावी के पास पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए उधर हादसे की सूचना मिलते ही तितावी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और किसी तरह एम्बुलेंस की मदद से उन्हें उपचार के लिए बघरा सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही सीओ फुगाना ऋषिका सिंह भी दल बल के साथ मोके पर पहुंची और अधिनिस्थों से घटना की जानकारी की पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वहीं अग्रिम कार्यवाही शुरू की। उधर बाईक सवार तीनों की एक साथ मौत की खबर से गांव आलमनगर में शोक की लहर दौड़ गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है। सीओ फुगाना ऋषिका सिंह ने बताया कि बाइक सवार शामली की तरफ से आ रहे थे थाना क्षेत्र के धोलरा अड्डा स्थित काली नदी के पास आते ही बाइक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हुई है जिसमे तीनो को मौत हो गई है।तीनों के शवों कों कब्जे में लेकर मेडिकल प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है।।
आगामी कार्यक्रम में मेधावी कलाल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । कलाल महासभा मुजफ्फरनगर की ओर से कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित दाना पानी रेस्टोरेंट में किया गया। बैठक में समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। महामंत्री ऋषिराज राही ने जानकारी दी कि समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को आगामी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इसमें यूपी बोर्ड में 75प्रतिशत से अधिक अंक एवं सीबीएसई बोर्ड में 85ः से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएट व प्रोफेशनल डिग्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर कलाल महासभा के संरक्षक एडवोकेट वेद प्रकाश कर्णवाल ने घोषणा की कि इस सम्मान समारोह का संपूर्ण खर्च वह स्वयं वहन करेंगे एवं शुक्रताल धर्मशाला में एक कमरा अपने खर्च पर बनवाएंगे। अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल ने पूर्व में समाज को अपनी शुक्रताल स्थित जमीन दान देने की जो घोषणा की थी, आज उस जमीन के कागज उपाध्यक्ष एडवोकेट रोहिताश कर्णवाल को सौंप दिए। साथ ही उन्होंने धर्मशाला निर्माण हेतु दो लाख रुपये दान देने की घोषणा भी की। संस्थापक विजय कर्णवाल ने कहा कि जल्द ही कलाल महासभा की युवा इकाई का गठन किया जाएगा। उपाध्यक्ष नानक चंद वालिया ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के उपरांत कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री शैलेंद्र कर्णवाल ने किया। उन्होंने बताया कि समाज के अधिक से अधिक लोगों को महासभा से जोड़ने हेतु अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगली मासिक मीटिंग उपाध्यक्ष राजीव कर्णवाल के लालबाग स्थित आवास पर आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉ. प्रवेश कर्णवाल, संजय कर्णवाल (छपार), विकास कर्णवाल (भोपा), मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल, रमन कपिल कर्णवाल, कृष्ण कुमार कर्णवाल, अवनीश कर्णवाल, मनीष वालिया, वासु कर्णवाल, सन्नी कर्णवाल, राजेंद्र वीर सिंह, शिव कुमार कर्णवाल, अमन सिंह वालिया, कृष्ण गोपाल कर्णवाल, अर्चित कर्णवाल, सुनील कर्णवाल, ऋषिराज वालिया, राजकुमार वालिया, राजन वालिया, योगेश कर्णवाल, गोपाल कुमार, संजय कर्णवाल, राजीव कर्णवाल (ब्रह्मपुरी), केशव वालिया सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
गर्मी में पेय पदार्थो की हो रही है खूब बिक्री
