News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

त्यौहारों के चलते छापे से मचा हड़कम्पः कई कुंतल मिठाई-पेस्ट कराया नष्टMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आगामी पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा कार्यवाही की गयी। आगामी पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से आयुक्त महोदया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य) ।।, श्रीमती अर्चना धीरान एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्रा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा की गई प्रवर्तन कार्यवाही का विवरण निम्नलिखित है। मैसर्स  मिलन स्वीट्स जानसठ, मुजफ्फरनगर से चमचम  के दो तथा घीया की लॉज का एक नमूना संग्रहित कर मिलावट के संदेह के आधार पर 100 किग्रा चमचम अनुमानित मूल्य लगभग 28000 रुपए को नियमानुसार विनष्ट कराया गया। मैसर्स नेचुरल फूड्स बसायच, जानसठ से गाजर का पेस्ट, रेड चिली व सॉस का एक  एक नमूना संग्रहित किया गया तथा अस्वच्छ, दूषित अवस्था में रखा होने के कारण तथा मिलावट के संदेह के आधार पर 100 किग्रा गाजर का पेस्ट अनुमानित मूल्य लगभग 4000 रुपए व 200 किग्रा सॉस का अनुमानित मूल्य लगभग 20000 को नियमानुसार विनष्ट कराया गया। मैसर्स रजत जैन डेयरी से मिश्रित दूध व पनीर का एक एक नमूना संग्रहित किया गया। इस प्रकार कुल 08 नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ को जांच हेतु प्रेषित किया गया ।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी  सुनील कुमार, विशाल चैधरी, वैभव शर्मा, मनोज कुमार तथा कुलदीप सिंह सम्मिलित रहे।  इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई जिसमें विभाग से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

 

श्रद्धा और धूमधाम से मनाया करवा चैथ का पर्व, निर्जल व्रत रख सुनी कथाKrwachauth
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। करवाचैथ के त्यौहार पर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखा तथा दोपहर में करवाचैथ की कथा सुन बुजुर्गो का आर्शीवाद प्राप्त किया।  करवाचैथ के त्यौहार पर अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रख महिलाओं ने दोपहर मे कथा सुनने के पश्चात परिवार के बुजुर्गो के पैर छूकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं दूसरी और    करवाचैथ के कारण दिनभर बाजार में खरीदारी करने वाले ग्राहकों की रौनक बनी रही। त्यौहारी सीजन के कारण लगभग सभी दुकानों पर ग्राहक नजर आए। दुकानदारों का कहना है कि त्यौहार के कारण आज अच्छी खासी ग्राहकी रही। विशेष तौर पर महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी की। त्यौहार पर बाजार में जबरदस्त भीड रही। जिसके चलते टैªफिक व्यवस्था बनवाने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पडी।
 जिलेभर में शुक्रवार को करवा चैथ का पर्व धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुहागिन महिलाओं ने इस दिन निर्जल व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना की। शहर की जाट कॉलोनी में महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ एक मंदिर में एकत्र होकर करवा चैथ की कथा सुनी। पंडित जी ने महिलाओं को व्रत की विधि और इसके धार्मिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए सबसे पवित्र और कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। कथा के अनुसार, माता करवा ने अपने पति की रक्षा के लिए यमराज को भी पराजित कर दिया था, तभी से यह व्रत पति की दीर्घायु के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। व्रत रखने वाली महिलाओं ने बताया कि यह दिन उनके वैवाहिक जीवन के लिए अत्यंत विशेष होता है। उन्होंने सोलह श्रृंगार कर नए वस्त्र धारण किए, मेहंदी लगाई और साज-सज्जा के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। संध्या समय महिलाओं ने छलनी से चांद को देखकर अपने पति के दीर्घ जीवन की प्रार्थना की। जाट कॉलोनी निवासी साक्षी चैधरी ने कहा, करवा चैथ का यह पर्व हमारे लिए बेहद खास होता है। सभी महिलाओं ने सोलह श्रंगार कर नए वस्त्र धारण किए, मेहंदी लगाई और साज-सज्जा के साथ पूजा में भाग लिया। हमने अपने पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन में खुशहाली की कामना की है। इस अवसर पर कुमुद सिंह, सुधा सिंह, डोली गोयल, साक्षी चैधरी, निर्मला, प्रीति, रश्मि, ज्योति, सरोज, और मीरा आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

