News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण, दिये दिशा निर्देशMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आगामी लोक सभा चुनाव- २०२४ को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव- २०२४ के मद्देनजर कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास २४ घण्टे तैनात रहेंगे। महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात जनपदीय व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी को भी स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। इसके पश्चात महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए २४ घण्टे निरंतर निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रकाश व्यवस्था, ईवीएम- वीवीपेट मशीनध् मतपेटियों के रखरखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट, वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप में मतों की गणना हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी ली गयी। महोदय द्वारा स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन रखने और मतगणना केंद्र में ईवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए काउंटर के लिए स्थल चिह्नित करते हुए मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद महोदय, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रूपाली राव महोदय सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

धूमधाम के साथ मनाया जायेगा बालाजी जन्मोत्सवMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री बालाजी धाम मन्दिर मे बालाजी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होगा। श्री बालाजी धाम मन्दिर द्वारा एक प्रेसवार्ता मंदिर परिसर मे आयोजित की गई। जिसमेंं मंदिर के संस्थापक संरक्षक सुरेश बंसल एवं पदाधिकारी अशोक शर्मा एडवोकेट ने जानकारी दी है कि श्री बालाजी धाम मंदिर समिति द्वारा बालाजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे 16 अप्रैल से 25 अप्रैल 2024 तक जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
जिसमे भक्ति समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमो एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला होगी। इस वर्ष 31 वॉ जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों को आर्शीवाद देने के लिए भगवान बालाजी रथ पर सवार होकर निकलेंगे। यह यात्रा देश की दूसरी बडी यात्रा होती है। जिसमें विभिन्न बैण्ड, झॉकिया और डीजे शामिल होंगे। बनारस से शंकर जी का अखाडा और नासिक से ढोल इस यात्रा के मुख्य आकर्षण होगे। दिनांक 16 अप्रैल से 22 अप्रैल तक उत्सव की शुरूआत कलश यात्रा से होगी। जिसमें विश्वेवरी देवी के मुख से श्री रामकथा की जाएगी। दिनांक 23 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी। तथा 24 अप्रैल को विशाल जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें भगवान बालाजी को महाप्रसाद और 50 किलो का भव्य केक चढाया जाएगा। 25 अप्रैल को मंदिर परिसर मे भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान श्री बालाजी धाम से जुडे पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

एफ एम डी टीकाकरण अभियान आयोजित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पशुओं में चौथा चरण एफ एम डी टीकाकरण अभियान में ग्राम डूँगर मे पशुपालकों के द्वार पर निशुल्क टीकाकरण किया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ० जितेन्द्र गुप्ता के कुशल निर्देशन में डा वैभव आर्य पशु चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व मेंराजकीय पशु चिकित्सालय डूँगर (टीम नंबर ४) विकासखंड बुढ़ाना से राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत पशुओं में चौथा चरण एफ एम डी टीकाकरण अभियान में ग्राम डूँगर मे पशुपालकों के द्वार पर निशुल्क टीकाकरण किया गयाग् इसी क्रम में पशु पालको को पशुओ में आने वाली बीमारी के बचाव के बारे में बताया आवश्यक बाते बतायी गयी।

 

