News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

दलित एवं पिछडों का मुख्य धारा में लाना ही आजाद समाज पार्टी का मुख्य उद्देश्य
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । आजाद समाज पार्टी कंाशीराम के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड ने कहा कि देश की 647 दलित एवं पिछडी जातियों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए आजाद समाज पार्टी जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम के साथ रैलियों का आयोजन करेगी।
  आगामी 26 नवम्बर को मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान में पार्टी द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया जायेगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संासद चन्द्रशेखर आजाद शामिल होंगे। अलमासपुर के निकट स्थित एक रैस्टोरेन्ट पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड ने कहा कि 75 सालों मे शासन करने वाली सभी पार्टियों ने दलित एवं पिछडों को ठगा है। इसी के चलते 26 नवम्बर संविधान दिवस पर आजाद समाज पार्टी द्वारा संवैधानिक अधिकार बचाओ-भाईचारा बढाओ महारैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होेने कहा कि कुछ सामंतवादी ताकतें छोटी जातियों पर अत्याचार कर रही है। उन्हे उनका हक नही दिया जा रहा है। सरकार द्वारा दलित समाज को दिए गए पटटों पर दबंगो ने कब्जे कर लिये हैं। आज भी देश मे करीब 20 करोड लोग बिना घर के रह रहे हैं। दलितों को सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल रहा है। आज भी देश के 80 करोड लोग गरीबी की रेखा के नीचे गुजर-बशर कर रहे हैं। दलितों को हक दिलाने के लिए आजाद समाज पार्टी पूरी मेहनत से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बहन मायावती द्वारा जो रैली की गई है। उससे बडी रैली जीआईसी मैदान मे विशाल रैली होगी। उन्होेंने कहा कि मुजफ्फरनगर से दलित उत्थान के लिए पहली रैली होगी। इसके बाद देशभर मे ऐसी रैलियों का आयोजन होगा। पार्टी के प.उ.प्रदेश मण्डल प्रभारी मेजर स.जोगिन्द्र सिंह बाकुरा ने कहा कि आज प्रेसवार्ता से पूर्व कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक की है तथा उन्हे रैली के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि 26 नवम्बर को लाखों की संख्या में लोग रैली मे आयेंगे। तथा पार्टी की ताकत का अहसास करायेंगे। मण्डल प्रभारी डीके सिंह, भाईचारा कमैटी के मण्डल प्रभारी जगदीश पाल, कमल सिंह गौतम के अलावा जिलाध्यक्ष दिनेश बावरा, दीपक राणा आदि पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

वंदे मातरम के सामूहिक वाचन  कार्यक्रम हुआMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गीत गया, जिसको कलेक्ट्रेट के अन्य विभागों के उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों ने दोहराया।
7 नवंबर 2025 राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्वंदे मातरम्श् के सामूहिक वाचन  कार्यक्रम विषयक माननीय प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के संबोधन कार्यक्रम के उपरांत जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने  राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गीत गाया,जिसको कलेक्ट के सभी उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने दोहराया। 1763-1800 के सन्यासी विद्रोह पर आधारित बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा 1882 में लिखित प्रसिद्ध उपन्यास आनंदमठ की कथानक में वर्णित गीत (1875) संस्कृत व बांग्ला भाषा में मिश्रित वंदेमातरम गीत भारतीय संविधान सभा द्वारा 24 जनवरी 1950 को ष्राष्ट्रीय गीतष् घोषित हुआ। जनपद के सभी विभागों/बेसिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा/ उच्च शिक्षा के स्कूलों कॉलेजों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम आधारित विभिन्न गतिविधियों एवं विविध कार्यक्रमों का संपादन हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, जिला प्रवेश अधिकारी संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौड़ सहित कलेक्ट के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 डीएम ने की बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में राजनैतिक के दलों के प्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक की आयोजित।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी ने सभी राजनीतिक दालों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में कार्यक्रम घोषित किया किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन पूर्णनिर्धारण एवं नए मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों का चिन्हांकन 29 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 तक हो गया है। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतदेय  स्थलों के प्रस्ताव तैयार  दिनांक 6 नवंबर से 7 नवंबर तक किया जाना। आपत्तियों एवं सुझाव हेतु मत देय स्थलों की आलेख्य सूची का दिनांक 10 नवंबर 2025 को प्रकाशन होगा। मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को 10 नवंबर 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा। वर्तमान संसद सदस्यों, विधानसभा सदस्यों तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठकों के आयोजन  के पश्चात शिकायतों एवं सुझावों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिनांक 18 नवंबर 2025 तक दिया जाएगा । जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सलंग्नकों  सहित मतदेय स्थलों का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को आयोग के अनुमोदनार्थ भेजने हेतु दिनांक 19, 20, 21 नवंबर 2025  तक को उपलब्ध कराए जाएगा। उन्होंने बताया मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा संम्भाजन संबंधी प्रस्ताव आयोग के अनुमोदनार्थ  दिनांक 24 नवंबर 2025 को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दालों के प्रतिनिधियों से कहा निर्वाचन नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर फॉर्म वितरण एवं भरवाए जा रहे हैं। आप सभी लोग भी अपने अपने बीएलओ को अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है उनको शीघ्र नियुक्त कर दें,जिससे मतदाता सूची अच्छी तरह से तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि आप प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें, जिससे मतदाता सूची स्वच्छ एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से तैयार हो सके। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव भी दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, सहित संबंधित अधिकारी गण भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीआई एम पार्टी, बी एस पी, सहित अन्य राजनीतिक दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

