Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

लाटरी सिस्टम के तहत आवासो का आवंटन,योगी का सपना है कि प्रत्येक सिर पर छत होनी चाहिए- कपिलदेव

मुजफ्फनगर। प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हितो के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाए शुरू की है। जिनसे प्रदेशभर मे लाखो पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के यशवस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि प्रत्येक भारतीय सिर पर छत होनी चाहिए। उसी सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित किए गए हैं।

मेरठ रोड स्थित मुजफ्फरनगर विकास प्राद्यिकरण कार्यालय पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रधान मंत्री आपास योजना के तहत बनाए गए आवासो के पात्र व्यक्तियो को आवंटन के लिए आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश सरकार के स्वतन्त्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने उक्त उदगार व्यक्त किए।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। जिनसे पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं।

मुजफ्फरनगर विकास प्राद्यिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों का आज विकास प्राद्यिकरण परिसर मे लाटरी सिस्टम के तहत आवासो का आवंटन किया गया।

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, एमडीए बोर्ड के सदस्य श्री मोहन तायल, एमडीए बोर्ड सदस्य गजे सिह, एमडीए बोर्ड सदस्य शरद शर्मा ने लाटरी के माध्यम से मकानो के आवंटन के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान एमडीए के सचिव महेन्द्र प्रसाद, एडीएम प्रशासन अमित सिह, एमडीए के एक्सियन पी.सी.शर्मा एवं समस्त जे.ई. सम्पत्ति सहायक संजीव जैन एवं एमडीए प्रशासन उपस्थित रहा।

इस अवसर पर सामान्य जाती वर्ग, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, विधवा एवं एकल महिला,अनुसूचित जाति और पिछडा वर्ग जाति को वरीयता के आधार पर मकानो का आवंटन हुआ।

इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीमति अंजलि चौधरी, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ, अनुसूचित मोर्चा के जिलामंत्री श्रवण मोगा, केशव मंडल के अध्यक्ष रोहित तायल, शुभम गोयल, कुलदीप त्यागी, हर्षवर्धन बंसल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20138 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =