महिलाओं ने मंत्री को हेल्पलाइन से सौंपा ज्ञापन, कई माह से नहीं मिला महिला 181 को वेतन
थानाभवन/शामली। कैबिनेट मंत्री को महिला 181 की अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोबारा नियुक्ति व वेतन दिलाने की गुहार लगाई है।
जनपद में तैनात महिला हेल्पलाइन की अधिकारी पारूल चौधरी, रिहाना सलमा व प्रियंका शर्मा ने कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के कैम्प कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में कहा है कि उन्हें सन 2017 में जीवीके एम आर आई कंपनी ने नियुक्त किया था। जिसके बाद से महिला हेल्पलाइन के अधिकारी पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं संबंधी अपराध पर काम करते हैं
लेकिन अब उन्हें पिछले कई माह से सैलरी नहीं मिल रही है और उन्हें कंपनी के डिस्कनेक्ट होने का लेटर थमा दिया गया है। जिससे उत्तर प्रदेश में सैकड़ों महिला हेल्पलाइन कर्मचारी बेरोजगार हो गई है। जिससे उनके भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है।
पारुल चौधरी ने जानकारी देकर बताया कि वह कोरोना के समय में भी महिला संबंधी मामलों में मदद करते रहे हैं और अब उन्हें ना तो कोई वेतन मिल रहा है और ना ही उन्हें सरकार की तरफ से कोई जवाब मिल रहा है।
वह अधिकारियों के चक्कर काट रही है। महिला 181 में पूरे प्रदेश में 3000से ज्यादा महिला कर्मचारी तैनात हैं तो प्रदेश भर की महिला संबंधी अपराध में सरकार की सहायता कर रही थी, लेकिन अब सरकार की बेरुखी से उनके परिवार में रोजगार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। महिला हेल्पलाइन अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री से मुख्यमंत्री से उनकी दोबारा नियुक्ति कराने की गुहार लगाई है।