केवल गीत नहीं है वंदे मातरम , भारत की आत्मा का स्वर हैः मीनाक्षी स्वरूप
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगर पालिका परिषद् सभागार में शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रवाद, एकता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अधिकारियों, कर्मचारियों और नगर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रेरक उद्बोधन लाइव सुना तथा उसके उपरांत सभी ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम् का सामूहिक वाचन कर तिरंगा लहराते हुए मातृभूमि के प्रति निष्ठा और समर्पण की भावना व्यक्त की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में टाउनहाल स्थित पालिका सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रगीत की रचना के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला, जिसमें बताया गया कि वंदे मातरम् की रचना 1875 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने की थी, जो बाद में भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा बन गई। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों, कविताओं और भाषणों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को भी याद किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि वंदे मातरम् केवल भारत का राष्ट्रीय गीत ही नहीं, स्वतंत्रता आंदोलन का प्राण भी है। यह बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की प्रथम उद्घोषणा है, जिसने हमें यह स्मरण कराया कि भारत केवल भौगोलिक इकाई नहीं, बल्कि एक भू-सांस्कृतिक राष्ट्र है, जिसकी एकता उसकी संस्कृति और सभ्यता में निहित है।
उन्होंने आगे कहा कि वंदे मातरम् भारत की आत्मा का स्वर है। इसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशवासियों में मातृभूमि के प्रति गर्व, समर्पण और बलिदान की भावना जगाई। 150 वर्षों से यह गीत राष्ट्रवाद, एकता और नवऊर्जा का प्रतीक बनकर नई पीढ़ियों को प्रेरित करता आ रहा है। मीनाक्षी स्वरूप ने उपस्थित जनसमूह से आवाहन किया कि वे इस प्रेरणादायी गीत को अपने जीवन में आत्मसात करें और इसके पूर्ण संस्करण का सामूहिक गान कर इसकी गूंज आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाएँ।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का पूर्ण वाचन किया और भारत माता की जय के उद्घोष से सभागार गूंज उठा। पालिका परिसर में तिरंगा फहराकर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह, व्यापारी नेता शलभ गुप्ता, सहायक अभियंता निर्माण नैपाल सिंह, लिपिक अशोक ढींगरा, आईटी प्रियेश सिंह, मैनपाल सिंह, संदीप यादव, नितिन कुमार, मनोज पाल, गोपीचंद वर्मा, निपुण कन्नौजिया, कैलाश नारायण, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, रूचि शर्मा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। राष्ट्रगीत के 150वें वर्ष का यह आयोजन नगर में राष्ट्रभक्ति और एकता का प्रतीक बनकर यादगार साबित हुआ।

 

