चाइल्ड लाइन मुजफ्फरनगर टीम ने दो मासूम लड़कियों को बालिका वधू बनने से बचाया
मुज़फ्फरनगर–चाइल्ड लाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई गई भारत सरकार की परियोजना है, जो सुरक्षा एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए काम करती है।
आज चाईल्ड लाइन मुजफ्फरनगर टीम को सुचना मिली की दो नाबालिग लड़कियों का विवाह आज होने जा रहा है। सुचना मिलने के बाद चाइल्डलाइन समन्वयक राखी देवी ने पत्र ओर फोन के माध्यम से केस के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कमलेश वर्मा को जानकारी दी।
थाना कोतवाली @muzafarnagarpol के साथ चाइल्डलाइन निदेशक पूनम शर्मा, चाइल्डलाइन समन्वयक राखी देवी ने चाइल्ड लाइन टीम के साथ @dpomzn मोहम्मद मुशफेकीन के सहयोग से किदवई नगर, खालापार जाकर मामले का संज्ञान लिया और नाबालिग लड़कियों के बाल विवाह को रोकते हुए दोनों को बचाया।। pic.twitter.com/fwTERqGJSr
— News & Features Network-Regional News (@mzn_news) December 10, 2020
ओर थाना कोतवाली पुलिस के साथ चाइल्डलाइन निदेशक श्रीमती पूनम शर्मा, चाइल्डलाइन समन्वयक राखी देवी ने चाइल्ड लाइन टीम के साथ ओर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन के सहयोग से किदवई नगर, खालापार जाकर मामले का संज्ञान लिया
और नाबालिक लड़कियों के बाल विवाह को रोकते हुए दोनों लड़कियों को बालिका वधू बनने से बचाया।।
