अखिल भारतीय कला शिविर का शुभारम्भ, 19 से 21 दिसम्बर 2020 तक तीन दिन तक चलेगा
मुजफ्फरनगर। राज्य कला अकादमी एवं संस्कार भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से जल,जंगल और जमीन के बचाव की और एक कदम गंगोत्सव 2020 के नाम से एक अखिल भारतीय कला शिविर का शुभारम्भ हुआ। यह कला शिविर 19 से 21 दिसम्बर 2020 तक तीन दिन तक चलेगा।
जिसमें समस्त भारत से आए हुए 50 चित्रकार 19 व 20 दिसम्बर मे श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मे स्वच्छ गंगा,निर्मल गंगा विषय पर पेन्टिंग बनाएंगे।
जिनकी प्रदर्शनी व कलाकारों का सम्मान 21 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर विकास प्राद्यिकरण द्वारा खतौली गंगनहर स्थित नवनिर्मित घाट पर होगा।
अखिल भारतीय कला शिविर के उदघाटन के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कपिलदेव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार उत्तर प्रदेश रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि गंगा,वन एवं वन सम्पदा आदि हमारी राष्ट्रीय विरासत एवं संस्कृति है। जिन्हे ठीक से संजोकर रखने की आवश्यक्ता है।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ गंगा अभियान के तहत नदियो के पुर्नजीवन की दिशा मे अनेक कार्य किए जा रहे है। तथा नदियों खासतौर पर गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता की दिशा मे विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार जैन ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गजेंद्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉक्टर सुबोध गुप्ता क्षेत्र प्रमुख संस्कार भारती संजय जैन अप्पू, डॉक्टर सुनील, प्रोफेसर संतोष साहनी रहे।
कार्यक्रम संयोजक में प्रवीण सैनी पियूष शर्मा, अनिल कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में दूर-दूर से कलाकार आए हैं जिनमें प्रमुख रूप से नैनीताल से जगदीश पांड,े दिल्ली से विजेंद्र कुमार, प्रांजल सैनी कानपुर से डॉक्टर अजय पाठक व राजकुमार अनिल सोनी मथुरा से, कविता जालंधर से, भदोही से जेनब बानो, अनस सुल्तान महरूद्दीन, सचिन सैनी, राहुल कुमार, दिलबाग सिंह, अनामिका, कुंड वाणी, दीक्षा कैन, अंजुम परवीन, खुशबू उपाध्याय, सोनी, अमित कुमार, डॉ निशा गुप्ता डॉक्टर बनना वर्मा आदि मौजूद रहे।
