वैश्विक

Sanjay Nirupam 6 साल के लिए  कांग्रेस पार्टी से निष्कासित

 कांग्रेस ने Sanjay Nirupam को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानबाजी की शिकायतों के चलते कांग्रेस ने संजय निरुपम के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संजय निरुपम के निष्कासन को मंजूरी दे दी और तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया.

निष्काषन की कार्रवाई से पहले Sanjay Nirupam ने बुधवार को ट्वीट करके पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि कॉंग्रेस पार्टी मेरे लिए ज़्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी नष्ट ना करे. बल्कि अपनी बची-ख़ुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे. वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. मैंने जो एक हफ़्ते की अवधि दी थी,वह आज पूरी हो गई है. कल मैं खुद फ़ैसला ले लूँगा.

Sanjay Nirupam पर इस कार्रवाई से पहले 31 मार्च को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी. इसमें संजय निरुपम का भी नाम था. निष्कासन की कार्रवाई से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि संजय निरुपम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल थे. लेकिन, हमने उन्हें हटा दिया है क्योंकि जिस तरह से उनके बयान आ रहे हैं, वे पार्टी विरोधी हैं.

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) द्वारा मुंबई की छह लोकसभा सीट में से मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट समेत चार के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा के बाद निरुपम ने कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व पर निशाना साधा था. बताया जाता है कि निरुपम मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे.

मुंबई उत्तर से सांसद रह चुके निरुपम ने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व को शिवसेना (यूबीटी) के आगे दबाव में नहीं झुकना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि मुंबई में एकतरफा उम्मीदवार उतारने के शिवसेना (यूबीटी) के फैसले को स्वीकार करना कांग्रेस को बर्बाद करने की अनुमति देने के समान है.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =