खबरें अब तक...

समाचार

दिन निकलते ही सिलेंडर फैक्ट्री में धमाका, आधा दर्जन झुलसे3 13 | 2 12 | 1 15 |
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली के पास मित्तल सिलेंडर फैक्ट्री में बुधवार की सुबह लिकेज के बाद आग लगने से वहां काम करने वाले छह श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बाद गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मित्तल सिलेंडर फैक्ट्री में पुराने एलपीजी सिलेंडर रिपेयरिंग के लिए आते हैं। बुधवार सुबह करीब छह बजे सिलेंडर रिपेयरिंग के दौरान उसमें से निकली गैस ने आग पकड़ ली। जिसके चलते वहां कार्य कर रहे गांव सिकंदरपुर निवासी थाना भोपा निवासी रामकुमार,भंवर सिंह व जगत सिंह और बबलू जबकि गांव पचेंडा निवासी पप्पू व नीलू गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना में झुलसे सभी को सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। इमेरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. नवनीत बंसल ने बताया कि झुलसे सभी मरीजों को उपचार के लिए हायर ट्रीटमेंट सेंटर रेफर किया गया है। इन सभी बाद में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

शिक्षा जीवन का अभिन्न अंग4 5 |
मुजफ्फरनगर। शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। शिक्षित नारी समाज को एक नई दिशा देती है। अतः बालिकाआें को जीवन मे आशातीत सफलता के लिए उच्च शिक्षा हासिल करनी चाहिए।
नगर के आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मे आयोजित निःशुल्क स्कूल डै्रस वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रही नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमति अंजू अग्रवाल ने कार्यक्रम मे उपस्थित छात्राओ को सम्बोधित करते हुए उक्त उदगार व्यक्त किए। पालिकाध्यक्ष़्ा अंजू अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही समाज को सही दिशा व दशा प्रदान करता है। उन्होने कहा कि शिक्षित महिलाऐं आज समाज के हर क्षेत्र/विभागो से जुडकर समाजोत्थान मे अपनी अहम भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष द्वारा क़क्षा 1 से कक्षा 8 तक निशुल्क यूनीफार्म वितरित की गई। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाल रही श्रीमति सविता देवी ने पालिकाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस असवर पर शिक्षिकाए, अभिभावकगण, प्रबन्धक अरूण कुमार, उपाध्यक्ष सतीश चन्द्र शर्मा, कोषाध्य़क्ष राजकुमार राज, अनिल कुमार, होतीलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

वृद्ध महिलाओं की सेवा कर लिया आर्शीवाद
मुजफ्फरनगर। शाक्षी वेलफेयर ट्रस्ट बेसहारो का सहारा द्वारा पटेलनगर वृद्धाश्रम में वृद्ध महिलाओ को खाना व कपड़े वितरित किये वृद्ध माताओ ने खूब प्रेम व आशीर्वाद दिया उपस्थित क्रांतिकारी शालू सैनी शाक्षी वेलफेयर अध्यक्ष राजू भेया कमल सैनी मनोज सैनी संगीत गोयल रीना जैन बबिता गोयल निर्दाष व अन्य उपस्थित रहे

जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय काः मुजफ्फरनगर मंथन
मुजफ्फरनगर। .जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने मुजफ्फरनगर मंथन के नाम से एक नया प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य मुजफ्फरनगर में ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं का तलाशना एवं इस जनपद की रचनात्मक एवं सकारात्मक गतिविधियों को राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थान दिलाना है। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के कर्मचारियों को ग्रामवार यह टास्क सौंपा है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अन्तर्गत ग्रामवार सूचनाओं, घटनाओं एवं इतिहास का संकलन किया जाना है। प्रत्येक ग्राम का यदि कोई इतिहास है, कोई कहानी है, उसे लिपिबद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामों के मंदिरों, तालाबों एवं धार्मिक स्थलों तथा उनसे जुड़ी परम्पराओं, कहानियों को संकलित किया जाना है। गांव में लीक से हटकर कोई रीति-रिवाज है, उसे भी खोजा जाना है। सामान्य त्यौहार यदि किसी विशिष्ट प्रकार से मनाये जाते हैं तो उसका भी संज्ञान लिया जाना है। गांव की खान-पान संबंधी विशेष परम्परा या प्रचलन है तो उसका भी डोक्यूमेंटशन होना है। सामाजिक समरसता को स्थापित करने वाली यदि कोई घटना या व्यक्तित्व रहें हो तो उन्हें भी इस मंथन में स्थान दिलाया जाना है। ग्राम में यदि कोई एतिहासिक स्थल, इमारत या स्थान है तो उसका पूरा विषय मय फोटोग्राफ के संकलित किया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा स्वंय जानसठ में सैयदों की कोठी व सम्भलहेडा मे स्थित मंदिर/शिवलिंग का भ्रमण किया गया है। उनके द्वारा और भी ऐतिहासिक स्थलों को भ्रमण किया जा रहा है। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय का मानना है कि जिस प्रकार समुद्र के मंथन से अमृत निकला था, उसी प्रकार मुजफ्फरनगर का यह मंथन अभियान है। इससे जनपद की गौरवशाली सामाजिक समरसता वाली साहसिक विरासत निकलकर सामने आयेगी। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि इन विषयों पर यदि कोई नागरिक रूचि लेता है, तो उनका भी सहयोग इस मंथन अभियान में लिया जा सकता है।

हादसे में मौत
भौराकला। सडक हादसे मे किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से ग्रामीणो मे शोक छा गया और अनेक ग्रामीण घटना स्थल पर एकत्रित हो गए।
जानकारी के अनुसार थाना भौराकला क्षेत्र के निकटवर्ती गांव मुण्डभर निवासी किसान नरेन्द्र पुत्र हरवीर सिह अपने खेतो मे पानी चलाने के लिए गया हुआ था कि देर रात खेतो मे पानी चलाकर लौटते वक्त बाईक द्वारा अपने घर वापिस लौट रहे नरेन्द्र की बाईक अचानक असंतुलित हो गई । इस हादसे मे सिर मे गंभीर चोटे आ जाने से उक्त किसान बेहोश हो गया। उधर से जा रहे कुछ ग्रामीणो ने इस मामले की जानकारी उसके परिजनो को दी तथा तुरन्त ही गंभीर रूप से घायल नरेन्द्र को एम्बूलैन्स की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड दिया। इस दुखद हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। गमगीन माहौल के बीच देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।

हम लिखेंगे कामयाबी का नया अध्याय का लिया प्रण 9 7 |
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद् समृद्धि द्वारा अपने ड्रीम प्रोजेक्ट -उड़ान उम्मीदों की के अन्तर्गत वर्तमान सत्र की द्वितीय सोपान के रूप में एक कार्यक्रम भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, नई मंडी में कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रांतीय मंत्री अरुण खंडेलवाल, शाखा संरक्षक विनोद संगल, प्रधानाचार्या सुनीता गौड़, निधिश राज गर्ग एवं शाखा अध्यक्ष संदीप जैन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके किया। छात्राओं ने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मोटिवशनल स्पीकर इ० अनुराग सिंघल रहे। कार्यक्रम संयोजक पूर्वाध्यक्ष मनोज सेठी ने कहा कि विजेता कुछ अलग कार्य नहीं करते वरन कार्या को कुछ अलग तरह से करते है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रहता है कि विथार्थिओं के पढ़ने के तरीके को किस प्रकार उत्कृष्ट किया जाये कि परिणाम बेहतर प्राप्त किये जा सकें। इ० अनुराग सिंघल ने कहा कि सर्वप्रथम हमें गोल निर्धारित करना चाहिए तथा उसको प्राप्त कैसे करना है पर परिश्रम करना चाहिए। अध्ययन में अच्छे परिणामों के लिए मन, बुद्धि व् शरीर के बीच एक तालमेल स्थापित होना चाहिए। हमें पहले पढ़ना, फिर समझना, फिर याद करना तथा लिख कर अवश्य देखना चाहिए। हमें उसी प्रकार की परिस्थितियों में पढ़ना चहिये जिस प्रकार की परिस्थितिया हमें परीक्षा में उपलब्ध होंगी। अर्थात हमें कभी भी लेटकर नहीं पढ़ना चाहिए हमेशा कुर्सी मेज पर पढ़ना चाहिए। लगातार तीन घंटे तक बैठने की आदत होनी चाहिए। हमें विषयानुसार टाइम टेबल बनाकर तैयारी करनी चाहिए। गणित, भौतिकी व् रसायन के सूत्रों को अलग से नोट करके रखना चाहिए। विषय का मैप अपने दिमाग में बनाकर रखना चाहिए। स्व अध्ययन के परिणाम सबसे बेहतर आते है। विधालय के अध्यापकों पर हमारा पूर्ण विश्वास होना चाहिए। कार्यक्रम को उपस्थित ४६० छात्राओं ने अत्यंत लाभप्रद बताया तथा प्रण लिया कि हम भविष्य में और अधिक बेहतर परिणाम देंगे। इस अवसर पर उपस्थित रहे जिलाध्यक्ष शशिकांत मित्तल, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, शाखा सचिव डॉ प्रवेश कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन मोहन गोयल, सह संयोजक सचिन सिंघल, प्रसिद्ध समाजसेवी निधीश राज गर्ग, अजय अरोरा, अंकित सिंघल, डॉ विनोद वर्मा, दीपा अरोरा, पूनम, रिया, प्रकृति।