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । लगातार गर्मी का आलम जारी है तेज धूप में घर से निकलना भी दुश्वार हो रहा है। दोपहरी के समय बाजारों में बेहद की कम आवाजाही रहती है जिस कारण नागरिक जरूरी कामकाज भी सुबह व शाम के समय निपटा रहे है। इसी कारण बाजारों में भी दोपहरी के समय बिल्कुल मंदी की मार है। दिन निकलते ही सूर्यदेव ने आग उगलना शुरू कर दिया। तेज चटक धूप झुलसाने वाली रही। दोपहर में भीषण गर्मी से लोगों को जूझना पड़ा। लोगों का पसीने में बुरा हाल रहा। दोपहर के समय बाजार से लेकर सड़कों पर आवाजाही कम रहने से सूनापन छाया रहा। दोपहर के समय तेज धूप होने के कारण लोग घरों में ही रहे और जरूरी होने पर ही मुंह पर कपड़ा लपेटकर व सिर पर कैप व छाता लगाकर ही बाहर निकले।
लोग बहुत जरूरी काम होने पर ही घर, दफ्तर और दुकान आदि से बाहर निकले। पैदल चलने वाले हों या दोपहिया वाहन चालक, धूप से झुलसने से बचने के लिए लोग चेहरे को सूती कपड़े से पूरी तरह कवर कर ही चल रहे हैं। भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए कोई घर में ताजे पानी में नहा रहा है तो कोई खेतों में लगी नलकूप की हौज में डुबकी लगा रहा है। पेय पदार्थों की दुकानों पर भी दिनभर भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं, लोग भी प्याऊ लगाकर पानी, शरबत आदि पिला रहे हैं और इंद्रदेव से राहत की बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं पेय पदार्थो की बिक्री भी खूब रही है गर्मी में पेय पदार्थ जैसे गन्ने का रस, मौसमी का जूस इत्यादि की बिक्री जोरों पर है।
मुनि श्री 108 निश्चित सागर जी महाराज का हुआ भव्य मंगल प्रवेश
जलालाबाद। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में आज आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 निश्चित सागर जी महाराज का नानौता से जैन मंदिर जलालाबाद के लिए भव्य मंगल प्रवेश हुआ। मुनि श्री के सानिध्य में भगवान पार्श्वनाथ जी का अभिषेक व शांतिधारा महाराज श्री के द्वारा कराई गई। जिसमें बाहर से आयेे काफी संख्या में श्रावको ने विधि विधान से श्री जी का अभिषेक व शान्तिधारा की । इसके बाद मुनि श्री ने मंदिर परिसर में ही प्रवचन में कहा प्रभु की वीतराग मुद्रा को देखकर मन आनन्द से भर गया। जलालाबाद अतिशय क्षेत्र में सुशील जैन का एक परिवार होने पर भी क्षेत्र की उर्जा व स्मर्धी देखकर लगता है क्षेत्र पर बहुत विकास कार्य हुए है। यहां पर आने से मन के सन्ताप दूर हो जाते है प्राचीन मूर्तियो में प्राचीनता का बोध होता है श्रवण परम्परा का जयघोष करने वाले जिनालय सदा जयवंत रहे। विश्व में शान्ती हो सभी जीव सुखी रहे। मंगल विहार में मंत्री सुशील कुमार जैन, सुभाष जैन, जे0के0 जैन, मोहित जैन, प्रदीप जैन अंकित जैन एडवोकेट कैराना, पंकज जैन, राजेश जैन, गौरव जैन, अमूल जैन, मनीष जैन, विनीत जैन, विकल्प जैन, अमर जैन, नवीण जैन, चंचल जैन,प्रवीन गर्ग, प0 सनत जैन, सतीश जैन, सचिन जैन, ऋषभ जैन, अर्पण जैन, विनोद कुमार , चिंतामणी जैन, रोबिन जैन, अनिल जैन, हर्ष जैन, अभिषेक जैन, तुषार जैन, शुभव जैन, शुभम जैन, कार्तिक जैन, आदि रहे।
शातिर वांरटी दबोचा
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित/ वारण्टी अपराधियो के विरुद्द चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण व थाना खालापार पुलिस द्वारा 01 वारन्टी अभियुक्त खलील पुत्र यामीन उर्फ पुन्ना नि0 खालसा पट्टी सुजडू थाना खालापार जनपद मु0नगरको किया गिरफ्तार । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 विकास सिंघल (चौकी प्रभारी वहलना), है0का0 निखिल कुमार, है0का0 गौरव कुमार शामिल रहे।
