Aligarh News: दो फर्जी दारोगाओं को पकड़ा, एक सीबीआई दूसरा यूपी पुलिस का
Aligarh News: अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने जानकारी देते हुए बताया है कि अलीगढ़ के सिविल लाइन थाना इलाके के आलमबाग भमौला निवासी मुकेश राजपूत और नई दिल्ली के शिव विहार करावल नगर निवासी हरीश कुमार दोनों ही शहर में फर्जी दारोगा बनकर लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे.
पुलिस ने दो फर्जी दारोगाओं को पकड़ा है. यह क्षेत्र में खाकी पहनकर, कमर पर टॉय पिस्टल लगाकर, शोल्डर पर पुलिस ब्रांच, स्टार लगाकर और फर्जी पुलिस व सीबीआई कार्ड दिखाकर जनता के बीच भौकाल काटे हुए थे. अलीगढ़ पुलिस को जब शिकायत मिली तो दोनों को पकड़ कर कार्रवाई की है
कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक, काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि नकली पुलिस बनकर दो दरोगा लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं और अनावश्यक रूप से पैसे ऐंठने का भी काम कर रहे हैं. इसके चलते पुलिस द्वारा सिविल में पुलिस टीम लगाई गई. पुलिस टीम ने दोनों दरोगा को रंगे हाथ वर्दी पहने गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक दरोगा अपने आप को सीबीआई का बताता था,दूसरा यूपी पुलिस का.
दोनों के पास आइडेंटिटी कार्ड भी बरामद किए गए हैं, जो कि नकली है. वहीं, जब पुलिस ने दोनों फर्जी दरोगाओं को गिरफ्तार किया तो उन्होंने अपना जुल्म को कबूल किया और बताया कि उन्होंने कहां-कहां लोगों से पैसे ऐंठने का का किया है. पुलिस द्वारा दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

