Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: बेरिकेडिंग हटने से जाम से मिली निजात, अंसारी-आबकारी रोड के बीच चौराहे से ही आवागमन शुरू

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)नावल्टी चौराहे से बैरिकेडिंग लगाकर कई बार वन वे किया जा चुका है लेकिन एक बार फिर वहां से बेरिकेडिंग हटने से जाम की स्थिति से भी निजात मिल चुकी है। अंसारी और आबकारी रोड के बीच चौराहे से ही वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।

पहले बैरिकेडिंग कर मार्ग बंद कर दिया गया था। व्यापारियों के एक गुट ने बैरिकेडिंग हटाने की मांग की थी। चौराहे पर बैरिकेडिंग किए जाने से वाहनों को अस्पताल तिराहे के सामने से घूमना पड़ रहा था। ई-रिक्शा की वजह से अस्पताल तिराहे पर भी जाम की स्थिति बनने लगी थी। आए दिए जाम रहने के कारण यातायात पुलिस ने अब बैरिकेडिंग हटा दी है।

टीएसआई वीर अभिमन्यु ने बताया कि अस्पताल तिराहे पर जाम की स्थिति और दुकानदारों की मांग के बाद फिलहाल बैरिकेडिंग हटा दी गई है। अब दोनों मार्गों का चौराहे से ही आवागमन कराया जा रहा है।

नावल्टी चौक पर मुख्य चौराहे की बैरिकेडिंग पिछले साल से अब तक कई बार की जा चुकी है। दुकानदारों ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी की थी। बैरिकेडिंग लगाने से अस्पताल तिराहे और बैरिकेडिंग हटाने पर नावल्टी चौक पर जाम की स्थिति बन जाती है।

नावल्टी चौराहे पर आबकारी और अंसारी रोड के वाहनों का आवागमन होता है। शामली की ओर से जिला अस्पताल जाने वाले लोग भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। इसके अलावा शिव चौक से जिला अस्पताल का भी यही मुख्य मार्ग है, जिस कारण यहां पर ई-रिक्शा और वाहनों की संख्या बढ़ जाने से जाम लग जाता है।

चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मददेनजर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उददेश्य से जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं। वहीं दूसरी और पुलिस प्रशासन द्वारा भी शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अधिनस्थो के साथ चुनाव सम्बन्धी बैठकां का दौर जारी है। एसएसपी के निर्देश पर जनपद सहित नगर क्षेत्र मे भी पुलिस ने विभिन्न स्थानो पर सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ सिटी कुलदीप सिह के निर्देशन मे पुलिस ने शिव चौक,हनुमान चौक,शामली पुलिस चौकी,खालापार, फक्कर शाह चौक,40 फुटा रोड,अस्पताल चौराहा, मदीना चौक, प्रकाश चौक, महावीर चौक,अलमासपुर चौराहा, द्वारिकापुरी मोड, भोपा बस स्टैण्ड, गांधी कालोनी आदि विभिन्न पाइंटस पर सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया गया।

इस संदर्भ मे सीओ सिटी कुलदीप सिह की मौजूदगी मे शहर कोतवाल आनन्द देव मिश्रा द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। इंस्पैक्टर सिविल लाइन बिजेन्द्र सिह रावत द्वारा मदीना चौक,अंसारी रोड, बचन सिह चौक आदि पर चैकिंग की गई। इसी क्रम मे सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव के निर्देशन मे इंस्पैक्टर नई मन्डी पंकज पन्त द्वारा क्षेत्र मे कई जगह सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया गया है।

चुनाव के लिए कार ना देने पर शिकायत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)चुनाव ड्यूटी के लिए अपनी कार न देने पर एक युवक के विरू( नई मंडी थाने पर एआरटीओ विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गयी जिसके बाद घबराये युवक ने अपनी कार को एआरटीओ विभाग को सौंप दिया।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में फोर्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसी क्रम में एआरटीओ विभाग ने नई मंडी क्षेत्र के भोपा Road निवासी विवेक कुमार से उसकी कार को मांगा था।

कार मालिक द्वारा एआरटीओ विभाग के कार उपलब्ध नहीं करायी गयी जिस पर एआरटीओ विभाग ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए नई मंडी थाने पर तहरीर दी गयी। कार मालिक को जैसे ही मुकदमा होने की जानकारी मिली उसने अपनी कार को एआरटीओ विभाग को सौंप दिया। इसके बाद इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + three =