 

 

चकबंदी विभाग के खिलाफ पंचायत का आयोजन
चरथावल। थाना चरथावल क्षेत्र के गांव न्यामु में भाकियू टिकैत के नेता व एनसीआर अध्यक्ष विकास शर्मा के  नेतृत्व में एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें चकबंदी को लेकर हो रही भ्रष्टाचारी व किसानों के शोषण को लेकर विचार विमर्श कर चर्चा की गई। भाकियू नेता विकास शर्मा ने चकबंदी विभाग पर भ्रष्टाचारी का आरोप लगाते हुए किसानों का शोषण होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से ग्राम न्यामू के ग्रामवासी चकबंदी विभाग से परेशान है। और बार-बार अधिकारियों के चक्कर लगाकर खोखले आश्वासनों से दुखी हो चुके है। उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि चकबंदी विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओ का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया। तो भाकियू नेता सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन-प्रशासन की होगी। पंचायत में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान कुशल पाल सिंह, ताजिम प्रधान, फैजान त्यागी, रामदास सिंह, मनपाल सिंह त्यागी, सुधीर त्यागी, सिंटू त्यागी, कपिल त्यागी, राजीव त्यागी, सलीम त्यागी, अशोक कुमार, राकेश कुमार सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

 

पुलिस मुठभेड में अन्तर्जनपदीय शातिर चोर घायलMuzaffarnagar News Police
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ अन्तर्जनपदीय स्तर का 01 शातिर/वांछित चोर अभियुक्त घायल हो गया। उक्त शातिर अभियुक्त पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना तितावी, भौराकलां एवं शाहपुर पर पंजीकृत 05 अभियोगो में वांछित चल रहा था गिरफ्तार  अभियुक्त । अभियुक्त के कब्जे से 01 होण्डा साईन मोटरसाईकिल व अवैध शस्त्र किए गए बरामद ।  अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह व थानाध्यक्ष शाहपुर मोहित चैधरी के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। उल्लेखनीय है कि 09 अक्टूबर की रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा कसेरवा नहर पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग दौरान 01 व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका तथा पुलिस टीम को देखकर तेजी से पीछे मुड़कर कुटबा रजवाहे की पटरी पर भागने लगा । बदमाश होने का शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया । कुछ दूर जाकर उक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल तेज गति होने के कारण पलड़ी बाईपास पर ट्यूबवेल के पास अनियंत्रित होकर फिसल कर गिर गयी जिस पर वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करता हुआ जंगल की तरफ भागने लगा । बदमाश द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा पुलिस टीम द्वारा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेजं में घुस आत्मरक्षार्थ सीक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश फिरोज पुत्र रियाजुल (बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है ) घायल हो गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 होण्डा साईन मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । घायल  फिरोज पुत्र रियाजुल  निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद थाना सरधना जनपद मेरठ  । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राहुल कुमार, है. का. रोहताश कुमार, का. शिवम यादव, का. प्रशान्त कुमार, मो. अलीम थाना शाहपुर शामिल रहे।

 

