Muzaffarnagar News-नशीली दवाओं तथा अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। लोकवाणी सभाकक्ष, कलेक्ट्रेट मे राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम मे एवम जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन मे नाबालिग बच्चों मे मादक पदार्थों, नशीली दवाओं तथा अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु ’एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार मिश्र की अध्यक्षता मे संयुक्त कार्य योजना के सम्बन्ध मे समीक्षा बैठक अयोजित की गई ।
जिसमे विभिन्न विभागों के अधिकारियों पुलिस अधीक्षक अपराध, प्रशान्त कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनुप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद गौतम, जिला आबकारी अधिकारी, उदय प्रकाश, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विनीत मलिक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी, अपर मुख्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह, औषधि निरीक्षक श्री पवन शाक्य, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य श्रीमति मंजू शर्मा, उपायुक्त उद्योग, जिला विधालय निरीक्षक प्रतिनिधि, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रशान्त कुमार, ए एच टी यू प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह, संरक्षण अधिकारी श्रीमति नीना त्यागी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता द्वारा प्रतिभाग किया गया।
समीक्षा बैठक का संचालन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया। समीक्षा बैठक मे अपर जिलाधिकारी महोदय वित्त एवं राजस्व द्वारा विभागों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
राशन कार्ड मे की यूनिट वृद्धि
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला पूर्ति कार्यालय खतौली मे आये आगुन्तक के राशन कार्ड मे वृद्धि कराने हेतु आवेदन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार जिला पूर्ति कार्यालय खतौली में आये आगन्तुक श्री धमेन्द्र सिंह ग्राम समौली के द्वारा अपने राशन कार्ड जो पिंकी पत्नी धमेन्द्र सिंह के नाम से प्रचलित है, में यूनिट वृद्धि कराने हेतु आवेदन दिया गया जिसका त्वरित निस्तारण कराते हुए यूनिट वृद्धि की गयी ।