उपजिलाधिकारी बुढाना ने विद्यालयों में बने बूथों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बूथों पर पेयजल आपूर्ति, गर्मी से बचाव की व्यवस्था समय रहते कर ली जाये पूर्णः मोनालिसा जौहरी (उपजिलाधिकारी बुढाना)Muzaffarnagar News
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) मु० नगर जनपद के बुढ़ाना तहसील अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में बने बूथों का आज स्ष्ठरू बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने अधिनीस्थो के साथ निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिनीस्थो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी बूथों पर पेयजल आपूर्ति, गर्मी से बचाव की व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाए ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या उतपन्न न हो। बता दें बुढ़ाना के सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा ११- बुढाना/उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी ने आज बुढाना तहसील के विभिन्न विद्यालयों में बने बूथों का निरीक्षण किया है । निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिनीस्थो सहित सम्बंधित अधिकारीयों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि तेजी से सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाएँ बूथों पर पेयजल आपूर्ति, गर्मी से बचाव की व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाए। बूथों के अंदर मतदान कर्मियों के फर्नीचर, बिजली, रोशनी आदि की भी सम्पूर्ण व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा की मतदान से पूर्व बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था कर ली जाए महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग से मतदान की व्यवस्था की जाए। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल बुढाना मतदेय स्थल सख्यारू-८६, ८७, ८८ व प्राथमिक विधालय मतदेय स्थल संख्या – १२२, १२३ एवं कन्या इंटर कॉलिज शाहपुर मतदेय स्थल संख्या-२२५, २२६, २२७, २२८, २२९ व २३० आदि में एसडीएम ने स्वयं निरीक्षण किया और तहसीलदार बुढाना, अधिशासी अधिकारी, नायब तहसीलदार शाहपुर ब्रजेश कुमार प्रधानाचार्य, बीएलओ, सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए कि समय से सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली जाए चुनाव के दौरान वोट डालने आने वाले मतदाओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होनी चाहिए। इस दौरान तहसीलदार सतीश चन्द्र बघेल, नायब तहसीलदार अमन कुमार, ब्रजेश कुमार, अधिशासी अधिकारी, सुपरवाइजर, बीएलओ आदि अधिकारीध्कर्मचारी मौजूद रहे।।

 

युवक का मिला शव
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पैट्रोल पम्प के समीप युवक का शव लावारिस अवस्था मे पडा देख सनसनी फैल गई। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के पचैण्डा रोड स्थित पैट्रोल पम्प के समीप एक अज्ञात युवक का शव पडा देख आसपास के खेतो मे काम कर रहे ग्रामीणों सहित दर्जनो राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिको की इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया तो शव की पहचान अलमासपुर निवासी मनोज के रूप मे हुई। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने इसकी सूचना जब मृतक के परिजनो को दी तो परिजनो मे कोहराम मच गया तथा रोआराट शुरू हो गई। कुछ ही देर मे परिजन पडौसियों को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिवारजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

विदाई समारोह का आयोजन
चरथावल।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ग्राम बिरालसी में स्थित दयानंद गुरूकुल इण्टर कालेज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कालेज में आयोजित विदाई समारोह में ग्राम प्रधान लोकेश कुमार ने कहा कि प्रधानाचार्य के पद पर धर्मपाल सिंह द्वारा कालेज में ४० वर्षों तक अपनी सेवा देकर क्षेत्र के छात्र छात्राओं को शिक्षा देकर शिक्षित बनाया है। प्रधानाचार्य ने कालेज को एक सुशासन, कर्तव्य निष्ठा और अनुशासन को अहम महत्व दिया है जिसके कारण कालेज से शिक्षा प्राप्त करने वाले अधिकतर छात्र छात्राओं का भविष्य उज्जवल हुआ है और उन्होंने शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात क्षेत्र का नाम भी गौरवान्वित किया है। उन्होंने बताया कि इसी कालेज में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री ने भी छात्र छात्राओं को शिक्षा देकर देश व समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया था।इस मौके पर मा. शिवपाल सिंह, रिछपाल सिंह, सुधीर पुण्डीर, योगेन्द्र भगत जी,रामकुमार सिंह, साहब सिंह, सहित अध्यापक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