सपा संस्थापक मुलायम सिँह यादव को पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई! पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव व मुजफ्फर नगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा की नेताजी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव द्वारा दबे कुचले वँचित पिछड़ों, अल्पसंख्यको को उनके अधिकार तथा भागीदारी देने के लिए उनके संघर्ष को हमेशा याद किया जाएगा! आज भी उनका संघर्ष करोड़ों दिलों की प्रेरणा बना हुआ है, उनके संघर्ष को अपनाकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता  आज भी संघर्ष से पीछे नहीं हटता!
 समाजवादी पार्टी जिलाअध्यक्ष जिया चैधरी एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा जिस विचार राजनीतिक हिस्सेदारी सबको सम्मान के विचार के साथ समाजवादी पार्टी का गठन किया गया था वह विचार संघर्ष आज भी समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता, समर्थको के लिए एक संघर्ष की तरह है!
 समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव व पूर्व मंत्री राजकुमार यादव समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा प्रदेश सचिव नौशाद अली प्रदेश सचिव चैधरी इलम सिंह गुर्जर ने अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की भाजपा की सांप्रदायिकता से एकता भाईचारे को मजबूत करके उत्तर प्रदेश में फिर से अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर नेताजी मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी! समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी सपा नेता साजिद हसन, सोमपाल सिंह कोरी, महानगर अध्यक्ष सपा महिला सभा हिमानी सिंह ने सभी सपा कार्यकर्ताओ से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के संघर्ष व विचारों से उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की अपील की!
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सैनी,पूर्व मंत्री महेश बंसल सपा जिला महासचिव चैधरी विकील गोल्डी अहलावत,सपा प्रदेश सचिव सुखपाल सिँह,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सपा जसवीर वाल्मीकि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनवीर कश्यप, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिँह नीटू, शमशेर मलिक,सुरेश पाल प्रजापति, जिला मिडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा नेता सेय्यद अली अब्बास काजमी,सलीम मलिक समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नजर मोहम्मद, सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिँह खालसा समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय सचिव फहीम अहमद, राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा नवाब इम्तियाज कुरैशी, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह एडवोकेट,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा फिरोज अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी, विधानसभा अध्यक्ष खतोली सत्यदेव शर्मा विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी संजीव आर्य, विधानसभा अध्यक्ष मिरापुर सादिक चैहान, विधानसभा अध्यक्ष सदर डॉ अविनाश कपिल, सपा नेता बालेन्द्र मौर्य,रमेश चंद शर्मा,सपा नेत्री दीप्ती पाल, अभिषेक गोयल एडवोकेट, जोगेंद्र सेनी, रिजवान अंसारी,चैधरी अजय कुमार, रजनीश यादव, सुरेश चंद पाल,अजीम जैदी, अली जामिन जैदी, गौरव त्यागी, कृष्ण पाल सिँह पाल, पवन पाल,बाल मुकुंद ग्रेड, प्रदीप डबॉस,सत्यवीर त्यागी, सेयद मौहम्मद मेहंदी, ऐश मौहम्मद मेवाती, सरदार प्रेम सिंह, सभासद शहजाद चीकू, सभासद हसीब राणा, सपा नेता इमलाक प्रधान, सपा नेता रामशरण कश्यप,सलमान त्यागी, अनुज कुमार गुर्जर,डॉ बीर सिंह, इमरान खान एडवोकेट सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे!

 

महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा रही ऐतिहासिक
जानसठ। विगत देर रात्रि महर्षि वाल्मीकि जयंती की शोभायात्रा हर्षोल्लाह व श्रद्धा पूर्वक शांतिपूर्ण संपन्न हुई। इस मौके पर शांति व्यवस्था के लिए डीएसपी यतेंद्र नागर स्वयं शोभायात्रा में मौजूद रहे ।भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर देखा गया ,तो वहीं सभी धर्म और गणमान्यो के सहयोग से अब तक विगत शोभा यात्राओं का रिकॉर्ड टूट गया जब पूरी भव्यता के साथ सूरज बैंड सहित तीन बड़े बैड और सुंदर झांकियां ने पूरे नगर में भ्रमण किया। कई कलाकारों ने देशभक्ति और धार्मिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।

 