एसपी सिटी ने ली परेड की सलामी कराई ड्रिलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार परेड की ली गयी सलामी, अनुशासन व एकरूपता बनाये रखने के लिए टोलीवार करवायी गयी ड्रिल, शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु कराया गया अभ्यास। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित शाखाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन में शुक्रवार परेड की सलामी ली गयी। परेड का संचालन सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन सिद्धार्थ के0 मिश्रा द्वारा किया गया। तत्पश्चात परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु परेड ग्राउण्ड में दौड़ लगवाई गयी साथ ही टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चैक करते हुए शस्त्रों के संचालन एवं उचित रख-रखाव हेतु अभ्यास करवाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
परेड के पश्चात महोदय द्वारा पुलिसकर्मियों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए संचालित भोजनालय, बैरकों का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात महोदय द्वारा मोटर परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया जिसमें वाहनों के रखरखाव, साफ-सफाई तथा रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा शौचालय व बारबर शॉप का निरीक्षण कर साफ-सफाई को चेक किया इसके उपरान्त महोदय द्वारा पुलिस कैफे का निरीक्षण किया गया तथा कैफे में बनने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को उच्च-कोटि की रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही महोदय द्वारा डायल-112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा वाहनों पर प्राथमिक चिकित्सा सहायता किट व अन्य उपकरणों की स्थिति को चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।  निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाईन सिद्धार्थ के0 मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

ईमानदारी की मिसाल कायमMuzaffarnagar News
चरथावल। क्षेत्र में हाजी कादिर राही ने ईमानदारी का परिचय देते हुए रास्ते में मिला किराने का सामान से भरा बैग उसके मालिक को लौटा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से बैग के मालिक का पता लगाया। नंगला राई निवासी हाजी कादिर राही, जो चरथावल में राही वॉच सेंटर चलाते हैं, उन्हें रास्ते में परचून की दुकान का एक भरा हुआ बैग मिला था। बैग मिलने के बाद, कादिर राही ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसके मालिक की तलाश शुरू की। काफी प्रयासों के बाद, बैग का मालिक घिससूखेड़ा निवासी रवि कुमार निकला। हाजी कादिर राही ने रवि कुमार को उसका सामान सकुशल वापस कर दिया।

 

 सड़क हादसे पर घायल
पुरकाजी। पुरकाजी-लक्सर हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। यह घटना थाना क्षेत्र के गांव सेठपुरा निवासी प्रवीण पुत्र जनेश्वर के साथ हुई। प्रवीण अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से गांव से कस्बे की ओर आ रहे थे। भारत फर्नीचर के निकट पहुंचने पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को साइड मार दी। टक्कर लगने से प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सीसीटीवी कैमरों की जांच कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

 

सामूहिक गायन का हुआ आयोजन
 मुजफ्फरनगर। राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में हुआ सामूहिक गायन, पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर लिया सहभाग। राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम” की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन, मुजफ्फरनगर में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बहुउद्देशीय हॉल, रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम” का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत के इतिहास एवं महत्व पर संक्षिप्त परिचर्चा के साथ हुआ, जिसके पश्चात समवेत स्वर में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा जोश और देशभक्ति से ओतप्रोत होकर “वन्दे मातरम” का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण (स्पअम ज्मसमबंेज) भी देखा गया। पुलिसकर्मियों ने प्रधानमंत्री जी के संदेश से प्रेरणा ग्रहण करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि “वन्दे मातरम” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति समर्पण, एकता और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। कार्यक्रम में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे एवं गरिमापूर्ण वातावरण में कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ।

 