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन मुजफ्फरनगर की मासिक बैठक का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन मुजफ्फरनगर की मासिक सभा इंजीव बीव आरव शर्मा जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई इसका संचालन महामंत्री इंजीवडी के गुप्ता द्वारा किया गया स इस आम सभा में जनपद शाखा के कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई श्रीवेद प्रकाश सिंघल एवं करण सिंह, एवं इंजीव सी डी शर्मा संरक्षक नियुक्त किए गए। राम शरण त्यागी, एससी गर्ग एवं रविंद्र नागर को सलाहकार नियुक्त किया गया, इंजीव लोकेश चंद्र कार्यकारी अध्यक्ष इंजी डी पी जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीवबी बी गुप्ता केवकेव शर्मा, पीके गुप्ता एवं इंजीनियर उमेश चंद्र वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया , प्रेमचंद को कोषाध्यक्ष एवं इंजीनियर रामवीर सिंह को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया स वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर डी पी जैन ने पेंशनर्स को आने वाली कठिनाइयो पर प्रकाश डालते हुए उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आठवे वेतन आयोग का गठन कर दिया गया है पेंशनर्स ऑर्गेनाइजेशन आयोग के समक्ष अपने सुझाव रखकर उन सुझावों को आयोग की सिफारिश में समाहित करने का पूरा प्रयास करेगा स विगत अप्रैल महीने में हुए महाअधिवेशन को सफल बनाने में वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर डीपी जैन के योगदान की प्रशंसा की गई स इस महा अधिवेशन की सफलता के लिए सभी सदस्यों एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा में मुख्य रूप से सुभाष चंद्र अग्रवाल संजय मित्तल आरके गोयल योगेश्वर दयाल रामेश्वर दयाल पीके गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
भाविप मुजफ्फरनगर दिव्य शाखा में मनाया मदर्स डे
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर दिव्य शाखा द्वारा महिला शक्ति ने आज सत्र 2025-26 की पहली सभा का आयोजन किया। इस सभा मे लगभग 20 बहनों ने प्रतिभाग किया। मदर्स डे के उपलक्ष मे अनेक रोचक कार्यक्रम व गेम्स कराय गए जिसमे विजेताओं को सुंदर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभा मे मई,जून,जुलाई महा में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई। सभा के उपरांत सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लिया।
वार्षिक उत्सव का हुआ समापन
पुरकाजी। सत्य बिहार कॉलोनी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर और श्री शिव मंदिर में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन रविवार को हर्षोल्लास और भक्ति भरे माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर संकट मोचन हवन, विशाल भंडारा, और छप्पन भोग प्रसाद वितरण के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। श्री बालाजी धाम मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम का संचालन मंदिर के संस्थापक पंडित घनश्याम दास शर्मा गुरुजी के पावन सान्निध्य में हुआ। यह श्री बालाजी धाम मंदिर का 11वां और श्री शिव मंदिर का वार्षिक उत्सव था। रविवार को प्रातः मंत्रोच्चार के साथ संकट मोचन हवन में पूर्णाहुति समर्पित की गई, जिसमें पंडित विकुल भारद्वाज शास्त्री, अमित शर्मा, और शिवम शर्मा ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। हवन के दौरान राष्ट्र की सुख, समृद्धि, प्रगति, खुशहाली, और शांति के लिए मंगल कामना की गई।दोपहर में पंडित घनश्याम दास शर्मा गुरुजी के नेतृत्व में 151 कन्याओं और ब्राह्मणों को भोजन कराया गया। उन्हें दक्षिणा स्वरूप उपहार भेंट किए गए। इसके साथ ही, छप्पन भोग के प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने तन-मन से सेवा कार्य में योगदान दिया। कुल्फी, मीठा शरबत, चाट, गन्ने का जूस, कोल्ड ड्रिंक, चाऊमीन, और फलों की चाट जैसे स्टाल लगाकर भक्तों ने सेवा भाव का परिचय दिया। इस धार्मिक आयोजन में जिला प्रभारी अमित गोयल सहित डॉ. संदीप वर्मा, मोहित सिंघल गुरुजी, विपुल गोयल, अंशुल गोयल, निखिल गोयल, लक्ष्य गोयल, देव गोयल, मोक्ष गोयल, अंकुश शर्मा, अनूप गोयल, निर्दोष जैन, पंडित भानु शर्मा, सुमित जैन, राज गोयल, ऋषभ गोयल, ललित सिंघल, पराग शर्मा, नितिन शर्मा, ठाकुर दुष्यंत त्यागी, आकाश शर्मा, सौरभ मित्तल, अमन गोयल, विकास पाल, यश सिंघल, अभिषेक बंसल, नवनीत मित्तल, रजत गोयल, कुलदीप गुर्जर, आशीष गोयल, रॉबिन गोयल, प्रज्वल गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह आयोजन भक्ति, सेवा, और समर्पण का अनुपम संगम रहा, जिसने पुरकाजी और आसपास के क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक एकता का संदेश दिया।