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला 13 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। .।  प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि दिनांक 13 अक्टुबर 2025 दिन सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में प्रातः 10ः30 बजे से 03ः30 बजे तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन कराया जा रहा है, मेले में जनपद के प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाईयों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। शिक्षुता मेले में आई0टी0आई0 उर्त्तीण अभ्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है। अप्रैन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिये अभ्यार्थी को अप्रैन्टिसशिप पंजीकरण, हाई स्कूल अंकतालिका, सनंद, आई0टी0आई0 अंकतालिका, सनंद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल निवास एंव जाति प्रमाण पत्र, सभी प्रपत्रो की छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये अभ्यार्थी, कार्यालय नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मुजफ्फरनगर में उपस्थित होकर सम्पर्क करें।

 

अवैध शस्त्र सहित दबोचाMuzaffarnagar News Police
भोपा। थाना भोपा पुलिस एवं मिशन शक्ति/एण्टी रोमियो की संयुक्त टीम द्वारा एक अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत बाजपेई तथा थाना प्रभारी भोपा मुनीश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता सुनिश्चित कराने के साथ-साथ समाज में असामाजिक एवं अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस द्वारा निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना भोपा पुलिस एवं मिशन शक्तिध्एंटीरोमियो टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त  आमिर उर्फ सोनू पुत्र तसब्बुर निवासी किदवईनगर थाना खालापार,को जौली-अकबरगढ रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में म0उ0नि0 अजय यादव, व.उ.नि. कर्मवीर सिह, व.उ.नि. कर्मवीर ंिसह, उ.नि. सुमित चैधरी, म.का. शिवानी यादव, का. बन्टी शर्मा थाना भोपा शामिल रहे।  उल्लेखनीय है कि मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत गठित महिला पुलिस टीमें न केवल महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर सतत सक्रिय हैं, बल्कि समाज में अपराध एवं तस्करी जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

 

 बांटी पाठ्य सामग्री
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दिवाली से पूर्व हिंदू युवा वाहिनी द्वारा सेवा और संस्कार का अनोखा उदाहरण पेश किया गया। गुरुवार की शाम क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा एवं जिलाध्यक्ष नवीन जांगिड़ व  नगर अध्यक्ष योगेन्द तोमर के नेतृत्व में हिंदू युवा वाहिनी की टीम ने शहर की मलिन बस्तियों का दौरा कर वहां रह रहे गरीब एवं निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों को कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर और मटर भेंट किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने घोषणा की कि संगठन  गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे की शिक्षा आर्थिक स्थिति के कारण अधूरी नहीं रहनी चाहिए, चाहे वह बेटा हो या बेटी, दोनों को समान रूप से शिक्षित करना समाज का कर्तव्य है। प्रहलाद पाहुजा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिए हुए हैं। उन्हीं की प्रेरणा से हिंदू युवा वाहिनी भी समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि संगठन जल्द ही शहर की अन्य बस्तियों में भी इस तरह के शिक्षा वितरण कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नगर मंत्री सोनू तोमर, सदर तहसील अध्यक्ष जतिंदर सिंह, जिला सचिव विवेक कुमार, नगर सचिव अन्नू देवी पूजक आदि मौजूद रहे।

 

आम आदमी पार्टी ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के अपमान के विरोध में आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। पार्टी ने सीजेआई पर जूता फेंकने के प्रयास की घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताया और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।  आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने कहा कि यह कृत्य न केवल देश के सर्वोच्च न्यायिक पद का घोर अपमान है, बल्कि यह भारत के संविधान, न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों पर सीधा हमला है। अरविंद बालियान ने इस घटना को एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे ष्समाज में घृणा और विभाजन फैलाने वाली भाजपा (ठश्रच्) सरकार और उसकी मातृ संस्था त्ैै काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमलावर भाजपा के एजेंट हैं, जो इस तरह के काम कर रहे हैं। बालियान ने सत्ता पक्ष पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या गृह मंत्री के खिलाफ एक भी शब्द बोलता है, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है, लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

 