श्रद्धासुमन किये गये अर्पित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । एस डी मार्केट योग क्लास में मुजफ्फरनगर में भारतीय योग संस्थान की योग क्लास के संस्थापक स्वर्गीय श्री बीरबल सिंह गुरु जी की 12वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई स्वर्गीय बीरबल सिंह जी का नाम आज भी मुजफ्फरनगर में बहुत सम्मान के साथ लिया जाता है लगभग 33 वर्षों तक उन्होंने योग रूपी पौधा 1980 में लगाया था वह आज वट वृक्ष का रूप ले चुका है 7 नवंबर सन 2013 में 86 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ वे योग के प्रति पूर्ण समर्पित व्यक्ति थे उन्होंने पूरे जिले में घूम कर योग के प्रति लोगों को बहुत जागरूक किया जो योग साधक उनसे एक बार जुड़ जाता था तो वह उनका ही होकर रह जाता था आज उनका पुत्र विनय कुमार भी उनके पद चिन्हों पर चलकर योग द्वारा लोगों की सेवा के लिए पूर्ण समर्पित है आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धा सुमन भेंट किए गए सभी वरिष्ठ योग साधकों ने उनके साथ बीते हुए पलो को याद किया आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक श्री आरके गर्ग साहब ने की श्री जियालाल त्यागी हुकुमचंद सैनी रवि दत्त धीमान प्रवीण कुमार उनके जीवन पर प्रकाश डाला उनके पुत्र विनय कुमार ने अपने पिता से जो कुछ सीखा है वह जिला प्रधान सुभाष गुप्ता जी के सानिध्य में रहकर लोगों को योग की शिक्षा दे रहे हैं स्वर्गीय बीरबल सिंह जी घर-घर जाकर लोगों को योग के प्रति जागरुक करने का कार्य करते थे उनके दिखाए हुए पथ पर ही सभी योग जिलाधिकारी एवं शिक्षक योग को लोगों के प्रति अधिक जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं योग द्वारा हम स्वस्थ रहते हैं आओ हम सभी मिलकर योग करें और स्वर्गीय बीरबल सिंह जी के सपनों को साकार करें आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी श्री राकेश शर्मा रतनपाल धर्मपाल डॉ प्रमोद कुमार डॉक्टर जय शर्मा शशि राज गुप्ता राकेश खुराना उपेंद्र पाल अगम प्रकाश सुरेंद्र नामदेव दिनेश सिंघल नरेंद्र एडवोकेट विपिन मित्तल रेनू तायल रेखा शर्मा प्रमिला राय शशि जैन सुधा गर्ग शतरूपा त्यागी सुमन मित्तल साधना गुप्ता मिथलेश पाल श्रीमती मुनेश देवी आदि का बहुत सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में सभी योग साधकों ने प्रसाद ग्रहण किया

 

नए मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर हुई बैठक
मुजफ्फरनगर। मतदाता गहन पुनर्निरीक्षण अभियान के अंतर्गत पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यशाला में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी ने सम्बोधित किया कार्यशाला मे मतदाता जागरूकता, नए मतदाताओं का पंजीकरण, फॉर्म संशोधन एवं संगठन की भूमिका को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सैनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुँचकर मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाने और अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल, सुधीर खटीक, सुशील त्यागी, अनिल त्यागी, श्रीमोहन तायल, संजय गर्ग सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला में सभी ने मतदाता अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।

 

बाइक की चपेट में आकर घायल
मुजफ्फरनगर। तेजगति के साथ आ रही बाईक की चपेट मंे आकर बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
नई मन्डी के संजय मार्ग पटेलनगर निवासी बुजुर्ग रामकिशन बाईक की चपेट में आकर चोटिल हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में उन्हे कोई गंभीर चोट नही आई। बताया जाता है कि हादसे के बाद आरोपी बाईक चालक अपनी बाईक सहित मौके से फरार हो गया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर मौके पर पंहुचे परिजनों ने घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 

साइबर सेल ने कराये रूपये वापस
खतौली। साइबर हेल्पडेस्क थाना खतौली द्वारा आवेदक से धोखाधड़ी कर बैंक खाते से निकाले गये 70,000/- रुपये कराये गये वापस। जनपद मुजफ्फरनगर में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्ध के निकट पर्यवेक्षण में साइबर हेल्पडेस्क थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा 01 आवेदक के बैंक खाते से धोखाधडी कर निकाले गये 70,000/-रुपये उनके बैंक खाते में वापस कराये गये। आवेदक राधेलाल निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली साइबर हेल्पडेस्क पर शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल हैक कर उनके साथ ऑनलाईन धोखाधडी कर उनके खाते से 70,000/- रुपये की धनराशि निकाल ली गयी है। थाना खतौली साइबर हेल्प डेस्क द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा बैंक खातों को फ्रीज कराया गया। आवेदक के खाते से धोखाधडी कर निकाली गयी धनराशि में से 70,000/- रुपयों को आवेदक के बैंक खाते में वापस कराया गया।इसके अलावा थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा आवेदक से धोखाधड़ी कर बैंक खाते से निकाले गये 63,7442/- रुपये कराये गये वापस।  जनपद में साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्ध के निकट पर्यवेक्षण में, प्र0नि0 थाना साइबर क्राइम श्री सुल्तान सिंह के नेतृत्व में थाना साइबर क्राइम, मुजफ्फरनगर द्वारा 01 आवेदक के बैंक खाते से धोखाधडी कर निकाले गये 63,744/-रुपये उनके बैंक खाते में वापस कराये गये। आवेदक द्वारा वर्ष 2014 में थाना भौराकलां पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ ऑनलाईन धोखाधडी कर उनके खाते से 63,744/- रुपये की धनराशि निकाल ली गयी है। जिसकी विवेचना निरीक्षक श्री सुल्तान सिंह यादव द्वारा की गयी तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा बैंक खातों को फ्रीज कराया गया। आवेदक के खाते से धोखाधडी कर निकाली गयी धनराशि में से 63,744/- रुपयों को आवेदक के बैंक खाते में वापस कराया गया।  
मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉडध्धोखाधडी होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल 9454401617 या निकटतम थाने पर स्थित साइबर हेल्प सेन्टर से सम्पर्क करें।

