Aligarh News: पुलिस के लिए मुखबिरी करता था मृतक, दोस्तों ने चाकू से उतारा मौत के घाट
Aligarh News: रोरावर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोश्त वाली गली में एक युवक की देर शाम साथ में बैठकर शराब पार्टी करने वाले दोस्तों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस वहां देर से पहुंची और इस दौरान मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
मृतक के बेटे मोहम्मद अली ने बताया कि पिता नूरहसन हत्या से करीब आधा घंटा पहले ही अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने गए थे। जब वो उन्हें बुलाने गया तो पिता ने कहा कि मैं अभी थोड़ी देर में आता हूं। जिसपर पुत्र वापस लौट गया और इसके थोड़ी देर बाद उसे जानकारी मिली कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है। उसने बताया कि जब मैं भागता-भागता वहां पर पहुंचा तो देखा कि मेरे पिताजी लहूलुहान पड़े हुए थे और चाकुओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी गई थी। पुत्र ने कहा कि पिता पुलिस के लिए मुखबिरी का काम भी करते थे, लेकिन पुलिस ही उनकी हत्या होने के दो घंटे बाद तक मौके पर नहीं पहुंची। अगर पुलिस समय से पहुंचती तो आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती थी।
इस बारे में अतरौली क्षेत्राधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि थाना रोरावर क्षेत्र की गोश्त वाली गली में कुछ दोस्त साथ में शराब का सेवन कर रहे थे, जिनमें आपस में वाद-विवाद हुआ, जिसके कारण नूरहसन उर्फ कुलिया को चाकू मार दिया गया। ताबड़तोड़ चाकुओं के वार से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। तत्काल पुलिस मौके ने मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, सरगर्मी से उनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जायेगी।