भारतीय डाक दे रहा गली से ग्लोबल तक, हरित भविष्य व डिजिटल भारत का संदेशMuzaffarnagar News Post Office
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में आज  डाक घर, बुढाना, जनपद मुजफ्फरनगर मे  डॉ राजीव कुमार एवं शिवराज सिंह   द्वारा एक सम्माम समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डाक विभाग के कर्मचारियों को फूलमाला पहनाकर एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष 09 अक्टूबर को मनाया जाने वाला विश्व डाक दिवस इस बार भारतीय डाक विभाग के लिए विशेष है क्योंकि इस वर्ष 2025 की थीम “च्वेजे थ्वत च्मवचसम” है और यह संदेश दिया है कि डाक सेवाएं केवल पत्र और पार्सल पहुंचाने का साधन नहीं रह गई, बल्कि यह लोगों की जिंदगी को आसान बनाने व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का माध्यम भी बन चुकी है। भारतीय डाक ने इस थीम को पूरी तरह अपनाते हुए आईटी क्रांति व हरित भविष्य की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। आईटी 2.0 से डाक विभाग का डिजिटल रूपांतरणःभारतीय डाक विभाग का इंडियन पोस्ट आईटी मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट फेज- प्प् को आईटी 2.0 नाम दिया गया है जो एक ऐतिहासिक बदलाव का प्रतीक है। इसके अंतर्गत देशभर के 1.65 लाख से अधिक डाकघरों को डिजिटल नेटवर्क से जोड़ने का काम किया जा रहा है।  इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य हर ग्रामीण व शहरी पोस्ट ऑफिस को रियल टाइम डिजिटल सर्विस सेंटर के रूप में बनाना है। हरित भविष्य व डिजिटल भारत का संदेश दे रहा है।  भारतीय डाक इसमें अत्याधुनिक तकनीकें शामिल कोर सिस्टम इंटीग्रेटर 2.0 शाखा डाकघर से लेकर हेड ऑफिस तक सभी को एक कॉमन नेटवर्क से जोड़ता है, कोर बैंकिंग सोल्यूशन ग्राहकों को बैंक जैसी डिजिटल सुविधा देता है, अब कोई भी व्यक्ति आईपीपीबी ऐप या क्यूआर कोड से ट्रांजैक्शन कर सकता है, इसके साथ ही कोर इंश्योरेंस की पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी गई है। पार्सल एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम पार्सल की एंड-टू-एंड ट्रैकिंग करने में मदद करता है।  हैंडहेल्ड डिवाइसेस जैसी स्मार्ट डिवाइस ग्रामीण डाक सेवकों को भी दी गई है, जिनसे मनी ऑर्डर, खाते से निकासी-जमा और डीबीटी भुगतान गांव-गांव तक हो रहे हैं। आईटी 2.0 ने ग्रामीण व शहरी दोनों स्तरों पर लोगों की जिंदगी को आसान बनाया है।  अब गांव के लोग अपने घर पर ही आईपीपीबी अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। इंडिया पोस्ट न केवल डिजिटल बदलाव का प्रतीक बना है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग के साथ साझेदारी कर डाक विभाग पार्सल पैकेजिंग में इको-फ्रेंडली मटेरियल के उपयोग को बढ़ावा दे रहा है।  इस साल देशभर में वृक्षारोपण व सफाई कार्यक्रम आयोजित किए गए।  इसके साथ ही डाकघरों में सौर ऊर्जा उपकरण और डिजिटल पेपरलेस सिस्टम लागू कर ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा दिया गया है। गली से ग्लोबल तक, हरित भविष्य व डिजिटल भारत का संदेश दे रहा है। भारतीय डाक  पर्यवारण बचाने का संदेश देती हैं डाक टिकटरूभारतीय डाक विभाग की ओर से इस साल बड़ी संख्या में ऐसे डाक टिकट जारी किए गए हैं जो पर्यावरण से जुड़ी हुई हैं।  ऐसी पहल से डाक विभाग लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है।  इंडिया पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लगातार पर्यावरण व हरित ऊर्जा से जुड़ी पहलें साझा कर रहा है, इससे जाहिर है कि अब डाकघर केवल पत्राचार का माध्यम नहीं रहे, बल्कि यह हरित भविष्य व डिजिटल इंडिया की दिशा में लोगों को प्रेरित कर रहे है।