 

हादसे में घायल
बुढाना।  कार की चपेट में आकर बाईक सवार युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।  मिली जानकारी के अनुसार बुढाना क्षेत्र के गंाव बिटावदा निवासी युवक संजीव बाईक द्वारा शाहपुर रिश्तेदारी में जाते वक्त नदी के पुल के समीप कार की चपेट में आकर घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे ग्रामीणों ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ परिजनों को हादसे की जानकारी दी।

 

एसडी कालेज में हुआ सामूहिक गान का आयोजन
पुरकाजी। लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कॉलेज में वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रार्थना स्थल पर वंदे मातरम का सामूहिक गान किया गया। प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए आजादी के आंदोलन में इस गीत के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह गीत उस दौर में हर बच्चे की जुबान पर भजन की तरह रहता था। बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा 1875 में लिखे गए इस गीत ने भारत की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ अध्यापक धीरज गर्ग ने कहा कि 150 साल बाद भी वंदे मातरम हर भारतीय के हृदय में गूंजता है। उन्होंने इसे केवल अतीत की स्मृति नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बताया, जो भारत की ताकत को उसकी एकता और संस्कृति में दर्शाती है। यह गीत आज भी मातृभूमि के प्रति समर्पण, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है। इस अवसर पर धीरज गर्ग, राकेश शर्मा, विनोद पाल, भोपाल सिंह, अर्चना देवी, भावना त्यागी, कोमल चैधरी और विकास पाल सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

 

इकाई का हुआ गठन
मुजफ्फरनगर।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं सराफा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष द्वारा भगत सिंह रोड मुजफ्फरनगर इकाई का गठन किया गया जिसका विकास गर्ग अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया राकेश त्यागी द्वारा विकास गर्ग को मनोनयन  पत्र भेट किया गया साथ ही विकास गर्ग को भगत सिंह रोड कमेटी का गठन किये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई, इस अवसर पर सतीश वर्मा, सुनील वर्मा, राम प्रसाद, बृज कश्यप, कार्तिक, रिंकू, मुकेश, विनीत आदि उपस्थित रहे!

 

 निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया
चरथावल। विकास खंड स्थित रोनी हरजीपुर गांव में जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने निर्माणाधीन पक्के नाले का निरीक्षण किया। यह नाला जिला पंचायत द्वारा बनवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने नाले के निर्माण में अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री के उपयोग की मांग की थी। उनकी शिकायत थी कि निर्माण में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत सदस्य शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाले के निर्माण कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।

 

गायन कार्यक्रम का आयोजन
शाहपुर। शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में वंदे मातरम गीत की 150 वर्ष पूर्ण होने पर गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रधानाचार्य के साथ-साथ सभी शिक्षिकाओं ने भी ष्वन्दे मातरमष्का सामूहिक गायन किया। प्रधानाचार्या ने छात्राओं को वंदे मातरम का इतिहास, अर्थ और संदेश समझाया।इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना  है। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या उषा अस्थाना के साथ सभी  अध्यापिकाएं  उपस्थित रही ।

 

