Muzaffarnagar News: 14 स्मार्टफोन किये स्वामियों को सुपुर्दः मोबाइल स्वामी बोले थैन्क्यू पुलिस
भोपा। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना भोपा पुलिस द्वारा खोये/गुम हुए १४ स्मार्ट मोबाईल फोन (अनुमानित कीमत २,००,०००) को उनके स्वामियों को किया गया सुपुर्द। खोये हुए माबाईल फोन का पाकर मोबाईल स्वामीयों के चेहरे पर आयी मुस्कान।
जनपद मुजफ्फरनगर में खोये/गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत बाजपेई एवं प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह थाना भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा भारत सरकार द्वारा गुमध्खोये मोबाइल की रिकवरी हेतु लान्चर सीईआईआर की सहायता से उक्त पोर्टल पर प्राप्त ट्रेसिबिलिटी डिटेल्स के आधार पर कुल १४ स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया ।
जिनकी कुल अनुमानित कीमत २,००,०००/- है। क्षेत्राधिकारी भोपा श्री देववृत बाजपेई द्वारा थाना भोपा पर आम-जनता को उनके खोयेध्गुम हुए १४ स्मार्ट फोन को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया। खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। मोबाईल स्वामीयों द्वारा थाना भोपा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध हरेन्द्र सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर अतुल सिंह, कुश कुमार तेवतिया, मुख्य आरक्षी विष्णु कुमार, आरक्षी ललित कुमार, अर्जुन प्रताप, हो०गा० सहदेव, थाना भोपा शामिल रहे।