बच्चों ने मां एवं मातृशक्ति को किया नमन
चरथावल। कस्बे के बाजार कला में गांधी बालिका इंटर कॉलेज के पास स्थित सनशाइन एकेडमी में मातृ दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक प्रबंन्धक अभिषेक बंसल व प्रिंसिपल रचना जैन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मातृ गीत के साथ किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा एक लघु नाटिका घर में मां की भूमिका प्रस्तुत किया गया। जिसे देख सभी मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही बच्चों ने मातृत्व प्रेम पर एक शानदार झांकी प्रस्तुत की। इसके अलावा नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम भाषण, गीत, कविताएं की प्रस्तुति दी उज्जवल,रुद्राक्षी,अरहम,दीक्षा, अक्षा,शिझा,नादिर,शाजिया,फाबिहा, माहिरा हमदान,दानियान इजहान , सुहेल शुभ, काव्या, दानिश, अंशी, सुफियान, आदि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए प्रिंसिपल रचना जैन ने कहा कि मां ईश्वर का रूप होती है। बच्चे की प्रथम गुरु होती है। हमे सदा मां का सम्मान करना चाहिए। हमें कभी भी उसका दिल नहीं दुखाना चाहिए। माता जीजाबाई के संरक्षण में रहकर शिवाजी वीर शिवाजी बने प्रबंन्धक अभिषेक बंसल ने सभी को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या रचना जैन,तनु गोयल,शिप्रा रानी,हिमानी वर्मा,खुशी त्यागी,आराधना सिंघल, साक्षी त्यागी आदि मौजूद रहे।
विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, बच्चों ने बांधा समा
चरथावल। कस्बे में स्थित रेनबो एकेडमी में मदर्स डे के अवसर पर एक भव्य और संगीतमय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व के उस निस्वार्थ प्रेम और समर्पण को सम्मान देना था।जो हर मां अपने बच्चे के लिए रखती है।कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए अतिथियों ने मां के महत्व के बारे में जानकारी दी। चरथावल कस्बे के श्रंगार वाटिका कम्पाउंड में चल रहे रेनबो एकेडमी में मातृत्व दिवस मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत संस्थापक देवेंद्र बंसल, प्रबंन्धक अंकुर बंसल व प्रिंसिपल शालिनी अरोरा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं खुशी, आराध्या, निदा, कायरा, वर्णिका, अवनी, विष्टि, निहारिका, हंसिका, लतिका, अमायरा, सना, वैदेही, अधीर, मुर्दशा हाथी बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस मौके पर सभी अतिथियों के द्वारा मां के बारे में आवश्यक जानकारी सभी के समक्ष साझा की गई।इस अवसर पर प्रिंसिपल शालिनीअरोरा, सरोज, रजनी, ज्योति, सुधा, सारिका, निशि, भावना, प्रिया, सीमा त्यागी, शशिबाला, विशाखा, मोनिका, सगुण, नेहा त्यागी, पायल माही, डिम्पल, लायबा, मनस्वी आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को भेजा जेल
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री कक्षा 12 की छात्रा है। गत सोमवार की सुबह 8 बजे उसकी पुत्री घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान थाना छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा निवासी सोनू उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर गलत नीयत से अपने साथ कहीं ले गया। जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी जब उसकी पुत्री घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे इधर उधर तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए आरोपी सोनू के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या, पालिथीन से नाले चौक होने की समस्या से कब मिलेगी निजात?