 

आईएमए अध्यक्ष डा. यश अग्रवाल और सचिव अभिषेक गौड चुने गए, चिकित्सकों का हित सर्वोपरीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मीटिंग में वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई इस मीटिंग में वर्ष 2025-26 के लिए डॉ यश अग्रवाल अध्यक्ष और अभिषेक गौड सचिव चुने गए तो वहीं कोषाध्यक्ष के लिए डॉक्टर ईश्वर चंद्रा कों चुना गया। इस मीटिंग में ही 2026-27 के लिए नए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी डॉक्टर पंकज सिंह को दी गई सभी पद सर्वसम्मति से चुने गए मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनुज माहेश्वरी जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व आई एम ए अध्यक्ष डॉ सुनील चैधरी एवं संचालन डॉ मनोज काबरा नें किया। मीटिंग में वर्ष 2024-25 आई एम ए के द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसकी सरहाना मीटिंग में उपस्थित समस्त चिकित्सकों ने करते हुए बधाई दी। मीटिंग में डॉक्टर एसी गुप्ता,डॉक्टर आर एस गोयल, डॉक्टर मुकेश जैन, डॉक्टर डीएस मलिक, डॉक्टर अशोक, डॉक्टर न्ब् गौड, डॉक्टर मनीष अग्रवाल, डॉक्टर सिद्धार्थ गोयल, डॉक्टर हेमंत कुमार, डॉक्टर दीपक गोयल, डॉक्टर संजीव जैन, डॉक्टर राजेश्वर सिंह, डॉक्टर असरार,डॉक्टर अश्वमेघ बालियान, डॉ मयंक अरोरा, डॉक्टर रवि त्यागी, डॉक्टर सुमित, डॉक्टर विकास, डॉक्टर सुजीत, डॉक्टर तनेजा, डॉक्टर आमोद, डॉक्टर हरीश कुमार, डॉक्टर अनुभव जैन, डॉक्टर अभिनव, डॉ रविंद्र जैन, डॉक्टर शेफाली सिंह, डॉक्टर अनीता, डॉक्टर निशा मालिक,डॉक्टर रेनू,डॉक्टर दीपशिखा जैन, डॉक्टर शिल्पी आदित्य, आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।

 

 4 लाख 97 हजार की स्वदेशी मेले में पहले दिन हुईबिक्री हुईं
मुजफ्फरनगर । 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 के तक इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 स्वदेशी मेला नवीन मंडी स्थल पर लगाया गया है स्वदेशी मेले के अंतर्गत उद्योग खादी ग्राम उद्योग, स्वयं सहायता समूह  द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें नागरिकों द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के खरीदारी की जा रही है  महाराष्ट्र से मुजफ्फरनगर आए  निवेशकों द्वारा  यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले 2025 में खरीदारी की गई  स्वदेशी मेले में पहले दिन हुई 4 लाख 97 हजार की बिक्री हुईं

 