ओवरलोड गन्ने के ट्राले हादसेा को दे रहे है न्यौताSugercane Muzaffarnagar News
चरथावल। देवबंद समेत आसपास की चीनी मिलों के ओवरलोड गन्ना ट्राले और ट्रक खुलेआम सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिससे नई-नई बनी सड़कों की हालत बिगड़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। इसी लापरवाही का नतीजा है कि हर साल ऐसे ओवरलोड वाहनों से अनेक हादसे घटित हो रहे हैं। घनी बस्तियों से होकर गुजरते ये भारी वाहन न केवल सड़कों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन चुके हैं। प्रशासन की चेतावनी और जनता की बार-बार की मांगों के बावजूद ओवरलोड गन्ना वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है। जनता का कहना है कि यदि जल्द ही इन पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। “हमने कई बार प्रशासन से अवरुद्ध वाहनों पर रोक लगाने की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब तो डर है कि कब किसी और परिवार को ऐसी लापरवाही का शिकार होना पड़े।” नई सड़कों को उखाड़ते और लोगों की जान जोखिम में डालते ये ओवरलोड गन्ना वाहन प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना यह है कि क्षेत्र की जनता की यह पुकार आखिरकार कब और कौन सुनता है।

 

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान व चैकिंग अभियान चलायाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह-नवंबर 2025 के अंतर्गत यातायात नियमों के अनुपालन हेतु जनपद में चलाया गया व्यापक चेकिंग अभियान। भारतीय इंटर कॉलेज नगला मंदौड़ में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक।  सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह-नवंबर 2025 के कार्यक्रमों के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चैबे के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात श्री रविन्द्र प्रताप सिंह एवं यातायात प्रभारी श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 589 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें निम्नलिखित उल्लंघन पाए गए बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले 21, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालक 74, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चालक 08, बिना बीमा वाहन 3, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र वाहन 9, तीन सवारी बैठाकर चलने वाले दोपहिया वाहन 27, नो पार्किंग में खड़े वाहन 7, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालक 17, नो ई-रिक्शा जोन में चलाते हुए पाए गए ई-रिक्शादृ 11, बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चलाना- 22, वाहन के शीशे पर काली फिल्म लगाकर चलने पर- 7, गलत दिशा से वाहन चलाने पर- 2, नाबालिग के द्वारा वाहन चलाने पर- 2, गलत नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले- 5, उपरोक्त सभी उल्लंघनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। जागरूकता कार्यक्रम उपनिरीक्षक यातायात श्री पुष्पेंद्र कुमार एवं मुख्य आरक्षी यातायात राहुल तेवतिया के द्वारा भारतीय इंटर कॉलेज नगला मदौड़ में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं पोस्टर/पम्पलेटों का वितरण  किया गया। जनसंदेश-यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित अपने घर पहुँचें। शराब पीकर वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय धैर्य व सतर्कता बरतें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाएं। तीन सवारी न बैठाएं। सभी आवश्यक कागजात (लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि) साथ रखें।  गति सीमा का पालन करें एवं सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

 

 08  से 25 नवंबर तक होगा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक कोराशन वितरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह नवम्बर, 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का माह नवम्बर, 2025 में दिनांक 08.11.2025 से 25.11.2025 के मध्य अन्त्योदय कार्डधारको को 14 किग्रा० गेहूँ तथा 21 किग्रा० फोर्टिफाईड चावल (35 किग्रा० खाद्यान्न) प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारको को उनके कार्ड से सम्बद्ध प्रत्येक यूनिट पर 2 किग्रा० गेहूँ तथा 3 किग्रा० चावल (05 किग्रा० खाद्यान्न) निःशुल्क वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित नोडल/पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा। उक्त गेहूँ व चावल के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल व्ज्च् वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की तिथि वितरण की अन्तिम तिथि 25.11.2025 होगी। आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य प्रातः काल 8 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक सुनिश्चित किया जायेगा। उक्त निःशुल्क वितरण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा दुकानवार/क्षेत्रवार पर्यवेक्षणीय ध् नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत उचित वर दुकानों पर सतर्क निगरानी रखेंगे और भ्रमणशील रहकर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे तथा किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं जिला पूर्ति कार्यालय में आख्या उपलब्ध करायेंगे। अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को दिनांक 01.01.2024 से, पाँच वर्ष हेतु निःशुल्क खाद्यान्न वितरित कराए जाने में आने वाले सम्पूर्ण व्ययभार का वहन भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त के क्रम में जनपद के सभी अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक निःशुल्क खाद्यान्न (गेहूँ व चावल) दिनांक 08.11.2025 से 25.11.2025 के मध्य सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से ई-पॉस मशीन के माध्यम से नियमानुसार प्राप्त कर लें। समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों अनुपालन करते हुए अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारको को आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से दुकानों पर नियुक्त पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करेंगे।