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । भारत सरकार ने बढ़ते हुए प्रदूषण से राहत पाने हेतु पॉलीथिन पर बैन लगाकर कुछ मानक तय किये थे। जिनमे प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम 2021 के तहत, 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक कैरी बैग के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया था बावजूद इसके अब भी जनपद में कई जगह पॉलीथिन का इस्तेमाल जोरो से हो रहा है। इसी के चलते नगर के विभिन्न बाजार भगत सिंह रोड, रूड़की रोड, झांसी रानी चौक के पास खुलेआम प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं बैग्स का इस्तेमाल अभी भी जारी है। इसके अलावा कई बार प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद भी अनेक दुकानदार अपना काउंटर नाली या नालों से भी कई फुट आगे रखकर अतिक्रमण कों भी लगातार बढ़ावा दिया जा है साथ हीं एस. डी. मार्किट, गोल मार्किट, शिवचौक के समीप भी यही स्थिति है जहाँ कुछ दुकानदारो द्वारा अपना सामान दूकान के शटर से भी कई फुट आगे रख देते है व जिससे आये दिन नगर के विभिन्न बाजारों में जाम कि स्थिति उत्पन्न हो जाती है। साथ ही दुकानों के आगे अव्यवस्थित तरीके से खडे अनेकों वाहन भी जाम की समस्या का कारण बन रहे है। हालांकि पालिका प्रशासन समय समय पर नालों की सफाई अभियान भी चलाती है और चल भी रहा है लेकिन इसके बावजूद भी नाले आये दिन चॉक इन्ही पन्नी की वजह से हो जाते है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर अवैध अतिक्रमण, पालिथीन बैग के इस्तेमाल आदि पर रोक के साथ ही जाम की समस्या से भी निजात दिलानी चाहिए।
किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि
सिसौली (मुजफ्फरनगर )। किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि 15 मई को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मुख्यालय सिसौली में जल,जगल,जमीन और पर्यावरण बचाओ’’ संकल्प दिवस के रूप में आयोजित की जाएगी।
भाकियु मुखिया चौधरी नरेश टिकैत के निजी सचिव कमल मित्तल ने बताया की दिवंगत किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि ष्जल,जगल,जमीन और पर्यावरण बचाओ’’ संकल्प दिवस के रूप मे भारत के सभी जनपद मुख्यालयों पर मनाई जाएगी जिसमें सर्वखाप पंचायत ,सौरम में लिए गए निर्णय के अनुसार भारत के वीर सैनिकों के लिए सरकारी संस्थाओं के द्वारा ष्रक्तदान शिविरष् का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर नेहरू नेत्र चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर भी लगाया जाएगा।
कमल मित्तल ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के सभी सीमावर्ती जनपद जिनकी सीमा मुजफ्फरनगर से मिलती है वहा के सभी भाकियू कार्यकर्ता किसान भवन सिसौली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
श्री श्यामा श्याम मंदिर में कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा प्रारंभ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।गांधीनगर में श्री श्यामा श्याम मंदिर में आज प्रातरू श्री कपिलदेव अग्रवाल (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार )और उनकी पत्नी अन्नू अग्रवाल जी ने अपने परिवार सहित पूजा करके 251 महिलाओं के साथ मंदिर प्रांगण से गांधीनगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा के साथ आज से प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित गोविंद बृजवासी जी के द्वारा श्री राम कथा का शुभारंभ हो गया है
आज प्रथम दिन महाराज जी ने बताया श्री राम कथा असत्य पर सत्य की विजय,संस्कार,त्याग की कथा है सभी को श्री राम कथा सुनना चाहिए,
आज कथा में पंडित हंसराज भारद्वाज,हरीश गोयल,ललित अग्रवाल अभय शंकर उपाध्याय,कुलदीप शर्मा,संजय गर्ग,राकेश सिंघल,प०जगमोहन भारद्वाज, अमरनाथ,विशाल गर्ग संजय गर्ग,ब्रह्मप्रकाश,निशांत गर्ग,देवी प्रसाद मिश्रा, नवनीत गुप्ता,मयंक,मनोज अग्रवाल,विपिन बालियान,प्रदीप गर्ग,चंद्र प्रकाश,विनीत गर्ग विपुल गुप्ता,निशांत गर्ग,महेश एडवोकेटआदि का सहयोग रहा