मानसिक स्वास्थ्य के प्रति एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज में जागरूक किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेश्नल स्टडीज के सभागार में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कॉलेज के बी0फार्मा, एम0 फार्मा व डी0फार्मा के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर व रैली निकालकर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। जिसका उद्द्याटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील तेवतिया, उपजिला चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिव्या वर्मा,  मनोचिकित्सक डॉ0 अर्पण जैन, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता श्री मनोज कुमार, मनौविज्ञानी अंशिका मलिक, यूनिसेफ कोर्डिनेटर तरन्नुम व कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने किया। इस अवसर पर ग्लोबल थीम ‘‘आपदा या आपातकाल की स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर पहुंच‘‘ पर परिचर्चा की गई। मनोचिकित्सक डॉ0 अर्पण जैन ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में मानसिक संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि तनाव एंव चिंता और अवसाद जैसी समस्याएँ आम हो चुकी हैं। जिनसे निपटने के लिए आत्म-नियंत्रण सकारात्मक सोच और नियमित व्यायाम आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी मानसिक सेहत को प्राथमिकता दें और किसी भी मानसिक समस्या को छिपाने के बजाय खुलकर साझा करें।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुनील तेवतिया ने बताया कि मानसिक रोग से ग्रसित भारत में अब तक बहुत से रोगी आत्महत्या कर चुके है और मानसिक रोग विचित्र नही है ओर न ही कलंक है यह किसी को भी हो सकता है। डा0  वर्मा ने कहा कि हमें मानसिक रोगियों से भेदभाव नही करना चाहिए और यदि इसका समय से पता चल जाता है तो मानसिक रोग का ईलाज सम्भंव है। उन्होंने मानसिक रोग के लक्षणों को जानने और पहचानने के उपाय बताये जैसे कि नींद न आना, उदासी, चिन्ता, घबराहट उलझन आदि रहना, किसी कार्य में मन न लगना, बेहोशी के दौरे आना, नशा करना व आत्म हत्या का विचार आना इत्यादि। कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने सभी आतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानसिक मजबूती ही सफलता की कुंजी होती है। इस गोष्ठी से छात्र-छात्रों को लाभ अवश्य प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ,  आदि उपस्थित रहे।

 

शिक्षिकाओं का किया गया सम्मान
शाहपुर।  राज एकेडमी में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर “सखी” द्वारा विद्यालय की शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रोजी सिंह उपस्थित रहीं, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। विशिष्ट अतिथियों में रोटरी क्लब “सखी” की अध्यक्ष श्रीमती नीलम गुप्ता, सचिव शशि सिंघल, लोचन बंसल, तथा  दिशा शर्मा उपस्थित रहीं। सभी ने अपने प्रेरणादायी वक्तव्यों के माध्यम से शिक्षिकाओं की भूमिका को सराहा। कार्यक्रम के अंतर्गत राज एकेडमी की शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद गुप्ता ने रोटरी क्लब “सखी” का धन्यवाद करते हुए कहा कि “शिक्षकों का सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समाज की शिक्षा प्रणाली का सम्मान है।” विद्यालय की प्रधानाचार्य ने भी सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा “शिक्षिकाओं का उत्साहवर्धन करना न केवल उन्हें प्रेरणा देता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी शिक्षा के प्रति गंभीर बनाता है।  समस्त विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई ।

 

उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना जारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मुजफ्फरनगर से जुडे शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना आज चैथे दिन भी यथावत जारी रहा।
   माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष डा.अमित कुमार सैनी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि संगठन की और से जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी माध्यमिक के कार्यालय पर लबे समय से विभिन्न प्रकरणों का अद्यतन के शिक्षक/शिक्षिकाओं में भारी रोष व्याप्त हो गया है, उसी की परिणित स्वरूप आज से अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन किया जा रहा है। धरने में जिला मंत्री अरुण कुमार ने बताया कि पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षको के जीपीएफ ब्ंसबनसंजपवद का पत्र जारी नही किया गया है नई पेंशन के अन्तर्गत एन0पी0एस0 की धनराशि जनपद के शिक्षकध्शिक्षिकाओं के प्रान खातों में अब तक भी अद्यतन स्थानान्तरित नही गयी है। जिससे जनपद के शिक्षक सामुदाय में भारी रोष व्याप्त हो रहा है। जबकि अन्य जनपदों में सितम्बर माह तक की धनराशि स्थानान्तरित हो गयी है बार बार कहने एवं ग्रांट होने के बाद भी उक्त धनराशि को स्थानान्तरित नही किया जा रहा है जो खेद का विषय है।
योगेश तोमर सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी ने बताया कि जनपद के विभिन्न शिक्षकध्शिक्षिकाओं के विभिन्न प्रकार के अवशेषो का भुगतान लम्बा समय बीत जाने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं वित्त लेखाधिकारी के कार्यालय पर लंबित है।
धरने में मुख्य रूप से विनोद कुमार प्रधानाचार्य, राजेन्द्र सिंह, नरेंद्र कुमार, डाॅ सुरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, मानपाल सिंह, संजीव त्यागी, योगेश तोमर, धर्मपाल, बिजेंद्र बहादुर, सुरेन्द्रपाल सिंह, सुभाषचंद्र, राजेश कुमार, हेमन्त बिश्नोई, मानपाल सिंह, अरूण कुमार कौशिक, सुनिता जैन, बबीता जैन, अलीशा आबिद, मोनी धीमान, हितेश कुमार, रवि प्रकाश यादव, सुरेन्द्र सिंह, सनव्वर, सर्वेश कुमार, अरविन्द दुबे, रामसिंह यादव, प्रीत वर्धन शर्मा, प्रदीप कुमार, अब्दुल सत्तार, यशपाल, जय प्रकाश सरोज, डा0 अमित कुमार शर्मा, प्रशान्त आदि सैकडो शिक्षक उपस्थित रहे।