बाल कल्याण समिति द्वारा किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ।अध्यक्ष श्रीमती रीना देवी, सदस्य श्रीमती पिंकी रानी व श्री संदीप कुमार बाल कल्याण समिति, मुजफ्फरनगर द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, भोपा का निरीक्षण किया गया। कुल ५० बालिकाए है। निरीक्षण के समय में ४२ बालिका उपस्थित थी। प्रथम तल में १८ बैड है व नीचे ०४ बैड है। सभी बैड की चादर साफ सुथरी थी। दोपहर के खाने में मूंग दाल, चावल, आलू बैंगन की सब्जी, सलाद व रोटी बनी हुयी थी। स्टॉफ में ०६ सदस्य है। वार्डन सीमा चौधरी, साइंस टीचर दीपमाला तोमर, गणित टीचर रफत जहाँ, हिन्दी टीचर अलका रानी, कम्प्यूटर टीचर इमराना बानो, उर्दू टीचर साहिन प्रवीन, ०२ रसोया सरेशो, रेनू व सन्देश वाहक अनुज कुमार उपस्थित मिले। अध्यन कक्ष/क्लास रूम की बहुत सुंदर व्यवस्था की हुए थी। बालिकाओं को नये सत्र की किताबे भी वितरित की गयी। समिति द्वारा निर्देश दिये गये कि बलिकाओं को शुद्ध व ताजा भोजन दिया जाये और मौसम के अनुसार फल भी दिये जाये। रसोई की साफ सफाई व रखरखाव ठीक था।

 

सुदृढ कानून व्यवस्था को लेकर पैदल गश्त की
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया तथा अनावश्यक रूप से खड़ेध्घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी। साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने तथा सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीयध्अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

डीएम-एसएसपी ने धर्मगुरूओं के साथ की बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) आगामी त्यौहारों (अलविदा जुम्मा व ईद) को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जिला पंचायत सभागार पर संभ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर सभी से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। आगामी त्यौहारों (अलविदा जुम्मा व ईद) को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा जिला पंचायत सभागार में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करे, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालोंध्असामाजिक तत्वोंध्किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें जिससे आपसी सौहार्द खराब हो साथ ही किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें तथा आगामी पर्व/त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीध् कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

 

वृहत रंगोली के माध्यम से किया जागरूकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज राजकीय इंटर कॉलेज ,मुजफ्फरनगर के ग्राउंड में स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो के तत्वाधान में ४० फीट व्यास की एक वृहत रंगोली का निर्माण किया गया। आज के इस कार्यक्रम का आयोजन डी. एम. अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं सी. डी. ओ. महोदय श्री संदीप भांगिया जी के निर्देशन में मतदान प्रतिशत वृद्धि के प्रयोजन से किया गया। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भंगिया ने इस विशाल रंगोली का अवलोकन किया एवं जनसाधारण में इसके प्रचार प्रसार की अपील करते हुए लोकतंत्र को अपने मतदान से मजबूत बनाने का संदेश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा जी के दिशा -निर्देशों के अनुसार तिथिवार आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के क्रम में आज माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ो छात्र छात्राओं ने रंगोली बनाने में अपना सहयोग दिया। मतदाता जागरूकता थीम बेस्ड रंगोली का निरीक्षण भूमि संरक्षण अधिकारी,श्री गौरव कुमार ,एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट फाइनेंस,श्री गजेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ,डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी ,डॉक्टर शुभम शुक्ला जी द्वारा किया गया सभी उच्च अधिकारियों ने बच्चो एक इस अद्वितीय प्रयास की सराहना की। रंगोली सृजन सफल बनाने में जनपद के कला शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।मुख्य रूप से आज के कार्यक्रम में ललित मोहन गुप्ता, नितिन कुमार, सुचित्रा सैनी,अनिल कुमार ,भारत भूषण, प्रवीण सैनी, अनिल सैनी, प्रमोद कुमार ,संदीप कौशिक राजबल सैनी, राजेश कुमारी शैली रंजन, सविता सिंह, दिनेश जैन ,नितिन कुमार,कंचन प्रभा, दिनेश जैन,सुनील कुमार,राकेश जायसवाल आशुतोष राणा ,देव सैनी भूपेंद्र, आदि उपस्थित रहे।

 

