चरथावल ब्लाक प्रमुख समेत सभी बीडीसी सदस्यों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
चरथावल। कस्बे के रोहाना तिराहे पर स्थित कमला फार्म हाउस में मंगलवार को नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख अक्षय पुण्डीर समेत ब्लाक क्षेत्र के सभी बीडीसी सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर को नामित नोडल अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी आरडी द्रिवेदी व सभी बीडीसी सदस्यों को चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर में शपथ दिलाई।
शपथ के बाद नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर ने विकासखंड में पहुंचकर चरथावल ब्लॉक प्रमुख का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
चरथावल विकासखंड के सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कस्बे के रोहाना तिराहे पर स्थित कमला फार्म हाउस में आयोजित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में नामित किए गए नोडल अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी आर डी दृवेदी ने चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
इसके बाद चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर ने समस्त बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ के तुरंत बाद ब्लाक प्रमुख अक्षय पुंडीर ने विकासखंड में पहुंचकर ब्लाक प्रमुख का कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
इस मौके पर समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे।