 

18 अध्यायों का गीता जयंती के उपलक्ष्य में होगा पाठ
मुजफ्फरनगर। गीता जयन्ती  के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार द्वारा गीता जी के 18 अध्यायो के पाठ, शहर के 18 अलग- अलग स्थानो से गीताजी की शोभा यात्रा  का आयोजन किया जायेगा ।   परम पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर  गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महा मंत्री श्री अतुल कुमार गर्ग एवं रामबीर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सयुंक्त रूप से बताया कि महाराज श्री की सद्प्ररेणा एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी की  कृपा से  गीता जयन्ती पर्व  के शुभ अवसर पर 18 दिनो तक प्रतिदिन गीता जी की शोभा यात्रा व गीता जी के एक अध्याय का पाठ नगर के अलग-अलग क्षेत्रो मे होना निश्चित हुआ है । जिसके अन्तर्गत 14- नवम्बर -2025  से 01-दिसंबर -2025 तक प्रति दिन  गीताजी की शोभा यात्रा व गीता पाठ अलग- अलग परिवारों तथा अलग-अलग मोहल्लो में  आयोजित किया जायेगा  तथा 01 दिसंबर 2025 को गीता जयन्ती के  दिन एक मिनट एक साथ गीता पाठ का भव्य आयोजन प्रातः 11 बजे सम्पूर्ण विश्व में एक साथ  होगा तथा 01 दिसम्बर 2025 को ही हवन के साथ गीता पाठ का विश्राम होगा।

 

किसानों की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन दिया
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष चैधरी अंकित गुर्जर के नेतृत्व में एसडीएम सदर का को किसानों की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन दिया। युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर के नेतृत्व में सभी किसान सदर तहसील पहुंचे वहां पर एसडीएम  नहीं मिले किसानों के पहुंचने से पहले ही किसानो की समस्याओं को सुनने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप मौके पर ही सदर तहसील में मिले और सभी किसानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और जल्द ही सभी समस्याओं का निस्तारण करने का पूर्णतः आश्वासन दिया। सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर सभी किसान शांतिपूर्वक तरीके से अपने घर को वापस आ गए। इस मौके पर पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष रिहान चैधरी, सलीम मलिक, इरशाद रई, नौशाद, सोनू मुस्तफा, गयूर अली, मुकेश गुर्जर आदि सम्मानित साथी मौजूद रहे

 

प्यार में धोखाः शादी का झांसा देकर 6 महीने तक बलात्कार, इंसाफ न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । मुजफ्फरनगर के तीतावी थाना क्षेत्र के गांव जसोई से एक अत्यंत गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने मामा के गांव किरठल, बागपत निवासी एक युवक साहिब पुत्र गुलाब पर शादी का झांसा देकर छह महीने तक लगातार बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता आज मीडिया सेंटर पहुंची और आरोप लगाया कि जब उसने युवक पर शादी के लिए दबाव बनाया, तो अब आरोपी उसे अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।
युवती ने बताया कि साहिब ने उसे मुजफ्फरनगर के एक होटल और फिर सोनीपत ले जाकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए और हर बार यही कहता रहा कि वह उससे शादी करेगा। जब उसके घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस उसे बरामद कर वापस लाई, तो आरोपी ने उसे धमकाया और अपने पक्ष में बयान देने को मजबूर किया।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़िता का कहना है कि उसके पक्ष में बयान देने के बावजूद आरोपी ने अब तक शादी नहीं की और अब वह और उसके पिता दोनों शादी से इनकार कर रहे हैं। युवती ने आरोप लगाया कि उसने आरोपी के खिलाफ थाने, सीओ और एसएसपी कार्यालय में शिकायतें की हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और उल्टा उसे ही डांट रही है। इस पूरे घटनाक्रम से परेशान होकर, पीड़िता ने जनपद बागपत के आरोपी साहिब के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसने चेतावनी दी है कि यदि उसे जल्द इंसाफ नहीं मिला, तो वह एसएसपी कार्यालय पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह कर लेगी। पीड़िता ने भावुक होकर बताया कि उसकी माँ भी उसे छोड़कर चली गई है और अब वह अपनी चार छोटी बहनों के साथ अकेली रहती है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20015 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − eight =