मुठभेडों में दो इनामी दबोचे12 7 | 10 8 | 11 1 |
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग जगह हुई दो मुठभेडों में इनामी बदमाश गिरफ्तार किए गए है। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एटूजेड रोड पर नई मंडी पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ के दो घंटे के अंदर ही भोपा पुलिस की भोकरहेड़ी सिकंदरपुर पुलिया के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से २५ हज़ार का इनामी बदमाश घायल हो गया जबकि एक सिपाही भी बदमाशो की गोली से जख्मी हुआ है। घायल बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया ।उसकी तलाश में कॉम्बिंग कराई जा रही है।.
पहली घटना रात्रि की है मंडी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह व एसएसआई मदनसिंह बिष्ठ एटूजेड रोड पर चेकिंग कर रहे थे। बाइक आये संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने अपनी बाइक दौडा दी। पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाब में फायरिंग की। एसपी सिटी सतपाल ऑतिल का कहना कि पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश का नाम गुलजार निवासी न्याजूपुरा है। साजिद निवासी बझेडी मौके से फरार हो गये। पुलिस को घटनास्थल से एक बाइक, तमंचा व कारतूस मिले है। घायल बदमाश पर २५ हजार का इनाम घोषित है। वह चरथावल थाने से चोरी व रतनपुरी थाने से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा है। घायल बदमाश गौकशी, लूट व गैंगस्टर आदि के लगभग २७ मुकदमे दर्ज है। शहर कोतवाली व सिविल लाइन थाने का फोर्स बुलाकर फरार हुए बदमाश की तलाश में काम्बिंग करायी जा रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, सीओ मंडी योगेन्द्र सिंह भी मौके पर आ गये थे। .
दूसरी मुठभेड़ देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सिकंदरपुर गांव में पुलिया के समीप कुछ बदमाश वारदात को अंजाम देने के लिये खड़े है। भोपा इस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी।पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की गोली लगने से २५ हज़ार का इनामी बदमाश शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिमलाना रोड का नि वासी नाजिम घायल हो गया। घायल बदमाश पर गैंगस्टर, गोकशी व अन्य कई मामलों के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। उसका साथी नौशाद उर्फ आडवाणी निवासी गांव सीकरी बाइक लेकर फरार हो गया। बदमाशों की गोली से सिपाही सचिन भी घायल हो गया। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवा दिया गया ’है। पुलिस को मौके से तमंचा कारतूस मिले हैं।

एसडी कॉलेज में खाद्य वस्तुओं की जांच के तरीके बताए
मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित कार्यशाला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने छात्रों को खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के तरीके बताए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विनीत कुमार ने कहा कि मुजफ्फरनगर में खाद्य वस्तुओं में मिलावट का धंधा समाप्त होने का दावा किया। कहा कि कुछ पदार्थ अधोमानक हो सकते हैं, लेकिन अपमिश्रण जैसी संभावना नहीं है। पैक्ड खाद्य पदार्थों में किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। शीतल पेय हो या दूध-घी इनमें मिलावट से बचाव के उपाए बताए। उन्होंने लाल मिर्च, हल्दी, गर्म मसाले, काली मिर्च, शहद और दुग्ध पदार्थों के परीक्षण कर मिलावट की जांच करने के तरीके बताए। संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो. एसएन चौहान ने कहा कि खुली खाद्य वस्तुओं में मिलावट की संभावनाएं अधिक होती हैं। सील बंद पैकिग की खाद्य वस्तुएं अधिक सुरक्षित होती हैं। जिन पैकेट पर बेस्ट बीफोर लिखा होता है, वह एक्सपायर नहीं होती, लेकिन उनकी गुणवत्ता में कमी आ जाती है। जिन पर एक्सपाइरी डेट लिखी होती है, उन वस्तुओं का एक्सपाइरी के बाद सेवन नहीं करना चाहिए। पैकिग पर मैन्यूफेक्चरिग एवं एक्सपाइरी डेट देखकर ही दवाइयां व खाद्य वस्तुएं लेनी चाहिए। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एके गौतम ने आभार जताया।