चुनाव का पर्व देश का पर्व के तहत किया जागरूक
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज, जनपद मुजफ्फर नगर मे चुनाव का पर्व देश का गर्व के अंतर्गत चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी संदीप भागिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा के निर्देशन में चुनाव का पर्व देश का गर्व के अंतर्गत चुनावी चौपाल में बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा चुनावी पाठशाला/चुनावी शब्दावली का आयोजन किया गया। चुनावी शब्दावली में सफल प्रतिभागियो अक्षा, सिमरन, आयशा, नबिया, अंजली, सोनिया, नाजिया, आलिया, इकरा, शबनम, जैनब व सदफ को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। कुमारी सुमित्रा सिंह द्वारा उपस्थित सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। उक्त चुनावी पाठशाला में प्रधानाचार्य कुमारी सुमित्रा सिंह, प्रवक्ता कुसुम सिंह, प्रवक्ता अनीता, प्रवक्ता श्वेता एवम डा निशि सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला एवम बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा चुनाव का पर्व देश का गर्व में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

 

निशुल्क योग वर्कशाप लगाई योग प्रशिक्षक ने योगासन प्राणायाम ध्यान योग का प्रशिक्षण दिया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्थानीय गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड ऊपरी मंजिल पर स्थित मैजिक डांस अकादमी ने निशुल्क योग वर्क शाप लगाई योग प्रशिक्षक मुकुल दुआ सर्टिफाइड पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के कुशल निर्देशन में निशुल्क योगासन प्राणायाम ध्यान योग का प्रशिक्षण दिया गया तथा अनेक बीमारियों का योग के द्वारा उपचार बताया गया योग वर्कशॉप की सफलता पर अरोरा अंडरगारमेंट कॉस्मेटिक भगत सिंह रोड मीना बाजार मार्केट मुजफ्फरनगर के संचालक राकेश अरोरा व मुनीश अरोरा व समस्त स्टाफ ने योग प्रशिक्षक मुकुल दुआ ,डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा को बधाई दी वही श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी व सदस्यों ने भी योग वर्कशॉप की सफलता पर बधाई दी , डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ने जानकारी देते बताया कि समय-समय पर निशुल्क योग वर्कशॉप मैजिक डांस एकेडमी पर लगाई जाती रहेगी व सभी को शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक स्वास्थ्य लाभ मिल सके तनाव दूर करने के लिए ध्यान योग का कार्यक्रम भी कराया जाएगा

 

पिस्टल सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में खतौली थानाप्रभारी उमेश रोरिया के नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी राहुल कुमार अपराधियों के खिलाफ मुहिम को तेज गति के साथ चलाते हुए अवैध असलाह रखने वाले शातिरो पर अपनी तिरछी नजर बनाकर उन्हें अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम जारी रखें हुए हैं और आज भी खतौली थानाप्रभारी उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व में ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार कर उंसके कब्जे से एक देशी पिस्टल ३२ बोर भी बरामद की हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेशानुसार चलाये जा रहे शातिर अपराधियो व वारण्टी एवं वाछितो के धरपकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे एंव क्षेत्राधिकारी खतौली एंव प्रभारी निरीक्षक खतौली उमेश रोरिया के नेतृत्व मे कस्बा चौकी प्रभारी राहुल कुमार व उनकी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र बालकराम निवासी ब्रहमपुरी थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ को अन्डर पास से करीब गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल ३२ बोर बरामद कर उंसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा हैं।उलेखनीय हैं कि २० मार्च को उ०नि० श्री तपन जयंत द्वारा ग्राम दूधली मे एक शादी समारोह मे दुल्हा व दुल्हन द्वारा हाथ मे पिस्टल लिये हर्ष फायरिंग करने की विडियो वायरल हुआ था जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु०अ०सं० ११४/२४ धारा धारा २९०/३३६ भादवि पंजीकृत किया गया था उसमें आज अभियुक्त को गिरफ्तार करने में खतौली पुलिस ने सफलता की हैं।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19986 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =