आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: टायर फटने से डबल डेकर बस पलटी, करीब 30यात्री घायल
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे ग्राम सलेमपुर के सामने एक डबल डेकर बस पलट गई। बस का अगला पहिया फटने से यह हादसा हुआ। अचानक हुए हादसे से सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में करीब 30 घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
सलेमपुर के पास नहर चैनल नंबर 148/ 500 पर यह हादसा हुआ। बिहार के बेतिया जिला पश्चिमी चंपारन से भवानी ट्रेवल्स की डबल डेकर बस एक सैकड़ा से अधिक मजदूरों को लेकर आनंद विहार दिल्ली जा रही थी। बस का आगे वाला टायर फट जाने की वजह से डिवाइडर से टकराकर बस पलट गई।
यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वही घटना के दौरान मौका पाकर चालक व परिचालक मौके से भाग गए। सूचना पर पहुंची यूपीडा कर्मचारियों एवं एनसीसी पेट्रोलिंग टीम ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को निकाला।
आनन-फानन में करीब 30 घायल सवारियां एंबुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजी गई। करीब 40 सवारियां मामूली चोटिल हुई।
अचानक इसी दौरान बस में लगी बैटरी फट गई और उसमें आग लग गई। इससे बस के अंदर रह गई सवारियों में भगदड़ मच गई। एनसीसी पेट्रोलिंग टीम के कर्मचारी श्याम सिंह, प्रदीप कुमार, नीलेश, गिरेंद्र गिरी एवं इत्यादि लोगों के मिट्टी एवं पानी डालकर आग बुझा दिया।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा, क्षेत्राधिकारी शिव कुमार थापा पहुंचे। वही पुलिस तथा यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह, नामवर सिंह एवं पेट्रोलिंग टीम ने घायलों और सवारियों की मदद की।
इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया वही बाद में क्रेन से बस को हटवाया गया। बस हट जाने के बाद बाद में एआरटीओ की गाड़ी पहुंची और बस की जांच में जुटी हुई है।
बस में बैठी सवारियों का कहना है दो से ढाई हजार रुपये किराया लिया गया लगभग 125 सवारियां मौजूद रहीं।