खिलाडियों का किया स्वागत
बुढ़ाना। मलिक शूटिंग रेंज बुढाना के निशानेबाजों ने मुजफ्फरनगर में आयोजित तीसरी ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीते। बुढ़ाना पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।. मलिक शूटिंग रेंज के कोच मोनू मलिक ने बताया कि मुजफ्फरनगर स्थित बालियान शूटिंग रेंज पर तीसरी ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मलिक शूटिंग रेंज बुढाना के निशानेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ६ पदक अपने नाम किए।. १० मीटर एयर पिस्टल सीनियर मैन स्पर्धा में कपिल त्यागी ने गोल्ड मेडल व रवि पवार ने सिल्वर मेडल, १० मीटर एयर पिस्टल सब जूनियर में स्पर्धा में तुषार सहरावत ने गोल्ड मेडल जीता।. सिटींग पोजीशन स्पर्धा में आयुष सहरावत ने ब्रोंज मेडल, १० मीटर एयर पिस्टल यूथ मैन स्पर्धा में कपिल कुमार ने ब्रोंज मेडल जीता मलिक शूटिंग रेंज पर लौटने पर मलिक शूटिंग रेंज के अध्यक्ष इंद्रपाल मलिक ने सभी निशानेबाजों का फूल मालाओं से स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मास्टर विनीत शर्मा, सचिन, रवि कुमार, विश्व राणा, नेहा पाल, रोहित, अजय सहरावत आदि मौजूद रहे।.

चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्य तिथि और जल-नदी-पर्यावरण बचाओं पर एक संवादः अशोक बालियान
मुजफ्फरनगर। किसान मसीहा चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत जी की ८वीं पुण्यतिथि समस्त देश में जनपद स्तर पर जल-नदी-पर्यावरण बचाओं संकल्प दिवस के रूप में मनाई जा रही है। आज ही किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की घर्म पत्नी श्रीमती बलजोरी देवी की भी पुण्यतिथि है। आज चौधरी टिकैत पर बनने वाली एक लघु फिल्म का पोस्टर भी जारी हो रहा है इस अवसर पर किसानो की राजधानी कही जाने वाली सिसोली में भाकियू के चौधरी नरेश टिकैत, राकेश टिकैत, अशोक बालियान, धर्मेन्द्र मलिक, खाप मंत्री सुभाष चौधरी, गौरव टिकैत, भाकियू जिलाध्यक्ष राजू अहलावत, नवीन राठी, पवन राठी, विनीत बालियान सहित अनेको नेता व किसान शामिल हो रहे है।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व किसान नेता अशोक बालियान का कहना है कि किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने अपनी यूरोप यात्रा के समय दुनिया के देशों के सामने कहा था कि देश में जल की उपलब्घ्धता और उसकी गुणवत्घ्ता में गिरावट सबके लिए चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी कहा था कि हमे नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने व् उनको जोड़ने के लिये भी काम करना होगा।
एक समय ऐसा आया था कि ठेठ ग्रामीण स्घ्वभाव और बुलंद हौसले के धनी चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत ने सिसौली से लेकर दिल्घ्ली तक किसानों को आवाज को सुनने के लिए सरकारों को मजबूर कर दिया था। चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने जीवन भर किसानों के हितों का संघर्ष जारी रखा। चौधरी टिकैत ने राजनीति को प्रभावित करते हुए भी खुद को हमेशा इससे दूर रखा।
चौधरी टिकैत ने सिर्फ किसानों के मुद्दे ही नहीं उठाये, बल्कि वह क्षेत्र में सामजिक एकता के भी पक्षधर थे। मुजफ्फरनगर के सीकरी गावं एक गरीब मुस्लिम की बेटी नईमा का १९८९ में अपहरण कर लिया गया था और बलात्कार के बाद नईमा की हत्या कर दी गई थी।
नईमा की हत्या के खिलाफ टिकैत ने नईमा के शव को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया था और दिल्ली का पश्चिमी यूपी से संपर्क पूरी तरह से काट दिया था। अगस्त-सितंबर के महीने में इस मुस्लिम युवती नईमा के इन्साफ के लिए भोपा नाहर पर उनके द्वारा चलाये गये आन्दोलन ने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया था।
नईमा की मौत से इलाके के किसान एकजुट होकर एक बड़ी ताकत बनकर उभरे थे। नईमा की मौत एक ऐसी घटना थी, जिसने इलाके के लोगों को एकजुट कर दिया था। इतने बड़े किसान नेता टिकैत सरल स्वभाव के थे और अपनी देहाती शैली के कारण क्षेत्र में उनकी अलग पहचान थी। साल १९३५ में जन्मे चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत महज आठ साल की उम्र में बालियान खाप के मुखिया का जिम्मा संभाल लिया था। इनकी की हुंकार से हुकूमतें कांप उठती थीं। वह सीधे दिल्ली और लखनऊ की हॉटलाइन पर आ जाते थे। उनकी एक आवाज पर किसान पशुओं को साथ लेकर जेलें भरने में जुट जाते थे। शुरू से ही बेबाकी, सादगी और ईमानदारी के साथ जीने वाले टिकैत ने ५२ वर्ष की उम्र में मुजफ्फरनगर के शामली क्षेत्र के करमूखेड़ी बिजलीघर पर पहली बार किसी बड़े किसान आंदोलन का नेतृत्व किया तो फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मेरठ के ऐतिहासिक धरने के बाद तो वह किसानों के सिरमौर बन गए। और किसानो की आवाज को विदेशों में जाकर दुनिया के सामने भी रखा। वह हमेशा आन्दोलन के लिए लंबे पड़ाव डालने में भरोसा करते थे। और उन्होंने किसानों के लिए हमेशा सरकारों को झुकाया। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि आज खेती में सिंचाई के लिए भू-जल की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, ज़्यादातर पानी की मांग उसकी आपूर्ति से आगे निकल जाती है, खेती का तरीका उपलब्ध पानी के हिसाब से नहीं बनाया गया है । चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत का मानना था कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। आज हम जल की वैश्विक समस्या के साथ स्थानीय तौर-तरीकों पर चर्चा कर रहे है। वायु और जल ये दो ऐसे तत्व हैं जिनके बिना हमारे जीवन की कल्पना एक क्षण भी नहीं की जा सकती है।
आज जल और वायु दोनों पर संकट के काले बादल आच्छादित हैं तो समझना चाहिए कहीं न कहीं हमने मूलभूत भूलें की हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में दस वर्षों में लगभग ५ हजार जल साधन सूख चुके हैं। जल एक तरल पदार्थ है जो अपने ठोस और गैस रूप में भी मौजूद है। जल यदि बर्फ बनकर न रह पाता तो, गंगा जैसी सदानीरा नदियाँ न होतीं और जल यदि गैस बनकर वाष्पित न हो पाता तो, धरती पर वर्षा होने की संभावना न बचती। देश के ३०८ जिले ऐसे हैं जो पीने के पानी की कमी की जकड़ में हैं। इसका मतलब है कि देश के लगभग ५० प्रतिशत लोग पीने के पानी की गंभीर समस्या से गुज़र रहे हैं। जल बचाओ अभियान के तहत तालाब बनवाए गए तालाबों पर ग्रामीणों ने खुद ही कब्जा कर लिया है। जो उनके लिए ही थे। तालाबों का अस्तित्व बचने का प्रयास होना चाहिए और हमें कम से कम पानी से अधिकतम सिंचाई की विधि अपनानी होगी। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत का कहना है कि हमारे देश के जलसंकट को दूर करने के लिए दूरगामी समाधान के रूप में विभिन्न बड़ी नदियों को आपस में जोड़ने की बातें कही गई हैं। इसका बहुत लाभ मिलेगा क्योंकि नदियों का जल जो बहकर सागर जल में विलीन हो जाता है, तब हम उसका भरपूर उपयोग कर सकते है। भाकियू जिलाध्यक्ष राजू अहलावत का कहना है कि पानी की लगातार बढ़ती कमी को देखते हुए हम सभी को जागरूक हो कर अपने-अपने क्षेत्र में जल संरक्षित करने के तरीको के बारे में सोचना चाहिए और पानी बचाना चाहिए।
हम किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की पुन्य तिथि पर हमे शपथ लेनी चाहिए कि प्रकृति हमें जल को एक चक्र के रूप में प्रदान करती है और हम इस चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इस चक्र को गतिमान रखना हमारी जिम्मेदारी है। प्रकृति के खजाने से हम जितना पानी लेते हैं, उसे वापस भी हमें ही लौटाना है। हम स्वयं पानी का निर्माण नहीं कर सकते, अतरू प्राकृतिक संसाधनों को दूषित न होने दें और पानी को व्यर्थ न गवाएं, यह प्रण लेना बहुत आवश्यक है। चौधरी महेंद्र सिंह टिकैतश् किसानों की आवाज और पहचान थे। और उन्होंने जीवन भर किसानों के हितों का संघर्ष जारी रखा। चौधरी टिकैत ने किसानों के लिए बहुत सी लड़ाई लड़ी हैं, लेकिन कभी सरकार के अन्याय के सामने घुटने नहीं टेके। उनकी आठवी पुण्यतीथि पर ह््रदय की गहराई से हमारा इस महान किसान नेता को नमन करते है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 20 =