एस.डी. कॉलेज में एम0सी0ए0 पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया
मुजफ्फरनगर। एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टड्ीज के एम0सी0ए0 पंचम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया। जिसमें एम0सी0ए0 पंचम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाले विक्की ने 80ण्00 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।द्वितीय स्थान पर आयुषी ने 79ण्86 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर विशाल ने 79.43 प्रतिशत, चर्तुथ स्थान पर स्वाति ने 78.86 प्रतिशत व पंचम स्थान पर अलीसा नाज ने 78.43 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
प्रथम स्थान पर आने वाले विक्की ने अपनी सफलता का श्रेय स्वयं की मेहनत व माता-पिता एवं गुरूजनों को देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच, कठिन प्रयास, माता-पिता एवं गुरूजनों द्वारा दिये गये मार्गदर्शन एवं उच्चतम ज्ञान ही सफलता का मूल मंत्र रहा है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली आयुषी ने बताया कि महाविद्यालय का शैक्षिक वातावरण अध्यापको द्वारा विषय पर गहन ज्ञान देने के लिये समय-समय पर आयोजित कराये गये सेमिनार व गेस्ट लैक्चर के फलस्वरूप ही यह कामयाबी हासिल हुई है।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विशाल ने कहा कि पुस्ताकलय में सभी विषयों पर अनेक उच्चस्तरीय लेखको की पुस्तकें उपलब्ध होने के साथ-साथ पुस्तकालय का डिजिटललाइजेशन ने भी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी क्रम मे स्वाति व पंचम स्थान अलीसा नाज ने अपनी सफलता का श्रेय एम0सी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणां को दिया और ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है
जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है। कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने ऑनलाईन के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय को अपने विद्यार्थियो पर गर्व है, जो न केवल शैक्षिक स्तर पर बल्कि अन्य क्षेत्रो मे लगातार अच्छा प्रर्दशन कर अपना, माता-पिता, गुरूजनों व जिले का नाम रोशन कर रहे है।
उन्होने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि समय का महत्व, सकारात्मक सोच एवं लग्न के साथ ही सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ कामयाबी हासिल कर सकते है।
इसी के साथ आनलाईन के माध्यम से पॉचो छात्राओं की विशेष कामयाबी पर बधाई दी और भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी की गाइडलाईन का अनुसरण करते हुए सभी छात्र/छात्राओं ने ऑनलाईन कक्षाओं द्वारा घर पर रहकर ही अपने विषयों का अध्ययन किया और ऑनलाईन के माध्यम से आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी।

