Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: प्रतियोगिता के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज-मंसूरपुर में जल ही जीवन है, प्लास्टिक हटाओ दुनिया बचाओ एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें कक्षा १ से १२ तक के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इन विषयों पर रंगों से पोस्टर पर अपने मन की भावनाओं को उकेरा।

प्रतियोगिता में कक्षा प्री-प्राइमरी ग्रुप (कक्षा २) में गुरबानी ने प्रथम व अर्जुन तोमर ने द्वितीय, संस्कृति, आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राइमरी ग्रुप (कक्षा ३ से ५) में आराध्या चौहान, दिया मलिक, अदिति बालियान, यशस्वी ने प्रथम, वंशिका चौधरी, व देवांशी धनगर ने द्वितीय, कीर्ति राठी, आरव प्रजापति, आरव, शौर्य प्रताप, लक्षिका, व जिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जूनियर ग्रुप (कक्षा ६ से ८) में दक्ष राठी, पलक राठी व सुहाना ने प्रथम तथा अभय राठी, काव्या दीक्षित, चिटू चौधरी, ने द्वितीय, वंशिका, दक्ष, आयुषी, प्रतिभा, अंशिका बालियान, खुशी, व अक्षय राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप (कक्षा ९ से १२) में जशनदीप सिंह, आरजू रानी, ने प्रथम व पूर्वी, अवनी सेन, कनक राठी ने द्वितीय, वंश कश्यप व अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय व प्रबंधक संदीप कुमार ने सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि २१वीं सदी में बेटी-बेटा एक समान है। उनमें कोई भी अंतर नहीं है। प्रतियोगिता ज्योति पाल एवं रमेश चंद के सानिध्य में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में अनिल शास्त्री, राजीव, रेणु चौधरी, संजीव, विक्रांत व सागर आदि का विशेष योगदान रहा।

एसडी इंटर कालेज में गोष्ठी का आयोजन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस. डी. इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के निर्देशानुसार विधिक सेवा एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता का अधिकार विद्यालय के कक्षा ९ से १२ तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया इसमें इस कार्यक्रम का संचालन व संयोजिका विद्यालय की हिंदी प्रवक्ता डॉ रश्मि चौधरी ने किया

प्रधानाचार्य सोहन पाल व अनिल मित्तल जी, राहुल कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए सभी छात्रों ने स्वतंत्रता के अधिकार के अंतर्गत विषय में अपने अपने विचार प्रकट किए इस विद्यालय की छात्रा रहनुमा राव प्रथम स्थान सना द्वितीय स्थान सानिया प्रवीण व किरण मौर्य तीसरे स्थान पर रही

इस अवसर पर समिति के सह संयोजक अनिल कुमार निर्णायक मंडल में तेजपाल जी श्रीमती अंजलि जी रही तथा डॉक्टर राजबल सैनी अरविंद कुमार डीके पाठक विश्ववीर जी अशोक सैनी का विशेष सहयोग रहा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + one =