 

कक्षा 4 की छात्रा नित्या शर्मा को एक दिन के लिए खतौली में एसडीएम बनी
खतौली। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आज महिला कल्याण विभाग, जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील खतौली प्रशासन द्वारा एक अनूठा और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल में कस्बे के सेंट थॉमस स्कूल की कक्षा 4 की मेधावी छात्रा नित्या शर्मा को एक दिन के लिए तहसील में एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी, खघसकर बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक समझ विकसित करना है। इस अवसर पर, मेधावी नित्या शर्मा ने एसडीएम राजकुमार भारती के कक्ष में बैठकर न सिर्फ उनके कार्यों को समझा, बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाओं का अनुभव भी लिया। नित्या शर्मा ने अपने एक दिवसीय कार्यकाल के दौरान अधिकारियों के साथ मिलकर दैनिक कार्यों में भागीदारी की और जिले के विकास और प्रशासन से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को समझा।
उप जिलाधिकारी खतौली  राजकुमार शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम श्मिशन शक्ति 5.0श् के तहत युवा सशक्तिकरण की भावना को दर्शाता है और छात्राओं को भविष्य में सिविल सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा।

 

बाईक की टक्कर से बुजुर्ग घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। तेजगति से आ रही बाईक की चपेट में आकर बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसे  उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया।
  मिली जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गंाव अलमासपुर निवासी बुजुर्ग जगदीश प्रसाद अपने घर के बाहर गली मे टहल रहे थे कि इसी बीच गली में तेजगति से पहुंची बाईक की चपेट मे आकर बुजुर्ग जगदीश प्रसाद घायल हो गया। बाईक से टक्कर लगने के बाद आरोपी युवक अपनी बाईक सहित मौके से फरार हो गया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहंुचे तथा घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए मौहल्ले मे ही निजी चिकित्सक के यहंा भिजवाया।

गर्मी के बावजूद बाजार में रही भीड
मुजफ्फरनगर। चिलचिलाती धूप के कारण दोपहर में अच्छी-खासी गर्मी रही। गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पडी। परन्तु गर्मी के बावजूद करवाचैथ के कारण बाजार में रौनक देखने को मिली।
त्यौहार के कारण शहर के लगभग सभी बाजारों मे ग्राहकों की भीड रही। त्यौहार के कारण खरीदारी करने वाले ग्राहकों मे खासतौर पर महिलाओं मे खरीदारी को लेकर अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिला।  शहरवासियों का कहना है कि कई दिन बाद आज दोपहर में तेज धूप रही। परन्तु त्यौहारी सीजन के कारण बाजारों मे ग्राहकी बढी है।    

 डीसीएम की चपेट मे युवक घायल
मुजफ्फरनगर। डीसीएम की चपेट में आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
   जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला किदवईनगर निवासी साजिद पुत्र आरिफ शाहपुर के गंाव तावली मे रिश्तेदारी से लौटते वक्त नदी के पुल के समीप डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी डीसीएम चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने घायल युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहंा भिजवाया। तथा घायल के परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

News

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19762 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + three =