Muzaffarnagar Crime News: पांच जुआरियों को खालापार पुलिस ने नकदी सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar Crime News) थाना खालापार पुलिस द्वारा पाच अभियुक्तगण को घर मे जुआ खेलते हुये किया गिरफ्तार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर द्वारा घर मे जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुयी
प्राप्त सुचना पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राजेश के मकान पर दबिश दी गयी व अभियुक्तगण नकीब पुत्र यूसुफ निवासी किदबईनगर थाना खालापार, राजेश कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ठाकुरद्वारा अबुपुरा, सुनील कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बरवाला थाना शाहपुर, समुन पुत्र अलाउद्दीन निवासी ग्राम नरा थाना मन्सूरपुर, विक्रान्त पुत्र जगत सिंह निवासी अल्मासपुर थाना नई मण्डी को जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया
जिनके कब्जे से कुल ३८६००/- रुपये व ९७ ताश के पत्ते व ०४ फोन व दो मोटरसाईकिल बरामद हुई बरामदा मोटरसाईकिल के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है मौके से अभियुक्तगण तहसीम निवासी कूकडा, लाला, विक्रम निवासीगण बागोवाली फरार हो गये व गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछताछ के दौरान जानकारी हुई की अभियुक्त राजेश अपने घर मे प्रतिदिन २०००/- रूपये व कमिशन पर जुआ खिलाता है
अवैध धन अर्जित करता है । जिसके सम्बन्ध मे थाना खालापार पर जुआ अधि० पंजीकृत कर अभियुक्तो के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० लोकेश गौतम, उ०नि० मोहित कुमार, है. का0 शिवओम भाटी, मौ. वकार, का. अंकित कुमार, गवेन्द्र कुमार, डेविड सिंह, जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।

