समाचार
साम्प्रदायिक सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी श्रीमती सैल्वा कुमारी जै० एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में साम्प्रदायिक सुरक्षा हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने हेतु जनपद के मुख्यतः चौराहों एवं स्थानों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैण्ड इत्यादि पर पर्याप्त पुलिस बल की मय दंगा-नियत्रंण उपकरणों के साथ ड्यूटी लगायी गयी है। स्स्क्क महोदय द्वारा निरीक्षण के दौरान डियूटी प्वाईंटस पर नियुक्त पुलिस बल को जनपद में जाम की स्थिति न उत्पन्न होने देने तथा बैरियर लगा कर सघन चौकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था हेतु ड्रोन कैमरे से भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। एसएसपी द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ किया गया कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहे, असमाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करें, दंगा-उपकरणों को साथ रखे तथा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखे।
एक लम्बी लडाई के पश्चात आज यह मुकाम हासिल हुआ-संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर। आज का दिन बहुत ऐतिहासिक दिन है। करीब पांच सौ वर्षो के लम्बे इन्तजार के बाद आज वह शुभ घडी आई है कि जिस दिन अयोध्या मे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास हो रहा है। श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए विभिन्न आन्दोलन हुए तथा एक लम्बी लडाई के पश्चात आज यह मुकाम हासिल हुआ।
गांधी नगर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने उक्त उदगार व्यक्त किए। मंत्री डा.संजीव बालियान ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत शुभ है। यह दिन इतिहास के पन्नो मे दर्ज किया जाएगा। इस अवसर पर पधारे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि आज हम सभी के लिए बडे सौभाग्य का दिन है कि हम ऐसे क्षण के गवाह बन रहे हैं। जिसका सपना हमारे पूर्वजो ने देखा था। लाखो लोगो के बलिदान के बाद श्री मरा मन्दिर निर्माण का पथ प्रशस्त हुआ है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए सब लोगो मे जोश भरा। जिसका परिणाम आज यह हुआ कि मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है।
संघ के वरिष्ठ नेता अरूण खण्डेलवाल ने कहा कि अयोध्या मे श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए आज हो रहा शिलान्यास कार्यक्रम हम सभी के लिए ऐतिहासिक पल है। लम्बे संघर्ष एवं कारसेवको के बलिदान के परिणाम स्वरूप ही आज वो शुभ घडी आई है। जिसका हम सभी को बरसों से इन्तजार था। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित कई अन्य पदाधिकारियो ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए हुए आन्दोलनो मे बढचढ कर हिस्सा लेने वाले पदाधिकारियों तथा कारसेवको को सम्मानित किया गया। गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर अयोध्या मे श्री रामलला मंदिर के भूमि पूजन पर आयोजित कार्यक्रम के पश्चात विशाल एलईडी पर अयोध्या मे भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसादण देखा। कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान,राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल,जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,वरिष्ठ नेता महेन्द्र आचार्य,अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य स.सुखदर्शन सिह बेदी, समाजसेवी राकेश बिन्दल, पूर्व विधायक डा.सुरेश संगल,वैभव त्यागी, वरिष्ठ नेता संजय गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, शरद शर्मा, राजेश पाराशर, सुषमा पुण्डीर, साधना सिंघल, ज्ञान चन्द सिंघल, चमन बाल्मिकि,विजय सैनी, अरूण खण्डेलवाल, विशाल गर्ग, रमेश सांई, रमेश खुराना, रोहित खुराना, श्रीमोहन तायल, विकास भार्गव, सुनीत तायल,सुनील सिंघल, बादल वर्मा आदि अनेक ंपदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ख्याल रखा गया।
एम्बुलेंस के चालकों एवं स्टाफ को प्रमाण पत्र, मैडल एवं भोजन के पैकेट देकर सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। उदय वैलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने अध्यक्ष निधिषराज गर्ग के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय पहुंचकर वैश्विक महामारी में सेवा प्रदान करने वाले एम्बुलेंस के चालकों एवं स्टाफ को प्रमाण पत्र, मैडल एवं भोजन के पैकेट देकर सम्मानित किया। निधिषराज गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान एम्बुलैंस चालकों ने दिनरात परिश्रम किया है इसके लिए ये बधाई के पात्र है। इस दौरान सीएमएस डा. पंकज अग्रवाल, महिला सीएमएस, डा. अल्का सिंह मलेरिया आफिसर, समाजसेवी बीना शर्मा, गीताजंलि वर्मा, मोहित आदि मौजूद रहे।
४८ घण्टो बाद ही चोरी का सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया
चरथावल। थाना क्षेत्र के ग्राम बलवाखेड़ी स्थित बालाजी मंदिर में २/३ अगस्त की रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर हजारो की नगदी सहित काफी सामान चोरी कर लिया था भगवान के घर मे हुई चोरी पर ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष फैल गया था जिसका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर दी थी चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में बिरालसी चौकी इंचार्ज सन्दीप चौधरी ने ४८ घण्टो बाद ही भगवान के घर में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने चोरों के पास से एक तमंचा,बेटरी,चार्जर व एक घण्टी बरामद की है। सीओ सदर कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया चरथावल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बिरालसी चौकी इंचार्ज सन्दीप चौधरी ने १ सप्ताह पूर्व अस्पताल में हुई चोरी व भगवान के घर में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है।दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।सीओ सदर ने घटना का सफल अनावरण करने पर पुलिस को बधाई दी।
करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत
मुजफ्फरनगर। रोलिंग मिल में काम करते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गयी। बताया गया है कि देवबंद के गांव मनकी निवासी 25 वर्षीय बबलू पुत्र धुम्मी सिंह उत्तराखंड के मंगलौर में स्थित क स्टील फैक्ट्री में काम करता था। जहां वह विद्युत करंट की चपेट में आ गया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।
घायल अवस्था में पडे मिले व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में मौत
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना मोड पर घायल अवस्था में पडे मिले व्यक्ति की जिला चिकित्सालय में मौत हो गयी। बताया गया है कि 27 जुलाई को बुढ़ाना मोड पर एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में पडा मिला था। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गयी। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
ब्राहमण समाज के लोगो की हत्याओ के विरोध मे प्रधानमन्त्री के नाम एक ज्ञापन सौपा
मुजफ्फरनगर। सर्व ब्राहमण महासभा ने सिलसिलेवार होती ब्राहमण समाज के लोगो की हत्याओ के विरोध मे प्रधानमन्त्री के नाम एक ज्ञापन सौपा। सर्व ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष पं.प्रदीप कौशिक के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एकत्रित पदाधिकारियो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा।
सर्व ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष पं.प्रदीप कौशिक ने विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि जब से प्रदेश मे योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है। तब से उत्तर प्रदेश मे सिलसिलेवार ब्राहमण समाज के लोगो की हत्याएं हो रही है। रायबरेली के उंचाहार से पांच ब्राहमण युवाओे की हत्या कर दी गई। झांसी मे पांच ब्राहमणो की सोते समय हत्या कर दी गई। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या कर दीर्ग। इनसे भी अलग ब्राहमण समाज के कई लोगो की हत्या हो चुकी है। पंडित प्रदीप कौशिक ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मे भाजपा की सरकार पहले वाली सरकारो को जंगलराज वाली सरकार कहती थी। और आज मौजूदा सरकार जंगलराज से भी उपर उठ चुकी है। इस सरकार मे बहन-बेटियां, ब्राहमण,संत कोई सुरक्षित नही है। यह कैसा रामराज्य है। सर्व ब्राहमण महासभा ने उत्तर प्रदेश मे ब्राहमणो की हत्या पर रोक लगाने की मांग की है। संगठन की और से प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन सौपने वालो मे पंडित प्रहलाद शर्मा, पंडित अमित तिवारी,देवशरण शास्त्री, रामानुज दुबे, पंकज भारद्वाज, आशीष मुदगल, मयंक शर्मा, नवनीत शर्मा,शुभम शर्मा आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी योग साधना केंद्रो पर योग साधना शुरू कराई
मुजफ्फरनगर। सरकार के निर्देशानुसार भारतीय योग संस्थान मुजफ्फरनगर में सभी योग साधना केंद्रो पर योग साधना शुरू कराई गई।
संस्थान के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य व जनपद शामली व मुजफ्फरनगर प्रभारी योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि सरकार ने ५अगस्त से योग कक्षाएँ व्यक्तिगत दूरी बनाकर शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं,उसी क्रम में आज मुजफ्फरनगर व शामली दोनों जनपदो में सभी योग केंद्रो पर आज सुबह योग साधना शुरू कराई गई।
संस्थान के निःशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीन लैंड माडर्न जू०हाई स्कूल मुजफ्फर नगर में योग साधना के उपरांत योगाचार्य सुरेन्द्र पाल सिंह आर्य ने सभी साधक एवं साधिकाओं को अयोध्या में प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राम मंदिर के सिलान्यास के उपलक्ष में अपने घरों को दीपावली की तरह सजाने तथा खुशी मनाने का आवहान किया।इस अवसर पर सभी साधक एवं साधिकाओं ने शासन व प्रशासन के इस निर्णय की सराहना की तथा योग साधना केंद्रो के पुनः संचालन कर खुशी जाहिर की।इस अवसर पर यशपाल सिंह,सत्यवीर पंवार,वीरसिंह,राजीव रघुवंशी,नीरज बंसल,राजपाल,श्रीमती रजनी,ऋतु ,अंजलि,नीलम राठी आदि साधक एवं साधिकाओं ने भाग लिया।
सपा की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने वरिष्ठ सहयोगगियो के साथ प्रदेश की राजनैतिक स्थिती पर चर्चा की। उन्होने प्रदेश मे कानून व्यवस्था,फर्जी एन्काउंटर, किसानो की स्थिती,नौजवानो के भविष्य और कोरानो संकट के दौर मे लॉकडाउन से उत्पन्न हालात पर सबके विचार जाने। कानून व्यवस्था मे अपराधिक स्थिती गम्भीर होती जा रही है। अपनी ही भाजपा सरकार मे बढती अराजकता से अब भाजपा विधायक,सांसद भी परेशान है। जंगलराज से डरे एक विधायक ने मुख्यमंत्री, डी.जी.पी. को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की। जब सत्ता दल के विधायक, सांसद तथा महापौर ही परेशान हैं तो जनसामान्य की क्या पूछ होगी। प्रदेश के किसानो, नौजवानो को इस भाजपा सरकार मे सबसे ज्यादा बदहाली उठानी पड रही है। किसान असमय वर्षा का शिकार हुआ, उसको मुआवजा नही मिला। किसान को फसल बीमा नही मिलता, बीमा कम्पनी इनका फायदा उठा रही हैं। जिसके दबाव मे उसे फांसी लगाने को बाध्य होना पड रहा है। नौजवानो को नौकरी नही मिल रही है। सरकार को आमजन की समस्याओ की और ध्यान देना चाहिए।
मुजफ्फरनगर में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
मुजफ्फरनगर। भगवान श्री राम की राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर में भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद दिन निकलते ही एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और सीओ सिटी हरीश भदौरिया निकले भारी पुलिस फोर्स के साथ सड़कों पर जगह-जगह चौराहों पर पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के निर्देश देते हुए।
चक्र रूपी चाक का प्रजापति समाज ने विधि विधान पूर्वक पूजन किया
मुजफ्फरनगर। सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजर व मास्क का प्रयोग करते हुए एक सुक्ष्म कार्यक्रम प्रजापति (कुम्हार) समाज के लोगों ने चुंगी नं०-२, रामलीला टिल्ला, आबकारी में भगवान विष्णु के चक्र स्वरूप चाक जिस पर मिट्टी के दीपक व बर्तन आदि बनाये जाते है। इसी चक्र रूपी चाक का प्रजापति समाज ने विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया। इस दिन को चाक पूजन दिवस के रूप में मनाया। यह पूजन विधि प्रत्येक वर्ष चाक पूजन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इतिहास में यह एक न्या अध्याय जु़ड जाने पर प्रजापति समाज में खुशी की लहर आ गयी है। ४९२ वर्ष बाद भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण व शिलान्यस पूजन (अयोध्या) हो रहा है जिस प्रकार त्रेतायुग में दीपावली मनायी गयी थी उसी प्रकार आज भी करोड़ो मिट्टी के दीपक जलाकर दीपावली जैसे उत्सव सम्पूर्ण भारत में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व योगी आदित्य नाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का प्रजापति समाज हार्दिक धन्यवाद करता है। सुक्ष्म कार्यक्रम में उपस्थित- संजीव संगम (अध्यक्ष), ब्रह्मपाल सिंह, सोहनपाल, भूपेन्द्र प्रजापति, पिन्ट्, सतीश कुमार, विशाल पत्रकार, मेमपाल, रामकुमार, धर्मपाल, सोमपाल, रामपाल, मांगेराम, अशोक कुमार, गोपाल, नरेश (सभासद पति), चौ० रामपाल रामकुमार, श्रवण, सोहनवीर, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के पावन अवसर पर विभिन्न संगठनो द्वारा अनेक कार्यक्रम
मुजफ्फरनगर। अयोध्या मे प्रस्तावित श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के पावन अवसर पर विभिन्न संगठनो द्वारा अनेक कार्यक्रम किए गए।हिन्दुवादी संगठनो ने आतिशबाजी कर एवं पूजा अर्चना कर अपनी खुशी का इजहार किया।
प्रकाश चौक स्थित क्रांति सेना जिला कार्यालय पर एकत्रित कार्यकर्ताओ ने क्रांति सेना कार्यालय पर पूजा अर्चना की तथा इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया तथा श्रीराम का जयघोष किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी,वरिष्ठ नेता ललित मोहन शर्मा,मनोज सैनी, शरद कपूर,शहर अध्यक्ष लोकेश सैनी सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रह
ब्लड डोनेशन का कैंप लगाया
मुजफ्फरनगर। एक कैंप शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा ब्लड डोनेशन का एक कैंप गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल गांधी कॉलोनी में राम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष में लगाया गया है जिसका उद्घाटन भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी वह रमेश खुराना जी द्वारा किया गया इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा दल की पूरी टीम दल बल के साथ इस कैंप को सफल बनाने में लगे नहीं इस कैंप के संरक्षक राजेंद्र काठी ने बताया कि शहीद भगत सिंह सेवा दल भगत सिंह की सेवा से ओतप्रोत व प्रेरणा लेकर वह यह सारे काम करता है और समाज से जुड़े हुए सभी कार्य भगत सिंह सेवा दल द्वारा किया जाता है इस अवसर पर शहीद भगत सिंह सेवा दल के चेयरमैन चौधरी नरेश अरोरा जिला अध्यक्ष प्रिंस अनेजा कोषाध्यक्ष जोगिंदर महामंत्री अखिल तारा वह संरक्षक राजेंद्र काठी सहित पूरी टीम तन मन धन से इस ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में लगी और १ः३० बजे तक लगभग ४५ व्यक्तियों द्वारा इसमें ब्लड डोनेट किया हम आशा करते हैं भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक काम करते रहेंगे।
लूट के खुलासे पर एस पी सिटी की सराहना की गई
मुजफ्फरनगर । एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के प्रतिनिधि मण्डल ने एस पी सिटी श्री सतपाल अंतिल से मुलाकात की जिसमे मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा दीपक गैस एजेंसी पर हुए लूट के खुलासे पर उनकी सराहना की गई तथा प्रतिनिधि मण्डल द्वारा एक बुके भेट कर सम्मानित किया गया, मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां लगातार पेट्रोलिंग किये जाने की भी भूरी भूरी प्रंशसा की गए तथा उनके इस प्रयत्न के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर संघ के अध्यक्ष अवनीत कुमार (शहरी), विपुल त्यागी (ग्रामीण) , ब्रिजेन्द्र मलिक एडवोकेट, दीपक गैस एजेंसी की प्रोपराइटर श्रीमती छाया भारद्वाज(प्रबंधक), नंदन भारद्वाज (अधिवक्ता), गौरव, विपिन आदि मौजूद रहे।
अनुयायियों के साथ हवन पूजन किया
चरथावल। कस्बें में स्थित श्री अरविंद निकेतन आश्रम में आयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन के अवसर पर ट्रस्टी धर्मराज त्यागी व अध्यक्ष जसबीर त्यागी ने अनुयायियों के साथ हवन पूजन किया गया। जिसमें श्री राम चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये। इस मौके पर धर्मराज त्यागी ,जसबीर त्यागी, बाल कृष्ण गुप्ता, मीरा, सन्हलता, सोनू त्यागी, शक्ति देव त्यागी, नरेंद्र त्यागी, सतीस, रणपाल, राजेस शर्मा , इरफान मेम्बर, गौरव चौटाला आदि मौजूद रहे।

