यूरो कप 2020: शानदार फॉर्म में चल रहा डेनमार्क भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब
यूरो कप 2020 अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. अब टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की जंग छिड़ी हुई है. इटली ने शनिवार रात खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहा डेनमार्क भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुआ है.
इटली ने आस्ट्रिया को 2-1 से हराकर यूरो कप 2020 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. ग्रुप स्टेज से ही इटली यूरो कप 2020 में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर अंतिम-16 दौर में पहुंचने वाली इटली की टीम ने पहली बार इस चैम्पियनशिप के नॉकआउट में पहुंची आस्ट्रिया को दोयम साबित किया.
इटली को हालांकि इस जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा क्योंकि वह 95वें मिनट में पहला और 105वें मिनट में दूसरा गोल कर सकी. 114वें मिनट में गोल करते हुए आस्ट्रिया ने मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसके लिए काफी देर हो चुकी थी.
क्वार्टर फाइनल में इटली का सामना गत चैंपियन पुर्तगाल और बेल्जियम के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
डेनमार्क ने वेल्स को 4-0 से हराकर यूरो 2020 फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनने का गौरव हासिल किया. केस्पर डोलबर्ग (27वें मिनट, 48वें मिनट), जोकिम माहेले (88वें मिनट) और मार्टिन ब्रेथवेट (94वें मिनट) इस एकतरफा मुकाबले में गोल करने वाले खिलाड़ी रहे.
वेल्स के कप्तान बेल ने कहा, ”यह निराशाजनक है, मैं बस इतना ही कह सकता हूं. हमने एक मौका गंवा दिया है, लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि हम अच्छा खेले. मुझे अभी भी अपने साथियों पर गर्व है.”

