Muzaffarnagar News: गांव मुस्तफाबाद में आपसी विवाद मे हुई मारपीट-आरोपी को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मन्डी थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मुस्तफाबाद में बीती रात आपसी विवाद मे हुई मारपीट तथा गोली चलने से दो युवक घायल हो गए थे। गांव मे झगडे की सूचना पर तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ की।
वहीं दूसरी और गांव मुस्तफाबाद निवासी अनुल पुत्र ताहिर ने उक्त माममे मे आरोपी हेमन्त पुत्र हजारी,प्रद्युमन पुत्र कमरसूल,रोशन पुत्र कमरसूल व दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
#मुजफ्फरनगर– नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद में विवाद के बाद चली गोली! दो युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल! @muzafarnagarpol मौके पर! दो समुदाय से जुड़ा बताया जा रहा है मामला! pic.twitter.com/ro5qJn7HDz
— News & Features Network (@mzn_news) February 24, 2022
नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले की जांच पडताल व भागदौड के बीच देर रात गांव मुस्तफाबाद मे युवक को गोली मारने के आरोपी हेमंत पुत्र हजारीलाल को जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भागदौड जारी है।
आरोपी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) घर में घुसकर मारपीट व तोडफोड करने के आरोपी को थाना कोतवाली कर जेल भेजा।
उल्लेखनीय है कि जाहिद पुत्र नूर निवासी खालसा पट्टी सूजडू थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर के द्वारा श्रीमती शम्मी पत्नी मेहरदीन निवासी कुंगरपट्टी के साथ घर में घुसकर उसके व उसके पति मेहरदीन पुत्र हनीफ तथा पुत्र दानिश के साथ मारपीट कर तोडफोड की थी। चौकी प्रभारी बहलना उ०नि० संजय कुमार आर्य के द्वारा वाँछित अभि० जाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
आरोपी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने करीब 8 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म के मामले मे मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की। ज्ञात हो कि नई मन्डी कोतवाली क्षेत्र के निकटवर्ती गांव करीब 8 वर्षीय बालक के साथ गांव के ही निवासी सुलेमान पुत्र सलीम व सुलेमान के साले पर ईख के खेत मे बालक के साथ कुकर्म के आरोप के चलते पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर आरोपी सुलेमान के साले शाहनवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
दूसरे आरोपी सुलेमान की तलाश हेतु पुलिस द्वारा दबिश जारी है। पुलिस ने उक्त मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 377 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उक्त मामले के आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

